यूट्यूब की हिस्ट्री डिलीट कैसे करें | Search या Watch हिस्ट्री हटाने का तरीका

आज के इस पोस्ट में हम आपको बताएँगे की कैसे आप अपने मोबाइल या लैपटॉप से यूट्यूब की सर्च हिस्ट्री को डिलीट कर सकते हो. आज के टाइम पर हर किसी को अपनी प्राइवेसी की चिंता और फ़िक्र होती है.

कोई भी ये नहीं चाहता है की वो अपने मोबाइल या लैपटॉप में यूट्यूब पर क्या देखते है या सर्च करते है किसी को भी पता चल पाए और वो इसको सीक्रेट रखना चाहते है और इसके कोई भी बुराई नहीं है.

हमको आपनी प्राइवेसी को सीक्रेट रखना बहुत जरुरी है. खास करके यदि आप यूट्यूब पर कोई ऐसी video देखते है या कुछ ऐसे keywords सर्च करते है जो की आप नहीं चाहते है की आपके फॅमिली वालो को पता चले और आप उसको सीक्रेट रखना चाहते हो.

आज के टाइम पर यूट्यूब एक बहुत ही बड़ा video watching प्लेटफार्म बन चूका है और भारत में अब तो लोग टीवी देखने से ज्यादा यूट्यूब पर video देखना पसंद करते है इसका सबसे बड़ा कारण है की जिओ का भारत में आना.

जब से जिओ भारत में आया है तब से इंटरनेट डाटा पैक बहुत ही सस्ते हो गए जिसकी वजह से अब हर कोई बहुत ही कम दाम में भरपूर इंटरनेट डाटा का इस्तेमाल कर रहे है और इसकी वजह से लोग ज्यादा से ज्यादा टाइम यूट्यूब पर अपने मन पसंद के videos देखकर टाइमपास करते है.

आज हम ये पोस्ट इस लिए लिख रहे है की क्यूंकि ऐसे बहुत से लोग है जिनको इंटरनेट के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं होती है और उनको पता नहीं होता है की हम अपने मोबाइल या कंप्यूटर से यूट्यूब सर्च हिस्ट्री कैसे डिलीट कर सकते है ताकि किसी को भी ये पता ना चले की हम यूट्यूब पर क्या सर्च करते है या कैसी video देखते है.

इस पोस्ट में हम आपके साथ सबसे आसान और सिंपल तरीका शेयर करने वाले है जिसको फॉलो करके आप केवेल १ सेकंड में अपनी पूरी यूट्यूब सर्च और वॉच हिस्ट्री को डिलीट कर पाएंगे. तो फिर चलो बिना ज्यादा टाइम बर्बाद करते हुए सीधे इस ट्रिक को देखते है.

मोबाइल से यूट्यूब सर्च या वॉच हिस्ट्री कैसे डिलीट करें

mobile se youtube history delete kaise kare

निचे हम आपको पूरा step by step बता रहे है, तो आप अपने मोबाइल पर ये सभी स्टेप्स फॉलो करे

1. सबसे पहले यूट्यूब app खोले और अपने प्रोफाइल icon पर क्लिक करे जैसे की निचे स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है.

2. उसके बाद आप “Settings” आप्शन पर क्लिक करे.

3. अब इसके बाद आप “History & privacy” आप्शन पर क्लिक करे.

4. अब इस स्टेप को आपको थोडा समझ लेना है की ये सभी आप्शन क्या है. स्क्रीनशॉट के निचे इन सभी आप्शन के बारे में एक एक करके बताया गया है आप इसको जरुर पढ़े और अपने जरुरत के हिसाब से आप्शन सेलेक्ट करे.

a) Clear Watch History

इस आप्शन को सेलेक्ट करने से आपकी यूट्यूब की पूरी वॉच हिस्ट्री डिलीट हो जाएगी. इसका मतलब ये होता है की आपने जो कुछ भी यूट्यूब पर video देखा होगा उसकी सभी हिस्ट्री रिकॉर्ड डिलीट हो जाएगी.

इसको करने के लिए आप “Clear Watch History” आप्शन को सेलेक्ट करे और फिर क्लियर वॉच हिस्ट्री लिंक पर क्लिक करे जैसा की निचे स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है इससे आपकी यूट्यूब की पूरी वॉच हिस्ट्री डिलीट हो जाएगी.

b) Clear Search History

इस आप्शन से आपकी यूट्यूब की पूरी सर्च हिस्ट्री डिलीट हो जाएगी. अब आपको केवल “Clear Search History” link पर क्लिक करना है.

c) Pause Watch History

इसका मतलब ये है की इस आप्शन को on करने से फ्यूचर में यूट्यूब आपकी वॉच हिस्ट्री को रिकॉर्ड नहीं करेगा यानि के आपके मोबाइल पर आपकी वॉच हिस्ट्री save होना बंद हो जाएगी.

d) Pause Search History

इस आप्शन को on करने से आप फ्जोयूचर में जो  कुछ भी यूट्यूब पर सर्च करोगे वो save नहीं होगी.

e) Manage All Activity

इस आप्शन पर क्लिक करने से आपके पास आपकी पूरी यूट्यूब वॉच और सर्च हिस्ट्री दिख जाएगी .  यदि आपको केवल कुछ ही हिस्ट्री को डिलीट करना है तो ये आप्शन आपके लिए है.  आप यहाँ पर सिलेक्टेड आइटम्स को डिलीट कर सकते हो.

कंप्यूटर से यूट्यूब सर्च हिस्ट्री कैसे डिलीट करें

computer se youtube history delete kaise kare

ऊपर तो हमने आपको मोबाइल में से यूट्यूब वॉच या सर्च हिस्ट्री को डिलीट करना सिखाया क्यूंकि ज्यादा तर लोग आजकल अपने मोबाइल फोन पर भी यूट्यूब इस्तेमाल करते है.

लेकिन ऐसे भी बहुत से लोग है जो की अपने कंप्यूटर या लैपटॉप पर यूट्यूब इस्तेमाल करते है तो उनके लिए तो ये बहुत ही सिंपल है चलो इसको भी कवर कर लेते है.

1. सबसे पहले आपको अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में youtube.com पर जाना है और फिर लेफ्ट साइड में आपको “History” का आप्शन दिखेगा आपको उसपर क्लिक करना है.

2.  उसके बाद आपकी स्क्रीन के राईट साइड में एक विंडो ओपन होगी और यहाँ पर आप अपनी वॉच या सर्च हिस्ट्री को सेलेक्ट करके डिलीट कर सकते हो.

इन्हे भी जरूर देखे:

निष्कर्ष:

तो देखा आपने यूट्यूब हिस्ट्री को डिलीट करना कितना आसान है. हम उम्मीद करते है की इस पोस्ट को पढने के बाद आप बहुत ही आसानी से अपने मोबाइल या लैपटॉप से यूट्यूब की सर्च या वॉच हिस्ट्री को डिलीट कर पाएंगे.

यदि आपको ये पोस्ट अच्छी लगे तो इसे लाइक और शेयर जरुर करे और यदि आपके मन में कोई भी सवाल है तो कमेंट में अपने सवाल जरुर पूछे. आपको ये पोस्ट कैसी लगी ये भी हमे निचे कमेंट में बताये. तो अब आप बिना कोई टेंशन लिए यूट्यूब में अपने मनपसंद videos देख सकते हो.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *