सास बहू का रिश्ता खराब क्यों हो जाता है 8 प्रमुख कारण

आज हम आपको बताएंगे सास बहू का रिश्ता खराब क्यों हो जाता है आखिर ऐसी कौन सी वजह होती है जिनकी वजह से सास बहू का रिश्ता खराब हो जाता है और उनमें दरारें आ जाती हैं और कई कई घरों में ऐसा होता है कि वह एक दूसरे की शक्ल भी देखना पसंद नहीं करते हैं पर आखिर ऐसा होता क्यों है।

सास बहू का रिश्ता ही एक ऐसा बताया गया है जिसमें खटास ज्यादा होती है बाकी रिश्तों में इतना गर्मा गर्मी नहीं होती है आज के समय में हर सास के लिए बहू बुरी होती है वहीं हर बहू के लिए सास बुरी होगी, पर ऐसा क्यों होता है आखिर इसके पीछे क्या वजह है।

इस रिश्ते में किसी एक ही गलती नहीं होती है जब दोनों तरफ से पहल की जाती है तभी रिश्ते में दरार आना शुरू होती है इसलिए हमें इस रिश्ते को समझना चाहिए, क्योंकि अगर आप लोग गलत आदतों को लेकर चलेंगे तो आप लोगों में हमेशा परेशानियां बनी रहेगी तो आज हम आपको बताएंगे कि आखिर क्यों सास बहू का रिश्ता खराब हो जाता है।

सास बहू का रिश्ता खराब क्यों हो जाता है 8 प्रमुख कारण

saas bahu ka rishta kharab kyu ho jata hai

आपने कई सारे घरों में देखा होगा जहां पर सास बहू की बिल्कुल भी नहीं बनती है और वहां पर वही दोनों नहीं बल्कि बाकी घरवाले भी काफी ज्यादा परेशान रहते हैं क्योंकि उन दोनों की अनबन में घरवाले भी पीस जाते हैं पर ऐसा क्यों होता है आखिर सास बहू को समझ क्यों नहीं पाती है।

उन लोगों में ऐसी क्या समस्या उत्पन्न होती है जिस वजह से वह लोग एक दूसरे को देखना भी पसंद नहीं करते हैं और ना ही बातचीत करना पसंद करते हैं आज हम आपको कुछ ऐसी ही वजह बताएंगे जिनसे आपको पता लगेगा कि इन वजहों से सास बहू का रिश्ता खराब हो जाता है।

1. ज्यादा रोक टोक की वजह से

आप लोगों ने देखा होगा कई सारी सास ऐसी होती है जो अपनी बहू को हमेशा किसी ना किसी बात पर रोकती रहती है जैसे कि मान लीजिए यदि वह कोई काम कर रही है तो उसमें उन्हें रोकना या वह कुछ करने जा रही है तो उस काम को ना करने देना और अपनी चलाना, अगर यह आदत सास में है तो उसकी कभी भी बहू से नहीं बन सकती है।

क्योंकि किसी को भी अच्छा नहीं लगता है कि कोई भी उसके काम में रोक टोक करें अगर यही काम बहू सास के साथ करती है तो भी उन लोगों में अनबन शुरू हो जाती है इसीलिए अगर आप चाहते हैं सास बहू का रिश्ता अच्छा हो तो आप दोनों लोगों को एक दूसरे के कामों में ज्यादा रोक टोक नहीं करनी चाहिए, बल्कि अपने काम से मतलब रखना चाहिए।

2. एक दूसरे का सम्मान ना करना

हर रिश्ते में जरूरी होता है कि वह एक दूसरे का सम्मान करें चाहे वह कोई भी रिश्ता हो, अगर आप एक दूसरे का सम्मान नहीं करते हैं तो आप लोगों का रिश्ता कभी भी सही नहीं चल पाता है इसीलिए कभी भी सास बहू का रिश्ता सही नहीं चलता है क्योंकि वह लोग एक दूसरे का सम्मान नहीं करते हैं।

सास बहू को सिर्फ बहू ही समझती है वह उसे कभी भी अपनी बेटी नहीं मानती है ना ही उसे सम्मान देती है वही बहू भी सास को अपनी मां ना समझकर सिर्फ सास ही समझती है और उसे सम्मान नहीं देती है जिस वजह से उन दोनों का रिश्ता खराब हो जाता है इसीलिए आपको इस रिश्ते में एक दूसरे का सम्मान करना चाहिए।

एक दूसरे की भावनाओं को समझना चाहिए क्योंकि अगर आप चाहते हैं कि लोग आपके बारें में अच्छा सोचें तो आपको पहले अपने रिश्ते को सुधारना पड़ेगा तब जाकर आप दूसरों की नजरों में बेहतर होंगे इसीलिए जरूरत है कि सास बहू एक दूसरे को सम्मान दें, तभी उनका रिश्ता बेहतर हो सकता है।

3. दूसरों के सामने नीचा दिखाना

आपने कई सारे घरों में देखा होगा की बहू को दूसरे लोगों के सामने नीचा दिखाया जाता है और सास खुद यह काम करती है वह अपनी बहू की बुराई आस पड़ोस में करेगी अपने रिश्तेदारों से करेगी और वही जब यह बात बहू को पता लगती है तो उसका मन काफी ज्यादा दुखी होता है और वह अपनी सास को बुरा समझने लगती है और उसके मन में अपनी सास के लिए कोई भी सम्मान नहीं बचता है।

वहीं अगर यही काम बहू करती है बहुत सारी ऐसी बहू है जो अपनी सास की बुराई अपने परिवार से करती हैं और यह बात जब उनकी सास को पता लगती है तो वह अपनी बहू की इज्जत करना बंद कर देती हैं इसीलिए आपको एक दूसरे को कभी भी नीचा नहीं दिखना चाहिए, क्योंकि आप लोगों का रिश्ता मां बेटी समान होता है इसीलिए आपको हमेशा लोगों के सामने प्यार से पेश आना चाहिए।

4. जवाब देना

आजकल का माहौल बदलता जा रहा है जिस वजह से आजकल सास बहू एक दूसरे को जवाब देने लगी हैं मान लीजिए जैसे सास ने कुछ कहा तो बहू उसे बराबर जवाब देगी, जिस वजह से उन दोनों का रिश्ता खराब हो जाता है क्योंकि किसी भी सास को अच्छा नहीं लगता है कि उसकी बहू बराबर जवाब दें और यही वजह होती है जिस वजह से इन दोनों का रिश्ता खराब हो जाता है।

इसीलिए कभी भी बहू को अपनी सास को जवाब नहीं देना चाहिए, यदि सास ने आपसे कुछ कहा है तो आपको सुन लेना चाहिए और अगर वह बात आपके काम की नहीं है तो उसे भूल जाना चाहिए पर अगर आप अपनी सास को बराबर जवाब देंगी तो आप लोगों का रिश्ता कभी भी सही नहीं चल सकता है।

5. काम में गलतियां निकालना

आप लोगों को कभी भी एक दूसरे के काम में गलतियां नहीं निकलना चाहिए क्योंकि अगर आप लोगों ऐसा किया तो आप लोगों का रिश्ता खराब हो जाएगा, क्योंकि किसी को भी पसंद नहीं होता है कि कोई भी उसके काम में गलतियां निकालें।

और बहुत से घरों में तो ऐसे भी मामले देखने के लिए मिले हैं कि गलती होती भी नहीं है फिर भी गलतियां निकाली जाती हैं क्योंकि उन्हें सास या बहू पसंद नहीं होती है और वह उन्हें नीचे दिखाने के लिए यह सब करती हैं अगर आप ऐसा करेंगे तो आप लोगों का रिश्ता बहुत जल्द खराब हो जाएगा।

6. एक दूसरे से बात ना शेयर करना

यह तो सभी को पता है कि आजकल के समय में कोई भी बहू अपनी सास से अपनी कैसी भी बात शेयर नहीं करती है जबकि यह चीज गलत है आपको अपनी सास से अपनी बातें शेयर करनी चाहिए और सास को भी अपनी बहू से बातें शेयर करनी चाहिए।

जिससे उन दोनों का संबंध और मजबूत होगा क्योंकि अगर आप अपने दुखों और सुखों को एक दूसरों के साथ बाटेंगे तो आप लोगों को काफी अच्छा लगेगा पर अगर आप ऐसा नहीं कर रहे हैं और एक दूसरे से कम बोलचाल कर रहे हैं और एक दूसरे को देखना भी पसंद नहीं कर रहे हैं तो आप लोगों का रिश्ता कभी भी लंबे समय तक नहीं टिक सकता है।

क्योंकि रिश्ता लंबे समय तक वहीं टिकता है जहां पर प्यार होता है जहां पर एक दूसरों की भावनाओं का सम्मान होता है इसलिए आप लोगों को एक दूसरे से अपनी बातें शेयर करनी चाहिए जिससे आप लोग एक दूसरे को बेहतर तरीके से समझ सकेंगे और आप लोगों का रिश्ता लंबे समय तक बना रहेगा।

7. परेशानियां ना समझना

अब आप लोगों ने देखा होगा कई सारी सास ऐसी होती हैं कि अगर बहू को कोई दिक्कत है तो वह उसे नौटंकी बता देती हैं कि यह तो काम ना करने की वजह से नौटंकी कर रही है वहीं बहुत सारे घरों में बहू भी ऐसी होती हैं।

जो अपनी सास की बीमारी को उनकी नौटंकी बताती हैं तो आप लोगों को ऐसा नहीं करना चाहिए, क्योंकि परेशानियां कभी भी बताकर नहीं आती हैं अगर बहू को कोई दिक्कत है तो सास को यह बात समझनी चाहिए क्योंकि वह भी कभी बहु होगी और उसे भी इन सभी परेशानियों से गुजरना पड़ा होगा।

इसलिए आप लोगों को कभी भी एक दूसरे की परेशानियों को नौटंकी नहीं बताना चाहिए, बल्कि एक दूसरे की मदद करनी चाहिए, एक दूसरे को समझना चाहिए क्योंकि अगर आप ऐसा नहीं करेंगे तो आप लोगों का रिश्ता खराब हो जाएगा।

8. बात बात पर लड़ाई करना

अब बात करते हैं कि अगर आप लोग बात बात पर लड़ाई करते हैं तो भी आप लोगों का रिश्ता कभी भी सही नहीं चल सकता है क्योंकि बहुत सारे घरों में देखा गया है कि सास बहू में अक्सरकर छोटी छोटी बातों पर लड़ाई होती रहती है और यही वजह है कि उन लोगों का रिश्ता कभी भी सही नहीं चल पाता है।

और लोग भी उनकी हंसी उड़ाते हैं इसलिए आप लोगों को कभी भी छोटी छोटी बातों पर लड़ना नहीं चाहिए, अगर आप लोगों को कोई दिक्कत है तो आप उसपर बात करके उसे सुलझा सकते हैं ना की लड़ाई करके, क्योंकि अगर आप लड़ाई करेंगे तो इससे बात बनेगी नहीं बल्कि बिगड़ जाएगी, इसीलिए सास बहू को लड़ाई झगड़ों से बचना चाहिए।

निष्कर्ष:

तो ये था सास बहू का रिश्ता खराब क्यों हो जाता है, हम आशा करते है की इस आर्टिकल को पूरा पढ़ने के बाद आपको सास बहू के रिश्ते में दरार आने की वजह अच्छे से पता चल गयी होगी।

यदि आपको ये अच्छी लगी तो इसे शेयर अवश्य करें ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को सास बहुत का रिलेशन बिगड़ने के कारण पता चल पाए। इसके अलावा यदि आपको हमसे इस विषय के ऊपर कोई भी सवाल पूछना है तो उनको कमेंट में आप हमसे पूछ सकते है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *