40+ टीचर स्टूडेंट के मजेदार चुटकुले 2024 | Funny Teacher Student Jokes in Hindi

आज के आर्टिकल में हम आपके साथ बहुत ही मजेदार और फनी टीचर स्टूडेंट के चुटकुले शेयर करने वाले है जिनको पढ़कर आप हस हसकर लोट पोट हो जायेंगे.

ये सभी जोक्स हमने खुद अपने आप से लिखा है और ऐसे मजेदार जोक्स आपको कही दूसरी साईट पर नहीं मिलेंगे. आप इन सभी जोक्स को एक बात जरुर पढ़े और यदि आपको मजे नहीं आये तब बताना.

टीचर और स्टूडेंट्स का रिश्ता अनमोल होता है लेकिन कभी कभी इनके चलते लोग कॉमेडी भी बहुत ज्यादा कर देते है और आज कुछ ऐसे लेटेस्ट चुटकुले हम आपके लिए लेकर आये है तो फिर चलो बिना कोई देर करते हुए सीधे इस लेख को शुरू करते है.

Funny Teacher Student Jokes in Hindi

Funny Teacher Student Jokes in Hindi

1. 3 सरदार परीक्षा के बाद क्लास से बाहर मिले
पहला सरदार:- यार मुझे कुछ नही आता था मैं पेपर खाली छोड़ आया हूँ.
दूसरा सरदार:- मैं भी!
तीसरा सरदार:- ओह यार, टीचर समझेगी हमने चीटिंग की है.

2. शिक्षक ने क्लास में लडके की कॉपी जांचते हुए उससे कहा :
मुझे आश्चर्य होता है कि तुम अकेले इतनी सारी गल्तियां करते हों ?
लडके ने खडे होकर कहा :
यह सब गल्तियां मैंने अकेले नहीं की हैं ,
मेरे पिता जी ने भी इसमें मुझे मदद दी है |

3. टीचर (छात्रों से)- चींटियों के कौन-कौन से लाभ है बताओ?
छात्र- सर! चींटियाँ हमें बताती है कि घर में मिठाई कहाँ छिपा रखी है।

4. अपने बेटे का रिपोर्ट कार्ड देखकर पिता बोले- तुम्हें परीक्षा में इतने कम नंबर कैसे आए ??
पुत्र- गैरहाजिर रहने के कारण।
पिता- तो क्या तुम परीक्षा के दौरान गायब हो गए थे।
पुत्र- नहीं! मेरे पास बैठा पढ़ाकू लड़का उस दिन गायब था।

5. रमन- मैं चिंटू को लेकर आजकल बहुत टेंशन में हूं।
उसकी हैंडराइटिंग इतनी खराब है‍ कि उसका लिखा ठीक से पढ़ा ही नहीं जा सकता।
चमन- चिंटू की हैंडराइटिंग खराब है तो तुम क्यों टेंशन में हो?
रमन- …दरअसल परीक्षा में चिंटू ठीक मेरे आगे ही तो बैठा है!

6. एक छात्र ने गणित के अध्यापक से कहा- सर…! अंग्रेजी के अध्यापक तो अंग्रेजी में बातें करते है। आप भी गणित में बात क्यों नहीं करते?
अध्यापक ने जवाब दिया- ज्यादा तीन-पांच न कर फोरन नौ-दो ग्यारह हो जा, नहीं तो चार-पांच रख दूंगा तो छठी का दूध याद आ जाएगा।

7. अध्यापक क्लास में जनसंख्या के बारे में बच्चों को पढ़ा रहे थे।
अध्यापकः बच्चों तुम्हें पता है देश की जनसंख्या बहुत तेजी से बढ़ रही है। यहां हर दस सेकेंड पर एक औरत बच्चे को जन्म देती है।
संताः (खड़े होकर) मास्टर जी, हमें उस औरत को खोजकर उसे रोकना चाहिए।

8. अध्यापक ने सभी बच्चों से क्रिकेट मैच पर निबंध लिखन को कहा।
सभी छात्र अपनी-अपनी कापी लेकर निबंध लिखने में जुट गए।
मगर संता चुपचाप बैठा था।
अध्यापक ने उसकी कापी देखी तो उस पर सिर्फ एक लाइन लिखी थी-
‘बारिश की वजह से मैच स्थगित कर दिया गया है।‘

9. अध्यापक (छात्र से)- तुम्हारे पापा 5000 रुपये लोन लेते हैं। दस प्रतिशत ब्याज के हिसाब से वो 1 साल बाद लोन वापिस करते हैं। बताओ कितने पैसे वापिस करेंगे?
छात्र – कुछ भी नही।
अध्यापक- तुम इतना भी हिसाब नही जानते।
छात्र- मैं तो हिसाब जानता हूं, पर आप मेरे पापा को नही जानते।

10. अध्यापक ने कपिल से कहा – जो काम तुमने नहीं किया , उसके लिए तुम्हें सजा नहीं दी जाएगी |
कपिल – धन्यवाद सर ! आज में होमवर्क करना भूल गया हूं |

11. अध्यापक -तुम बडे मुर्ख हो बालक , मै तुम्हारी उम्र मे अच्छी तरह किताब पढ लेता था |
छात्र – श्रीमान आपको अच्छा मास्टर मिल गया होगा?

12. मास्टर- बेटा कोई प्यार वाली शायरी सुनाओ
छात्र- मोटा मरता मोटी पे, भूखा मरता रोटी पे, मास्टरजी की हैं दो बेटी और मैं मरता हूं छोटी पे!

13. टीचर (क्लास में उपस्थित छात्रों से) – बताओ तो जरा…, जंगल के जानवर किससे डरते हैं?
घोंचू- जंगल के राजा शेर से।
टीचर ने दूसरा गोला दागते हुए प्रश्न पूछा- और शेर?
पोंचू- जी! आप जैसी हॉट शेरनी से।

14. टीचर – छोटी मधुमक्खी तुम्हें क्या देती है?
बच्चे – शहद!
टीचर – पतली बकरी?
बच्चे – दूध!
टीचर – और मोटी भैंस?
बच्चे – होमवर्क!

15. अध्यापक- बताओ! सबसे ज्यादा नशा किस चीज में होता है?
एक बच्चा- किताबों में…।
अध्यापक- वो कैसे? मैं समझा नहीं।
बच्चा- किताब खोलते ही नींद जो आ जाती है।

16. टीचर-भाईचारे का प्रयोग करते हुए कोई वाक्य बनाओ?
छात्र- मैंने दूध वाले से पूछा तुम दूध इतना महंगा क्यो बेचते हो तो वह बोला- भाई चारा महंगा हो गया है।

17. आज कल के बच्चे भी बड़े सयाने (समझदार) होते हैं!
मैडम- एक दफा का जिक्र था अकबर बादशाह अपने बिस्तर पर लेटा था कि… (एक लड़का उनके बीच में आ जाता है)
बच्चा- मिस, राहुल मेरे लंच बॉक्स को खोल रहा है!
मैडम- राहुल, मैं थप्पड़ मार दूंगी, बैठ जाओ!
मैडम- अच्छा बच्चों मैं कहा थी?
बच्चे- अकबर के बिस्तर पर

18. एक बच्चा (अध्यापक से) – हम एक से ज्यादा पत्नियां क्यों नहीं रख सकते ?
अध्यापक – जब तुम बड़े हो जाओगे तो खुद पता चल जायेगा, जो व्यक्ति अपना बचाव खुद नहीं कर सकते, उनके लिये कानून बन जाता है क्यूंकि एक से ज्यादा बीवी जान के लिए बहुत हानिकारक हो सकती है 🙂

19. स्कूल से लौटने के बाद राजू ने मां को बताया – लगता है, हमारी टीचर कभी नहीं नहाती |
मां ने पूछा – तुमने ऐसा कैसे समझा ?
राजू ने कहा – वह कह रही थी कि उन्होंने आज तक ऐसा कोई भी काम नहीं किया, जो सबके सामने नहीं कर सकतीं |

20. अध्यापक ने छात्र से कहा – मालूम होता है कि सवाल ने तुम्हें परेशान कर रखा है |
छात्र ने उत्तर दिया – “जी नहीं, सवाल तो साफ है असलियत में परेशान तो मुझे इसके उत्तर ने कर रखा है |

21. अध्यापक ने एक छात्र से पूछा – बताओ, शाहजहां कौन था ?
छात्र – जी, वह एक मजदूर था |
अध्यापक – कैसे ?
छात्र – आपने ही तो कहा था कि शाहजहां के कई इमारतों का निर्माण किया था ?

22. एक अध्यापक ने छात्रों से पूछा – क्या कोई भी आदमी अंधेरे में देख सकता है ?
एक छात्र ने जवाब दिया – हां सर, मेरी मम्मी देख सकती है |
अध्यापक – कैसे ?
छात्र ने उत्तर दिया – “कल रात सिनेमा हॉल के अंधेरे में वे पापा से बात कर रही थीं कि तुम्हारी दाढ़ी बहुत बढ़ गई है |

23. एक बच्चे ने मैडम से पूछा – “आई एम मैड का क्या अर्थ होता है ?
मैडम ने कहा – “मै पागल हू |
बच्चा बोला – बिलकुल ठीक कहा आपने |

24. अध्यापक ने छात्रों से कहा – जो छात्र स्वर्ग में जाने की इच्छा रखता है, वह हाथ ऊपर उठाए |
सभी छात्रों ने हाथ उठा दिए मगर सुरेश ने हाथ ऊपर न उठाए |
अध्यापक – सुरेश ! क्या तुम स्वर्ग में नहीं जाना चाहते ?
सुरेश – नही मास्टर जी |
अध्यापक – क्यों ?
सुरेश – क्योंकि मेरी मां ने कहां था कि स्कूल से सीधे घर आना, वरना हाथ-पैर तोड़ दूंगी |

25. अध्यापक ने (एक नर्सिंग की छात्रा से पूछा ) – बच्चों के लिए मां का दूध दूसरे दूध की उपेशा ज्यादा उपयुक्त क्यों माना होता है ?
छात्रा – क्योंकी वह हमेशा ताजा रहता है, चुराया भी न जा सकता और नहीं उसे बिल्ली पी सकती है |

26. अध्यापक – रामू गंगा नदी कहॉं है |
रामू – सर ! जमीन पर
अध्यापक – (हंसकर कर) नक्शे में बताओं कहॉं है |
रामू – सर ? नक्शे में कहॉं हो सकती है, नक्शा तो गल जाएगा |

27. अध्यापक ने रमेश से कहा – रमेश ! सोना अधिक कहां होता है ?
रमेश ने कहा – जी ! जहां रातें अधिक लंबी होती है, वहीं सोना अधिक होता है |

28. अध्यापक ने बच्चों से कहा- बच्चों 2030 में कयामत आएगी | दुनिया तबाह हो जाएगी … सब कुछ तबाह हो जाएगा |
एक बच्चा बोला – सर ! क्या उस दिन हमारे स्कूल की छूट्टी रहेगी ?

29. अध्यापक ने छात्र से पूछा – बताओं बच्चों ! दिन में तारे किस समय दिखाई देते है ?
एक छात्र ने उत्तर दिया – जब तमाचे पडते है |

30. अध्यापक – चिंटू तुम कल स्कूल क्यों नहीं आए ?
चिंटू – सर , कल मैं सपने में अमरीका चला गया था |
अध्यापक – ठीक है ! पिन्टू तुम क्यों नहीं आए ?
पिन्टू – सर , मैं चिंटू को एयरपोर्ट छोडने गया था |

31. अध्यापक ने परीक्षा में चार पृष्ठों का निबन्ध लिखने को दिया – विषय था- “आलस्य क्या हैं ?
एक विद्यार्थी ने तीन पृष्ठों को खाली छोड़ दिया और चौथे पर बड़े – बड़े अक्षरों में लिखा – “यही आलस्य हैं |”

32. अध्यापक – रोहन , अगर तुम्हारे पास पंद्रह सेब हों जिनमें से छः तुम निर्मला को दे दो , चार सुनिता को दे दो और पांच डौली को दे दो तो तुम्हें क्या मिलेगा ?
रोहन – सर ! मुझे तीन नई गर्ल्स फ्रेंड़ मिलेगी

33. अध्यापक – बोलो बच्चों गंगा नदी पटियाला से निकलती है |
भावना (छात्रा ) – सर नहीं गंगा नदी पटियाला से नहीं निकलती |
प्रिंसिपल – महोदय आप भी कैसे अध्यापक है | गंगा नदी पटियाला से नहीं गंगोत्री से निकलती है |
अध्यापक – प्रिंसिपल महोदय , गंगा नदी पटियाला से ही निकलती है तथा तब तक निकलती रहेगी , जब तक मेरी सात महीने की तनखाह नहीं मिल जाती |

34. संगीत के अध्यापक ने अपने एक छात्र से पूछा-तुम किस ताल के विषय में अधिक जानते हो ?
छात्र ने तुरंत उत्तर दिया – सर ! में हडताल के विषय में अधिक जानता हुं |

35. अध्यापक ( छात्रों से ) – अगर न्यूटन पेड़ के नीचे नहीं बैठते और उनके सिर के ऊपर सेब नहीं गिरता तो गुरुत्वाकर्षण का सिद्धांत हमें कैसे पता चलता |
छात्र – सर ! बिलकुल सही कहा आपने , अगर न्यूटन हमारी तरह क्लास में बैठकर इसी तरह किताब पढ़ रहे होते तो वो भी कोई आविष्कार नहीं कर पाते |

36. टीचर ने गोलू से कहा- ‘मामूली’ शब्द को वाक्य में इस्तेमाल करो।
गोलू ने बहुत देर सोचने के बाद जवाब दिया- मेरी ‘मां मूली’ बड़े शौक से खाती है।

37. टीचर एक मारवाड़ी स्टूडेंट से : कबीर का कोई दोहा सुनाओ!
सटूडेंट : .. “कबीरो रहयो बावरो, दोहा दियो बनाये!.. खुद तो आपनो खिसक गयो, मन्ने दियो फसाये!!”

38. टीचर(स्टूडेंट से)-जिस आदमी के दोनों हाथ न हो उसे हिंदी और इंग्लिश में क्या कहेंगे?
संता-हिंदी में ठाकुर और इंग्लिश में हैंड्स फ्री।

39. टीचर (क्लास से) : बच्चों जानते हो, हमारी आने वाली पीढ़ी पोलर बीयर और बाघ नहीं देख पाएगी?
पिंकू (बीच में बोलते हुए) : अरे तो हम क्या करें? हमने भी तो डायनासोर नहीं देखे हैं पर कभी शिकायत की हो तो बताओ!

40. टीचर(पप्पू से ): बेटा बताओ अंडे क्या फायदा करता है ?
पप्पू: सर , इसके तो मुझे बहुत फायदे पता है
टीचर: चलो पहले एक तो फायदा बताओ !
पप्पू : सर , अगर अंडा एग्जाम के रिजल्ट में मिल जाए तो हम अगले साल की किताबो के खर्च से बच सकते है!

41. पप्पू (बीच में हाथ खड़ा करके): सर , मुझे एक बात पूछनी है
टीचर: पूछो पप्पू
पप्पू : सर , ये गाँधी जी के सर पे बाल क्यों नहीं थे ?
टीचर: बेटा , वो इसलिए क्योंकि गाँधी जी केवल सच ही बोलते थे
पप्पू : ओह! सर, अब मुझे पता चला की लडकियों के बाल इतने लम्बे क्यों होते है !

42. अध्यापक ने बच्चे से पूछा – यदि किसी लड़के को मैं देखूं कि वह गधे को मार रहा है और मैं उसे रोकूं तो इस नेकी को क्या कहा जाएगा ?
बच्चे ने बताया – “भाईचारा” |

43. अध्यापक – वह कौन-सा व्यक्ति है जो मरने के बाद याद किया जाता है ?
छात्र – जिसको लोगों का कर्ज देना हो |

44. अध्यापक (छात्रों से) – बच्चों, अगर औरत विवाहित हो तो उसकी निशानी क्या है ?
छात्र – मांग का सिन्दूर |
अध्यापक – और पुरुष अगर विवाहित हो तो कैसे पता चलता है ?
छात्र – उसका लटका हुआ परेशान चेहरा देखकर |

इन्हें भी अवश्य पढ़े:

निष्कर्ष:

तो ये थे कुछ बहुत ही मजेदार टीचर और स्टूडेंट पर चुटकुले, हम आशा करते है की इन सभी जोक्स को पढ़कर आपको बहुत हसी आयी होगी. यदि आपको हमारे ये चुटकुले अच्छे लगे तो इसको अपने मित्रों के साथ जरुर शेयर करें.

इसके अलावा अगर आपके पास और भी टीचर स्टूडेंट जोक्स है तो उनको आप कमेंट में हमारे साथ अवश्य शेयर करें. आपको हमारे ये फनी चुटकुले कैसे लगे इसके बारे में भी निचे कमेंट में जरुर बताएं.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *