शराब छुड़ाने की 5 जड़ी बूटी कौन सी है | शराब छोड़ने के लिए जड़ी बूटी का नाम

अगर किसी व्यक्ति को शराब पीने की लत लग जाती है तो फिर वह व्यक्ति कभी भी शराब को छोड़ नहीं पाता है और इस वजह से वह खुद भी और उसका परिवार भी काफी ज्यादा परेशान रहता है क्योंकि शराब शरीर के लिए काफी हानिकारक होती है और इसे पीने से आदमी अपने होश खो देता है।

शराब पीने के बाद इसांन को कुछ भी पता नहीं होता है , कि वह क्या कर रहा है और उसे क्या नहीं करना चाहिए और कभी-कभी वह नशे में आकर अपने परिवार को भी चोट पहुंचाता है और इसीलिए उसके परिवार वाले या वह खुद भी चाहता है कि वह शराब को छोड़ दें।

पर वह लाख कोशिश करने के बाद भी शराब नहीं छोड़ पाता है , क्योंकि शराब में एक ऐसा तत्व पाया जाता है जो जल्दी किसी भी व्यक्ति को उसे छोड़ने नहीं देता है और इसीलिए एक बार शराब की लत लगने के बाद बहुत ही कम लोग शराब से छुटकारा पा सकते हैं तो आज हम आपको बताएंगे।

शराब छुड़ाने के लिए कुछ ऐसी जड़ी बूटियां , जिनकी मदद से आप कुछ ही दिनों में अपनी शराब को छोड़ पाएंगे , क्योंकि यह जड़ी बूटियां आपके शरीर में जाकर रामबाण की तरह काम करेगी और जिससे आपकी शराब धीरे-धीरे छूटने लगेगी और आप शराब से छुटकारा पा लेंगे।

इंसान को शराब की लत कैसे लग जाती है?

sharab chudane ki jadi buti

अगर हम बात करें , इंसान को शराब की लत कैसे लग जाती है और इंसान कैसे शराब पीने लगता है तो इसकी बहुत सारी वजह होती है जिन वजह से इंसान शराब पीने लगता है और उसे शराब पीने की आदत पड़ जाती है।

1. जब इंसान ज्यादा दुखी रहता है और वह उस दुख से निजात पाना चाहता है तो इस वजह से वह शराब का सहारा लेता है और फिर उसे धीरे – धीरे शराब अच्छी लगने लगती है और वह उसी में खुश रहने लगता है जिस वजह से इंसान को शराब की लत लग जाती है।

2. कभी – कभी लोग शराब को खुशी के माहौल में पीते हैं और फिर वह लोग हमेशा ही शराब को पीने लगते हैं क्योंकि शराबी एक ऐसा नशा होता है जिसे एक बार पीने पर फिर इसांन उसे बार-बार पीना चाहता है।

3. जब इसांन बहुत ज्यादा परेशान होता है तब वह शराब की तरफ भागता है क्योंकि शराब पीने से उसकी सारी परेशानियां कुछ देर के लिए दूर हो जाती है और इसीलिए फिर जब भी वह परेशान होता है तो फिर वह शराब का सारा लेता है और इसी तरह लोगों को शराब पीने की लत लग जाती है।

4. बहुत – से लोग तो शराब को शौक में पीते हैं पर यही शौक बाद में उनकी लत बन जाता है और वह फिर कभी भी शराब को छोड़ नहीं पाते हैं और हर समय वह शराब को ही पीते रहते हैं।

5. कभी – कभी लोग शराब को अपने दोस्तों के साथ मजे में पीते हैं और फिर बाद में यही मजा उनकी सजा बन जाता है क्योंकि फिर वह कभी भी शराब को छोड़ नहीं पाते हैं और उन्हें शराब की लत लग जाती है।

दारू छुड़ाने की जड़ी बूटी और कुछ टिप्स

jadi buti dete samay kuch tips

यदि आप शराब से बहुत ज्यादा परेशान है और उसे छोड़ने की सोच रहे हैं तो इसके लिए आपको कुछ टिप्स अपनाने चाहिए , जिनकी मदद से आप शराब को आसानी से छुड़ा पाएंगे , तो आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताएंगे जिनकी मदद से आप शराब से आसानी से छुटकारा पा सकते है।

1. यदि आप शराब छुड़ाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अजवाइन का सेवन करना चाहिए , यह भी आपको शराब छोड़ने में काफी मदद करती है।

2. अगर आप शराब से छुटकारा पाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको ब्रह्मी का उपयोग करना चाहिए , यह भी आपकी शराब छुड़ाने में मदद करती है।

3. यदि आप शराब को छोड़ना चाहते हैं तो इसके लिए आपको तुलसी की पत्तियों का सेवन करना चाहिए ,तुलसी की पत्तियों में कुछ ऐसे तत्व होते हैं जो आपको शराब की लत से छुटकारा दिलाती है।

4. यदि आप शराब की लत को छुड़ाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अश्वगंधा का इस्तेमाल करना चाहिए, अश्वगंधा भी शराब की लत को छुड़ाने में मदद करता है।

5. अगर आप शराब की लत को छुड़ाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको काले अंगूर का सेवन करना चाहिए , इससे आपकी शराब की लत कुछ ही दिनों में छूट जाती है।

6. अगर शराब की लत को छोड़ना चाहते हैं तो इसके लिए आपको लिकोरिस नाम की जड़ी बूटी का उपयोग करना चाहिए इससे भी आपकी शराब छूट जाती हैं।

7. यदि आप शराब छुड़ाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको खीरे की पत्तियों के रस को निकालकर , उस इंसान को देना चाहिए , इससे भी शराब की लत कुछ ही दिनों में छूट जाती है।

दारू छुड़ाने की जड़ी बूटी देते समय कुछ सावधानियां

यदि आप शराब की लत को छुड़ाने के लिए किसी व्यक्ति को जड़ी-बूटी देते हैं तो उसे बड़ी ही सावधानी से जड़ी – बूटी देनी चाहिए , क्योंकि यदि उसे पता लग जाता है कि आप उसकी शराब छुड़ाने के लिए कुछ दे रहे हैं तो वह फिर उस चीज को लेता नहीं है।

तो आज हम आपको बताएंगे , आपको कौन – सी सावधानियां रखनी चाहिए , जिससे आप आसानी से शराब छोड़ा पाएंगे और इससे आपको कोई भी परेशानी नहीं होगी और कुछ ही दिनों में आपको शराब से छुटकारा मिल जाएगा।

1. आपको कभी भी जड़ी बूटी को उस व्यक्ति के सामने मिलाकर नहीं देनी चाहिए , जो शराब पीता है यदि आप ऐसा करते हैं तो फिर वह उस जड़ी-बूटी को लेता नहीं है और आप शराब छुड़ाने में असफल हो जाते हैं।

2. आपको कभी भी जड़ी बूटी को खुला नहीं देना चाहिए , बल्कि उसे किसी चीज में मिलाकर देना चाहिए इससे व्यक्ति की शराब आसानी से छूट जाती है और उसे पता भी नहीं लगता है।

3. आपको कभी भी जड़ी – बूटी को पानी के साथ नहीं देना चाहिए , क्योंकि पानी के साथ जड़ी – बूटी देने से वह व्यक्ति उसे पीता नहीं है इसीलिए आपको हमेशा जड़ी-बूटी को दूध या फिर खाने के साथ देनी चाहिए।

4. आपको कभी भी जड़ी – बूटी को दिखाना नहीं चाहिए , ना ही उसे उसके बारे में बताना चाहिए , यदि आप जड़ी-बूटी को दिखा देते हैं तो वह इंसान उस जड़ी-बूटी को खाता नहीं है।

शराब छुड़ाने की जड़ी बूटी के नाम व उपयोग

sharab chudane ki jadi buti kaunsi hai

अगर आप शराब को छुड़ाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको कुछ जड़ी – बूटी को लेना चाहिए , जिससे आपकी शराब आसानी से छूट जाती है तो आज हम आपको कुछ ऐसी जड़ी – बूटी के बारे में बताएंगे जिनसे आपको शराब से छुटकारा मिल जाएगा।

1. अश्वगंधा

अगर आप किसी की शराब को छुड़ाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अश्वगंधा का इस्तेमाल करना चाहिए , क्योंकि अश्वगंधा में एंटीऑक्सीडेंट तत्व पाए जाते हैं जो शरीर को ठंडक देने के साथ शरीर में पोषक तत्वों की कमी को पूरा करता है।

और यदि आप रोजाना अश्वगंधा का सेवन करते हैंतो इससे आपकी शराब कुछ ही दिनों में छूट जाती है आपको अश्वगंधा को दूध के साथ या फिर पानी के साथ लेना चाहिए , यदि कोई इसे लेने से मना कर देता है।

तो आप उसे खाने में मिलाकर भी दे सकते हैं क्योंकि यह बहुत ही लाभदायक होता है यदि आप रोजाना ऐसा करते हैं तो कुछ ही दिनों में शराबी की शराब छूट जाती है और उसे शराब से छुटकारा मिल जाता है।

2. ब्रह्मी

अगर आप किसी व्यक्ति की शराब छुड़ाना चाहते हैं तो उसे बह्मी दें , यह शराब छुड़ाने के लिए काफी लाभदायक होती है और यदि इसका रोजाना सेवन किया जाएं , तो इससे कुछ ही दिनों में शराब छूट जाती हैं इसीलिए आपको ब्रह्मी को देना चाहिए , इसमें बहुत सारे तत्व पाए जाते हैं।

जो शराब की आदत को छुड़ाने में मदद करते हैं अगर आप इसे खाने में मिलाकर देती है तो यह कुछ ही दिनों में अपना असर दिखाना शुरू कर देती है और इससे कुछ ही दिनों बाद आदमी की शराब पीने की इच्छा कम होने लगती है और आदमी को शराब से छुटकारा मिल जाता है।

3. अजवायन

अगर आप रोजाना अजवाइन का सेवन करते हैं तो इससे भी आपकी शराब छूट जाती है क्योंकि अजवाइन में कुछ ऐसे तत्व पाए जाते हैं जो शराब को छुड़ाने में मदद करते हैं आप चाहें तो सुबह खाली पेट एक चम्मच अजवायन को खा सकते हैं।

या फिर आप पानी में मिलाकर भी इसे पी सकते हैं इससे भी आपकी शराब पीने की इच्छा कम होने लगती है और यदि आप इसका रोजाना सेवन करते रहते हैं तो कुछ ही दिनों में आपको शराब से छुटकारा मिल जाता है।

4. लिकोरिस

यदि आप शराब से छुटकारा पाना चाहते हैं तो आपको लिकोरिस नाम की जड़ी बूटी का सेवन करना चाहिए , यह शराब छुड़ाने में काफी असरदार साबित होती है क्योंकि इसमें कुछ ऐसे तत्व पाए जाते हैं जो शराब पीने की इच्छा को कम करते हैं।

और यदि आप रोजाना इस जड़ी बूटी का सेवन करते हैं तो इससे कुछ ही दिनों में आप शराब छोड़ देते हैं आप चाहे तो इसे खाने में मिलाकर भी खा सकते हैं इससे आपको शराब से छुटकारा मिल जाता है।

5. तुलसी

अगर आप शराब से छुटकारा पाना चाहते हैं और किसी भी दवाई का सेवन नहीं करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको तुलसी का सेवन करना चाहिए , आपको रोजाना पांच से छ: तुलसी की पत्तियों को खाना चाहिए , इससे आपकी शराब पीने की इच्छा कम हो जाती है क्योंकि तुलसी में एंटीऑक्सीडेंट गुण पाए जाते हैं।

साथ ही इसमें और भी ऐसे तत्व पाए जाते हैं जो शराब पीने की इच्छा को कम करते है यदि आप रोजाना सुबह खाली पेट चार से पांच तुलसी की पत्तियों का सेवन करते हैं तो इससे आप कुछ ही दिन में शराब को छोड़ देते हैं और आपकी शराब आसानी से छूट जाती है।

इनको भी अवश्य देखे:

निष्कर्ष:

तो दोस्तों ये था शराब छुड़ाने की जड़ी बूटी के नाम और उनका उपयोग, हम आशा करते है की इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपको पता चल गया होगा की दुरु छुड़ाने की जड़ी बूटी कौन सी है.

अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी तो प्लीज इसको शेयर जरुर करें ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगो को इस आर्टिकल से सही जानकारी मिल पाए.

इसके अलावा अगर आपको कोई अन्य जड़ी बूटी का नाम पता है तो उसको भी हमारे साथ कमेंट में जरुर शेयर करें.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *