मोबाइल से वायरस कैसे हटाये (5 बेस्ट एप्स)

आजकल मोबाइल का जमाना है और बहुत लोग आजकल टेक्नोलॉजी से जुड़ने लगे है और उनको नयी नयी टेक्नोलॉजी और एप्स को अपने मोबाइल में डाउनलोड करने का शौक होता है.

यदि आप गूगल प्ले स्टोर से कोई भी एप्स को डाउनलोड करते है वो तो शुरक्षित होता है लेकिन कई बार हम थर्ड पार्टी साईट से भी कोई भी अनजान एप को डाउनलोड कर लेते है.

कई बार कोई फाइल इमेज या फिर किसी Malicious वेबसाइट से कोई ऐप डाउनलोड करने पर, हमारे मोबाइल पर Virus आ जाता है, जो कि हमारे फोन के लिए बिल्कुल भी सुरक्षित या फिर ठीक नहीं है। Virus किसी भी ऐप या फिर वेबसाइट से हमारे फोन पर आ जाता है।

अगर आपको लग रहा है, कि आपके फोन में वायरस आ गया है, और आप उस Malicious वायरस को अपने फोन से हटाना चाहते हैं तब आप बिल्कुल सही ब्लॉग पोस्ट आए हैं, क्योंकि इस पोस्ट पर हम आप सभी को बेस्ट Virus Hatane Wala Apps के बारे में बताएंगे जिनके सहायता से आप अपने फोन के वायरस को हटा पाएंगे।

Mobile में Virus होने के संकेत

  • यदि आपकी फोन में वायरस आ जाता है, तब आपका फोन पहले के मुकाबले बहुत Slow काम करने लगता है।
  • भाई आज आने के कारण मोबाइल का बैटरी बहुत जल्दी खत्म हो जाता है।
  • फोन में वायरस आने के बहुत तरह के Unknown Pop-Up Ads Show होने लगता है।
  • कई बार Virus के कारण हमारा कीमती डाटा Hacker के पास चला जाता है।
  • खुद ब खुद कोई फाइल डुप्लीकेट होने लगता है।
  • आपने जो ऐप डाउनलोड नहीं किया है आपके फोन में वह सारे ऐप आपके फोन में डाउनलोड हो जाता है।

स्मार्टफोन में Virus Check कैसे करें

अगर आपको लग रहा है कि आप के फोन पर कोई Malicious वायरस आ गया है, और यदि आप अपने वायरस को चेक करना चाहते हैं, तब आपको आपके फोन पर एक अच्छा Antivirus Software डाउनलोड करना होगा। ये एक सबसे आसान तरीका है अपने मोबाइल में वायरस का पता लगाने का.

आपको गूगल प्ले पर फ्री में बहुत सारे एंड्राइड मोबाइल के लिए एंटीवायरस मिल जायेंगे, जिनको डाउनलोड करना बिलकुल फ्री होता है. लेकिन जब आप गूगल प्ले पर जाओगे तब आपको लाखों ऐसे एप्स मिल जायेंगे जो की दावा करेंगे की वो सबसे बेस्ट एंटीवायरस है.

लेकिन कुछ ऐसे भी एप्स है गूगल प्ले पर जो की आपके फोन में बहुत ज्यादा प्रेशर डालते है जिसकी वजह से आपका मोबाइल हैंग होने लग जाता है और फिर आप परेशान हो जाते हो की मेरा फोन इतना हैंग क्यों हो रहा है.

लेकिन आज जो एप्स हम आपको बताने वाले है वो बहुत ही रेपुटेड और सबसे पोपुलर एंटीवायरस है जिनको लोग बहुत जायदा ट्रस्ट करते है और ये बहुत बड़ी बड़ी कंपनियो के एप्स है तो आप इनपर ट्रस्ट कर सकते हो.

मोबाइल से वायरस कैसे हटाये बेस्ट एप्स

mobile se virus kaise hataye

इंटरनेट पर तो ऐसे हजारों Antivirus Software उपलब्ध है, परंतु उनमें से अधिकतर सॉफ्टवेयर सही से काम नहीं करता, परंतु आज के इस आर्टिकल पर हम आप सभी को जितने भी वायरस हटाने वाला ऐप के बारे में, बताएंगे उनके सहायता से आप अपने फोन के वायरस को चेक कर सकते हैं, और उसी के साथ-साथ हटा भी सकते हैं। तो चलिए बेस्ट वायरस हटाने वाले ऐप के बारे में जानते हैं –

1) Avast Mobile Security App

Avast Mobile Security App

हमने वायरस हटाने वाला ऐप के लिस्ट, पर जिस बेस्ट वायरस हटाने वाला ऐप को पहले नंबर पर रखा है, वह है Avast Mobile Security App यह एक बहुत ही अच्छा वायरस को चेक और हटाने वाला ऐप है। यह Avast Mobile Security सॉफ्टवेयर मोबाइल के साथ Windows और Mac सॉफ्टवेयर के डिवाइस के लिए भी उपलब्ध है।

Avast Mobile Security App एक बहुत ही लोकप्रिय और सुरक्षित मोबाइल से वायरस हटाने वाला ऐप है, आप इस ऐप के जरिए किसी यह जांच कर सकते हैं कि आपके मोबाइल में कोई वायरस है या नहीं यदि कोई वायरस होता भी है तो आप इस ऐप के जरिए उस वायरस को हटा सकते हैं।

जब आप कोई Unknown Unauthorised वेबसाइट से कोई फाइल या ऐप को डाउनलोड करते हैं तब यह ऐप आपको बता देता है कि उस फाइल में वायरस है या फिर नहीं। आपको इस वायरस हटाने वाले ऐप पर Phone Cleaner फीचर के साथ Junk Cleaner, Wi-Fi Security और Photo Vault, Applock VPN जैसे कई और फीचर देखने को मिल जाता है।

Avast Mobile Security App Feature –

  • 4.7 Google Play Store Rating
  • Free To Use
  • Best Antivirus Tool
  • Junk Cleaner
  • Wifi Security
  • App Lock

Download

2) AVG Antivirus Free For Android

AVG Antivirus Free For Android

यदि आपने किसी Unauthorised वेबसाइट से कोई फाइल या फिर ऐप को डाउनलोड किया है, और जिस कारण आपका फोन पहले के मुकाबले बहुत स्लो हो गया है और बैटरी बहुत जल्दी घर जा रहा है तब आप AVG Antivirus Free For Android का प्रयोग कर सकते हैं क्योंकि यह एक बहुत ही अच्छा और उपयोगी वायरस हटाने वाला ऐप है। आप चाहे तो इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर से या फिर इसके ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड भी कर सकते हैं।

AVG Antivirus Free For Android को 100 मिलियन से भी ज्यादा लोग इस्तेमाल करते हैं जिस कारण इस ऐप पर आप बेझिझक ट्रस्ट कर सकते हैं। यह इतना लोकप्रिय है कि यह लगभग हर तरह के ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए उपलब्ध है। आप AVG Antivirus के द्वारा अपने फोन के वायरस को हटाने के साथ-साथ वायरस को चेक भी कर सकते।

मान लीजिए आपने किसी वेबसाइट से कोई फाइल या फिर एप्लीकेशन को डाउनलोड किया है तब आप उसे डाउनलोड करने के बाद AVG Antivirus आपको खुद ब खुद ही बता देता है कि उस फाइल में वायरस है या नहीं यदि वायरस होता है तब आप वायरस क्लीनर फीचर के माध्यम से वायरस को हटा भी सकते हैं। इस ऐप का अपडेट हर साल आता है जिसमें आप लोगों को अलग-अलग और बहुत सारे फीचर देखने को मिल जाता है।

AVG Antivirus Free For Android App Feature –

  • 4.8 Google Play Store Rating
  • Free To Use
  • Best Antivirus App
  • cleaner
  • anti-theft mode
  • App vault
  • app locker
  • virus scanner
  • screen lock
  • Play Store

Download

3) Kaspersky Antivirus

Kaspersky Antivirus

Kaspersky Free Antivirus का नाम सुनकर ही पता चल जाता है, कि यह वायरस हटाने वाला ऐप बिल्कुल फ्री है आप इस ऐप के जरिए आपके किसी भी मोबाइल का वायरस को बहुत ही कम समय के अंदर हटा सकते हैं। Kaspersky Free Antivirus ऐप को मिलियन से भी ज्यादा लोग रोजाना इस्तेमाल करते हैं चाहे तो आप ही इसे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।

Kaspersky Free Antivirus वायरस हटाने वाला ऐप में, हम लोगों को Avast या फिर AVG एंटीवायरस की तरह कमाल के बहुत सारे फीचर देखने को मिल जाते हैं। यदि आपका फोन बहुत जल्दी गर्म हो जा रहा है या फिर आपका फोन स्लो काम कर रहा है तब आप जरूर इस ऐप का प्रयोग कर सकते हैं क्योंकि यह ऐप आपको बता देता है कि किस ऐप या फिर फाइल में वायरस है।

आप चाहे तो इस ऐप के जरिए वायरस को हटा भी सकते है। इस ऐप का प्ले स्टोर रेटिंग बहुत ही अच्छा है केवल यही नहीं बल्कि इस ऐप पर आप लोगों को Wi-Fi Security और Junk Cleaner, Photo Vault, Applock VPN, Screen Lock जैसे कई कमाल के वायरस हटाने वाला फीचर भी देखने को मिल जाता है। इस ऐप का यूजर इंटरफेस भी बहुत साधारण है जिस कारण कोई भी इसे बेहद आसानी से इस्तेमाल कर सकता है।

Kaspersky Free Antivirus For Android App Feature –

  • 4.9 Google Play Store Rating
  • Easy To Use
  • Cleaner
  • Anti-theft Mode
  • App Locker
  • Virus Scanner
  • Screen Locker
  • Totally Free

Download

4) Norton Mobile Security Antivirus

Norton Mobile Security Antivirus

यदि आपके मोबाइल का स्पीड बहुत ही घट गया है या फिर आपके फोन का बैटरी बहुत जल्दी खत्म हो जा रहा है तब शायद आपके मोबाइल पर वायरस है परंतु आप बिल्कुल चिंतित ना हो, क्योंकि अभी मैं आपको जो बेस्ट वायरस हटाने वाला ऐप के बारे में बताने जा रहा हूं Norton Mobile Security, उसके जरिए आप कोई भी वायरस को चेक कर सकते हैं उसी के साथ-साथ अपने फोन से वायरस को पूरी तरीके से हटा भी सकते हैं। आप चाहे तो इस ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।

Norton Mobile Security का नाम आप लोगों ने शायद पहले भी सुना होगा यह एंटीवायरस ऐप, केवल स्मार्टफोन के लिए ही उपलब्ध नहीं है बल्कि यह ऐप विंडोज और मैं ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए भी उपलब्ध है। Norton Mobile Security ऐप को इस्तेमाल करने के लिए आपको कोई भी पैसा नहीं देना होता यह एक बिल्कुल फ्री में वायरस हटाने वाला ऐप है। क्योंकि इस ऐप को 50 मिलियन से भी ज्यादा लोग इस्तेमाल करते हैं इस वजह से आप इस ऐप पर बेझिझक ट्रस्ट कर सकते हैं।

इंटरनेट पर ऐसे बहुत तरह के वायरस हटाने वाले एप्स होते हैं जो कि मोबाइल पर डाउनलोड करने के बाद मोबाइल और स्लो काम करने लगता है, परंतु Norton ऐप को डाउनलोड करने के बाद आपका फोन और स्लो नहीं होता है बल्कि आप इस ऐप के जरिए वायरस हटा कर अपने फोन को पहले से ज्यादा फास्ट बना सकते हैं। Norton Mobile ऐप पर आप लोगों को App Vault, Anti Virus, Virus Checker और Screen Lock, Web Protection जैसे कई और फीचर भी देखने को मिल जाता है।

Norton Mobile Security Antivirus For Android App Feature –

  • 4.8+ Play Store Rating
  • Easy To Use
  • Anti-theft Mode
  • Virus Checker
  • App Locker
  • Virus Scanner
  • Screen Locker
  • Web Protection
  • Totally Free

Download

5) 360 Security Antivirus

360 Security antivirus

360 Security के मदद से आप आपके फोन के किसी भी Malicious Virus को है चेक कर सकते हैं उसी के साथ इस एप के द्वारा वायरस को हटा भी सकते हैं। 360 Security को 100 मिलियन से भी ज्यादा लोग इस्तेमाल करते हैं इसी से आप समझ सकते हैं कि यह आप कितना उपयोगी है।

360 Security app का साइज बहुत ही कम है इस कारण यह आप किसी भी मोबाइल पर आसानी से चल जाता है। जब भी आप किसी Unknown Unauthorised Website से कोई इमेज या फिर फाइल को डाउनलोड करते हैं तब अगर उस फाइल में वायरस हो तो यह ऐप आपको तुरंत बता देता है कि फाइल में वायरस है या फिर नहीं।

यह ऐप प्ले स्टोर पर उपलब्ध है आप चाहे तो इसे प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। दूसरे ऐप की तरह लगभग हर तरह के वायरस हटाने वाला फीचर हम लोगों को इस ऐप पर देखने को मिल जाता है। इस ऐप पर आप सभी को Virus Cleaner, App Vault, और Screen Locker जैसे कई और फीचर भी देखने को मिल जाता है।

Safe Security Antivirus For Android App Feature –

  • App Locker
  • Virus Scanner
  • Screen Locker
  • Totally Free
  • 4.5 Play Store Rating

Download

मोबाइल को वायरस से बचाने का तरीका

Mobile ko virus se bachane ka tarika

1. कभी भी किसी अननोन साईट से अपने मोबाइल में कोई भी एप डाउनलोड ना करें, ये सबसे बड़ा कारण है जिसकी वजह से आपके मोबाइल में वायरस आ जाता है.

2. अपने मोबाइल को नियमित रूप से हर हफ्ते इन एंटीवायरस से स्कैन जरुर करें इससे आपका मोबाइल हमेशा क्लीन और शुरक्षित रहेगा. इससे आपका फोन हैंग होना भी बंद हो जायेगा.

3. youtube विडियो देखकर कभी भी कोई एप को डाउनलोड ना करें, और यदि करना भी है तो उसकी पहले रिसर्च इन्टरनेट पर जरुर करें और फिर उसके बाद अपने मोबाइल में डाउनलोड करें.

क्यूंकि कुछ ऐसे youtuber होते है जो की एप की मार्केटिंग करने के लिए विडियो बनांते है और वो उनकी क्वालिटी चेक बिलकुल भी नहीं करते जिससे आपके मोबाइल में वायरस और मैलवेयर आ जाता है.

4. किसी भी अनजान लिंक पर अपने मोबाइल से क्लिक ना करें इससे आपका फोन पूरी तरह से हैक भी हो सकता है और फिर आपके फोन का सारा डाटा हैकर के पास आ जाता है और वो जिस तरीके से चाहे आपके मोबाइल को गलत कामों के लिए भी इस्तेमाल कर सकता है.

5. जब कभी भी आप अपने मोबाइल को रिपेयर शॉप पर दे तब अपने मोबाइल को एक बार जरुर स्कैन कर ले क्यूंकि कई बार ये दुकान वाले कुछ इसे एप्स का इस्तेमाल करते है जिनके अंदर वायरस होता है. तो जैसे ही आपका फोन आपके पास आये तब सबसे पहले आपको अपने मोबाइल को इन एंटीवायरस की मद्दद से फुल स्कैन करना चाहिए.

निष्कर्ष:

तो ये थी हमारी पोस्ट मोबाइल से वायरस कैसे हटाये, हमने इस पोस्ट में केवल बेस्ट वायरस हटाने वाला एप्स को शेयर किया है जिसकी मद्दद से आप अपने मोबाइल से वायरस को निकाल सकते हो.

यदि आपको हमारी पोस्ट हेल्पफुल लगी तो इसको शेयर जरुर करें ताकि अधिक से अधिक लोग अपने मोबाइल को वायरस या हैक होने से बचा सके.

इसके अलावा अगर आपके नजर में और कोई बढ़िया एप है तो उनके नाम आप निचे हमारे साथ कमेंट में जरुर शेयर करें, और यदि आपके पास भी तरीके है मोबाइल को वायरस से बचाने है तो उनको निचे कमेंट में जरुर बताये.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *