30+ भगवान की अच्छी शायरी | God Shayari in Hindi

bhagwan ki shayari

1. शिव शंकर की ज्योति और माया से प्रकाश बढ़ता है,

जो भी जाता है भगवान शंकर के द्वार पर,

उसको अवश्य कुछ ना कुछ तो जरुर मिलता है.

 

2. पूरी दुनिया है जिसकी शरण में,

नमन है उस शिव के चरण में,

बने उस शिव के चरणों कीधूल,

आओ मिलकर चढ़ाये हम श्रद्धा के फूल.

 

3. जिंदगी हसीन है, जिंदगी से प्यार करो,

हो रात तो सुबह का इंतेजार करो,

वो पल भी आएगा, जिस पर का इंतजार है आपको,

बस रब पर भरोसा और वक़्त पर ऐतबार करो.

 

4. भगवान का दिया कभी अल्प नहीं होता,

जो टूट जाये वो संकल्प नहीं होता,

हार को जीत से दूर ही रखना,

क्यूंकि जीत का कोई विकल्प नहीं होता.

 

5. हजारो की किस्मत तेरे हाथ थी,

अगर पास कर देता तो क्या बात थी,

भगवान बोले :

गर्लफ्रेंड थोड़ी कम बनाता तो क्या बात थी,

किताबे तो सारी तेरे पास थी.

 

6. बनाने वाले ने भी तुझे,

किसी कारण से बनाया होगा,

जन्म दिया होगा जब जमीन पर तुझे,

तो उसके सीने में भी दर्द तो हुआ होगा.

 

7. हर पल से ख़ुशी देती है हमारी माँ,

खुदी जिंदगी से जीवन देती है माँ,

भगवान क्या है, माँ की पूजा करो जी,

क्यूंकि भगवान कोई भी तो जन्म देती है माँ.

 

8. तेरी दोस्ती ने बहुत खुद सिखाया,

मेरी खामोश दुनिया कोई जैसे हँसा दिया,

कर्जदार हु में उस खुदा का,

जिसने मुझे आप जैसे दोस्ती से मिला दिया.

 

9. मुझे चरणों से लगा ले,

में श्याम मुरलीवाले,

मेरी सांस सांस में तेरा

है नाम मुरलीवाले.

जय श्री कृष्ण

 

10. जब ग़मों ने तुमको घेरा हो, तुम हाल श्याम को सुना देना,

जब दुनिया तुमसे मुह मोड़े, तुम अपने श्याम को मना लेना,

मेरे श्याम तो करुणा के सागर है, तुम डुबकी उसमे लगा लेना.

 

11. कैसे कह दू की मेरी, हर दुवा बेअसर हो गई,

में जब जब भी रोया, मेरे भोलेनाथ को खबर हो गई.

जय शिव शंकर.

 

12. सबसे बड़ा तेरा दरबार है, तू ही सब का पालनहार है,

सजा से या माफ़ी महादेव, तू ही हमारी सरकार है.

 

13. हर ओर सत्यम शिवम् सुन्दरम,

हर ह्रदय में हर-हर है,

जड़ चेतन में अभिव्यक्त सतत,

कंकर कंकर में शिव भोले है.

 

14. सागर के सभी देवता अमृत पर ललचाए,

तुम भयंकर विष को पीकर भी नीलकंठ कहलाये.

भोले नाथ की जय

 

15. ॐ में ही आस्था है, ॐ में ही विश्वास है,

ॐ में ही शक्ति है, ॐ में ही संसार,

ॐ से होती है अच्छे दिल की शुरुवात.

 

16. सारे जगत को देने वाले, में क्या तुझको भेट दू,

जिसके नाम से आये खुशबू, में क्या उनको फूल दू.

गणेश जी की जय हो

इनको भी अवश्य देखे:

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *