शराब (दारू) छुड़ाने के 6 अचूक टोटके

आज के समय में जिंदगी काफी भागदौड़ भरी हो गई है और कई सारे लोग अपनी परेशानियों से छुटकारा पाने के लिए शराब का सहारा लेते हैं क्योंकि इसे पीने के बाद इसांन सारी परेशानियों को कुछ देर के लिए भूल जाता हैं और उन्हें इसे पीने में बहुत आनंद मिलता है जिस वजह से वह धीरे धीरे इसमें धंसते चले जाते हैं।

और यदि उन्हें शराब ना मिले तो वह पागल हो जाते हैं यह बहुत ही खतरनाक चीज होती है अगर एक बार किसी आदमी को शराब की लत लग जायें तो उसे छुड़वाना काफी ज्यादा कठिन हो जाता है पर आज हम आपको बताएंगे कि यदि आप किसी की शराब छुड़ाना चाहते हैं।

तो आप कौन से टोटके आजमा सकते हैं क्योंकि बहुत सारे ऐसे टोटके होते हैं जिन्हें करने से शराब पीने की लत धीरे धीरे कम होने लगती है और व्यक्ति उससे नफरत करने लगता है जिससे उसकी शराब कुछ ही दिनों मे छूट जाती है तो आज हम आपको ऐसे टोटके बतायेगें जिन्हें आजमाकर आप किसी की भी शराब छुड़वा सकते हैं।

शराब छुड़ाने के टोटके करते समय कुछ सावधानियां

sharab chudane ke totke karte samay savdhani

यदि आप किसी की शराब छुड़वाना चाहते हैं और उसके लिए टोटके कर रहे हैं तो आपको कुछ सावधानियों को बरतना चाहिए, क्योंकि अगर आपसे कोई भी गलती हो जाती है तो इससे आपकी सारी मेहनत बेकार चली जाती है तो आज हम आपको बताएंगे कि आप कौन सी सावधानियां रख सकते हैं।

1. अगर आप शराब छुड़वाने के टोटके कर रहे हैं तो यह बात उस व्यक्ति को पता नहीं लगनी चाहिए जिसकी आप शराब छुड़ाना चाहते हैं।

2. आपको इस बारे में किसी को कुछ नही बताना चाहिए, क्योंकि इससे आपका सारा फल बेकार चला जाता है।

3. यदि आप ऐसा कोई कार्य कर रहे हैं तो आपको वह काम एकान्त में और दिन, समय देखकर करना चाहिए।

4. आपको शराबी के साथ कभी भी जबरदस्ती नहीं करनी चाहिए बल्कि उसे यदि कुछ खिलाना हो तो उसके भोजन में मिला देना चाहिए।

शराब छुड़ाने के अचूक टोटके

sharab chudane ke totke in hindi

अगर आप चाहते हैं कि आपका प्रियजन शराब छोड़ दें, तो इसके लिए आपको कुछ टोटके आजमाने चाहिए जिनकी मदद से आपका प्रिय व्यक्ति आसानी से शराब छोड़ देगा तो आज हम आपको बताएंगे कि आप कौन से टोटके करके शराब को छुड़वा सकते हैं।

1. पहला टोटका

यदि आप अपने प्रिय व्यक्ति की शराब छुड़ाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको सवा मीटर काला कपड़ा और सवा मीटर नीला कपड़ा लेना चाहिए इसके बाद आपको इस पर 800 ग्राम कच्चा कोयला, 800 ग्राम काला उड़द दाल 800 ग्राम काला तिल, 800 ग्राम जौ और 8 लोहे की बड़ी कीलें और 8 सिक्के को रखकर उसकी पोटली बांध देनी चाहिए।

इसके बाद आपको एक जटाधारी नारियल लेना चाहिए उस पर काजल का तिलक लगाना चाहिए इसके बाद आपको एक काला धागा लेना चाहिए जिस व्यक्ति की शराब छुड़ाना चाहते हो उससे 8 गुना लंबा काला धागा लेना चाहिए और उस नारियल पर बांध देना चाहिए।

इसके बाद उस नारियल को दीप, धूपबत्ती दिखानी चाहिए और शराब छुड़वाने का निवेदन करना चाहिए और फिर इस सामग्री को किसी नदी में छोड़ देना चाहिए पर आपको इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि ऐसा करते हुए आपको कोई देखें ना और जब वह काफी दूर चला जाए तो आपको बिना पीछे देखें वहां से चलाना चाहिए और घर पर आकर हाथ पैर धो लेना चाहिए।

और शाम के समय पीपल के पेड़ के नीचे जाकर तिल के तेल का दीपक जलाना चाहिए, ऐसा करने से आप देखोगे जो व्यक्ति शराब पीता था उसकी यह लत धीरे धीरे छूट जाएगी और उस व्यक्ति को शराब से नफरत हो जाएगी जिससे आपका प्रिय व्यक्ति शराब छोड़ देगा।

2. शराब की बोतल का टोटका

इसके लिए आपको शनिवार वाले दिन एक शराब की बोतल लेनी चाहिए इसके लिए आपको इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि आपका प्रिय व्यक्ति जिस शराब को पीता है आपको उसी की बोतल लेनी चाहिए और फिर उसे भैरव मंदिर में पंडित को दे देनी चाहिए और फिर आपको अगले दिन उस बोतल को पैसे देकर पंडित से खरीद लेना चाहिए।

इसके बाद जब वह व्यक्ति नशे में हो या फिर सो रहा हो तब आपको उस बोतल को उसके सर से 21 बार उतार लेनी चाहिए और ‘ऊं भैरव नमः’ का जाप करना चाहिए इसके बाद बोतल को पीपल के पेड़ के नीचे छोड़ आना चाहिए, यदि आप ऐसा करते हैं तो आप देखेंगे आपका प्रिय व्यक्ति धीरे धीरे शराब छोड़ देगा और कुछ ही दिनों में उसकी शराब की लत छूट जाएगी।

3. कौवे के पंख का टोटका

अगर आप अपने प्रियजन की शराब छुड़ाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको जंगली कौवे के पंख को कही से ले जाना चाहिए या फिर किसी से मंगवाना चाहिए, इसके बाद आपको उसे पानी में घोलकर उस व्यक्ति को देना चाहिए जो शराब की लत से ग्रसित हो।

ऐसा करने से उसकी शराब आसानी से छूट जाती हैं क्योंकि यह छोटा सा टोटका शराब छुड़ाने में काफी मददगार साबित होता है अगर आप ऐसा करते रहते हैं तो फिर उस व्यक्ति को कभी भी शराब की लत नहीं लगती है और वह शराब से नफरत करने लगता है।

4. बोतलों का टोटका

इसके लिए आपको एक शराब की बोतल खरीद कर लानी चाहिए और एक बोतल उसे लेनी चाहिए जो आपका प्रियजन पीता है इसके बाद उन दोनों बोतलों को अपने प्रियजन के ऊपर 21 बार उतारकर रख देना चाहिए पर आपको इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि उस व्यक्ति को इसका पता ना लगे इसलिए आपको यह काम सोते समय करना चाहिए।

इसके बाद खाली वाली बोतल में आपको सरसों के तेल को भर देना चाहिए और फिर उन दोनों बोतलों को ऐसी जगह पर गाड़ देना चाहिए जहां पर पानी बहता हो यानी कि उन दोनों बोतलों के ऊपर से पानी गुजरें, ऐसा करने से आप देखेगें कि धीरे धीरे उस व्यक्ति को शराब से नफरत होने लगेगी और वह अपने आप शराब छोड़ देगा।

5. बिछुओं का टोटका

यदि किसी पत्नी का पति बहुत ज्यादा शराब पीता है तो इसके लिए पत्नी को चुपचाप अपने पैर के बिछुएं को निकाल लेना चाहिए और उसे पानी से धोकर एक शराब की बोतल में से थोड़ी शराब लेकर उसमें 2 दिन तक डाला रहना चाहिए और फिर उस शराब को आपको उसी बोतल में कर देना चाहिए।

और फिर उसे दूसरी बोतल में डाल देना चाहिए, यदि वह स्त्री इसे 5 मंगलवार या फिर 5 शनिवार करती हैं तो उसका पति शराब छोड़ देता है पर यह काम उसे बड़ी ही सावधानी से करना चाहिए क्योंकि अगर यह किसी को पता लग जाता है तो इससे आपकी सारी मेहनत बेकार चली जाती है।

6. बताशे का टोटका

अगर आप शराब की लत छुड़ाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको 7 बताशे अपने हाथ में लेने चाहिए और फिर इसके ऊपर 5 से 6 बूंदे सरसों की तेल डालकर उसे अच्छी तरह मसलकर अपने घर से काफी दूर फेंक देना चाहिए।

आपको ऐसा लगातार 11 दिनों तक करना चाहिए और ऐसा करते समय आपको उस व्यक्ति का नाम लेना चाहिए और शराब छुड़वाने की विनती करनी चाहिए, ऐसा करने से कुछ ही दिनों में वह व्यक्ति शराब छोड़ देता है।

इनको भी अवश्य पढ़े:

निष्कर्ष:

तो ये थे कुछ बहुत ही शक्तिशाली शराब छुड़ाने के टोटके, हम उम्मीद करते है की इस लेख को पूरा पढ़ने के बाद आपको दारु छुड़ाने के उपाय पता चल गए होंगे.

यदि आपके घर में कोई भी बहुत दारू पीता है तो आप इन टोटकों का उपयोग कर सकते हो और आपको इसका लाभ अवश्य होगा. यदि आपको ये लेख पसंद आयी तो इसको शेयर अवश्य करें ताकि अधिक से अधिक लोगों को इस चीज से छुटकारा मिल पाए.

इसके अलावा यदि आपके पास और कोई टोटके या मंत्र है तो उनको आप कमेंट में हमारे साथ जरुर शेयर करें.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *