90+ प्रकृति पर नारा | Slogans on Nature in Hindi

मित्रों आज के इस लेख में हम आपके साथ प्रकृति पर कुछ बहुत ही शानदार नारे शर करने वाले है जिसको पढ़कर आपको नेचर से और भी अधिक प्रेम और लगाव होने लग जायेगा.

हमारा नेचर कितना सुंदर और खुबसूरत है और भगवान ने इसका निर्माण कितने अच्छे तरीके से किया था लेकिन आज बहुत ही दुःख की बात ये है की हम ही हमारे प्रकृति को बर्बाद करने में लगे हुए है.

प्रदुषण और ग्लोबल वार्मिंग की वजह से हमारा परियावरण बहुत ही खराब होता जा रहा है जिससे हमारे नेचर पर बहुत ही बुरा असर पड़ रहा है और हमको समय के रहते इसकी सुरक्षा के लिए कदम बढ़ाना ही होगा वरना कुछ ऐसा हो सकता है जिसकी हमको भनक तक नहीं है.

हम कही पर भी कूड़ा कर देते है और पेड़ पौधे को काट देते है लेकिन इससे हमारा एनवायरनमेंट का बैलेंस ख़राब होता है जो की बिलकुल भी अच्छी बात नहीं है.

लोग इस विषय पर गंभीरता से नहीं लेते है और पूरी तरह से इग्नोर करते है लेकिन हम आपसे रिक्वेस्ट करेंगे की इन सभी स्लोगन को आप पूरा जरुर पढ़े आपको बहुत ही अच्छे लाइन्स पढ़ने को मिलेंगे.

90+ Slogans on Nature in Hindi

Slogans on Nature in Hindi

1. मंगल चांद कैसे छुआ, जब प्रकृति से आवश्यकता का सामान लिया, प्रकृति ने ही जीव को सब कुछ दिया।

2. प्रकृति सदा करें हमारे ऊपर एहसान, नए पौधे उगाना अपने पर है एहसान, यह बात ना समझे जो प्रकृति के उपकार से है अनजान।

3. प्राकृतिक नजारे देखने में ही नहीं लगते अच्छे, हमें जीवित रखने की भी रखें वह शक्ति।

4. प्रकृति के नव निर्माण करने की नहीं, प्रकृति कि रक्षा की जीव में है शक्ति, प्रकृति मे है शक्ति जो हमें जीवित रख सकती।

5. मनुष्य पहुंचाए प्रकृति को नुकसान, लालची मनुष्य एक दिन खुद अपने साथ अन्य जीवो को भी कर देगा बर्बाद।

6. प्रकृति से प्रतिदिन करें प्यार, एक दिन वृक्षारोपण करके करे श्रमदान।

7. जलवायु धूप छाया के बिना कोई जी कर दिखाएं, प्रकृति से जुदाई मनुष्य एक पल भी बर्दाश्त न कर पाए।

8. कितने भी हो आप महापुरुष या ज्ञानी, प्रकृति से शत्रुता किसी की भी बस की नहीं है निभानी, प्रकृति से प्रेम में ही छिपी है, जिंदगानी।

9. प्रकृति से मनुष्य करें छल कपट, प्रकृति का उपकार हम को दिखे स्पष्ट।

10. जीवन किसी का भी ना रहेगा अधूरा, प्रकृति की रक्षा का कार्य जब होगा पूरा।

11. प्राकृतिक संकट ऐसे ही नहीं आते, मनुष्य के अवगुण उनमें दिखते , इसलिए प्रकृति को करें सदा नमस्ते।

12. धरा पर ना होने दें हरियाली खत्म, पृथ्वी पर कम ना होगी खुशहाली तब।

13. वायु और जल से बड़ा वरदान नहीं है, इनकी रक्षा करने का ही काम सही है।

14. प्रकृति की रक्षा का हमारा है फर्ज, क्योंकि यही होता है, हमारा जीवन और मरण।

15. समझने की है क्या बात, प्रकृति से ही होता है हमारा विकास।

16. वृक्ष हवा धरती जल इनको करें नमन, इनके बिना नहीं है, जीवन की सांसे हमारे संग।

17. स्वच्छ हवा और निर्मल जल, बीमारियां भागे फिर सरपट।

18. प्रकृति जीवन की घूरी, प्रकृति से असंभव है, बनाना दूरी।

19. प्राकृतिक है वरदान, प्रकृति की रक्षा करने के बाद करें अभिमान।

20. प्रकृति की रक्षा का कार्य नहीं है दुर्लभ, जब शामिल हो जाए हम सब।

21. प्राकृतिक हमें दे जीवनदान, किसी भी जीव से ज्यादा हो, प्राकृतिक का मान सम्मान।

22. अपने जीवन से ज्यादा प्रकृति से करें प्यार, प्रकृति ही है जीवन का आधार।

23. जो प्रकृति की रक्षा को समझे मजबूरी, जीवन से जल्दी हो जाए उसकी दूरी।

24. प्रकृति की रक्षा का एक दूसरे को दे ज्ञान, घर घर पहुंचे प्रकृति की रक्षा का अभियान।

25. प्रकृति की रक्षा नहीं है भार, ना करें आप इतना सोच विचार, वरना प्रकृति के बिना जीवन हो जाएगा लाचार।

26. परिवार का सभी रखते हैं ध्यान, प्रकृति भी तो है मां समान।

27. जल और वायु से बचे प्राण, भूलकर भी प्रकृति का ना करें अपमान।

28. प्राकृतिक संरक्षण का उत्साह बढ़ाओ, प्रदूषण खत्म करने के नए-नए उपाय, जन जन को समझाओ।

29. प्रकृति बचाने का प्रण करें, प्रकृति नवयुग का निर्माण करें।

30. प्रकृति प्रकोप झेलना नहीं है खेल, प्रकृति से रखें सदा मेल।

31. प्रकृति है जीवन का मूल, हमारी दिनचर्या हो प्रकृति के अनुकूल।

32. संसार से जब प्रदूषण मिटेगा, तभी संसार का प्रकृति से सच्चा प्रेम दिखेगा।

33. प्रकृति की रक्षा के लिए बजाओ ढोल, तब ही प्रकृति के महत्व का मचेगा शोर।

34. प्रकृति का हो कायाकल्प, दूसरे ग्रह का हमारे पास नहीं है विकल्प।

35. देर होने से पहले यह सोच ले प्रदूषण घटाना है अनिवार्य, मिलकर करें प्रकृति की रक्षा का कार्य।

36. प्रकृति की रक्षा का कार्य लगता है कष्ट, तो एक दिन इस विचार से पृथ्वी हो जाएगी नष्ट।

37. प्रकृति अगर करेगी कोप, तो मानवता हो जाएगी लोप।

38. प्रकृति की रक्षा के कार्य ऐसे करें जैसे युद्ध, तभी जलवायु मिलेगी शुद्ध।

39. प्रकृति पर मानते हो पूरा अधिकार, तो प्रकृति को नुकसान पहुंचाने वाली चीजों का अभी करें बहिष्कार।

40. प्रकृति से रखें मधुर संबंध, प्रदूषण फैलाने वाले पर सरकार लगाए प्रतिबंध।

41. जीवन के पूरे देखने हैं बसंत, तो प्रकृति की रक्षा का ले प्रण।

42. प्रदूषण को घटाने का सोचे उपाय, नहीं तो पतन से परमात्मा भी ना बचा पाए ।

43. प्रकृति की रक्षा सुनिश्चित है, इसमें ना करें देर, प्रकृति फिर नहीं करेगी, तोहफे भेंट।

44. प्रदूषण घटाने की जिम्मेदारी को ना कहे तेरी मेरी, इतनी देर में प्रदूषण लगा देगा लाशों की ढेरी।

45. जीवन से होगा वियोग, जब पर्यावरण नहीं होगा जीने के योग्य।

46. स्वस्थ्य और जीवन का जल्दी हो जाएगा हरण, अगर प्रकृति की रक्षा का कार्य नहीं किया तुरंत।

47. प्रकृति की रक्षा, अपने जीवन की है सुरक्षा।

48. प्रकृति आपको उपहार देने के लिए सदा तैयार, प्रकृति की रक्षा में ना करें बेकार की तकरार।

49. आप जब प्रकृति से नाता जोड़ेंगे, बीमारियां स्वयं आपसे मुंह मोडेगी।

50. पत्नी को पहनाते आभूषण, धरती मां को देते प्रदूषण।

51. प्रकृति है हमारी पालनहार, प्रदूषण बढ़ाकर प्रकृति पर ना करें अत्याचार।

52. जीवन ना हो जाए नष्ट, प्रकृति की रक्षा ही अंतिम विकल्प।

53. दुनिया का नवनिर्माण, प्रकृति को नष्ट करके कैसे करेगा संसार।

54. अतीत वर्तमान भविष्य में दिया साथ, प्रदूषण बढ़ेगा तो प्रकृति छोड़ देगी, हमारा साथ।

55. प्रकृति को संरक्षण दे, इस विचार को कल्पना में नहीं यथार्थ मे करें।

56. मनुष्य धन दौलत के पीछे भागे, धन दौलत से ज्यादा महत्वपूर्ण वायु और जल प्रकृति मुफ्त में बांटे।

57. सुख से अगर है जीना, तो प्रकृति की रक्षा करने वालो का मानो कहना।

58. धरती पर सब को जीने का हक, किसी भी प्रजाति को ना होने दें खत्म।

59. वनस्पति की करें रक्षा, जानवरो को दे सहारा, फिर सब होगा अच्छा ही अच्छा।

60. पर्यावरण के लिए प्रदूषण है खतरनाक, इससे बचने का जल्द सोचे उपाय।

61. एक दूसरे के ना रहे निर्भर, प्रकृति की रक्षा करें खुद आगे बढ़कर।

62. प्रकृति का बिगड़ता जब संतुलन, प्राकृतिक संसाधनों का जब हो अधिक दोहन।

63. प्रकृति से देखते बस आर्थिक लाभ, ऐसे हो अधिक मनुष्य तो, दुनिया का हो जाएगा जल्दी विनाश।

64. हरियाली बढ़ाओ, खूबसूरत प्रकृति से सेहत और आर्थिक लाभ पाओ।

65. प्रकृति का करें पालन-पोषण, प्रकृति को सताने से आप बने दुनिया के दुश्मन।

66. प्रकृति से रखें लाभ की उम्मीद, प्रकृति की सेवा से रखे दूरी, ऐसे कभी ना करेगी प्रकृति आपकी उम्मीद पूरी।

67. सारे सपने मानो हो गए सच, जब वृक्षारोपण को माने आप अपना फर्ज।

68. प्रकृति के प्रेमी होते, प्रकृति की रक्षा करते,वही कर्तव्य परायण होते।

69. प्राकृतिक नजारे दिल को लगे प्यार, जीवन की सारी खुशियां प्रकृति के ही है सहारे।

70. वह मनुष्य नहीं राक्षस होगा, जिसे हरियाली और प्राकृतिक नजारों से नफरत करने का मन बार-बार होगा।

71. उसको सलूट जो पेड़ पौधों पर दे अपनी जान, वह मनुष्य मानव जाति अन्य प्रजातियों पर करें बड़ा एहसान।

72. जितने हुए बड़े अविष्कार, प्रकृति की जरूरत पड़ी हर बार।

73. लेना चाहे प्रकृति से अरबों खरबों, प्रकृति की रक्षा की बात टाले कल परसो।

74. आती नहीं है जब शर्म, ना लगता डर, जब नदियां गंदी करें कांटे जंगल हम।

75. ऐसा लगता प्रकृति चुप रहती है, सब कुछ चुप सहती है, लेकिन प्रकृति प्राकृतिक प्रकोप से सारे हिसाब लेती।

76. उसको ना करें सरकार और आप माफ, जो अंधाधुंध प्रकृति से उठाए आर्थिक लाभ।

77. सरकार की नहीं अकेले जिम्मेदारी, प्रकृति की बर्बादी, हर जीव पर पड़ती है भारी।

78. हवा पानी फल फूल पेड़ पौधे इनसे लगाएं किसका मोल, जब हीरे रतन सोना चांदी धरती की मिले गोद।

79. अपने और दूसरो के जीवन में चाहते हो खुशी, तो प्रकृति की रक्षा करने में क्यों होते हो दुखी।

80. सबसे बड़ा शत्रु प्रदूषण, पेड़ पौधे लगाकर इसे दूर कर, प्रकृति से दुनिया से खुशी चाहने वाले यह जरूर कर।

81. सुहावनी सुबह या प्रदूषण के काले बादल, पर्यावरण को नुकसान पहुंचा कर, ऐसा समय क्यों दे हम आने।

82. मनुष्य है बुद्धिमान, मनुष्य के अलावा प्रकृति का कौन बनेगा कदरदान।

83. जितने लोग उतने विचार, प्रकृति की रक्षा में कर्म हो ना हो सिर्फ विचार।

84. स्वच्छ वायु निर्मल जल इसके साथ मिले फल और फूल, प्रकृति को नुकसान पहुंचाने की गलती से भी ना हो भूल।

85. समुन्द्र नदी पर्वत जंगल से ना करें लूट, इसकी सजा एक दिन प्रकृति देगी जरूर।

86. प्रकृति से सदा मिले प्रेम, लेकिन मनुष्य प्रकृति की रक्षा में सदा रहे फेल।

87. बच्चों को दें यह संस्कार, प्रकृति से ही चलता है यह घर संसार।

88. वस्तुओं का अधिक उत्पादन होगा, आयात निर्यात भी साथ होगा, रोजगार तब सबका होगा, प्राकृतिक संरक्षण के बिना यह कैसे होगा।

89. मेरी तेरी नहीं हमारी है, प्रकृति की देखभाल की जिम्मेदारी हमारी सारी है।

90. प्रकृति को दिया दुःख, तो सोचे आप अपनी मां को भी दे सकते हैं दुःख।

91. हवा पानी कि बिना जीना मुश्किल, प्रकृति और भी हल करें मुश्किल, फिर प्राकृतिक संरक्षण में है क्या दिक्कत।

92. हरियाली से आए खुशहाली, वृक्षारोपण को ना समझे कठिन जिम्मेदारी, स्वच्छ हवा से दूर भागेगी बीमारी।

93. गाड़ी मोटर जहाज आदि प्रकृति के उपहार है, लोहा रबड़ तांबा देने में हमेशा प्रकृति तैयार है।

94. मूर्ख ही यह बात कह सकता है,की प्रकृति से हमें है क्या फायदा।

95. खुशी से पूरा जीवन जीना, प्रकृति से सिर्फ नहीं है लेना, प्रकृति के नुकसान को भी ना कभी सहना।

96. सुबह शाम रात, प्रकृति के बिना ना चले किसी का काम, इस बात को समझने में ना लगे दाम।

97. वही देश बने महान, जहां प्राकृतिक संसाधनों के हो भंडार।

98. प्रकृति का दुश्मन प्रदूषण, उसे खत्म करने में लगाना होगा, हमें पूरा दम।

99. प्राकृतिक संरक्षण का जिसको ना हो ज्ञान, उसकी कराए अच्छा नागरिक प्रकृति के महत्व से पहचान।

100. सबको प्रकृति के महत्व का ज्ञान, लेकिन लापरवाही मनुष्य की पहुंचाए प्राकृतिक को नुकसान।

इनको भी जरुर देखे:

निष्कर्ष:

तो ये थे कुछ बहुत ही अच्छे प्रकृति पर नारे, हम उम्मीद करते है की इन सभी स्लोगन को पढ़ने के बाद आपके अन्दर भी नेचर को लेकर प्रेम बढ़ गया होगा और आप भी अब इसकी सुंदरता को बरक़रार रखने के लिए अपना योगदान अवश्य देंगे.

यदि आपको ये सभी नारे पसंद आये हो तो इनको शेयर जरुर करें ताकि अधिक से अधिक लोगों को नेचर के बारे में ये अच्छे विचार पढ़ने को मिले.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *