कुंभ राशि के लोग कैसे होते हैं: स्वभाव, गुण, व्यक्तित्व | Aquarius People’s Personality Hindi

आज हम बात करेंगे कुंभ राशि के बारें में कि इस राशि के लोग किस प्रकार के होते हैं और वह अपना जीवन कैसे गुजारते हैं कुंभ राशि की अगर बात की जायें तो यह लोग बहुत सरल स्वभाव के माने जाते हैं इसी के साथ इनमें बहुत सारी विशेषताएं भी होती है।

जिस प्रकार इसमें विशेषता होती है उसी तरह इनमें बहुत सारी कमियां भी होती है क्योंकि हर राशि में गुण और अवगुण शामिल होते हैं और इसी से राशि बनती है कुंभ राशि राशियों में 11वें स्थान पर आती है।

तो आज हम आपको बताएंगे कि कुंभ राशि के लोग कैसे होते हैं और इनका स्वभाव कैसा होता है और यह लोग अपने जीवन में किस तरह रहते हैं जिससे आपको कुंभ राशि के जातकों के बारे में सब कुछ पता लग जाएगा।

कुंभ राशि के बारे में पूरी जानकारी

kumbh rashi ke bare me puri jankari

इससे पहले की हम आपको कुंभ राशि वालों के बारे में पूरी जानकारी दे, हम आपको बता देना चाहते है की कुंभ राशि को इंग्लिश में “Aquarius zodiac sign” कहते है और ये छिन्न बहुत ही भाग्यशाली माना जाता है, ऐसे लोग जीवन में सफलता अवश्य प्राप्त करते है।

1) कुंभ राशि का प्रतीक चिन्ह (Aquarius Zodiac Sign Symbol)

अब हम बात करते हैं कि कुंभ राशि का प्रतीक चिन्ह क्या है तो इसका चिन्ह कुभ्म ही है यानि की पानी का कलश या घड़ा, और यह लोग इसी तरह सरल और सीधे होते है।

2) कुंभ राशि के अक्षर

यदि कुंभ राशि के अक्षरों की बात की जाये, तो इनमें 9 अक्षर होते हैं और इन्हीं अक्षरों पर इन जातकों के नाम रखे जाते हैं जिससे जातक उसी स्वभाव के हो जाते हैं क्योंकि हर अक्षर में अपने गुण समाये हुए होते हैं तो इनके अक्षर इस प्रकार है।

( गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, दा, सो )

3) कुंभ राशि का तत्व और गुरु

अब हम बात करते हैं कुंभ राशि का तत्व कौन सा है तो इसका तत्व वायु है इसी के साथ का गुरु शनि होता है क्योंकि इसका विस्तार 300 से 330 अंक के बीच में पाया जाता है इसी वजह से इसका गुरु शनि बनता है।

4) कुंभ राशि की मित्र राशियां

अगर हम बात करें कुंभ राशियों की किनके साथ बहुत अच्छी बनती है और आखिर इनकी मित्र राशियां कौन सी होती हैं तो इनकी मित्र राशियां इस प्रकार हैं और इन्हीं लोगों के साथ इनकी बहुत अच्छी जोड़ी बनती है।

(मिथुन, वृषभ, कन्या, तुला, मकर)

5) कुंभ राशि का शुभ रंग (Aquarius Zodiac Sign Lucky Color)

यदि हम इसके शुभ रंग के बारे में बात करें तो कुंभ राशि का शुभ रंग नीला है क्योंकि इसका गुरु शनि है जिस वजह से इन्हें शनिवार वाले दिन नीले कपड़े पहनने चाहिए इसी के साथ यह फिरोजी, आसमानी, काले और सफेद रंग के कपड़े भी पहन सकते हैं यह इनके लिए अनुकूल होते हैं।

वही इन्हें लाल, पीले, नारंगी, गुलाबी रंगों को नहीं पहनना चाहिए क्योंकि यह इनके लिए अशुभ माने जाते हैं अगर यह इन रंगों को पहनते हैं तो इन्हें मानसिक शांति नहीं मिलती है वही इनके काम भी बिगड़ जाते हैं।

6) कुंभ राशि की शारीरिक बनावट

अब हम आपको बताएंगे कुंभ राशि की शारीरिक बनावट कैसी होती है आखिर यह लोग कैसे दिखते हैं तो कुंभ राशि जातकों का चेहरा सुंदर होता है वहीं इनके भरे हुए गाल होते हैं।

इसी के साथ इनका मध्यम कद होता है बहुत बार ऐसा हो जाता है कि लोग लंबे हो जायें पर इनका ज्यादातर मध्यम कद ही होता है इसी के साथ इनकी लंबी टांगे होती हैं और यह ज्यादातर काले या सांवले रंग के होते है।

7) शुभ दिन और अंक (Aquarius Zodiac Sign Lucky Day & Number)

यदि हम कुंभ राशि के शुभ दिन की बात करें तो इनका शुभ दिन शनिवार होता है इन्हें इस दिन शनिदेव की पूजा करनी चाहिए और अपने सभी काम इसी दिन से शुरू करने चाहिए, इसी के साथ इनका शुभ अंक 4 है।

कुंभ राशि वाले लोग कैसे होते हैं: स्वभाव, गुण, व्यक्तित्व

kumbh rashi ke log kaise hote hai

अब हम आपको बताएंगे कि कुंभ राशि के लोग कैसे होते हैं इनका कैसा व्यवहार होता है जिससे आपको इनके बारे में सब पता लग जाएगा कि यह किस तरह विचार रखने वाले होते हैं।

1. स्वभाव (Aquarius Zodiac Sign Nature & Personality)

अगर कुंभ राशि की बात की जायें तो यह राशि काफी स्थिर होती है यह दृढ़ निश्चयी होते है यह किसी भी काम को मन लगाकर करते हैं जब यह किसी काम में उतरते हैं तो उसे पूरा करके ही छोड़ते हैं वही इन्हें एकाकी जीवन जीने में आनंद मिलता है और इनका साधुओं की तरफ भी रुझान हो जाता है यानी इनके मन में कई बार यह विचार आता है कि यह साधु बन जायें।

वही शनि के प्रभाव की वजह से यह लोग थोड़े कठोर होते हैं पर यह अपने काम में बहुत विचार-विमर्श करते हैं इसी के बाद किसी काम को आगे करते हैं क्योंकि यह लोगों से सलाह लेकर ही अपने काम को आगे बढ़ाते हैं यह थोड़े चिंताशील और आत्मकेंद्रित होकर अपने काम को आगे बढ़ाते हैं।

यह बहुत ज्यादा आत्मविश्वास होते है जिसकी वजह से यह हर काम को बखूबी करते हैं वही यह अपने परिवार से बहुत ज्यादा प्रेम करते हैं इन्हें अपने बच्चों से सबसे अधिक प्रेम होता है यह उनकी वजह से सबसे लड़ सकते हैं वहीं अगर इनके काम की बात की जायें तो यह उन कामों को करने में ज्यादा महत्व देते हैं जिनमें पैसा अधिक हो।

वैसे तो इनके लिए पैसा कुछ नहीं होता है पर यह पैसों की तरफ भी भागते हैं जिस वजह से यह लोग सामान्य जीवन ही जीते हैं पर यह लोग काफी जिद्दी स्वभाव के होते हैं जिस वजह से इन लोगों की कभी कबार लोगों से अनबन भी हो जाती है पर यह जातक लोगों को मीठी मीठी बातों से फंसा भी लेते हैं और उनके अंदर की सारी बातों को जान लेते हैं।

वही यह अपनी बातें भी आसानी से सभी को बता देते हैं अगर कोई इनसे अच्छा व्यवहार करता है तो यह उससे बहुत ही अच्छा व्यवहार करते हैं यानी कि यह बहुत ज्यादा व्यवहारिक होते हैं और इन्हें लोगों के सामने दिखावा करना अच्छा लगता है, जिस वजह से इनका पैसा दिखावे में भी जाता है।

2. कैरियर

यदि इनके कैरियर की बात की जाये तो इनका मन एक जगह स्थिर नहीं रहता है यानी कि वह भटकता रहता है जिस वजह से यह किसी भी काम को लगातार नहीं कर पाते हैं यानी कि इनका काम बदलता रहता है अगर यह लोग अपना करियर बनाना चाहते हैं।

तो इन्हें ठेकेदार, सन्यासी, सेवक, खनन उद्योग में, पेट्रोलियम पदार्थ के व्यवसाय में, खेती आदि के क्षेत्र में बनाना चाहिए क्योंकि यह लोग इनमें ज्यादा सफल रहते हैं अगर यह किसी दूसरे क्षेत्र की तरफ भागते हैं तो इन्हें वहां ज्यादा सफलता हासिल नहीं होती है और यह बार बार नौकरियां ही बदलते रहते है।

3. शारीरिक स्वास्थ्य (Health)

कुंभ राशि वाले शरीर के बलिष्ठ होते हैं जिस वजह से वह ज्यादा बीमार नहीं पड़ते हैं और इन्हें बीमारी की भी ज्यादा चिंता नहीं होती है यानी कि अगर इन्हें हल्का ज्वर भी आ जायें तो यह उनमें भी आराम से घूमते रहते हैं पर इनके घुटने और पैर कमजोर होते हैं जिस वजह से उनमें दर्द महसूस हो सकता है।

इसी के साथ इन्हें बवासीर, पेट विकार रोग भी हो सकते हैं वहीं अगर इनकी बीमारियों के बारे में बात करें तो इन्हें रक्त संबंधित बीमारियां, शीत रोग, हृदय रोग,पागलपन, गंजापन, खुजली, वायु विकार, पैर की चोट आदि रोग भी हो जाते है इसीलिए इन्हें पौष्टिक आहार लेना चाहिए।

4. वैवाहिक जीवन (Married Life)

अगर हम कुंभ राशि के वैवाहित जीवन के बारे में बात करें तो इनका वैवाहिक जीवन सामान्य ही चलता है यह अपने जीवनसाथी से बहुत प्रेम करते हैं पर यह कभी भी उसका दिखावा नहीं करते हैं जिस वजह से इनके बीच में अक्सर कर मतभेद हो जाता है।

वहीं इन्हें अपने बच्चे बहुत प्यारे होते हैं यह अपने बच्चों के लिए कुछ भी कर सकते हैं पर यह काफी खुले विचार के होते हैं जिस वजह से इन्हें किसी चीज की चिंता नहीं होती है यह अपने परिवार को सामान्य ही रखते हैं।

5. दोष

यदि हम कुंभ राशि के दोष के बारे में बात करें तो शनि के बुरे प्रभाव के कारण इनके दिन दशा खराब हो सकते हैं इसकी वजह से इनमें कुछ गलत आदत भी लग सकती है इसीलिए इन्हें शनिवार वाले दिन शनिमंदिर जाना चाहिए।

और वहां सरसों का तेल चढ़ाना चाहिए, इसी के साथ शाम को पीपल के पेड़ के नीचे भी तेल का दिया जलाना चाहिए अगर यह ऐसा करते हैं तो इन्हें अपने दोषों से मुक्ति मिल जाती है।

6. शुभ रत्न (Aquarius Zodiac Sign Lucky Gemstone)

अगर हम इनके शुभ रत्न की बात करें तो इन्हें जामुनिया या नीलम रत्न पहनना चाहिए, यह इनके लिए शुभ होता है इसी के साथ यह कुंडली के नक्षत्रों को मजबूत करता है जिससे इनकी सारी परेशानियां दूर हो जाती हैं।

इनको भी जरूर देखे:

निष्कर्ष:

तो ये था कुंभ राशि के लोग कैसे होते हैं, हम आशा करते है की इस लेख को पूरा पढ़ने के बाद आपको कुंभ राशि वाले लोगों का स्वभाव, गुण और व्यक्तित्व के बारे में पूरी जानकारी मिल गयी होगी।

अगर आपको ये लेख अच्छी लगी तो इसको शेयर अवश्य करें ताकि अधिक से अधिक लोगों को कुंभ राशि के लोगों का नेचर और पर्सनालिटी के बारे में सही जानकारी मिल पाए।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *