रोमांटिक बातें कैसे करें GF BF से | प्यार भरी बातें करना का सही तरीका

आज में शिवानी आप सभी लोगो के लिए एक बहुत ही अच्छा पोस्ट शेयर करने वाली हु और आज में आपको बताउंगी की रोमांटिक बात कैसे करे और कैसे आप प्यार भरी बाते करके आप अपने प्यार के रिश्ते को मजबूत कर सकते हो.

आज इस पोस्ट में आपको बताउंगी की कैसे आप अपने boyfriend, girlfriend, पति, वाइफ या मंगेतर से कैसे आप रोमांटिक और प्यार भरी बातें कर सकते हो. इसलिए में समझती हु की ये पोस्ट बहुत लोगो के लिए बहुत हेल्पफुल साबित होगी.

ये पोस्ट में इसलिए लिख रही हु क्यूंकि बहुत लोगो को अपने पार्टनर से रोमांटिक बातें करना नहीं आता है और उनको ये समझ में नहीं आता है की वो इसकी शुरुवात कैसे करे. इसलिए आज में आपको प्यार भरी बातें करने का सही तरीका बताने वाली हु.

देखो ये टॉपिक इस लिए बहुत ज्यादा जरुरी है की हमको अपनी बातों से भी अपने बॉयफ्रेंड, गर्लफ्रेंड, हस्बैंड और बीवी को ये जाहिर करना आना चाहिये की आप उनसे कितना ज्यादा प्यार करते हो. तो आप इस पोस्ट को पूरा जरुर पढ़े क्यूंकि जो टिप्स में आप लोगो को देने वाली हु वो आपको बहुत हेल्प करेगी.

रोमांटिक प्यार भरी बातें कैसे करें GF BF से

romantic baat kaise kare

1. फोन इस्तेमाल करें

दोस्तों ये तो आपको पता ही होगा की आज के टाइम पर हर कोई फोन पर अपने बॉयफ्रेंड, गर्लफ्रेंड, पति, पत्नी या मंगेतर से फोन पर घंटो बातें करते है और फोन पर आप अपने पार्टनर से रोमांटिक बात कर सकते हो.

फोन पर रोमांटिक बात करने के लिए आपको लंबे समय तक बात करना चाहिए तभी आप अपने पार्टनर से अपने दिल की पूरी फीलिंग शेयर कर सकते हो.

यदि आप अपने पार्टनर से दूर हो तो आपको अपने मोबाइल फोन के माध्यम से अपने पार्टनर से रेगुलर बात करना चाहिए क्यूंकि ये आपके पार्टनर को बताता है की आप उनको सच में miss करते हो.

फोन की मद्दद से चाहे आपका पार्टनर कही पर भी हो आप बड़ी आसानी से अपने पार्टनर से बात कर सकते हो. चाहे आप कही पर भी हो फोन की मद्दद से आप अपने पार्टनर के साथ घंटो प्यार भरी बाते कर सकते हो.

2. अपनी फीलिंग शेयर करें

जब आप अपने पार्टनर से बात करते हो तो आपको अपनी दिल की पूरी फीलिंग उनके साथ शेयर करनी चाहिए. आपको अपने पार्टनर से बोलना चाहिए की आप उनको कितना ज्यादा प्यार करते हो और किसी भी फीलिंग को अपने दिल में छुपाकर नहीं रखनी चाहिए.

आपको खुलकर अपने दिल की बात और फीलिंग अपने पार्टनर को बताना चाहिए इससे उनको भी अच्छा लगता है और इससे उनको ये भी पता चलेगा की आप उनको कितना ज्यादा प्यार करते हो.

आपको अपने पार्टनर से ये भी जरुर बोलना चाहिए की आप उनको कितना ज्यादा miss करते हो और जब वो आपके पास नहीं होते हो तो उनकी कितनी ज्यादा याद सताती है.

3. उसका हाथ पकड़कर बात करें

ये अपने पार्टनर के साथ रोमांटिक बाते करने का बहुत ही अच्छा तरीका है, जब कभी भी आप अपने पार्टनर के साथ बात करते हो तो आपको उनका हाथ अपने हाथ में पकड़कर उनसे बात करना चाहिए इससे प्यार की फीलिंग बहुत ज्यादा आती है.

आपने तो देखा ही होगा की पति पत्नी या बॉयफ्रेंड गर्लफ्रेंड जब कभी भी एक दुसरे के साथ होते है तो वो हमेशा एक दुसरे का हाथ पकड़े हुए होते है इससे आप अपने पार्टनर को ये जताते हो की हम तुमसे बहुत ज्यादा प्यार करते है.

इसलिए जब कभी भी आप अपने पार्टनर के साथ बात करते हो तो आप उनका हाथ पकड़कर जरुर बातें करे.

4. आंख से आंख मिलाये

रोमांस भरी बातें करते समय आपको अपने पार्टनर के आँखों में आंख डालकर बात करना चाहिए, आपको अपने पार्टनर से बात करते समाये उनसे ऑय कांटेक्ट बनाकर रखना चाहिए.

रोमांटिक बात करने का ये बहुत ही अच्छा तरीका है, जब आप अपने पार्टनर से ऑय कांटेक्ट बनायेंगे तब आप दोनों प्यार को फील कर सकते हो और ये आपके प्यार के रिश्ते को बहुत ज्यादा मजबूत करेगा.

आपको हमेशा अपने पार्टनर से बात करते समय पुरे दरमयान उनसे ऑय कांटेक्ट बनाकर रखना चाहिए.

5. उसके साथ फ़्लर्ट करें

बात करते करते आपको अपने पार्टनर से थोडा बहुत फ़्लर्ट भी करना चाहिए, आपको अपने पार्टनर से थोडा बहुत बॉडी कांटेक्ट बनाकर रखना चाहिए.

जो लोग एक दुसरे से बहुत ज्यादा प्यार करते है वो लोग एक दुसरे के साथ बहुत ज्यादा फ़्लर्ट करते है, यदि आप अपने पार्टनर से फोन पर बात कर रहे हो तो आप फोन पर ही उनके साथ फ़्लर्ट कर सकते हो और अपने पार्टनर से प्यार भरी बाते कर सकते हो.

6. उसके साथ विडियो कॉल करें

यदि आपको अपने पार्टनर की बहुत ज्यादा याद आती है तो आप उनके साथ विडियो कॉल कर सकते हो और आजकल तो इंटरनेट डाटा भी बहुत सस्ता हो गया है तो आप लोगो के लिए ये प्लस पॉइंट है.

आप whatsapp पर अपने बॉयफ्रेंड, gf, पति, पत्नी या मंगेतर से video कॉल पर बात कर सकते हो. वोइस कॉल में आप अपने पार्टनर का चेहरा नहीं देख पाते है लेकिन video कॉल करने से आप अपने पार्टनर का पूरा चेहरा देख सकते हो और बहुत अच्छे से रोमांटिक बातें कर सकते हो.

आपको अपने पार्टनर की स्माइल भी देखने का मौका मिल जाता है. लेकिन एक बात का हमेशा ध्यान रखे की जब कभी भी आप अपने पार्टनर से रोमांटिक बात करते हो तो आप ऐसी जगह पर बात करे जहापर आपको पूरी प्राइवेसी मिले.

7. अपने पार्टनर की बात भी सुने

कई बार ऐसा होता है की आप अपने फीलिंग में इतना ज्यादा डूब जाते है की वो बस अपनी बाते बोले जाते है लेकिन आपको अपने पार्टनर को भी बात करने का मौका देना चाहिए और उसको भी अपनी फीलिंग भी शेयर करने का मौका देना चाहिए.

आपको अपने पार्टनर से रोमांटिक बात करने का मन जितना होता होगा उतना ही आपके पार्टनर को भी आपसे बात करने का मन होता होगा, जितनी बातें आपके दिल में है उतनी ही बातें आपके पार्टनर के दिल में भी होगी जो की वो आपसे शेयर करना होगा.

किसी से बात करने का सही तरीका ये होता है की हमको अपने पार्टनर को भी बात करने का मौका देना चाहिए और उसकी बातों को पूरी ध्यान से सुनना चाहिए और उनकी फीलिंग को भी समझना चाहिए.

इनको भी जरुर पढ़े:

निष्कर्ष:

तो ये था BF या GF से रोमांटिक बातें कैसे करें, हम उम्मीद करते है की इस आर्टिकल को पूरा पढ़ने के बाद आपको प्यार भरी बातें करने का सही तरीका पता चल गया होगा।

और जरुरी नहीं है ये टिप्स केवल बॉयफ्रेंड या गर्लफ्रेंड के लिए ही लागू होता है आप इसको अपने हस्बैंड या वाइफ से भी प्यार भरी बातें करने के लिए इस्तेमाल कर सकते हो।

यदि आपको ये आर्टिकल अच्छी लगी तो इसको शेयर जरूर करें ताकि ज्यादा से ज्यादा bf या gf को अपने पार्टनर से रोमांटिक बातें कैसे करते है इसके बारे में सही जानकारी मिल पाए।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *