80+ वायु प्रदूषण पर नारे | Air Pollution Slogans in Hindi

वायु प्रदूषण अपनी पूरी जोर पर है और जहाँ देखो वहां पर एयर पोल्लुशण फैला हुआ है और हम इसको कण्ट्रोल करने के बजाय और भी अधिक फैला रहे है।

खास करके दिल्ली का वायु प्रदुषण तो इतना है की हम आपको कह नहीं सकते, और केवल दिल्ली का ये हाल नहीं है लेकिन पुरे भारत के सभी बड़े शहर का यही हाल है।

जिससे हमारा पर्यावरण बहुत ही ख़राब होता जा रहा है, लोग इसको बहुत ही हलके में ले रहे है लेकिन यदि हमने इसको कंट्रोल में नहीं किया तब एक दिन ऐसा भी आएगा की हम सभी को घर से बहार सांस लेना भी बहुत मुश्किल हो जायेगा।

जिसकी वजह से हम सभी को अनेक प्रकार की बिमारियों का सामना भी करना पड़ेगा। ऐसा भी संभव नहीं है की हम सभी गाड़ियों और फैक्ट्री को पूरी तरह से बंद कर पाए लेकिन हमको कुछ ऐसे कदम उठाने होंगे जिससे ये वायु प्रदुषण नियंत्रण में आ सके।

आज इसी वजह से हम वायु प्रदुषण के बारे में लोगों को सचेत करने के लिए कुछ स्लोगन लेकर आये है और आप इनको एक बार पूरा अवश्य पढ़े।

80+ Air Pollution Slogans in Hindi

Air Pollution Slogans in Hindi

1. वायु प्रदूषण से फेफड़े होते हैं खराब, जहरीला धुआं उड़ाने वाले उद्योग धंधों पर सरकार कसे लगाम।

2. सबसे करें प्यार, लेकिन वायु प्रदूषण फैलाने वाले को ना करें माफ।

3. प्रदूषित बदबू की हवा किसी से बर्दाश्त ना हो, वायु प्रदूषण से शरीर का नाश हो।

4. थोड़ी सी दूरी कार मोटरसाइकिल है क्या जरूरी, वायु प्रदूषण बढ़ाना ऐसा लगता है आपकी है मजबूरी, इस तरह जिंदगी नहीं मिलेगी आपको पूरी।

5. पेड़ पौधे लगाए, स्वच्छ हवा पाए, निरोगी काया वाले ही जीवन का आनंद उठाएं।

6. सबको यह कार्य करना है, वायु प्रदूषण नहीं बढ़ाना है, मिलकर वायु को स्वच्छ बनाना है।

7. शुद्ध वायु से अनेक फायदे है, वायु प्रदूषण से हम जल्दी मर जाते हैं।

8. वायु के बिना हम जी नहीं सकते, फिर वायु प्रदूषण करने से हम क्यों नहीं डरते।

9. वायु हमें सांसे देने से नहीं थकती, इसलिए वायु प्रदूषण रोकने की जिम्मेदारी है सबकी।

10. जहरीली काली बदबूदार हवा, सोचे मनुष्य ने आत्महत्या को खुद चुना।

11. गाड़ी मोटर उद्योग धंधों का धुआं, वायु प्रदूषण का बड़ा कारण बना, इस समस्या का हल परमात्मा को नहीं हमें है करना।

12. प्रदूषित वायु शरीर में जब करेगी प्रवेश, तो सोचे शरीर कैसे रहेगा निरोग।

13. वायु प्रदूषण को इसलिए घटाना है, क्योंकि हमें अपने शरीर को रोगों से बचाना है।

14. वायु प्रदूषण का जब निकलेगा समाधान, जब पूरा संसार मिलकर करेगा विचार।

15. चंचल हवा प्रदूषित करने पर मनुष्य को मिलेगी मौत की सजा, क्योंकि हवा है हर जगह।

16. बड़े नहीं नवजात शिशु को भी होगा रोग, वायु प्रदूषण में है अनेक दोष।

17. हरियाली से करें प्रेम, वायु प्रदूषण रोकने का सोशल मीडिया पर भेजें संदेश।

18. वायु प्रदूषण से बचने का रास्ता जब अच्छा नागरिक पेड़ पौधे लगाता, पेड़ पौधों की रक्षा करना अपना फर्ज है मानता।

19. शायद आप बच जाएं, लेकिन वायु प्रदूषण से नई पीढ़ी को दर्दनाक मौत के दर्शन ना कराएं।

20. गाड़ी मोटर बस का एक दिन करें अवकाश, उस दिन साइकिल का हो इस्तेमाल, मुफ्त के व्यायाम से होगा आपको लाभ।

21. धन दौलत शोहरत का जीवित उठाता है फायदा, वायु प्रदूषण करने वाले का लगता है, जैसे आप को मौत देने का हैं इरादा।

22. उस दिन दुनिया का विनाश निश्चित, स्वच्छ वायु से रिक्त होगी जब धरती।

23. उन्नति का सपना रह जाएगा अधूरा, चिमनी का धुआं वायु प्रदूषण करेगा जब पूरा।

24. इस विपत्ति को टालने के लिए हमें लगाना होगा जोर, वायु प्रदूषण का राक्षस धीरे-धीरे बढ़ रहा है हमारी ओर।

25. आपका स्वयं है मृत्यु का इरादा, जब सांस लेने के लिए वायु नहीं मिलेगी ताजा।

26. वायु को प्रदूषित करके आप को होगा बहुत नुकसान, वायु आपके शरीर में बहती है लहू के समान।

27. वायु प्रदूषण घटाने की सबकी जिम्मेदारी होती है, क्योंकि अमीर गरीब को जीवनदायिनी वायु मुफ्त में मिलती।

28. अन्य प्रजातियों की भी करें रक्षा, वायु प्रदूषण किसी के लिए नहीं है अच्छा।

29. पराली जला कर किसान पैसे बचाएं, फिर ईलाज में दुगना खर्च करके पछताए।

30. एक पल जिसके बिना नहीं रह सकते, उस वायु को बुद्धिमान मनुष्य क्यों प्रदूषित करते।

31. विकट है समस्या, वायु प्रदूषण के घातक परिणाम से, महापुरुष भी नहीं बच सकता।

32. वायु प्रदूषण से बचने का है आसान तरीका, घर घर में हो वायु प्रदूषण से बचने की चर्चा।

33. बाग बगीचे पेड़ पौधे देखने में ही नहीं अच्छे, यह वायु प्रदूषण को भी कम करते।

34. वाहनों का धुआं रोज पशु नहीं मनुष्य करता, जबकि वायु प्रदूषण के दुष्प्रभाव को सबसे अच्छा मनुष्य समझता।‌

35. अभी है मौका, वायु प्रदूषण कभी भी दे सकता है, पर्यावरण को धोखा।

36. वायु प्रदूषण सब को पहुंचाता है नुकसान, क्योंकि लोहे का नहीं बना है इंसान।

37. उद्योगपति इस बात को समझे, वायु प्रदूषण से वह भी नहीं बच सकते।

38. जनता वाहनों का कम करें इस्तेमाल, वायु प्रदूषण दुनिया में मचा देगा हाहाकार।

39. जिसको ना पता उसको बताएं, पेड़ पौधे वायु प्रदूषण घटाएं।

40. शुद्ध हवा पोष्टिक आहार जैसा देती है फायदा, इसलिए वायु प्रदूषण ना करें ज्यादा।

41. सुबह शाम की सैर स्वच्छ वायु के बिना बेकार, उल्टा हो सकते हैं सैर करने वाले बीमार।

42. रोजी रोटी बाद में, पहले वायु प्रदूषण खत्म करने के खोजे रास्ते।

43. वायु प्रदूषण खत्म करने का मनुष्य का है काम, पशु पक्षी यह करने में है नाकाम।

44. मनुष्य को पता है कि वायु प्रदूषण है घातक, तो इसे खत्म करने में क्या है आफत

45. पहले एक देश की जनता करे वायु प्रदूषण खत्म, फिर पूरे विश्व को आएगी यह बात समझ।

46. यह बात सब समझे समझदार, शुद्ध हवा मरीज के लिए है दवा।

47. निरोगी होगी काया, वायु प्रदूषण खत्म करने का हम सब करेंगे जब वादा।

48. प्रकृति से करें प्रेम, वरना स्वच्छ वायु के बिना जीव जंतु हो जाएंगे ढेर।

49. दम घुटने से होगी मौत, जहरीली वायु जब होगी चारों ओर।

50. गैस का चेंम्बर गांव शहर बनने में बस है कुछ देर, इस बात का सबको है भय ।

51. वायु प्रदूषण खत्म करने का जब करेंगे प्रयत्न, तब उन्नति की ओर बढ़ेंगे हम।

52. एक नहीं सबको करना है यह काम, वरना वायु प्रदूषण कर देगा, पर्यावरण बर्बाद।

53. काली घटा नहीं अब प्रदूषण के काले बादल, वायु प्रदूषण से दुनिया वाले मरने वाले हैं अब।

54. शुद्ध वायु है दवाई, यह बात डॉक्टरों ने भी सब को बताई।

55. वायु प्रदूषण जितना बढ़ेगा, उतना पर्यावरण नरक बनेगा।

56. शिक्षित अशिक्षित को ज्ञान, स्वच्छ वायु से ही जान और जहान।

57. लापरवाही देगी सजा, अगर वायु प्रदूषण हद से ज्यादा बढ़ा।

58. मौत का समय है करीब, वायु प्रदूषण को हमें रोकना है ना रोकेगा हमारा नसीब।

59. पेड़ जंगल काटते लालची लोग, वायु प्रदूषण करने से नहीं घबराते, सबके जीवन को वह खतरे में डालते, धन कमाने के और भी हैं रास्ते।

60. सांस लेना होगा दुश्वार, वायु प्रदूषण खत्म करने पर करें विचार।

61. वायु प्रदूषण करने की किसी को नहीं आजादी, वायु प्रदूषण घटा देगा पृथ्वी की आबादी, आप भी हो सकते हैं इसमें शामिल।

62. जिस कार्य से हो वायु प्रदूषण, उसको करने में नहीं कोई समझ, क्योंकि मौत की ओर बढ़ रहे हैं हम सब।

63. खेत में पराली जलाने से अधिक बढ़ता है प्रदूषण, पैसे नहीं जीवन की होती है कीमत।

64. आप क्यों नहीं समझते, वायु प्रदूषण से हम बीमार होकर मरते।

65. जब सब में होती है अक्ल, इसका मतलब वायु प्रदूषण करते हैं बे अक्ल।

66. मैंने लिया प्राण, वायु प्रदूषण खत्म करने का मैं सबसे करूंगा निवेदन, मौत से सबको बचाने का करूंगा प्रयत्न, आप भी कर सकते हैं यह कर्म।

67. सबका जीवन है महान, वायु प्रदूषण करने वालों को ना दे सम्मान।

68. आधुनिक सुख सुविधा का ले आनंद, लेकिन वायु प्रदूषण ना करने का भी लें संकल्प।

69. बाहरी सुंदरता से नहीं कोई लाभ, वायु प्रदूषण सबके फेफड़ों को कर देगा खराब।

70. शुद्ध हवा में बहुत शक्ति, शरीर को देती है इस स्फूर्ति।

71. अगर ऐसे ही उड़ता रहा चूल्हे वाहनों चिमनियों से धुआं, तो पृथ्वी को छोड़ दूसरे ग्रह को हमें पड़ेगा ढूंढना और दूसरा ग्रह संभव नहीं है मिलना।

72. उन्नति की ना सोचे, वायु प्रदूषण कत्ल करने के लिए पड़ा है दुनिया के पीछे।

73. आपसे है विनती, वायु प्रदूषण ने शुरू कर दी है हमारी मौत की गिनती।

74. आराम का नहीं अब समय, वायु प्रदूषण से विनाश होना दिख रहा।

75. फिर ना कहना बताया नहीं, वायु प्रदूषण का खतरा समझाया नहीं।

76. काले धुंए में सब हो जाएंगे गुम, इसलिए स्वच्छ वायु के सब समझे गुण।

77. सबको समझ आती, वायु प्रदूषण से आएगी मौत की आंधी।

78. पृथ्वी पर हमारा घर, शुद्ध हवा फैलने दें चारों तरफ, वायु प्रदूषण का मन में रखे डर।

79. विश्व को करना होगा बड़ा फैसला, वायु प्रदूषण एक मनुष्य भी कर सकता है अकेला।

80. ऐसे उद्योग धंधों से क्या लाभ, जो जीव से छीने जीने का अधिकार।

81. वायु प्रदूषण पर लगाए प्रतिबंध, नहीं तो बीमारियों और मौत से हो जाएगा हमारा संबंध।

82. पर्यावरण को जो समझे जीवन, ऐसे मनुष्य की कदर करें हम सब।

83. वृक्ष हम लगाएंगे, शुद्ध हवा जब ही हम पाएंगे।

84. पर्यावरण की सुरक्षा फर्ज है हमारा, वायु प्रदूषण खामोश दुश्मन है हमारा।

85. ताजा ऑक्सीजन का स्तर घट रहा है, इसलिए जीव बिना मौत मर रहा है।

86. वायु प्रदूषण का करें समाधान, अगर सुरक्षित करना चाहते हो परिवार।

87. हरित क्रांति से होगा भला, वायु प्रदूषण घर की चौखट पर है खड़ा।

88. अगर काटे पेड़, तो वायु प्रदूषण कर देगा दुनिया को ढेर।

89. अपना और बच्चों का भविष्य देखें, वायु प्रदूषण को अपने लिए नहीं, तो मासूम बच्चों के लिए रोके।

90. जीवन है बहुत खूबसूरत, वायु प्रदूषण कर देगा इसे बदसूरत।

91. स्वच्छ वातावरण करने की आपसे है विनती, नहीं तो लाशों की नहीं कर पाओगे गिनती।

92. दूषित हवा स्वस्थ्य अस्वस्थ्य दोनों के लिए घातक, शुद्ध हवा दवाई जैसे है लायक।

93. नए कल की शुरुआत, वायु प्रदूषण नहीं करने देगा यह काम।

94. प्लास्टिक का कूड़ा जलकर, वायु प्रदूषण करें पूरा।

95. जंगल बचाना और फिर शुद्ध हवा खाना।

96. ईंधन की भी होगी बचत और मुफ्त में शुद्ध हवा फैलेगी की चारों तरफ।

97. शहर गांव को जब काले धुएं ने पूरा ढका, सोचे महाविनाश की और मानव बढ़ा।

98. मास्क के बिना निकलेंगे तब घर से बाहर, जब वायु प्रदूषण को खत्म करने का प्रण लेगा संसार।

99. जहरीली हवा में सांस शरीर नहीं कर सकता बर्दाश्त, वायु प्रदूषण पर जोरदार हो वार।

100. प्रदूषण हमारा खामोश दुश्मन, इसके विनाश को समझने का हम मे है गुण, आज से ही प्रदूषण खत्म करने का करें प्रयत्न।

इनको भी अवश्य पढ़े:

निष्कर्ष:

तो ये था वायु प्रदूषण पर नारे, हम उम्मीद करते है हमारे द्वारा लिखे हुए ये सभी एयर पोल्लुशण पर स्लोगन आपको जरूर पसंद आये होंगे और आपके अंदर भी इसको नियंत्रण में करने के लिए प्रेरणा मिली होगी और हम चाहते है की आप भी अपना योगदान अवश्य करें।

यदि आपको ये सभी स्लोगन अच्छे लगे तो इसको शेयर जरूर करें ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों के बीच हम एयर पोल्लुशण के बारे में जागरूकता पैदा कर पाए।

आपको हमारे द्वारा लिखे हुए ये सभी नारे कैसे लगे उसके बारे में कमेंट में हमें जरूर बताएं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *