100+ Powerful Motivational Quotes For Success Hindi | प्रेरणादायक मोटिवेशनल कोट्स

आज इस आर्टिकल में हम आपके साथ बहुत ही शानदार प्रेरणादायक मोटिवेशनल कोट्स शेयर करने वाले है जिसको पढ़कर आपको अपनी लाइफ में सक्सेस हासिल करने में बहुत हेल्प होगी. ये सभी विचार आपकी सोच को पूरी तरह से बदल देगी.

यदि आपको अपने जीवन में सफलता हासिल करनी है तो हर सुबह आपको इन कोट्स को जरुर पढना चाहिए इससे आपकी दिन की शुरुवात एक पॉजिटिव एनर्जी से शुरू होगी.

ये सभी कोट्स बहुत ही पावरफुल है जो की किसी भी इंसान के अंदर सक्सेस हासिल करने के लिए जोश पैदा कर देंगे. इस आर्टिकल को लिखने का मकसद हमारा ये है की लोग अपनी लाइफ में या फिर अपने जीवन के किसी भी छेत्र में सभी प्रॉब्लम का सामना करने के लिए हौसला देंगे.

अगर आपकी लाइफ में प्रॉब्लम चल रही या फिर आपको लाइफ में सक्सेस नहीं मिल रही है तो इन सभी सुविचार को पूरा अवश्य पढ़े और हम आपको पक्का विश्वाश देते है की आपके अंदर एक जीवन में विजय प्राप्त करने के लिए एक बहुत ही अच्छी प्रेरणा जाग उठेगी.

Most Powerful Motivational Quotes For Success in Hindi

Best Motivational Quotes for Success in Hindi

1. जब तुमने जन्म लिया था तब पूरी दुनिया ने जशन मनाया था और तुम रोये थे. लेकिन जब तुम मरो तब कुछ ऐसा काम कर जाओ की उस टाइम आप जशन मनाओ और दुनिया आपके लिए रोये.

2. दुनिया में ऐसा कोई भी काम नहीं है जो की आप अपनी मेहनत और हार्ड वर्क से हासिल नहीं कर सकते.

3. ना ही आपको दौड़ना है और ना ही आपको रुकना है बस आपको चलते रहना है और यही सबसे ज्यादा जरुरी है.

4. यदि आपको अपने आप पर पूरा भरोसा है तो ये पूरी दुनिया आपको कोई भी काम या लक्ष्य प्राप्त करने से रोक नहीं सकती है.

5. यदि आपको कोई काम करना दिल से अच्छा लगता है तो उस काम में आपको सक्सेस १००% मिलेगी.

6. जो लोग अपने आप को कमजोर समझते है वो उनकी सबसे बड़ी कमजोरी है.

7. सक्सेस पाने के लिए कोई लिफ्ट नहीं है, आपको खुद सीडियां चड़कर उसको हासिल करना पड़ता है.

8. नकारात्मक सोच कभी आपको सफलता नहीं दिला सकता है. अपनी सोच को पॉजिटिव बनाये.

9. हारने वाले को हार हराता है बल्कि जीतने वाले को हारने वाले की हार प्रेरित करती है.

10. एक मुर्ख इंसान सही प्लानिंग से एक बुद्धिमान व्यक्ति को भी हरा सकता है.

11. एक सफल इंसान फल को देखता है बल्कि असफल इंसान उस फल को पाने के लिए क्या-क्या करना पड़ेगा इसपर ज्यादा ध्यान देता है.

12. सबसे बड़ा रिस्क ये है की कोई भी रिस्क ना लेना.

13. बहुत लोगो का जीवन में सफल होने का सपना होता है. बल्कि कुछ कुछ लोग उस सपने को पूरा करने के लिए सुबह उठकर काम में लग जाते है.

14. सफल होने के लिए दुसरो का इंतजार मत करो क्यूंकि दुसरो के पास आपके लिए कोई समय नहीं है.

15. इस वर्ल्ड में केवल आप ही वो इंसान हो जो की अपनी खुद की जिंदगी बदल सकते हो.

16. सफलता पाने के लिए आप उन सभी रास्तो को छोड़ दीजिये जो आपकी मंजिल तक नहीं जाता हो फिर भले ही वो कितनी भी खूबसूरत लगे.

17. यदि आपको लाइफ में सक्सेसफुल होना है तो शिकायत करना और बहाने बनाना बंद करे.

18. बड़े डिसिशन लेते वक़्त डरना गलत नहीं है बल्कि डरकर बड़े निर्णय लेना बहुत गलत है.

19. बड़ा काम एक दिन में शायद ना हो पाए लेकिन यदि आप उसपर लगातार मेहनत करोगे तो एक दिन वो बड़ा काम भी जरुर पूरा हो जायेगा.

20. यदि आपको शुरू करने की हिम्मत है तो आपको उस काम में सफलता पाने की भी हिम्मत है.

21.आपका समय बहुत सिमित है इसलिए किसी और के लिए जिंदगी जीकर इसको व्यर्थ ना करे.

22. जब तक तुम रनिंग करने के लिए हिम्मत नहीं जोड़ोगे तब तक आप कम्पटीशन में जीत नहीं सकते हो.

23. अगर तुम सूरज की तरह चमकना चाहते हो तो पहले आपको सूरज की तरह जलना होगा.

24. टाइम और एजुकेशन का सही उपयोग करके ही आप सफलता प्राप्त कर सकते हो.

25. नेगेटिव बोलने वालों की वजह से आपके लक्ष्य को ना भूलो क्यूंकि जब आपको सफलता मिलता है तब यही लोग आपकी प्रशंशा करते है.

26. किसी डिग्री का ना होना फायदेमंद होता है क्यूंकि तबी आप कोई भी काम कर सकते हो.

27. सपने वो नहीं होते जो हम सोते वक़्त देखते है बल्कि सपने वो होने चाहिए जो हमें सोने ना दे.

28. यदि हमारे अन्दर आत्मविश्वाश है तो हम अपना भाग्य  खुद बना सकते है लेकिन यदि हिम्मत नहीं है तो परिस्तिथियाँ हमारा भाग्य खुद लिख देती है.

29. अगर आप किसी चीज को पुरे दिल से चाहो तब पूरी कायनात उसको हासिल करने में आपकी मदद करती है.

30. आधे रास्ते से लौटना कोई फायदेमंद नहीं है क्यूंकि जितनी दुरी आपको वापिसी के लिए जाना पड़ेगा सफलता बस उतनी दुरी आपके आगे है तो आगे बड़ो.

31. अपने की तुलना किसी भी ना करे क्यूंकि चाँद और सूरज दोनों केवल अपने समय पर भी चमकते है.

32. किसी के कदमो पर गिरकर सक्सेस हासिल करने से तो अच्छा है की खुद अपने कदम बढाकर सफलता को प्राप्त करो.

33. मेहनत इतनी खामोशी से करो की आपकी सफलता उनता ही ज्यादा शोर मचाये.

34. मैदान में हारा हुआ इंसान फिर से जीत सकता है लेकिन जो इंसान मन से हार जाये तो लाइफ में कभी भी जीत ही नहीं सकता.

35. लाइफ में उस काम को करने में सबसे जायदा मजा आता है जिसे लोग कहते है की आप वो नहीं कर सकते हो.

36. कुछ अलग करना है तो भीड़ से अलग बनो, भीड़ हिम्मत तो देती है लेकिन आपकी पहचान भी भीड़ में खो जाती है.

37. अपने लक्ष्य को हमेशा बड़ा रखो और तब तक ना रुको जब तक आप उस लक्ष्य को हासिल ना कर लो.

38. अपने आपको सोने के सिक्के की तरह बनाओ क्यूंकि नाली में गिर जाने से भी सोने के सिक्के की कीमत कम नहीं होती.

39. यदि लोग आपके ऊपर पत्थर फेकते है तो उस पत्थर को जमा करके उसका महल बना लो.

40. बीते हुए कल को कोई भी बदल नहीं सकता है लेकिन आप अपने भविष्य को जरुर बदल सकते हो.

41. सक्सेस होने के लिए हमको सबसे पहले अपने आप पर पूरा भरोसा होना चाहिए.

42. हर प्रॉब्लम का सलूशन जरुर होता है जिस तरीके से हर ताले की चाबी जरुर होती है ठीक उसी तरह.

43. जितना कठिन स्ट्रगल होगा उतना ही बड़ा सक्सेस भी होगा.

44. चोट खाकर ही इंसान महान होता है और चोट खाकर ही मंदिर में बैठा पत्थर की मूर्ति भी भगवान होता है.

45. हारकर जीतने वाले को बाजीगर कहते है.

46. जीतने का मजा तब आता है जब लोग आपके हारने का इंतेजार कर रहे होते है.

47. यदि आप कोई सपना देख सकते हो तो उस सपने को आप हासिल भी कर सकते हो.

48. घड़ी में देखो मत बल्कि ये करो जो घड़ी हमेशा करती रहती है चलते रहना.

49. डर को दूर करने का एक ही तरीका है बस इसको खत्म कर डालो.

50. हजारो मिलो का सफर एक कदम आगे रखने से शुरू होती है.

51. अगर आप सही हो तो किसी को भी सफाई ना दो समय खुद आपकी गवाई दे देगा.

52. अपने रास्ते खुद चुनो क्यूंकि आपसे बेहतर अपने आपको और कोई नहीं जनता है.

53. जिसने संसार को बदलने की कोशिश करी वो हार गया. लेकिन जिसने खुद को बदलने की कोशिश करी वो जीत गया.

54. एक समझदार व्यक्ति अपनी समझदारी की वजह से चुप रहता है और मुर्ख व्यक्ति को लगता है की वो मुझे डर गया है.

55. उतना ही नीजे झूको जितना की जरुरी है वरना लोग आपके सर पर चड़कर बैठ जायेंगे.

56. तब तक आगे बढ़ते रहो जब तक की तुम अपनी मंजिल को हासिल ना कर लो.

57. महान इंसान बनना अच्छी बात है लेकिन अच्छा इंसान बनना उससे भी अच्छी बात है.

58. अच्छे और बुरे दिन रात और दिन की तरह होते है एक के बाद दुसरे का आना पक्का है.

59. आपको रोकने के लिए लाखो लोग आगे आयेंगे लेकिन अपने मन में रुकने का विचार एक बार भी नहीं आना चाहिए.

60. मंजिल उनको नहीं मिलती है जिनके सपने बड़े होते है बल्कि मंजिल उनको मिलती है जो अपनी जीद पर अड़े होते है.

61. मौका जितना छोटा शब्द है वो उतने ही छोटे समय के लिए मिलता है.

62. वक़्त अच्छा हो या बुरा हो आपको अपना नजरिया हमेशा सही रखना चाहिए.

63. इतना भी चुप नहीं रहना चाहिए की आपको हर बात के लिए लोग चुप करा दे.

64. जरुरत से ज्यादा सीधा होना सही नहीं है क्यूंकि सीधे पेड़ सबसे पहले काटे जाते है.

65. खुद के सपनो के लिए इतना भागो की लोग आपने मिलने के लिए भागे.

66. जो भी लाइफ में होता है वो हमेशा अच्छे के लिए ही होता है. ये है की उस टाइम पर हमको पता नहीं चलता लेकिन बाद में इसका एहसास जरुर होता है.

67. विरासत में पैसा मिल सकता है लेकिन समझदारी और बुद्धि नहीं.

68. मेहनत का फल इंसान को जरुर मिलता है किसी को जल्दी और किसी को थोड़ी देर के बाद लेकिन मिलता जरुर है.

69. लाइफ में प्रॉब्लम बहुत है लेकिन जो इन प्रॉब्लम का सामना करता है वही इस महाभारत का सच्चा अर्जुन होता है.

70. हमेशा जीत उसकी होती है जिसको हारने से डर नहीं लगता है.

71. जिनको अकेले चलने की हिम्मत होती है उसके पीछे एक दिन पूरा जमाना चलता है.

72. जो सही समय पर बदलता है वो हमेशा आगे बढता रहता है.

73. एक विश्वाश ही वो ताकत है जिससे पूरी दुनिया में उजाला लाया जा सकता है.

74. मेहनत इतनी करो की सक्सेस आपके पीछे भागे ना की आप सफलता के पीछे भागो.

75. महानता इसमें नहीं है की आप गिर गए बल्कि महानता इसमें है की आपमें गिरकर उठने की हिम्मत है.

76. बुरे वक़्त में जो काम आये वही सच्चा मित्र होता है.

77. आप बहुत बार फेल हो सकते हो लेकिन हार नहीं सकते हमेशा अपने आप पर भरोसा रखे.

78. गलती सबसे होती है लेकिन उस गलती से सिख ना लेना सबसे बड़ी गलती होती है.

79. किसी को हराना बहुत आसान होता है लेकिन किसी को जीतना उतना ही मुश्किल होता है.

80. यदि आपका कर्म अच्छा है तो बुरे वक़्त से कभी डरना नहीं चाहिए.

81. इंसान को रास्ता तब दिखना बंद हो जाता है जब वो खुद हिम्मत हार जाता है.

82. सफलता को सर पर चड़ने ना दे और असफलता को दिल में उतरने ना दे.

83. मुसीबत के समय पर समझदार व्यक्ति रास्ता खोजता है और कमजोर इंसान बहाना.

84. खुद पर जीत पाना सबसे मुशिकल काम होता है.

85. सफल होने से ख़ुशी नहीं मिलती है बल्कि खुश रहने से सफलता मिलती है.

86. बिछड़ने का गम भी जरुरी है वरना मिलने की खुशी कैसे मिलेगी.

87. स्ट्रगल के बिना लाइफ ऐसी होती है जैसे भोजन में नमक ना हो.

88. खुश रहने का अचूक मंत्र ये है की उम्मीद खुदा से रखो किसी इंसान से नहीं.

89. जूनून आपसे वो काम करवाता है जो आप नहीं कर पाते हो, हौसला आपसे वो काम करवाता है जो आप करना चाहते हो लेकिन अनुभव आपसे को काम करवाता है जो करना सही होता है.

90. जो इंसान टाइमपास करता है एक दिन जिंदगी उसके साथ टाइमपास करने लग जाती है.

91. कोई भी इंसान अपने कार्य से महान बनता है, अपने जन्म से वो महान पैदा नहीं होता.

92. यदि आप सोचते है की आप कोई काम कर सकते है तो वो कर सकते हो, लेकिन यदि आप सोचते हो की में ये काम नहीं कर सकता तो बेशक आप वो काम कभी नहीं कर पाएंगे.

93. दुनिया की सबसे खतरनाक नदी भावना है जिसमे अक्सर लोग बह जाते है.

94. बीते हुए कल की चिंता ना करे अपने भविष्य पर फोकस करे.

95. विश्वास और भरोसा वो दौलत है जिसे पाया नहीं जाता है कमाया जाता है.

96. किसी के बुरे वक़्त पर हसना नहीं चाहिए क्यूंकि हर किसी का वक़्त जरुर आता है.

97. जो काम आप आज करते हो वो आपके कल को दर्शाता है.

98. लोग केवल वही सुनते है जो उनको सुनना पसंद होता है.

99. छोटा सोचने और बड़ा सोचने में क्या फर्क है? आप सोच तो रहे हो तो फिर बड़े से बड़ा क्यों ना सोचो.

100. हारना या जीतना आपके हाथ में नहीं है लेकिन अपना १००% देना आपके हाथ में जरुर होता है.

101. आपको आपके अलावा कोई भी सक्सेसफुल नहीं बना सकता है.

102. अपने राज को हमेशा राज रहने दो वरना ये आपको बर्बाद कर सकते है.

103. जिंदगी तो अपने दम पर जी जाती है दुसरो के कंधो पर तो जनाजे उठाये जाते है.

104. गरीब जन्म लेना कोई जुर्म नहीं है लेकिन गरीब मर जाना ये बहुत बड़ा जुर्म है.

105. इस दुनिया की कोई भी चीज आपको खुशी नहीं देती है जब तक की आप खुद खुश रहना नहीं चाहते हो.

106. हारने का दुख नहीं होगा तो जीतने पर ख़ुशी कैसे होगी.

107. जब लोग आपको पागल बोलना शुरू कर देते है तभी समझ लेना की आप सही रस्ते पर चल रहे हो.

108. जब लोग आपसे जलने लगे तब समझ लेना की आप तरक्की कर रहे हो.

109. बार बार फेल होने पर भी हौसला ना खोना ही सच्ची सफलता होती है.

110. अगर आपको हारने से डर लगता है तो आप जीतने की उम्मीद ना रखे.

111. एक बार यदि आपने मान लिए की आपको जीतना है तो आप जरुर जीतोगे फिर चाहे वो ओलिंपिक की दौड़ हो या जिंदगी की.

112. किसी को माफ करना कमजोर इंसान की बात नहीं है, मजबूत और महान इंसान माफ करना अच्छे से जानते है.

113. में फेल नहीं हुआ हु, मैंने ऐसे हजार तरीके ढूंड लिए है जो की काम नहीं करते है.

114. किसी कार्य को करने का सही समय मत खोजो क्यूंकि वो सही समय आज ही है और अब ही है.

115. यदि कोई आपको दौड़कर हरा नहीं पा रहा है तो वो आपको तोड़कर हराने का प्रयास जरुर करेगा.

116. पिता के पैसे पर क्या घमंड करना, असली मजा तो तब आता है जब दौलत हमारी हो और गर्व पिता करे.

117. जरुरी नहीं की लाइफ में हमेशा आपको सेकंड चांस मिले हमेशा पहले चांस को हाथ से जाने ना दे.

118. दुनिया के लिए आप केवल एक इंसान हो लेकिन किसी इंसान के लिए आप उसकी पूरी दुनिया हो.

119. अपनी गलती होने पर भी अपनी गलती ना मानना एक और बहुत बड़ी गलती होती है.

120. जब दूसरों को समझना मुश्किल लगने लगे तो अपने आप को समझना चाहिए.

121. जो खुद खुश रहते है उसे दुनिया भी हमेशा खुश रखती है.

122. यदि आपको जिंदगी में खुश रहना है तो लोगो की बातों को दिल पर लगाना छोड़ दो.

123. जिस तरह एक जोक पर आपको दुबारा ज्यादा हसी नहीं आती है ठीक उसी तरह एक तरह की परेशानी पर आपको ज्यादा परेशान नहीं होना चाहिए.

124. लोग चाहते है की आप बेहतर बने लेकिन वो कभी नहीं चाहते की वो आपसे बेहतर बने.

125. अच्छा दिखने के लिए नहीं बल्कि अच्छा इंसान बनने के लिए जीना चाहिए.

126. यदि आपको जीतना है तो लाइफ में आपको जिद्दी होना पड़ेगा.

127. जो सरफिरे होते है वही इतिहास रचते है समजदार लोग तो केवल उनके बारे में किताबो में पड़ते है.

128. हर तरफ अँधेरा है ये बहाना देने के बजाई आप अपनी आँखों से पट्टी को हटाये.

129. कई बार मन करता है की हार मान लू लेकिन तभी मुझको याद आता है की अभी तो बहुत लोगो को गलत साबित करना है.

130. समझदार इंसान वो नहीं होता जो ईट का जवाब पत्थर से देता है बल्कि वो होता है जो की उस पत्थर से शीशमहल बना लेता है.

131. जिससे कोई उम्मीद नहीं होती है वही लोग अक्सर कमाल का काम कर जाते है.

132. उनकी बातों पर ध्यान ना दे जो आपके पीठ पीछे बोलते है क्यूंकि इसका मतलब ये है की आप उनसे २ कदम आगे है.

133. जिस इंसान ने कभी कोई गलती नहीं करी उस इंसान ने कभी भी कुछ नया करने की कोशिश ही नहीं की है.

134. अच्छे इरादे से किया गया मेहनत कभी बेकार नहीं जाता.

135. जैसा तुम सोचते हो, तुम वही बन जाते हो.

136. इंतेजार मत कीजिये क्यूंकि सही समय कभी नहीं आएगा.

137. आपके अच्छे कर्म और बुरे कर्म पर भगवान की हमेशा नजर रहती है.

138. हमें जो कुछ भी मिलता है हमारे नसीब से बिलता है.

139. सक्सेस मिलती नहीं है उसको हासिल करनी पड़ती है जिसके लिए मेहनत करना पड़ता है हर रोज.

140. जो खुशी तुम्हे कल दुख देने वाली है उसे आज ही त्याग देना चाहिए.

140. हिम्मत बताई नहीं बल्कि दिखाई जाती है.

142. पागलों के बीच समजदारी दिखाना खुद पागल होते है.

143. अगर आपकी नियत अच्छी है तो आपके साथ बुरा कभी नहीं होता.

इनको भी जरुर पढ़े:

निष्कर्ष:

तो मित्रों ये थे हमारे बहुत ही पावरफुल बेस्ट मोटिवेशनल कोट्स, हम आशा करते है की हमारे इन सभी प्रेरणादायक विचार को पढ़ने के बाद आपके अंदर एक जोश भर गया होगा जिसकी मद्दद से आप अपनी लाइफ में सक्सेस को हासिल कर पाओगे और जीवन के सभी प्रॉब्लम का खुलकर सामना भी कर सकते हो.

यदि आपको हमारी ये सभी कोट्स अच्छी लगी तो प्लीज इसको शेयर जरुर करें ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों के जीवन और सोच में एक पॉजिटिव बदलाव आ सके.

इसके अलावा आपको हमारी ये पोस्ट कैसी लगी अपने विचार निचे कमेंट में जरुर पोस्ट करें.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *