पति से दूरी कैसे बनाये आसान तरीका | पति को अपने से दूर कैसे रखें

वैसे तो पति – पत्नी का रिश्ता सबसे पवित्र रिश्ता माना जाता है इस रिश्ते के जैसा कोई भी रिश्ता नहीं होता है इसमें हम अपने जीवनसाथी को अपना शरीर का ही अंग मानते हैं और उसे हर वह सुख देते हैं जिसका वह हकदार होता है।

पर कभी – कबार हमें अपने पति से दूरी बनानी पड़ती है क्योंकि बार-बार प्रेग्नेंसी का डर और भी बहुत सारी परेशानियों की वजह से हमें अपने पति से दूर रहना पड़ता है यह तो सभी जानते हैं कि कोई भी नहीं चाहता है।

कि वह एक – दूसरे से दूर रहे , पर कुछ मजबूरी की वजह से पत्नियों को अपने पति से दूरी बनानी पड़ती है तो आज हम आपको बताएंगे कि आप अपने पति से कैसे दूरी बना सकते हैं।

जिससे आप अपने पति से आसानी से दूरी भी बना पाएंगी और आपके पति को यह एहसास भी नहीं होगा कि आप उनसे दूरी बना रही हैं और इससे आपका रिश्ता भी हमेशा सुरक्षित रहेगा।

पति से दूरी क्यों बनानी पड़ती है?

pati ko dur kaise kare

यदि हम बात करें कि हमें अपने पति से दूरी क्यों बनानी पड़ती है तो इसके बहुत सारे कारण होते हैं जिनकी वजह से पत्नियों को अपने पति से दूरी बनानी पड़ती है।

1. पीरियड्स के समय में पत्नियों को अपने पति से से दूरी बनानी पड़ती है।

2. बार – बार प्रेग्नेंसी के डर की वजह से भी पत्नियों को अपने पति से दूरी बनानी पड़ती है।

3. यदि औरतों को कोई और समस्या होती है जो वह अपने पति को बता नही पाती है तो इस वजह से भी उन्हें अपने पति से दूरी बनानी पड़ती है।

पति को अपने से दूर कैसे रखें कुछ सावधानियां

pati ko dur kaise rakhe

पति से दूरी बनाते समय औरतों को कुछ सावधानी रखनी चाहिए जिससे उनका रिश्ता हमेशा प्यारा बना रहें और उनके रिश्ते में कोई भी दरार ना आए।

1. यदि आप अपने पति से दूरी बनाना चाहती हैं तो इसके लिए आप अपने पति से झगड़ा या फिर लड़ाई ना करें इससे आपके रिश्ते में दरार आ सकती है आपको उनसे प्यार से ही दूरी बनानी चाहिए।

2. आपको अपने पति के साथ कभी भी बुरा व्यवहार नहीं करना चाहिए , ना ही उनसे उल्टा सीधा कहना चाहिए इससे दूरी बनाने के चक्कर में आप अपने पति से बहुत दूर हो जाते हैं।

3. पति से दूरी बनातें समय आपको कभी भी अपने पति के मन को ठेस नही पहुंचानी चाहिए इससे आपका रिश्ता खराब हो सकता है।

पति से दूरी कैसे बनाएं आसान तरीके

pati se duri kaise banaye

यदि आप भी अपने पति से दूरी बनाना चाहते हैं तो आपको कुछ उपाय करने चाहिए जिससे आपके पति आपसे दूर रहेंगे , क्योंकि कई बार ऐसा हो जाता है कि हमें मजबूरी में अपने पति को अपने से दूर करना पड़ता है।

या अपने पति से दूरी बनानी पड़ती है पर बहुत बार हम अपने पति से दूरी नहीं बना पाते हैं पर आज हम आपको बताएंगे कि आप अपने पति से दूरी कैसे बना सकते है और उन्हें खुद से दूर कैसें रख सकतें है।

1. मन को भटकायें

यदि आपके पति आपके करीब आ रहे है और आपको उनसे दूरी बनानी है तो आप उनका ध्यान किसी दूसरे कामों में लगा देंगे जिससे आपके पति का मन भटक जाएगा , पर याद रखें मन भटकाते समय आपको उनके साथ अच्छा व्यवहार करना है।

साथ ही उन्हें यह अहसास नहीं दिलाना है कि आप उनसे दूरी बना रहे हो , बल्कि उनका ध्यान ऐसे भटकाना है जिससे उनका ध्यान भी भटक जायेगा और वह आराम से आपसे दूर भी हो जाएंगे , आप चाहे तो उनका ध्यान टीवी या फिर किसी दूसरे काम में लगा सकते हैं।

जिससे वह आपसे आराम से दूर हो जाएंगे और यदि आपके बच्चे हैं तो यह काम और आसान हो जाता है आप उनका ध्यान बच्चों में अटका सकते हैं जिससे उनका मन बच्चों में लग जाता है और वह आपसे दूर हो जाते हैं और आप उनसे आराम से दूरी बना लेते हैं।

2. बातों में उलझायें

यदि आपके पति आपके करीब आ रहे हैं और आप उनसे दूरी बनाना चाहते हैं तो आप उन्हें बातों में उलझाएं और उनसे इधर-उधर की बातें करें जिससे वह आपसे अपने आप दूर हो जाएंगे , क्योंकि देखा गया है जब आपके पति आपके पास आते हैं।

और आप उनसे इधर – उधर की बातें करने लगते हैं तो उनका मूड ऑफ हो जाता है और वह खुद ही आपसे दूर हो जाते हैं पर आपको बाद में जाकर आपको अपनी परेशानी को उनको बता देना चाहिए जिससे आपके रिश्ते में कोई भी दरार ना आए।

वैसे तो आपको सब बात खुलकर ही अपने पति को बतानी चाहिए फिर भी कई बार जब औरतें अपनी बात अपने पति को नहीं बता पाती हैं और वह बिन बताये ही अपने पति से दूरी बनाने लगती हैं तो उन्हें बड़ी सोच – समझ कर दूरी बनानी चाहिए जिससे उनके रिश्तें में खराबी ना आए।

3. काम में लग जायें

यदि आप अपने पति से दूरी बनाना चाहती हैं और आपके पति आपके करीब आ रहे हैं तो आप काम में लग जाए जिससे आपके पति आपसे खुद दूर हो जाएंगे और यह सबसे अच्छा तरीका भी होता है इससे ना ही आप लोगों के बीच कोई अनबन होती है।

ना ही आपके रिश्ते में कोई दरार आती है क्योंकि यह तो सभी को पता होता है कि घरों में बहुत ज्यादा काम होते हैं और इस बात को पति भी बहुत अच्छी तरीके से समझते है तो इससे आपके रिश्ते में कोई भी दरार आती है और आप अपने पति से आराम से दूरी बना पाते हैं।

4. सज सवरकर ना रहे

बहुत बार ऐसा होता है की पति को अपने आप को दूर भी रखना चाहता है लेकिन वो अपनी बीवी को ब्यूटीफुल देखकर उसके पास चला आता है और वो अपने आप को कण्ट्रोल नहीं कर पाते है.

इसमें उसकी कोई भी गलती नहीं है जब बीवी उसको खूबसूरत लगे तो भला वो क्या कर सकता है. यदि आप अपने पति से दूर रहना चाहती हो तो सज सवरकर ना रहे ये बहुत ही अच्छा उपाय है.

5. बहस करे

हलाकि ये बात बिलकुल भी सही नहीं है की आपको अपने हस्बैंड से बहस करना चाहिए लेकिन क्या करे पति मानते भी तो नहीं है वो रोज रोज परेशान करने आ जाते है.

तब इसके लिए सबसे बढ़िया उपाय ये है की आप रात को सोने से पहले उनसे किसी भी बात पर बहस करके नाराज हो जाये और ऐसा करने से वो आपसे दूर सो जायेगा.

लेकिन इस बात का भी आपको जरुर ध्यान रखना है की हर रोज ऐसा ना करे वरना उसको बहुत तकलीफ होगी और आप दोनों के बीच में प्यार कम हो जायेगा.

6. थकान का बहाना बनाये

हर महिला को अपने घर में बहुत सारे काम करने होते है और रात को जब वो आराम करती है जब वो बहुत ही ज्यादा थकी हुई होती है.

इसके अलावा अगर आप यदि अपने हस्बैंड को दूर करना चाहती हो तो थकान का बहाना बनाये और बोले की आज में बहुत ही ज्यादा थकी हुई हु इसलिए प्लीज आज मुझको आराम करने दो.

इन्हे भी जरूर देखे:

निष्कर्ष:

तो दोस्तों ये था अपने पति से दुरी कैसे बनाये, हम उम्मीद करते है की आपको हमारे उपाय और तरीके जरुर पसंद आये होंगे. अगर आपने इन सभी टिप्स को फॉलो किया तब आप अपने पति से दुरी बना सकती हो.

लेकिन एक बात का आपको जरुर ध्यान रखना चाहिए की ये ज्यादा दिनों तक कंटिन्यू नहीं रहना चाहिए वरना आप दोनों के रिलेशनशिप और प्यार में बहुत बुरा असर हो सकता है.

और भगवान ना करे की आप टेम्पेरोरी अपने हस्बैंड से दूर रहना चाहती हो लेकिन रोज रोज ऐसा करने से ये भी संभव है की आपके पति का दिल पूरी तरह से टूट जाये और फिर वो आपसे नफरत करने लगे.

जो भी करना है उसको सोच समझकर करे. पोस्ट अच्छी लगी तो शेयर जरुर करें.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *