जादू टोने से बचने के 6 अचूक उपाय | जादू टोने से कैसे बचे

जब हम लोग अपनी जिंदगी आराम से गुजार रहे होते हैं और हमें कोई तकलीफ नहीं होती है तब अचानक से हमें कोई ना कोई परेशानी लग जाती है ऐसा हो जाता है मानो किसी ने हमारे ऊपर कुछ करवा दिया हो, हम लोग अपनी जिंदगी आराम से गुजारते हैं पर उसमें ग्रहण लग जाता है और यह सब जब होता है जब आपके ऊपर कोई जादू टोना करवा देता है।

क्योंकि आज की दुनिया में आपसे जलने वालों की कमी नहीं है जो लोग आराम से अपनी जिंदगी गुजारते हैं अच्छा कमा खा रहे होते है उन्हें लोग देख नहीं पाते हैं या फिर बहुत सारे लोग अपनी दुश्मनी निकालने के लिए भी ऐसा करते हैं अगर वह आपसे बल में कमजोर है तो वह जादू टोना की मदद से आपको कमजोर करने लगते है।

तो आज हम आपको बताएंगे कि अगर आपको भी ऐसा कुछ लगें कि आपके ऊपर किसी ने जादू टोना कर दिया है तो आप उससे कैसे बचे सकते हैं क्योंकि जादू टोना से बचने के बहुत सारे उपाय होते हैं जब हमारे ऊपर जादू टोना करवाया जाता है तब हमें यह बात पता नहीं चल पाती है पर फिर कुछ ऐसी चीजें होने लगती है।

जिससे हमारी समझ में आ जाता है कि हमारे ऊपर किसी ने जादू टोना करवाया है और फिर आप उससे निजात पाना चाहते हैं वैसे तो जादू टोना को तांत्रिक द्वारा ही कराया जाता है और उसी के द्वारा ठीक किया जा सकता है पर बहुत से लोग होते हैं हैं जो घर पर तांत्रिक विद्या करते हैं और वह दूसरों के ऊपर जादू कर देते हैं।

तो आज हम आपको जादू टोना से बचने के कुछ ऐसे उपाय बतायेंगें जिससे आप इनसे बच पाएंगे, क्योंकि कई सारी ऐसी क्रियाएं होती हैं जिन्हें करने से आपको जादू टोना से छुटकारा मिल जाता है और आप उन्हें आराम से घर पर ही कर सकते है और इससे आपके ऊपर कोई बुरा प्रभाव भी नही पड़ता है।

जादू टोना से कैसे बचे कुछ सावधानियां

jadu tona se bachne ke upay

कई बार ऐसा होता है कि हम जिनपर विश्वास करते हैं वही हमारे साथ विश्वासघात कर देते हैं यानी कि हमारे ऊपर जादू टोना करवा देते हैं तो आज हम आपको बताएंगे कि अगर आप जादू टोना से बचना चाहते हैं तो कौन सी सावधानियां रख सकते हैं जिससे आप इनसे बच पाएंगे।

1. अगर कोई अनजान व्यक्ति आपको खाने पीने की चीज दें, तो उसे खाना नहीं चाहिए क्योंकि कई बार ऐसा होता है कि खाने की चीजों में ही टोना किया हुआ मिलता है।

2. यदि आपको अपने घर में कोई चीज बदली हुई लग रही है या फिर कोई अजीब सी चीज पड़ी हुई मिलती हैं तो आपको उसे घर से बाहर फेंक देना चाहिए।

3. अगर आपके द्वार पर नींबू, लौंग या फिर खाने की चीजें पड़ी हुई मिले तो उन्हें तुरंत हटा देना चाहिए, ना कि उन्हें नजरअंदाज करना चाहिए क्योंकि कई बार यह जादू टोना से संबंधित होती है।

4. कई बार ऐसा हो जाता है कि अपने ही आपके ऊपर जादू टोना कर देते हैं अगर आपको किसी पर शक हो और अगर वह आपको कोई खाने की चीज दें तो उसे नहीं खाना चाहिए।

5. यदि अचानक आपके हालात बिगड़ जायें या फिर आपके घर के हालात खराब होने लगे तो आपको इसे नजरअंदाज नहीं करना चाहिए बल्कि किसी तांत्रिक से मिलकर इसका पता लगवाना चाहिए, क्योंकि अच्छे खासे जिंदगी में जब कोई क्लेश पैदा होती है तो उसके पीछे जादू टोना का ही हाथ होता है।

जादू टोना से बचने के 6 उपाय व तरीका

jadu tona se kaise bache kuch savdhani

कई बार हमारे ऊपर बुरी शक्तियां अपना कब्जा कर लेती हैं या फिर यूं कहें कि हमारे ऊपर नकारात्मक ऊर्जा हावी हो जाती है जिस वजह से हम सही गलत का फर्क करना भूल जाते हैं हमें पता ही नहीं लगता है कि हम क्या कर रहे है और यह सब होता है जादू टोना की वजह से।

क्योंकि कई बार जब लोग आप पर जादू टोना करवा देते हैं तो ऐसे लक्षण आपको देखने के लिए मिलते हैं तो आज हम आपको बताएंगे कि इनसे बचने के लिए आपको कौन से उपाय करने चाहिए, क्योंकि बहुत सारे ऐसे उपाय हैं जिन्हें करने से आप जादू टोना से बच सकते हैं।

1. हनुमानजी की पूजा करें

अगर आप जादू टोना से बचना चाहते हैं तो इसमें आपकी मदद हनुमानजी कर सकते हैं क्योंकि यह सभी बुरी शक्तियां का नाश करते हैं और इन्हें संकट मोचन भी कहा जाता है अगर आपको लग रहा है कि आपके घर पर किसी ने जादू टोना करवा दिया है तो इसके लिए आपको हनुमान चालीसा पढ़ना शुरू कर देना चाहिए।

आपको रात के समय नियमित रूप से हनुमान चालीसा पढ़ना चाहिए इसी के साथ हनुमानजी की तस्वीर को अपने तकिए के नीचे रखकर सोना चाहिए और सोने से पहले एक तांबे के पात्र में पानी भरकर रखना चाहिए और उसमें लाल चंदन मिलाकर उसे अपने सिरहाने रख देना चाहिए और सुबह उठकर उसे याद से तुलसी में चढ़ा देना चाहिए, आपको यह काम नियमित रूप से करना चाहिए।

अगर आप ऐसा करते हैं तो धीरे धीरे बुरी शक्तियां का नाश हो जाता है और जादू टोना भी खत्म हो जाता है इसी के साथ आपको हनुमानजी के मंदिर जाकर उनके पैर का सिंदूर अपने माथे पर लगाना चाहिए, आपको बाहर जाते समय भी इसका उपयोग करना चाहिए इससे हनुमानजी आपकी रक्षा करते हैं और आप जादू टोना से बच जाते है।

2. दूसरा उपाय

अगर आपके घर पर किसी के ऊपर जादू टोना हो गया हो, तो इसके लिए आपको मंगलवार या फिर शनिवार वाले दिन उसके ऊपर से लाल कपड़ा और एक लोटा पानी उतारकर बहते हुए पानी में बहा देना चाहिए।

ऐसा करने से उसके ऊपर से जादू टोने का असर कम हो जाता है पर आपको ऐसा पांच या सात शनिवार तक करना चाहिए, अगर आप ऐसा करते हैं तो धीरे धीरे जादू टोने का असर खत्म हो जाता है।

3. कच्चे दूध का उपाय

यदि आपके परिवार के ऊपर भी किसी ने जादू टोना करवा दिया है तो इसके लिए आपको सूर्यास्त के बाद नहाकर एक ताबें के पात्र में गाय का कच्चा दूध लेना चाहिए, पात्र को आधे किलो दूध से ही भरें इसके बाद आपको उसमें शहद की नौ बूंदे मिला लेनी चाहिए।

अब इस पात्र को छत से नीचे की तरफ लाएं और दूध को फैलाते जाये, और इसे पूरे घर में धीरे धीरे छिड़कें और जो दूध बच जाये उसे अपने घर के द्वार पर फैला दें, ऐसा करने से जादू टोने का असर खत्म हो जाता है।

4. लहसुन का उपाय

अगर आपको लगे कि आपके परिवार के किसी सदस्य के ऊपर किसी ने जादू टोना करवा दिया है तो लहसुन के रस में हींग को मिलाकर उस व्यक्ति की आंख में डाल देना चाहिए या फिर उसे सुंघा देना चाहिए, ऐसा करने से जादू टोने का असर खत्म हो जाता है।

5. धूप जलायें

कई बार ऐसा हो जाता है कि हमारे घर पर नकारात्मक शक्ति का प्रभाव बढ़ जाता है या फिर जब कोई हमारे घर पर जादू टोना करवा देता है तो हमारे घर में कुछ अजीब अजीब सी चीजें होने लगती हैं अगर आप इन सब से मुक्ति पाना चाहते हैं।

तो आपको पीली सरसों में गाय का घी, लोबान, गुग्गल, कपूर इन सबको मिलाकर धूप बना लेनी चाहिए और शाम के समय इसका धुंआ रोजाना अपने घर पर देना चाहिए, आपको ऐसा 21 दिनों तक करना चाहिए ऐसा करने से आपके घर से जादू टोना का प्रभाव कम हो जाता है।

6. गौ मूत्र का छिड़काव करें

जब हमारे घर पर कोई जादू टोना करवाता है तो इससे हमारी सकारात्मक ऊर्जा खत्म हो जाती है और हमारे घर में नकारात्मक ऊर्जा प्रवेश कर जाती हैं जिस वजह से हमारे घर में देवी देवताओं का वास नहीं रहता है।

तो हमें ऐसे में गाय माता की शरण में जाना चाहिए और उनके गोबर से पूरे घर को लिपना चाहिए तथा उसके गोमूत्र को पूरे घर में छिड़कना चाहिए, ऐसा करने से आपके घर की सारी नकारात्मक ऊर्जा दूर हो जाती है और जादू टोने का भी असर खत्म हो जाता है।

इनको भी अवश्य पढ़े:

निष्कर्ष:

तो ये था जादू टोने से बचने के 6 अचूक उपाय, हम उम्मीद करते है की इस आर्टिकल को संपूर्ण पढ़ने के बाद आपको जादू टोना से कैसे बचे इसके बारे में पूरी जानकारी मिल गयी होगी।

अगर आपको ये लेख हेल्पफुल लगी तो इसको शेयर जरूर करें ताकि अधिक से अधिक लोगों को जादू टोना से बचने का तरीका पता चल पाए।

इसके अलावा यदि आपके पास और कोई उपाय, तरीके व टोटके है तो उनको आप कमेंट में हमारे साथ अवश्य शेयर करें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *