अगर पति ध्यान ना दे तो क्या करें | पति ध्यान नहीं देता तो क्या करना चाहिए

अगर हम रिश्तों की बात करें , तो पति – पत्नी का रिश्ता सबसे अच्छा होता है चाहे कैसा भी वक्त आएं , पति हमेशा पत्नी का साथ निभाता है साथ ही पत्नी भी हमेशा अपने पति का साथ निभाती है पर आजकल भागदौड़ भरी जिंदगी में कभी – कबार ऐसा हो जाता है।

कि पति अपनी पत्नियों पर ध्यान नहीं देते हैं या फिर वो इतने ज्यादा व्यस्त रहते हैं कि वह उनको देखते भी नहीं है जिस वजह से पत्नियां बहुत ज्यादा परेशान हो जाती हैं क्योंकि हर कोई चाहता है कि उसका पति उसकी तरफ देखें उसकी तारीफ करें और उससे प्यार करें।

पर आजकल भाग दौड़ भरी जिंदगी में प्यार तो जैसे खत्म ही होता जा रहा है साथ ही अगर पति आपसे प्यार नहीं करता है या वह किसी और औरत के चक्कर में पड़ जाता है तो भी वह आप पर ध्यान नहीं देता है तो आप ऐसा क्या करें , जिससे पति आप पर ध्यान देने लगें।

तो आज हम आपको बताएंगे , कि यदि आपका पति आप पर ध्यान नहीं देता है तो आपको ऐसा क्या करना चाहिए , जिससे आपका पति सिर्फ आपको ही देखेगा और आप पर ही ध्यान देगा।

अगर पति ध्यान ना दे तो क्या करना चाहिए?

pati dhyan na de to kya kare

अगर आप भी इस बात से परेशान है कि आपका पति आप पर ध्यान नहीं देता है और वह हमेशा अपने कामों में ही व्यस्त रहता है और आप अपने पति का ध्यान अपनी तरफ कैसे आकर्षित करें , जिससे वह आपको ही देखें।

और आपको ही प्यार करें , तो आज हम आपको बताएंगे कुछ ऐसे तरीके जिन्हें करने से आपका पति आप पर ध्यान देने लगेगा , साथ ही वह हमेशा आपको ही देखना चाहेगा।

1. पति के सामने सज संवरकर रहें

यदि आपका पति आप पर ध्यान नहीं देता है तो इसके लिए आपको अपने पति के सामने हर समय सज – संवरकर कर रहना चाहिए , क्योंकि यदि आप अपने पति के सामने अच्छी तरीके से तैयार होकर रहती है तो आपका पति आप पर जरूर ध्यान देता है।

क्योंकि हर व्यक्ति अपनी पत्नी को तैयार देखकर उस पर अपना दिल हार बैठता है और यदि आप हमेशा अपने पति के सामने तैयार होकर रहेंगी , तो आपका पति आप पर जरूर ध्यान देगा , और आपको प्यार भी करेगा , इसीलिए जरूरी है कि आप अपने पति के सामने जब भी जाएं।

तो अपना वेशभूषा सही करके जाएं , क्योंकि कभी – कबार ऐसा होता है कि पति बाहर से आता है और आप उसके सामने ऐसे ही चले जाते हैं जिससे उसका और ज्यादा मूड खराब हो जाता है और वह आपको इग्नोर कर देता है।

इसीलिए जब भी पति बाहर से आएं , तो आपको हमेशा उसके सामने सज – संवरकर ही जाना चाहिए , जिससे पति का कितना भी बुरा मूड होता है वह आपको देखकर अच्छा हो जाता है , और वह आपके साथ समय बिताता है।

2. लड़ाई झगड़े बंद करें

अगर आपका पति आप पर ध्यान नहीं देता है तो आप उससे लड़ाई , झगड़ा बंद कर दें , क्योंकि जब आप अपने पति से रोजाना लड़ाई झगड़ा करती है तो इस वजह से पति आप पर ध्यान नहीं देता है और वह आपको इग्नोर करने लगता है।

इसीलिए जब आप उससे लड़ाई झगड़ा नहीं करेंगी , तो उसे इस बात की हैरानी होगी और वह आपसे खुद आकर पूछेगा कि क्या हो गया है और वह आपसे बात करना चाहेगा , इसीलिए आपको अपने पति के सामने हमेशा चुपचाप और शांत स्वभाव में रहना चाहिए।

जिससे पति के मन में खुद आपसे बात करने की इच्छा जागृत होती है और वह आपसे बात करना शुरू कर देता है पर यदि आप अपने पति के सामने हमेशा बोलती रहती है और उससे लड़ाई . झगड़ा करती रहती है तो वह आपसे धीरे-धीरे दूर होने लगता है।

इसीलिए आपको अपने पति से लड़ाई झगड़ा कम करना चाहिए और उसके साथ प्यार के कुछ पल बिताने चाहिए , जिससे पति अपने आप आपके साथ समय बिताने के लिए हमेशा तैयार रहेगा , और आप पर ध्यान देगा।

3. जब पति बाहर से आयें तो उसे पानी दें

यदि आपका पति कहीं बाहर काम करता है या फिर ऑफिस जाता है और वह काम से लौटकर घर पर आता है तो आपको सबसे पहले उन्हें एक गिलास पानी देना चाहिए और फिर उनके हाल-चाल पूछना चाहिए , आपको फालतू की बातों को छोड़कर उनसे काम की बातें करनी चाहिए।

जैसे – आज ऑफिस में आपके साथ क्या हुआ , आज ऑफिस में आपने क्या किया , आज आपका दिन कैसा रहा , इन सारी चीजों को कहना चाहिए ना कि आपको रुपए – पैसों की बात करनी चाहिए तो इससे आपका पति आप पर ध्यान देता है।

और वह आपसे अपनी बात शेयर करता है क्योंकि जब आप उससे उसका दर्द पूछते हैं तो वह भी आपको अपना दर्द बताता है इसीलिए आपको हमेशा अपने पति के साथ प्यार से पेश आना चाहिए और उसे समझना चाहिए कि वह आखिर चाह क्या रहा है।

यदि आप उसे समझेंगे तो आपका पति भी आपको समझेगा और वह आपको इग्नोर ना करके आप पर ध्यान देगा , इसीलिए आपको इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि जब भी पति बाहर से आएं , तो आप उसे प्यार से पानी दें और उसका हालचाल पूछे।

4. पति से इस बारें में बात करें

कई बार हमने ऐसा देखा है कि जब पति आपको इग्नोर करने लगें और आप पर ध्यान ना दें , तो उसकी जिंदगी में कोई और आ जाता है तो आपको सीधे जाकर उससे इस बात को पूछ लेना चाहिए , कि आखिर वह आप पर ध्यान क्यों नहीं दे रहा है।

इससे आपको सही बात पता लग जाती है, क्योंकि बहुत बार ऐसा होता है कि हम जो सोच रहे होते हैं वह नहीं होता है कई बार शायद वह किसी परेशानी या फिर किसी और वजह से आप पर ध्यान नहीं दे पाते हैं पर बहुत बार ऐसा देखा गया है जब पति अपनी पत्नियों को इग्नोर करते हैं।

और उनकी तरफ ध्यान नहीं देते हैं तो उनकी जिंदगी में कोई और आ जाता है या फिर वह अपनी पत्नियों को धोखा दे रहे होते हैं इसीलिए पत्नी को इस बात का पहले पता लगाना चाहिए , उनसे पूछना चाहिए ,कि आखिर क्या वजह है।

जिस वजह से वह उन पर ध्यान नहीं दे रहे हैं , और फिर यदि वजह कुछ ना हो तो आपको अपने पति को समझाना चाहिए और यदि कोई वजह हो तो भी आपको जो सही लगे वह करना चाहिए , क्योंकि पति – पत्नी का रिश्ता बहुत ही अनमोल है।

5. पति के साथ ज्यादा समय बितायें

अगर किसी वजह से आपका पति आप पर ध्यान नहीं दे पा रहा है या फिर आपके साथ समय नहीं बिता पा रहा है तो आपको अपने पति के साथ समय बिताना चाहिए , उन पर ध्यान देना चाहिए , क्योंकि कभी – कबार काम की वजह से वह आप पर ध्यान नहीं दे पाते हैं।

तो आपको उनका ध्यान रखना चाहिए और उनके साथ समय बिताना चाहिए जिससे पति खुद – ब – खुद आपकी तरफ आकर्षित होता है और वह आपके साथ समय बिताता है क्योंकि आजकल इतना ज्यादा काम का प्रेशर होता है कि पति अपनी पत्नियों का ध्यान नहीं रख पाते हैं I

और इस बात से पत्नियों को अपने पति से काफी शिकायत होती है पर उनको इस बात को देखना चाहिए कि आखिर वजह क्या है क्योंकि बिना वजह तो कोई भी किसी से दूर नहीं होता है ना ही कोई पति अपनी पत्नी को इग्नोर करता है।

क्योंकि पति – पत्नी एक दूसरे का सबसे अहम हिस्सा होते हैं इसीलिए आपको अपने पति के साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिताना चाहिए , जिससे पति खुद-ब-खुद आप पर ध्यान देने लगेगा और वह भी आपके साथ ज्यादा – से – ज्यादा समय बितायेंगा।

6. घूमने का प्लान बनायें

यदि घर पर आपका पति आप पर ध्यान नहीं देता है और आपको इग्नोर करता है तो आपको घूमने का प्लान बनाना चाहिए , क्योंकि कभी – कबार आदमियों का दिमाग खराब होता है या फिर वह काम में बहुत ज्यादा बिजी रहते हैं तो वह अपनी पत्नियों पर बिल्कुल भी ध्यान नहीं दे पाते हैं।

तो इसके लिए आपको समय देखकर घूमने का प्लान बनाना चाहिए , कहीं ऐसी जगह जाना चाहिए जहां पर आपके पति का मूड फ्रेश हो जाएं और वह आपके साथ समय बिताएं पर आपको ऐसी जगह पर हमेशा ऐसी बातें करनी चाहिए , जिससे आपके पति आपकी तरफ अट्रैक्टिव हो , ना कि आपको बेफिजूली बातें करनी चाहिए।

क्योंकि यदि आप अपने ट्रिप को शानदार बनाना चाहते हैं तो आपको हमेशा अपने पति के साथ प्यार भरी बातें करनी चाहिए और उनके साथ कुछ प्यार के पल बिताने चाहिए जिससे पति खुद – ब – खुद आपके करीब आ जाता है और वह आप ध्यान पर देने लगता है।

7. खाना से जायें दिल तक

कहते हैं कि यदि आप अपने पति के दिल में जाना चाहती हैं तो इसके लिए आपको पहले उसके पेट से गुजरना होगा , क्योंकि यदि आप अपने पति को खुश कर देती हैं तो वह आपसे खुद – ब – खुद बहुत प्यार करने लगता है और आप पर ध्यान देने लगता है।

कई बार काम के चक्कर में पति अपनी पत्नियों पर ध्यान नहीं दे पाते हैं तो इसके लिए आपको अपने पति की मनपसंद डिश बनानी चाहिए या फिर उनकी मनपसंद की सब्जी बनानी चाहिए जिससे वह अपने आप आपकी तरफ अट्रैक्टिव होगें और वह आपके साथ समय बिताएंगे।

क्योंकि कहते हैं जब इंसान को अच्छा भोजन मिल जाता है तो उसका दिमाग भी अच्छा काम करने लगता है इसीलिए जब भी आपके पति आपकी तरफ ध्यान ना दें तो आपको हमेशा अपने पति को खाने की तरफ आकर्षित करना चाहिए।

और उनसे हमेशा प्यार भरी बातें करनी चाहिए , जिससे पति आपके करीब आ जाएंगे और वह आप पर ध्यान देने लगेंगे , क्योंकि जब पेट फुल , तो दिमाग भी हैप्पी और फिर दिल भी हैप्पी और फिर आप भी हैप्पी।

8. रोमांस करके आकर्षित करें

कहते है यदि आप अपने जीवन को खुशहाल बनाना चाहते हैं और उसमें भरी उदासी को निकालना चाहते हैं तो आपको अपने जीवन साथी के साथ रोमांस करना चाहिए इसीलिए जब आपका पति आपका ध्यान नहीं देता है।

तो आपको अपने पति के साथ रोमांस करके उसे अपनी तरफ आकर्षित करना चाहिए ,क्योंकि इससे पति खुद आपकी तरफ आकर्षित होता है और आपके साथ रोमांस करके आपके साथ समय बिताता है क्योंकि बहुत बार ऐसा हो जाता है जब आप अपने पति पर ध्यान नहीं देती हैं।

या फिर उनके साथ समय नहीं बिताती है तो पति भी आपको इग्नोर करने लगते है और वह भी आपके ऊपर ध्यान नहीं देते है इसीलिए जरूरी है कि आपको अपने पति पर ध्यान देना चाहिए और उनके साथ रोमांस करना चाहिए , जिससे पति आपके साथ समय भी बिताएंगे और आप पर ध्यान भी देंगें।

इन्हें भी अवश्य देखे:

निष्कर्ष:

तो दोस्तों ये था अगर पति आपके ऊपर ध्यान ना दे तो क्या करना चाहिए, अगर आपने हमारे बताये हुए उपाय को अच्छे से फॉलो किया तब इसका असर कुछ ही दिनों में दिखाई देना शुरू हो जायेगा और फिर आपका पति आपकी अच्छे से केयर भी करेगा और आपकी फीलिंग को भी समझेगा.

ये सभी तरीके बहुत ही आसान है और हर पत्नी इसको अपने पति को आकर्षित करने के लिए इस्तेमाल कर सकती है. अगर आपको हमारी ये पोस्ट अच्छी लगी तो प्लीज इसको शेयर जरुर करें ताकि अधिक से अधिक महिलाओं को इस आर्टिकल से हेल्प मिल पाए.

इसके अलावा अगर आपके पास पति को ध्यान पाने के और कोई अन्य उपाय और तरीके है तो उसको हमारे साथ कमेंट में जरुर शेयर करे. और अगर आपको हमसे इस विषय में अपनी प्रॉब्लम या कोई सवाल है तो वो भी आप हमसे जरुर पूछे और हम आपको जरुर उसका सलूशन देंगे.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *