शादी से पहले चेहरे पर क्या लगाएं, ग्लो लाने के लिए 9 चीजें

जब हमारी शादी तय होती है तो हमारी आंखों में नए नए सपने संवरने लगते हैं हम चाहते हैं कि हम अपनी शादी में सबसे सुंदर दिखें और इसके लिए हम लोग अपने चेहरे पर तरह तरह की चीजें लगाते हैं पर क्या आपको पता है कि मार्केट में मिलने वाले प्रोडक्ट हमारे चेहरे पर बुरा असर डाल सकते हैं जिस वजह से हमारा चेहरा खराब हो सकता है।

कई बार ऐसा हो जाता है कि लड़कियां अपने चेहरे पर कई सारे प्रोडक्ट यूज करती हैं पर उनके चेहरे पर कोई प्रोडक्ट साइड इफेक्ट डालता है जिस वजह से वह काफी ज्यादा परेशान हो जाती है क्योंकि कोई भी नहीं चाहता है कि उसका चेहरा खराब हो, क्योंकि अगर चेहरा खराब हो जाएगा तो वह अपनी शादी का इंजॉय नहीं कर पाएगी।

तो आज हम आपको बताएंगे कि आप अपनी शादी से पहले अपने चेहरे पर क्या लगा सकती हैं जिससे आपका चेहरा बहुत ही सुंदर दिखेगा और आप दुल्हन के रूप में बहुत ही सुंदर नजर आएंगी, क्योंकि बहुत सारी ऐसी चीजें होती हैं जिन्हें लगाने से आपके चेहरे की सुंदरता बढ़ जाती है।

शादी से पहले चेहरे पर क्या नहीं लगाना चाहिए?

shadi se pehle face par kya nahi lagana chahiye

यदि आप अपनी शादी में बहुत ज्यादा सुंदर दिखना चाहती हैं तो इसके लिए आपको भूलकर भी अपने चेहरे पर इन चीजों का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए, क्योंकि यह चीजें आपके चेहरे को खराब कर सकती हैं तो आज हम आपको बताएंगे कि आपको अपने चेहरे पर किन चीजों को नहीं लगाना चाहिए।

1. आपको अपने चेहरे पर खाली नींबू का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए, क्योंकि इसमें एसिड के साथ कुछ ऐसे तत्व मिले होते हैं जो आपके चेहरे पर दाने और उसे लाल कर सकते हैं।

2. यदि आप हल्दी युक्त फेशियल का इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपको साबुन का इस्तेमाल अपने चेहरे पर नहीं करना चाहिए, क्योंकि इससे आपका चेहरा सांवला हो सकता है।

3. अगर आप अपनी शादी में सबसे सुंदर दिखना चाहती हैं तो आपको शादी से पहले ज्यादा मेकअप का उपयोग नही करना चाहिए, क्योंकि इनमें हानिकारक केमिकल मिल होते हैं जो आपके चेहरे को खराब कर सकते हैं।

4. आपको अपने चेहरे पर मार्केट के फेशियल का यूज नहीं करना चाहिए, क्योंकि कई बार वह आपके चेहरे पर बुरा असर डालता है आपको घर पर ही फेशियल बनाकर लगाना चाहिए।

5. इसके लिए आपको अपने चेहरे पर ज्यादा कभी कुछ नहीं लगाना चाहिए, ना ही बदल बदलकर अपने चेहरे पर प्रोडक्ट यूज करना चाहिए क्योंकि इससे आपका चेहरा खराब हो सकता है।

6. आपको घर के फेशियल का इस्तेमाल हफ्ते में एक बार करना चाहिए, इसी के साथ आपको अपने चेहरे पर फेस पैक का इस्तेमाल हफ्ते में दो बार से अधिक नहीं करना चाहिए।

शादी से पहले चेहरे पर क्या लगाएं, ग्लो लाने के लिए 9 चीजें

shadi se pehle chehre par kya lagaye

यदि आपकी शादी तय हो गई है और आप अपनी शादी पर सबसे सुदंर दिखना चाहती हैं तो आपको अपने चेहरे पर इन चीजों को लगाना चाहिए, इससे आपके चेहरे के सारे दाग धब्बे हट जाएंगे और इसी के साथ आपके चेहरे पर ग्लो आ जाएगा, तो आज हम आपको बताएंगे कि आप अपने चेहरे पर क्या लगा सकती है।

1. दूध और केसर लगायें

अगर आप चाहती हैं कि आप अपनी शादी में सबसे सुंदर दिखें, तो इसके लिए आपको अपने चेहरे पर दूध और केसर को मिलाकर लगाना चाहिए यह आपके चेहरे को प्राकृतिक सुंदरता प्रदान करता है और इससे आपके चेहरे पर ग्लो आ जाता है।

अगर आप ऐसा हफ्ते में दो बार करते हैं तो आपका चेहरा गोरा होने के साथ चमकने लगता है आप चाहे तो इसमें हल्दी का भी उपयोग कर सकते हैं आप दूध और हल्दी को मिलाकर भी अपने चेहरे पर लगा सकते हैं इसके उपयोग से भी आपके चेहरे के सारे दाग धब्बे हट जाते हैं और आपके चेहरे पर ग्लो आ जाता है।

पर आपको एक बात का ध्यान रखना चाहिए कि आपको अपने चेहरे पर साबुन का उपयोग नहीं करना चाहिए बल्कि उसकी जगह पर हर्बल फेसवॉश का उपयोग करना चाहिए इससे आपका चेहरा बहुत सुंदर दिखेगा और आप अपनी शादी के दिन बहुत ही खूबसूरत नजर आएंगी।

2. नारियल पानी और शहद

इसके लिए आपको अपने चेहरे पर नारियल पानी और शहद का उपयोग करना चाहिए यह भी आपके चेहरे के लिए काफी अच्छा फेस पैक होता है इसके लिए आपको दो चम्मच नारियल पानी में एक चम्मच शहद मिलाकर अपने चेहरे पर हफ्ते में दो बार लगाना चाहिए।

अगर आप इसका उपयोग करते हैं तो इससे आपके चेहरे पर ग्लो आ जाता है और इससे आपकी स्किन टाइट हो जाती है अगर आप ऐसा नियमित रूप से करते रहते हैं तो आप अपनी शादी में बहुत ही सुंदर नजर आते है।

3. चंदन का उपयोग करें

क्या आपको पता है चंदन आपके चेहरे को सुंदर बनाने में बहुत मदद करता है पर इसके लिए आपको असली चंदन का उपयोग करना चाहिए और उसे खुद घिसकर अपने चेहरे पर लगाना चाहिए, इससे आपके चेहरे पर ठंडक बनी रहती है साथ ही आपके चेहरे के सारे दाग धब्बे और दाने हट जाते हैं।

अगर आपको असली चंदन नहीं मिलता है तो आप चंदन पाउडर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं इसमें भी कई सारे ऐसे गुण होते हैं जो आपके चेहरे को सुंदर बनाने का काम करते हैं अगर आप इस फेस पैक का इस्तेमाल हफ्ते में एक बार करते हैं तो आपके चेहरे पर चमक बनी रहती है और आपका चेहरा शादी में सबसे सुंदर दिखता है।

4. खीरे के रस का इस्तेमाल करें

अगर आप अपनी शादी में सबसे अलग दिखना चाहती हैं और अपने चेहरे को सुंदर बनाना चाहती हैं तो इसके लिए आपको खीरे के रस का इस्तेमाल करना चाहिए, इसमें एंटीऑक्सीडेंट गुण के साथ कुछ ऐसे तत्व होते हैं जो आपके चेहरे को सुंदर बनाने का काम करते हैं अगर आपके आंखों के पास डार्क सर्कल हैं।

तो आपको खीरे को उनपर रखना चाहिए और इसके रस को अपने चेहरे पर लगाना चाहिए अगर आप ऐसा हफ्ते में दो से तीन बार करते हैं तो आपके चेहरे पर नेचुरल ग्लो आ जाता है और आपका चेहरा सुंदर दिखने लगता है इसी के साथ जब आप अपनी शादी में तैयार होती है तो आपका चेहरा देखने लायक होता है।

5. पपीते का गूदा

यदि आप शादी में सुंदर दिखना चाहती हैं तो इसके लिए आपको पपीते के गूदे का इस्तेमाल करना चाहिए इसके लिए आपको एक पका पपीता लेना चाहिए और उसके गूदे को निकालकर उसे अपने चेहरे पर रगड़ना चाहिए।

ऐसा करने से आपके चेहरे की सारी धूल मिट्टी, गंदगी निकल जाती है इसी के साथ आपके चेहरे के दाग धब्बे भी हट जाते हैं अगर आप ऐसा हफ्ते में दो बार करते हैं तो आपको काफी अच्छा प्रभाव देखने के लिए मिलता है और आपका चेहरा ग्लो करने लगता है।

6. आटा का उपयोग करके

अगर आपका चेहरा काफी ज्यादा गंदा हो गया है और आप उसे फेशियल के द्वारा साफ करना चाहते हैं तो आपको आटा का फेशियल घर पर ही बनाना चाहिए, इसके लिए आपको एक चम्मच आटा में चार चम्मच गुलाबजल और एक चुटकी हल्दी को मिलाकर उसका पेस्ट बना लेना चाहिए और अपने चेहरे पर लगाना चाहिए।

जब यह हल्का सूख जाये तो आपको हल्के हाथों से इसे रगड़ना चाहिए और फिर अपने चेहरे को धो लेना चाहिए इससे आपके चेहरे पर चमक आ जाती हैं और आपके चेहरे की सारी गंदगी निकल जाती है अगर आप इस फेशियल का इस्तेमाल हफ्ते में दो बार करते है तो आपका चेहरा सुंदर दिखने लगता है और आपका चेहरा शादी के लिए परफेक्ट तैयार हो जाता है।

7. बेसन का बनायें फेशियल

यदि आप चाहती हैं कि आपका चेहरा नेचुरल ग्लो करें तो इसके लिए आपको बेसन का इस्तेमाल करना चाहिए आपको एक कटोरी में एक चम्मच बेसन में एक चम्मच दही को अच्छी तरीके से मिला लेना चाहिए और फिर उसे अपने चेहरे पर हल्के हाथों से रगड़ना चाहिए और जब यह हल्का सूख जायें।

तो आपको फिर हल्के हाथों से रगड़कर इसे हटा देना चाहिए ऐसा करने से आपके चेहरे की सारी गंदगी निकल जाती है और आपके चेहरे पर ग्लो आ जाता है क्योंकि यह प्राकृतिक स्क्रब होता है जो आपके चेहरे की सारी गंदगी को हटाने का काम करता है और इसके नियमित इस्तेमाल से आपका चेहरा सुंदर दिखने लगता है जिससे आप शादी में बहुत ही सुंदर दिखती है।

8. गुलाबजल और शहद

अगर आप अपनी शादी में सबसे सुंदर दिखना चाहती हैं तो इसके लिए आपको गुलाबजल की मदद लेनी चाहिए, क्योंकि इसमें एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं जो आपके चेहरे को अंदर से सुंदर बनाने में मदद करते हैं आपको रात में सोने से पहले अपने चेहरे पर गुलाबजल और शहद को मिलाकर लगाना चाहिए और फिर आधे घंटे बाद इसे हटा देना चाहिए।

आप चाहे तो पूरी रात सिर्फ गुलाबजल को भी लगाकर रख सकते हैं अगर आप ऐसा हफ्ते में दो बार करती हैं तो इससे आपको काफी अच्छा फायदा मिलता है इसी के साथ आपको गुलाबजल को रोजाना अपने चेहरे पर लगाना चाहिए, ऐसा करने से आपको नेचुरल ग्लो मिलता है और आपका चेहरा सुंदर दिखने लगता है।

9. आलू के रस का इस्तेमाल

इसके लिए आप अपने चेहरे पर आलू के रस का भी इस्तेमाल कर सकती हैं यह आपके चेहरे को प्राकृतिक गोरा बनाने का काम करता है क्योंकि इसमें कुछ ऐसे तत्व होते हैं जो आपके चेहरे के दाग धब्बों का हटा देता है।

अगर आप हफ्ते में दो बार अपने चेहरे पर आलू के रस का इस्तेमाल करती हैं तो इससे आपका चेहरा सुंदर दिखने लगता है और इसी के साथ आप अपनी शादी में सबसे सुंदर दिखती हैं।

इनको भी अवश्य देखे:

निष्कर्ष:

तो ये था शादी से पहले चेहरे पर क्या लगाएं, यदि आपने हमारी बताई हुई चीजों को अपने फेस पर लगाया तब आपका चेहरे की स्किन बहुत ही अधिक सुंदर गोरी और ग्लोइंग बन जाएगी और आप बहुत ही ज्यादा ब्यूटीफुल दिखना शुरू कर देंगे।

अगर आपको ये पोस्ट अच्छी लगी तो इसको शेयर जरूर करें ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को शादी से पहले फेस पर क्या लगाना चाहिए इसके बारे में सही जानकारी मिल पाए।

इसके अलावा हमारी साइट पर पब्लिश हुए दूसरे ब्यूटी टिप्स से रिलेटेड पोस्ट को भी आप अवश्य पढ़े आपको बहुत ही अच्छी जानकारी मिलेगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *