सांवली त्वचा पर मेकअप कैसे करें | डार्क स्किन पर मेकअप करने का तरीका

अक्सर कर जब सांवले रंग की लड़कियों के मेकअप की बारी आती है तो वह लोग सोच में पड़ जाते हैं कि उन्हें किस तरह मेकअप करना चाहिए, क्योंकि सांवले रंग पर मेकअप करना काफी कठिन होता है जिस वजह से हर लड़की यही सोचती है कि कहीं वह कार्टून तो नही देखने लगेगी।

आज के समय में हर कोई सुंदर दिखना चाहता है फिर चाहे वह गोरा हो या फिर सांवला, हर कोई चाहता है कि वह मेकअप से अपने चेहरे को निखारें और सामने वाले से बेहतर दिखें पर जब बात मेकअप की आती है तो लड़कियां सोच में पड़ जाती हैं कि उन्हें किस तरह अपने चेहरे पर मेकअप करना चाहिए।

जिससे वह सुंदर दिख सकें, क्योंकि गोरी लड़कियां तो अगर हल्का मेकअप भी कर लेती हैं तो उससे भी उनकी सुंदरता दोगुनी हो जाती है पर जब सांवले रंग की बात आती है तो लड़कियों को काफी सोच समझकर चलना पड़ता है और उन्हें अच्छी तरीके से मेकअप करना पड़ता है।

तो आज हम आपको बताएंगे कि अगर आप भी सांवले रंग पर मेकअप करना चाहती है तो आप किस तरह अपना मेकअप कर सकती हैं जिससे आप बहुत ही खूबसूरत लगेंगी, क्योंकि इस पर मेकअप करने के बहुत सारे टिप्स होते हैं जिनकी मदद से आप आसानी से सांवले रंग पर मेकअप कर सकती है।

सांवले रंग पर मेकअप करने के कुछ टिप्स

sawle rang par makeup karne ke tips

यदि आप भी सांवले रंग पर मेकअप करना चाहती है तो आपको कुछ टिप्स अपनाने चाहिए जिनकी मदद से आप आसानी से मेकअप कर पाएंगे, तो आज हम आपको बताएंगे कि आप कौन से टिप्स अपना सकते हैं।

1. आपको हमेशा अपने चेहरे के रंग से मैच करता हुआ या फिर हल्के गहरे रंग के फाउंडेशन को अप्लाई करना चाहिए।

2. आपको अपना मेकअप करने के लिए हमेशा डार्क कलर का चुनाव करना चाहिए।

3. आई मेकअप करते समय आपको चॉकलेटी, ब्राउन और ग्रीन शेड का उपयोग करना चाहिए यह आपकी आंखों को सुंदर बनाने में मदद करती हैं।

4. आपको ब्राउन रंग के मस्कारा और आई लाइनर का उपयोग करना चाहिए, इससे आप सुंदर दिखती है।

5. सांवली त्वचा पर हल्के डार्क रंग की लिपस्टिक अच्छी लगती है जैसे चॉकलेटी, ब्राउन, मेहरून इस तरह के कलर उपयोग करने चाहिए।

6. इस कलर की लड़कियों को वार्म कॉफी कलर का ब्लशर लगाना चाहिए, यह उनपर बहुत अच्छा लगता है।

डार्क स्किन पर मेकअप करते समय सावधानियां

dark skin par makeup karte samay savdhani

अगर आप सांवले रंग पर मेकअप कर रहे है तो आपको कुछ सावधानियां रखनी चाहिए, जिससे आपका मेकअप एकदम परफेक्ट होगा और आप बहुत सुंदर दिखेंगी, तो आज हम आपको बताएंगे कि आप क्या सावधानियां रख सकते हैं।

1. आपको कभी भी हल्के रंगों का चुनाव नही करना चाहिए, क्योंकि यह आपको ओवर दिखाने में मदद करते है और इससे आपका रंग भी दब जाता है।

2. सांवले रंग की लड़कियों को ऑरेंज कलर का उपयोग नहीं करना चाहिए, क्योंकि यह उन्हें और सांवला दिखाने में मदद करता है।

3. इस रंग की लड़कियों को ब्लैक कलर का काजल नहीं लगाना चाहिए, ना ही ब्लैक कलर का आईलाइनर, मस्कारा यूज करना चाहिए।

4. इनको हल्के कलर के फाउंडेशन का उपयोग नहीं करना चाहिए, क्योंकि इससे यह और ज्यादा सांवली नजर आती हैं।

5. सांवले रंग वाली लड़कियों को हल्के कलर के लिपस्टिक नहीं लगानी चाहिए, ना पिंक, रेड कलर का इस्तेमाल करना चाहिए, क्योंकि इससे इनका रंग और ज्यादा सांवला लगने लगता है।

सांवली त्वचा पर मेकअप कैसे करें

sawli twacha par makeup kaise kare

यदि आप सांवले रंग की है और अपने चेहरे पर मेकअप करना चाहती हैं पर आपको समझ में नहीं आ रहा है कि आप किस प्रकार मेकअप करें, तो आज हम आपको बताएंगे कि आप अपना किस प्रकार मेकअप कर सकती हैं जिससे आप बहुत ही सुंदर दिखेगी।

1. चेहरे को साफ करें

face wash

सबसे पहले आपको चेहरे को साफ पानी से धो लेना चाहिए, इसके बाद उसे पोछ कर उसपर मॉश्रराइजर लगा लेना चाहिए, जिससे आपकी त्वचा में नमी पहुंच जाएगी और वह मेकअप के लिए तैयार हो जाएगी, इसके बाद आपको प्राइमर का यूज करना चाहिए।

2. फांउडेशन लगायें

foundation lagaye

अब बारी आती है फाउंडेशन की, इसके लिए आपको ऐसे फाउंडेशन का चुनाव करना चाहिए जो आपके रंग से मैच करता हुआ हो या फिर आपके शेड से एक शेड डार्क हो।

इस तरह के फाउंडेशन को लगाने से आपका चेहरा सुंदर नजर आने लगता है और आपकी रंगत निखरी हुई दिखती है आपको फाउंडेशन को अच्छी तरह पूरे चेहरे पर ब्लेंड करना चाहिए।

3. कंसीलर का उपयोग करें

concealer lagaye

फाउंडेशन लगाने के बाद ज्यादातर सांवली रंग पर डार्क सर्कल नजर आते हैं उन्हें छुपाने के लिए आपको कंसीलर का इस्तेमाल करना चाहिए, उसके लिए आपको एक शेड से डार्क रंग का चुनाव करना चाहिए और उन्हें उसी से छुपा देना चाहिए।

आपको उसे धीरे धीरे अपने डार्क सर्कल पर लगाना चाहिए आप चाहे तो ब्रश से भी कर सकते हैं या फिर उंगली की मदद से भी आप कंसीलर को लगा सकते हैं और इसके बाद उसे ब्रश की मदद से फाउंडेशन से मिला लें।

4. बोल्ड ब्लश का इस्तेमाल करें

bold blush

अक्सर कर जो रोजाना ब्लश इस्तेमाल किए जाते हैं वह सांवली त्वचा पर बहुत ही सुंदर दिखते हैं आपको बोल्ड कलर के ब्लश का इस्तेमाल करना चाहिए, आप चाहे तो चॉकलेटी, ब्राउन, कॉफी इन कलर का इस्तेमाल कर सकते हैं यह आपको सुंदर दिखने में मदद करते हैं।

5. फेस पाउडर से मेकअप पूरा करें

face powder

इसके बाद आपको ऐसा फेस पाउडर चुनना चाहिए जोकि आपके रंग से मैच करता हुआ हो या फिर आप ऑयल फ्री फेस पाउडर का भी चुनाव कर सकते हैं उसे आपको अच्छी तरीके से लगा लेना चाहिए, इससे आपका फाउंडेशन लॉक हो जाता है आपको ऐसे फेस पाउडर का चुनाव करना चाहिए जो लंबे समय तक बना रहे।

6. आईशैडो लगायें

eye shadow lagaye

अब आपको अपनी आंखों पर आईशैडो इस्तेमाल करना चाहिए, इसके लिए आपको डार्क कलर का इस्तेमाल करना चाहिए जैसे चॉकलेटी, ब्राउन, ग्रीन इन कलर को आप आसानी से अपने शैडो पर इस्तेमाल कर सकती हैं यह आपको सुंदर दिखने में मदद करते हैं।

7. मस्कारा और आईलाइनर लगायें

eye liner lagaye

इसके बाद आपको अपनी पलकों पर मस्कारा और आईलाइनर लगाना चाहिए पर इसके लिए आपको ब्लैक नहीं बल्कि ब्राउन रंग का चुनाव करना चाहिए, यह आपको सुंदर दिखने में मदद करता है।

इसी के साथ आपका रंग निखरा हुआ नजर आता है आपको वाइट कलर के मस्कारा का भी चुनाव नहीं करना चाहिए, क्योंकि इससे आप और ज्यादा सांवले नजर आते हैं आपको दोनों चीजें ब्राउन कलर की ही चुननी चाहिए।

8. लिपिस्टिक लगायें

lipstick lagaye

अब बारी आती है लिपिस्टिक की, इसके लिए आपको मेहरून, ब्राउन, चॉकलेटी, कॉफी इन कलरों का इस्तेमाल करना चाहिए यह आपके होठों को सुंदर बनाने के साथ आपके पूरे लुक को बेहतर करते हैं अगर आप हल्के कलर का चुनाव करते हैं।

तो इससे आपका रंग डार्क नजर आने लगता है इसीलिए आपको डार्क रंगों की लिपिस्टिक अपने होठों पर लगानी चाहिए, जिससे आपका लुक एकदम परफेक्ट हो जाता है और आपका मेकअप पूरी तरह से कंप्लीट हो जाता है जिससे आप सुंदर नजर आती हैं।

इनको भी अवश्य देखे:

निष्कर्ष:

तो ये था सांवली त्वचा पर मेकअप कैसे करें, हम उम्मीद करते है की इस आर्टिकल को पूरा पढ़ने के बाद आपको डार्क स्किन पर मेकअप करने का सही तरीका पता चल गया होगा।

अगर आपको ये पोस्ट हेल्पफुल लगी तो इसको शेयर जरूर करें ताकि अधिक से अधिक लोगों को सावले रंग पर मेकअप करने के बारे में सही जानकारी मिल पाए।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *