नेचुरल मेकअप कैसे करें | Natural Makeup Tips in Hindi

जब मेकअप की बात आती है तो हर कोई यही चाहता है कि उसे नेचुरल मेकअप मिले, जिससे वह सुंदर और खूबसूरत दिख सकें क्योंकि ज्यादा मेकअप उसे ओवर बना देता है जिस वजह से वह मेकअप की दुकान लगने लगती है और ज्यादा मेकअप हो जाने की वजह से हमारा नेचुरल लुक छुप जाता है।

तो आज हम आपको बताएंगे कि अगर आप नेचुरल मेकअप करना चाहते हैं तो कैसे कर सकते हैं क्योंकि इसे करने के बहुत सारे स्टेप होते हैं जिनकी मदद से आप आसानी से इसे कर सकते हैं आज की दुनिया में चाहे महिला हो या फिर लड़की, हर कोई यही चाहती है कि वह सुंदर दिखे।

और इसीलिए वह ऐसे मेकअप का चुनाव करती है जो उसकी सुंदरता को बढ़ाने में मदद करें, अगर आप भी यही चाहती हैं कि आपको नेचुरल लुक मिले और आप खूबसूरत दिखें तो इसके लिए आपको नेचुरल मेकअप की मदद लेनी चाहिए तो आज हम आपको बताएंगे कि आप किस प्रकार नेचुरल मेकअप कर सकती हैं।

नेचुरल मेकअप करते समय कुछ सावधानियां

natural makeup karte samay savdhani

यदि आप नेचुरल मेकअप करना चाहती है तो इसके लिए आपको कुछ सावधानियां रखनी चाहिए, क्योंकि मेकअप करते समय ज्यादातर गड़बड़ी हो जाती है जिस वजह से आपको नेचुरल लुक नहीं मिल पाता है तो आज हम आपको बताएंगे कि आप नेचुरल मेकअप करते समय क्या सावधानियां रख सकते हैं।

1. इसके लिए आपको डार्क बोल्ड कलर का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए, क्योंकि यह आपको नेचुरल नहीं बल्कि बोल्ड दिखाने में मदद करते हैं।

2. यदि आप नेचुरल मेकअप करना चाहती हैं तो इसके लिए आपको अपने चेहरे पर ज्यादा फाउंडेशन अप्लाई नहीं करना चाहिए।

3. इसके लिए आपको अपनी आईशैडो को भी हल्के कलर का रखना चाहिए, क्योंकि अगर आप अपने आईशैडो का रंग डार्क चुनते हैं तो यह नेचुरल लुक छीन लेता है।

4. अगर आप नेचुरल मेकअप करना चाहती हैं तो इसके लिए आपको कभी भी डार्क रंग की लिपस्टिक का चुनाव नहीं करना चाहिए।

5. आपको इस मेकअप में मस्कारा का उपयोग नहीं करना चाहिए, क्योंकि यह आपको हैवी लुक देता है आप चाहें तो काजल लगा सकती है।

6. इसके लिए आपको कभी भी मेकअप वाले फेस पाउडर का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए, बल्कि सादा फेस पाउडर का इस्तेमाल करना चाहिए।

7. यदि आप नेचुरल मेकअप करना चाहती हैं तो इसमें आपको ब्लश का उपयोग नहीं करना चाहिए, या फिर आप हल्के कलर का ब्लश यूज कर सकती है।

नेचुरल मेकअप करने का सही तरीका

Natural Makeup Tips in Hindi
Beautiful young woman applying foundation powder

अगर आप भी चाहती हैं कि आप अपने चेहरे को ज्यादा हाईलाइट ना करें और नेचुरल लुक दें, तो इसके लिए आपको नेचुरल मेकअप करना चाहिए यह आपके चेहरे को सुंदर दिखाने में मदद करता है तो आज हम आपको बताएंगे कि आप नेचुरल मेकअप किस प्रकार कर सकती हैं जिससे आपको नेचुरल लुक मिलेगा।

1. फेसवॉश से चेहरा धोये

face wash kare

इसके लिए आपको सबसे पहले अपने चेहरे को फेसवॉश से साफ कर लेना चाहिए, क्योंकि इससे आपके चेहरे पर जमा गंदगी प्रदूषण निकल जाता है क्योंकि हमारे चेहरे पर पर बहुत ज्यादा गंदगी जमा हो जाती है जिस वजह से हमारे चेहरे पर मेकअप अच्छी तरीके से अप्लाई नहीं हो पाता है।

पर अगर आप अपने चेहरे को फेसवॉश की मदद से अच्छी तरह से धो लेते हैं तो इससे आपके चेहरे के सारे धूल मिट्टी के कण दूर हो जाते हैं और इससे आप अपने चेहरे पर आसानी से मेकअप को अप्लाई कर सकते हैं।

2. बीबी या सीसी क्रीम लगायें

bb cream lagaye

नेचुरल मेकअप करने के लिए आपको फाउंडेशन का उपयोग नहीं करना चाहिए, क्योंकि फाउंडेशन हैवी लुक देता है इसकी जगह पर आप बीबी या फिर सीसी क्रीम लगा सकते हैं यह आपको नेचुरल ग्लो देने में मदद करता है पर अगर आपके पास फाउंडेशन है तो आप उसे बहुत ही हल्का अप्लाई करें, जिससे आपको नेचुरल लुक मिल सकें।

आपको इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि अगर आपका फाउंडेशन ज्यादा हो जाएगा तो आपको नेचुरल लुक नहीं मिल पाएगा, इसलिए आपको काफी सावधानी से फाउंडेशन को अप्लाई करना चाहिए, वरना आपको बीबी या सीसी क्रीम लगानी चाहिए, यह आपके लुक को परफेक्ट बनाने में मदद करती है।

3. कंसीलर का उपयोग करें

concealer lagaye

इसके बाद अगर आपके आंखों के नीचे दाग धब्बे हैं तो उन्हें छुपाने के लिए आपका कंसीलर का उपयोग कर सकते हैं आपको जो पसंद हो आप उस कंसीलर का उपयोग हल्की मात्रा में करें।

क्योंकि यहां आपको नेचुरल लुक देना है आपको कंसीलर का उपयोग करने के बाद उसे ब्लेंड की मदद से अच्छी तरीके से फाउंडेशन या क्रीम से मिला लेना चाहिए, जिससे वो अलग ना दिखें और चेहरा एकसमान लगें।

4. सादा फेस पाउडर लगायें

face powder

इसके बाद आपको अपने चेहरे के मेकअप को लॉक करने के लिए सादा फेस पाउडर का इस्तेमाल करना चाहिए और अच्छी तरीके से आपको चेहरे पर फेस पाउडर लगाकर अतिरिक्त पाउडर को हटा देना चाहिए, जिससे आपका चेहरा सुंदर दिखने लगता है और आपको नेचुरल लुक मिलता है।

5. हल्के आईशैडों चुनें

eye shadow lagaye

चेहरा का मेकअप हो जाने के बाद अब हमें आंखों की तरफ बढ़ना चाहिए, जहां पर हमें हल्के आईशैडो का इस्तेमाल करना चाहिए जो आपके चेहरे से मैच करें और इससे आपको ज्यादा हैवी लुक भी ना मिले।

आप हल्के कलरों का चुनाव कर सकती हैं इसके बाद आपको अपने आंखों में हल्का काजल लगाना चाहिए, आपको यहां पर मस्कारा नहीं लगाना चाहिए क्योंकि मस्कारा आंखों को हैवी दिखाने में मदद करता है और आपको आईलाइनर को भी स्किप करना चाहिए।

6. होठों को नेचुरल लुक दें

lipstick lagaye

अब बारी आती है होठों की जिसके बाद हमारा मेकअप पूरी तरीके से कंप्लीट हो जाएगा, इसके लिए आपको अपने होठों पर हल्के कलर की लिपस्टिक लगानी चाहिए आप चाहे तो हल्की पिंक या रेड का चुनाव कर सकते हैं पर आपको इस बात का ध्यान रखना चाहिए इनका रंग बहुत ही हल्का हो, जिससे आपको नेचुरल लुक मिल सकें।

और आपके होंठ नेचुरली गुलाबी दिख सकें, क्योंकि अगर आप डार्क कलर का चुनाव करते हैं तो इससे आपका पूरा लुक बिगड़ जाता है और आपको बोल्ड लुक मिल जाता है इसीलिए आप चाहे तो लिपिस्टिक की जगह पर लिपबाम का भी उपयोग कर सकते हैं इससे आपको नेचुरल लुक मिलता है और आपका नेचुरल मेकअप कंप्लीट हो जाता है।

इनको भी अवश्य पढ़े:

निष्कर्ष:

तो ये था नेचुरल मेकअप कैसे करें, हम आशा करते है की इस आर्टिकल को संपूर्ण पढ़ने के बाद आपको नेचुरल मेकअप करने का सही तरीका पता चल गया होगा।

अगर आपको ये पोस्ट अच्छी लगी तो इसको शेयर जरूर करें ताकि अधिक से अधिक लोगों को ये नेचुरल मेकअप टिप्स पढ़ने को मिले और वो और भी ज्यादा सुंदर और ब्यूटीफुल दिक् पाए.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *