शादी के कितने दिन पहले फेशियल करना चाहिए (सही समय)

शादी हर किसी के जीवन का सपना होता है हर कोई चाहता है कि वह शादी वाले दिन बहुत ही सुंदर दिखें और सभी उसे ही देखें और इसके लिए वह अपने चेहरे पर बहुत कुछ इस्तेमाल भी करता है शादी से पहले लड़कियां अपने चेहरे को सुंदर बनाने के लिए बहुत सारे प्रोडक्ट का इस्तेमाल करती है।

इन्हीं में एक होता है फेशियल , बहुत सारी लड़कियां या फिर यूं कहें कि हर लड़की अपने चेहरे पर फेशियल करवाती है क्योंकि फेशियल करवाने से चेहरे पर ग्लो आ जाता है और चेहरा चमकने लगता है जिससे आप जब दुल्हन बनती है तो आपका चेहरा बहुत ही खूबसूरत लगता है।

पर लड़कियों के मन में यह ख्याल आता है कि शादी के कितने दिन पहले हमें फेशियल करवाना चाहिए जिससे हमारा चेहरा ग्लो दें और हम शादी वाले दिन सबसे सुंदर दे दिखें , क्योंकि फेशियल को वैसे तो हम लोग महीने में एक बार या फिर 6 महीने में एक बार करवाते हैं।

पर शादी से पहले हम फेशियल कितने दिन पहले करवा सकते हैं जिससे हमारे चेहरे पर चमक आ सकें , तो आज हम आपको बताएंगे कि आप शादी से पहले फेशियल को कितने दिन पहले करवा सकते हैं जिससे आपका चेहरा सुंदर दिखने लगेगा और आप शादी वाले दिन सबसे खूबसूरत नजर आएंगी।

शादी पर फेशियल क्यों करवाते है?

shadi se pahle facial kyu karte hai

यदि हम बात करें कि लड़कियां शादी पर फेशियल क्यों करवाती है आखिर फेशियल करने से क्या हो जाता है तो फेशियल करने से लड़कियों का चेहरा सुंदर दिखने लगता है साथ ही उनका चेहरा ग्लो करने लगता है तो आज हम आपको बताएंगे कि शादी से पहले फेशियल क्यों करवाते हैं।

1. यदि आप शादी के कुछ दिनों पहले फेशियल करवाती हैं तो इससे चेहरे पर चमक आ जाती है और आपके चेहरे की सारी थकान मिट जाती है जिससे आपका चेहरा सुंदर दिखने लगता है।

2. यदि लड़कियां शादी से पहले फेशियल करवाती हैं तो उनके चेहरे की सारी मृत त्वचा हट जाती है साथ ही उनके चेहरे का सांवलापन भी चला जाता है क्योंकि फेशियल करवाने से चेहरे पर गोरापन आता है और चेहरे का निखार भी बढ़ जाता है।

3. शादी से पहले फेशियल करवाने से चेहरे के सारे दाग – धब्बे दूर हो जाते हैं साथ ही चेहरे के डार्कनेस भी कम हो जाती है जिससे आपका चेहरा ग्लो करने लगता है और आपके चेहरे का निखार भी बढ़ जाता है जिससे आप सुंदर दिखने लगते हैं।

4. शादी के समय फेशियल करवाने से चेहरे पर गोरापन आता है क्योंकि चेहरे पर जमा गंदगी और धूल – मिट्टी सारी साफ हो जाती है जिससे आपका चेहरा गोरा दिखने लगता है।

शादी के समय फेशियल करवाते वक्त कुछ सावधानियां

facial karne se pahle in baat ko dhyan me rakhe

अगर आप अपने चेहरे पर फेशियल करवा रहे हैं तो आपको कुछ सावधानियां बरतनी चाहिए क्योंकि शादी के पहले फेशियल करवाने से आपका चेहरा ग्लो करने लगता है और आप भी यही चाहती हैं।

कि आप शादी वाले दिन सबसे सुंदर दिखें इसके लिए आपको कुछ सावधानी रखनी चाहिए जिससे आपके चेहरे का ग्लो कम नहीं होगा और आपका चेहरा यूं ही चमकता रहेगा और आप सबसे सुंदर दिखेंगी।

1. आपको शादी से पहले फेशियल करवाने के बाद अपने चेहरे पर साबुन का उपयोग नहीं करना चाहिए ना ही आपको फेसवॉश का उपयोग करना चाहिए क्योंकि इनमें बहुत सारे हानिकारक केमिकल मिले होते हैं जो आपके फेशियल के ग्लो को कम कर सकते हैं।

2. यदि आप अपने चेहरे पर फेशियल करवा रही हैं तो आपको अपने चेहरे पर हल्दी नहीं लगानी चाहिए क्योंकि इससे आपके फेशियल का ग्लो कम हो जाता है साथ ही आपके चेहरे पर फेशियल सूट भी नहीं करता है इसीलिए आपको हल्दी से बच कर रहना चाहिए।

3. आपको अपने चेहरे के लिए ऐसे फेशियल का चुनाव करना चाहिए जो पूरी तरीके से नेचुरल हो और साथ ही आपके चेहरे की स्किन के लिए परफेक्ट हो , जिससे आपके चेहरे पर ग्लो आ सकें और आपका चेहरा सुंदर दिख सकें।

4. आप चाहे तो फेशियल को घर पर भी कर सकते हैं पर इसके लिए आपको फेशियल की पूरी जानकारी होनी चाहिए , यदि आपको फेशियल के बारे में जानकारी नहीं है तो आप पार्लर में जाकर ही फेशियल को कराएं।

5. वैसे तो मार्केट में बहुत सारे फेशियल उपलब्ध है पर आपको फेशियल खरीदते समय उसमें कौन – से केमिकल मिले हैं यह देखना चाहिए और साथ ही आपको डेट देख कर भी फेशियल खरीदना चाहिए क्योंकि कभी – कबार फेशियल की एक्पायर डेट निकल जाती है जिससे आपके चेहरे पर साइड इफेक्ट पड़ सकता है।

6. फेशियल करवाने के बाद आपको धूप से बच कर रहना चाहिए क्योंकि यदि आप धूप में आती जाती है तो इससे आपके चेहरे का निखार कम हो जाता है और आपका सारा फेशियल खराब हो जाता है इसीलिए आपको धूप में नहीं निकलना चाहिए।

शादी के कितने दिन पहले फेशियल करवाना चाहिए

shadi ke kitne din pahle facial karna chahiye

अगर हम बात करें कि शादी से कितने दिन पहले लड़कियों को फेशियल करवाना चाहिए , क्योंकि फेशियल करवाने से लड़कियों के चेहरे पर ग्लो आ जाता है और उनका चेहरा सुंदर दिखने लगता है और इसी वजह से शादी के समय हर लड़की अपने चेहरे पर फेशियल करवाती है।

तो आज हम आपको बताएंगे कि आप शादी से कितने दिन पहले अपने चेहरे पर फेशियल करवा सकती हैं जिससे आपका भी चेहरा सुंदर दिखने लगेगा और आप भी शादी पर सबसे खूबसूरत दिखेंगी।

1. हर महीने

अगर आपकी शादी तय हो गई है तो आपको हर महीने अपने चेहरे पर फेशियल करवाना चाहिए इससे आपके चेहरे पर ग्लो बना रहता है और आपका चेहरा सुंदर दिखता है क्योंकि फेशियल करवाने से आपके चेहरे की सारी धूल – मिट्टी और गंदगी साफ हो जाती है।

साथ ही आपके चेहरे की मृत त्वचा भी हट जाती है जिससे आपके चेहरे पर गोरापन आ जाता है और आपका चेहरा ग्लो करने लगता है जिससे आपका चेहरा शादी के समय सुंदर दिखता है इसीलिए आपको शादी से पहले हर महीने फेशियल करवाना चाहिए।

2. एक महीने पहले

शादी के 1 महीने पहले आपको अपने चेहरे पर फेशियल करवाना चाहिए जिससे आपके चेहरा ग्लो करने लगता है क्योंकि फेशियल आपके चेहरे की सारी गंदगी को निकाल देता है साथ ही इससे आपके चेहरे की रोम छिद्र भी खुल जाते हैं।

जिससे आपके चेहरे की त्वचा ग्लोइंग करने लगती है और आपके चेहरे का निखार भी बढ़ जाता है जिससे आप शादी के समय बहुत ही सुंदर नजर आती हैं साथ ही शादी से पहले भी आप बहुत खूबसूरत दिखती हैं।

3. चार दिन पहले

हर कोई चाहता है कि वह शादी के समय बहुत ही सुंदर दिखें और इसके लिए वह अपने चेहरे पर बहुत सारे प्रोडक्ट भी इस्तेमाल करता है साथ ही फेशियल भी करवाता है आपको अपने चेहरे पर फेशियल शादी के 4 दिन पहले कराना चाहिए इससे आपके चेहरे पर निखार आ जाता है।

और आपका चेहरा सुंदर दिखने लगता है पर याद रखें फेशियल करवाने के बाद आपको बाहर धूप में नहीं जाना चाहिए , क्योंकि इससे आपका निखार कम हो जाता है इसीलिए आपको अपने घर में ही रहना चाहिए , जिससे आपके चेहरे का निखार बना रहता है और आप शादी वाले दिन बहुत ही सुंदर दिखते हैं।

4. दो दिन पहले

यदि आप बाहर काम करती हैं या फिर बहुत ज्यादा व्यस्त रहती हैं जिस वजह से आप फेशियल अपने चेहरे पर पहले फेशियल नहीं करवा पाती हैं तो इसके लिए आपको अपने चेहरे पर शादी के 2 दिन पहले फेशियल करवाना चाहिए क्योंकि इससे आपका चेहरा बहुत ज्यादा ग्लो करता है।

साथ ही आपके चेहरे का निखार भी बढ़ जाता है क्योंकि यदि आप 2 दिन पहले फेशियल करवाते हैं तो 2 दिन तक आपके चेहरे पर बहुत ज्यादा निखार रहता है और साथ ही वह निखार शादी के बाद भी बना रहता है जिससे आप दुल्हन के रूप में बहुत ही सुंदर दिखती हैं और आपका चेहरा भी बहुत ही सुंदर लगता है।

इनको भी जरुर पढ़े:

निष्कर्ष:

तो दोस्तों ये था शादी से कितने दिन पहले फेसिअल करना चाहिए, हम उम्मीद करते है की इस पोस्ट को पढ़ने के बाद अब आपको फेसिअल करवाने का सही समय पता चल गया होगा.

अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी तो प्लीज इसको शेयर जरुर करें और हमारी साईट पर दुसरे ब्यूटी टिप्स वाले आर्टिकल को भी जरुर पढ़े आपको बहुत कुछ नया सिखने को मिलेगा.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *