50+ Noise Pollution Slogans in Hindi | ध्वनि प्रदूषण पर नारे

आज के इस लेख में हम आपके साथ ध्वनि प्रदूषण पर नारे शेयर करने वाले है जिनको पढ़कर आपको पता चलेगा की noise pollution भी एक बहुत ही बड़ा मुद्दा है और इसके बारे में हमें सचेत अवश्य रहना चाहिए.

खास करके शादी पार्टी या त्योहारों के समय पर ध्वनि प्रदूषण बहुत अधिक होता है जिससे आसपास के लोगों को बहुत दिक्कत होती है. कुछ लोग तो अपने घरों में बहुत लाउड म्यूजिक सुनते है जिससे की आस पड़ोस के लोगों को बहुत तकलीफ होती है.

खास करके जो बच्चे पढाई करते है या फिर जिनके घर पर छोटे बच्चे है तो उनको तो इतनी ज्यादा तकलीफ होती है की हम आपको बता नहीं सकते.

चलो ये तो एक बात है लेकिन इससे भी अधिक ध्वनि प्रदूषण बड़े शहरों के सड़कों पर होता है और यदि आप दिल्ली और मुंबई जैसे सिटी में जायेंगे तब आपको सड़कों पर बहुत ही अधिक नॉइज़ pollution आपको देखने को अवश्य मिलेगा.

जैसे यदि किसी छोटे गाव की बात करें तो वहां पर बहुत कम ध्वनि प्रदूषण होता है लेकिन बढे शहरों में तो ये दिन ब दिन बहार होता जा रहा है. इसलिए आज हम इस गंभीर विषय के बारे में हम आपके साथ कुछ स्लोगन शेयर करने जा रहे है जिससे की लोगों को नॉइज़ प्रदूषण को कण्ट्रोल करने के प्राप्ति जागरूकता पैदा कर पाए.

50+ Noise Pollution Slogans in Hindi

Noise Pollution Slogans in Hindi

1. परमात्मा ने दिए जो कान, धार्मिक स्थल पर तेज लाउडस्पीकर चला कर उन्हें ना करें खराब।

2. ध्वनि देती है खुशी, शोर शराबा करता है दुखी, ध्वनि प्रदूषण में अनेक कमी।

3. पशु पक्षियों को डराते, अपने को बुद्धिमान समझने वाले मनुष्य, जब पटाखे और गाड़ी का तेज हॉर्न बजाते।

4. पटाखे चलाएंगे जब हम कम वायु प्रदूषण और कान फाड़ने वाले शोर-शराबे से बच जाएंगे हम।

5. डीजे बजाना लेकिन 10:00 बजे बंद करके सो जाना, ज्यादा शोर शराबे से नहीं चाहिए किसी को सताना।

6. अपना और दूसरे का कान खोता, जो मनुष्य ध्वनि प्रदूषण करता।

7. शोर से ज्यादा खामोशी अच्छी, क्योंकि इससे आपके सोचने समझने की बढ़ती है शक्ति, खामोश की एक दिन जरूर उन्नति होती।

8. ट्राफिक जाम से परेशान ऊपर से गाड़ी के हॉर्न की तेज आवाज, सबका कर देती है बुरा हाल, यही ध्वनि प्रदूषण है श्रीमान।

9. वातावरण होगा प्रदूषित, जब ध्वनि प्रदूषण करेंगे हम, सबकी शांति होगी भंग ।

10. एक ही इंसान कर देता हजारों को बेचैन, लाउडस्पीकर का है ऐसा शोर।

11. शोर शराबा सबके लिए खराब, इस से बढ़ता है सबका दिमागी तनाव।

12. जनरेटर का शोर कम होगा, अगर साइलेंट जनरेटर का प्रयोग होगा, फिर ध्वनि प्रदूषण से मनुष्य का वियोग होगा।

13. पहले भी शादी की खुशी नहीं थी कम, लेकिन अब तो डीजे का शोर बुजुर्गों का निकाल देता है दम।

14. इंसान खुद चिल्लाते साथ में मशीनों से शोर मचाते, खुद भी वह शांति के लिए तरस जाते।

15. सरकार लगाए अपनी शक्ति, सरकार ही ध्वनि प्रदूषण कम कर सकती।

16. दिल होगा कमजोर, जब चारों तरफ होगा अधिक शोर, ध्वनि प्रदूषण कम करने की अब मनुष्य सोच।

17. बुजुर्गों बच्चों का रखें ध्यान, ध्वनि प्रदूषण इन से नहीं होता है बर्दाश्त।

18. शहरों में शांति का अभाव, लेकिन शहरों में ही रहते हैं ज्यादा पढ़े लिखे इंसान।

19. शहरों में ट्राफिक का ज्यादा शोर, इसलिए चलें गांव की ओर।

20. इंसान को तरक्की से लाभ, लेकिन इसी तरक्की ने कर दिया है मनुष्य के दिमाग कानों का विनाश।

21. सबको चाहिए शांति, मजबूरी में दुनिया शोर-शराबे को अपनाती, ध्वनि प्रदूषण की निकालना चाहते हैं सब अर्थी।

22. ध्वनि प्रदूषण हानिकारक, यह समझे सारा भारत।

23. शिक्षण संस्थान अस्पताल अदालत कानून, इनके पास ध्वनि प्रदूषण करने वालों को कड़ी सजा दे कानून।

24. ध्वनि प्रदूषण पर लगे रोक, 10 से 6 के बीच ध्वनि प्रदूषण करने वालों को हो जेल।

25. बेवजह जो कार का अलार्म बजाते, वह सबसे ज्यादा ध्वनि प्रदूषण फैलाते।

26. शांति से होता है प्यार, शोर शराबा करता है कान और दिमाग खराब।

27. जब जनसंख्या विस्फोट होगा, ध्वनि प्रदूषण और होगा।

28. कम करें वाहनों की भीड़, ध्वनि प्रदूषण कम करने की यही है तरकीब।

29. कारखानों में मशीनों का शोर, रोजी-रोटी छोड़कर मनुष्य जाए किस ओर, सड़क और घर पर भी होता है दुगना शोर।

30. आतिशबाजी के बिना मनुष्य खुशी नहीं मनाते, ध्वनि प्रदूषण करने से नहीं घबराते।

31. ध्वनि प्रदूषण में नहीं पीछे रॉकेट जेट विमान, ध्वनि प्रदूषण से कैसे करें मनुष्य बचाव ।

32. तेज ध्वनि दिल की धड़कन बढ़ाती, हार्ट अटैक से बेकसूर इंसान की जान चली जाती।

33. सिरदर्द चिड़चिड़ापन, ध्वनि प्रदूषण शरीर पर करें कई और सितम।

34. कान में दर्द बहरापन ध्वनि प्रदूषण से हो जाएगा, एक दिन मनुष्य का शरीर खत्म।

35. यह न सोचे ध्वनि प्रदूषण से कम होंगे नुकसान, दिमाग कान के साथ पाचन तंत्र पर भी पड़ता है इसका दुष्प्रभाव।

36. सुख चैन की नींद भूल जाए, जब पड़ोसी डीजे बजाए, बंद करवाने पर झगड़े की नौबत आ जाए।

37. रोगी को चाहिए शांत स्थान, उच्च रक्तचाप मरीज को ध्वनि प्रदूषण से ज्यादा नुकसान।

38. वन्यजीव ध्वनि प्रदूषण से कैसे करें बचाव, इसलिए अस्त-व्यस्त और आक्रमक होकर दे देते हैं वह अपने प्राण।

39. ध्वनि प्रदूषण से बचने का उपाय, 20 25 किलोमीटर दूर हो औद्योगिक स्थान।

40. आवश्यकता पर हॉर्न बजाएं, ध्वनि प्रदूषण को घटाएं, अपने दिमाग कानों को नुकसान ना पहुंचाएं।

41. कैसे पढ़ने में लगेगा मन, जब शोर शराबा होगा आपके संग।

42. ध्वनि प्रदूषण करता है आपका चाहने वाला, लेकिन समझाने के नाम पर आपके मुंह पर लग जाता है ताला।

43. ध्वनि प्रदूषण को करें, अपने गांव शहर से दूर अब सब हो जाएं जागरूक।

44. ध्वनि प्रदूषण के खिलाफ आवाज उठाएं, जन-जन को इसका दुष्प्रभाव समझाएं।

45. शहर से अच्छा गांव कम से कम ध्वनि प्रदूषण से तो है बचाव।

46. ध्वनि प्रदूषण के दुष्प्रभाव को सब जाने, इसलिए ध्वनि प्रदूषण खत्म करने की मन में ठाने।

47. परीक्षा की कैसे होगी तैयारी, जब शोर शराबा करेगी दुनिया सारी।

48. टीवी रेडियो की आवाज कम रखें, अपने मनोरंजन से दूसरों को तंग ना करें।

49. सिंगनल खुलता बुद्धिमान भी तेज हॉर्न बजाकर मूर्ख दिखता है।

50. आप क्यों नहीं रखते ध्यान, ध्वनि प्रदूषण से सब होते हैं परेशान।

51. ध्वनि की तेज गति, सोचने समझने की शक्ति कि धीमी।

52. अनभिज्ञ क्यों है इंसान, ध्वनि प्रदूषण शरीर के अंगों को भी पहुंचाता है नुकसान, कान दिमाग से कार्य करें जाते हैं महान।

53. वरिष्ठ नागरिकों का हो आदर सत्कार लेकिन तेज ध्वनि से आप कर देते हैं उनके दिल दिमाग कान खराब।

54. स्वभाव स्वस्थ्य पर बुरा प्रभाव, ध्वनि प्रदूषण करता है मनुष्य के महत्वपूर्ण अंगों पर आघात।

55. खुशियों का जश्न हो शानदार, लेकिन शोर-शराबा कर देता है, पड़ोसियों का जीना दुश्वार।

56. जिसने ध्वनि प्रदूषण को अपनाया, उसने अपने नाम के साथ अपाहिज शब्द लिखवाया।

57. अत्यधिक ध्वनि मनुष्य को बहरा करके स्वस्थ्य शरीर में और भी करती है नुकसान, इसलिए ध्वनि प्रदूषण की गलती ना करें इंसान।

58. शोर मचाके खुशी महान नहीं साधारण मनुष्य मनाता है, ध्वनि प्रदूषण नासमझ आदमी करने से बाज नहीं आता है।

59. दिवाली की खुशी किसी की ना करें बेकार, सबको नहीं होता पटाखे डीजे के शोर से प्यार।

60. डीजे बजाना आपका मनोरंजन, दूसरा ध्वनि प्रदूषण से होता है तंग।

61. जब कम नहीं थी खुशी, जब डीजे बजाता था कोई नहीं।

62. अब ध्वनि प्रदूषण को खत्म करने का समय आ गया, क्योंकि ध्वनि प्रदूषण गांव शहर में छा गया।

63. मौन अच्छा यह जाने नागरिक अच्छा, ध्वनि प्रदूषण शक्तिशाली युवा के स्वस्थ्य को भी नुकसान पहुंचाता।

64. ध्वनि प्रदूषण कर देगा शरीर को बर्बाद, अगर नहीं किया इसका समाधान।

65. ना उठाएं जोखिम, ध्वनि प्रदूषण बहरा कर देगा, एक दिन।

66. सुनने की क्षमता घटी, तेज संगीत सही नहीं, ध्वनि प्रदूषण से स्वस्थ्य अस्वस्थ्य कोई बचा नहीं।

67. कम आवाज देगा साफ सुनाई, ध्वनि प्रदूषण कानों के लिए सही नहीं है बहन भाई।

68. पशु दुख दर्द में शोर मचाता, मनुष्य टीवी रेडियो के शोर से, अपने को क्यों नुकसान पहुंचा था।

69. ध्वनि प्रदूषण जब आने वाली पीढ़ियों को पहुंचाएगा नुकसान, तो देश के भविष्य में छा जाएगा अंधकार।

70. ध्वनि प्रदूषण का चुनाव, स्वच्छ वातावरण पर है आधात।

71. सरकार सोती जनता रात भर डीजे बजा कर ध्वनि प्रदूषण करती, लेकिन समझदार जनता ऐसा नहीं करती।

72. ध्वनि प्रदूषण स्वस्थ्य के लिए सही नहीं, तेज संगीत सुनने वाले युवा समझे सभी।

73. ध्वनि प्रदूषण से जाएगी जान, इस बात से किसी को ना रहने दे अनजान।

74. समाज में है तरह-तरह के लोग, शोर-शराबे से सब नहीं करते हैं प्रेम।

75. ध्वनि प्रदूषण घटाएं, स्वस्थ्य समाज को यह नुकसान पहुंचाए।

76. कानून होगा जब सख्त, जब होगा ध्वनि प्रदूषण कम।

77. ध्वनि प्रदूषण का रखें ख्याल, किसी को शोर-शराबे से ना करें बेहाल।

78. जितनी तेज आवाज उतना कानों को नुकसान, ध्वनि प्रदूषण करता है यह काम।

79. चुप्पी अच्छी, लड़ाई झगड़े से सबको बचाती, ध्वनि प्रदूषण ना करें भारती।

80. मशीनों ने मचाया हद से ज्यादा शोर, इंसान इस समस्या पर क्यों नहीं करता है गौर।

81. शरीर में रक्त का प्रवाह कम, ध्वनि प्रदूषण शरीर में और भी नुकसान करने में सक्षम।

82. कहोगे मुझे सुननी है ध्वनि, जब शोर-शराबे ने सुनने की शक्ति कम कर दी।

83. तीव्र ध्वनि स्वस्थ्य के लिए हानिकारक, इस बात को जाने सारे।

84. सार्वजनिक जगहों पर ना करे शोर, ध्वनि प्रदूषण कष्ट के अलावा नहीं देगा आपको कुछ और।

85. दिमाग कानो अन्य अंगों से है अगर प्यार, तो ध्वनि प्रदूषण ना करे संसार ।

86. शोर-शराबे में जिसको आता है मजा, ध्वनि प्रदूषण उसको देता है शारीरिक सजा।

87. अपना भी करें नुकसान, दूसरे को भी ध्वनि प्रदूषण करके करें परेशान, ऐसे मनुष्य को कौन कहेगा महान।

88. ट्रैफिक जाम, से परेशान ऊपर से ज्यादा हॉर्न बजा कर, बहरे होने का ना करें अपना इंतजाम।

89. ध्वनि प्रदूषण के दुष्प्रभाव को जो नहीं जानता, उसे ज्ञान देना अच्छा नागरिक अपना फर्ज मानता।

90. शांत वातावरण सबको भाता, ध्वनि प्रदूषण करने वाला, अपाहिज होकर पछताता।

91. परमात्मा जब मन की बात सुनता, तो लाउडस्पीकर क्यों बजाती है जनता।

92. आपको है हद से ज्यादा खुशी, लेकिन डीजे के शोर से दूसरे को ना करें दुखी।

93. अविष्कारों से है लाभ, लेकिन जब कायदे कानून से हो उनका इस्तेमाल।

94. ध्वनि प्रदूषण के दुष्प्रभाव से आप भी नहीं रहेंगे अछूते, इसलिए ध्वनि प्रदूषण कम करने में ना रहे पीछे।

95. शहरों में शोर-शराबा बढ़ रहा है, तंदुरुस्त मनुष्य घट रहा है।

96. उद्योग धंधे हो रिहायशी इलाको से दूर, नहीं तो तीव्र ध्वनि सुनने को हम रहेंगे सदा मजबूर।

97. वाहनों से होता है ज्यादा शोर, यह है ध्वनि प्रदूषण के पक्के स्रोत, इस शोर को कम करने की रखे सोच।

98. वायु प्रदूषण जल प्रदूषण और ध्वनि प्रदूषण, सारे जीव जंतु के दुश्मन है प्रदूषण।

99. ध्वनि प्रदूषण को खत्म करना है आसान, सब मिलकर शांति सन्नाटे को करें प्रणाम।

100. जन-जन को है बताना, ध्वनि प्रदूषण को दुनिया से है मिटाना।

इनको भी जरुर देखे:

निष्कर्ष:

तो ये था ध्वनि प्रदूषण पर नारे, हम उम्मीद करते है की ये सभी स्लोगन को पढ़ने के बाद आपके अन्दर भी नॉइज़ pollution को कम करने की प्रेरणा मिलेगी और आप भी इसको कण्ट्रोल में करने के लिए अपना योगदान जरुर देंगे.

यदि आपको हमारे द्वारा लिखे हुए ये सभी स्लोगन अच्छे लगे तो इनको शेयर जरुर करें ताकि अधिक से अधिक लोगों तक हम अपनी आवाज पहुंचा पाए.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *