बुरी नजर से बचने के अचूक घरेलू उपाय | बुरी नजर को कैसे उतारे

यदि आप कहीं जाते हैं और लोग आपके प्रशंसा करते हैं तो आपको नजर लग जाती है नजर लगने से व्यक्ति भी चिढाचिड़ा हो जाता है और उसे घबराहट होने लगती है साथ ही वह बेचैन रहता है।

और यदि बच्चे को नजर लग जाए तो हंसता – खेलता बच्चा रोने लगता है और खाना भी नहीं खाता है और बच्चें को दस्त और उल्टी होने लगती है क्योंकि आजकल के जमाने में कोई भी नहीं चाहता है कि आप उससे आगे निकले या फिर आपसे लोग जलते हैं।

यदि आपके पास कोई अच्छी चीज होती है तो लोग उसे आपकी प्रंशसा करने लगते हैं जिससे आपको नजर लग जाती है जिससे आपकी सरकात्मक ऊर्जा खत्म हो जाती है और नकारात्मक ऊर्जा आप पर हावी हो जाती है।

ज्योतिषी के अनुसार यह एक प्रकार का दोष होता है जब लग्न भाव आपका कमजोर हो तो आपको नजर लगने की ज्यादा संभावना रहती है इसलिए हमें हमेशा कुछ ऐसे उपाय करना चाहिए जिससे आपको बुरी नजर ना लगऔर आप बुरी नजर से बच सकें।

क्योंकि लोगों का काम ही होता है कि वह दूसरों पर बुरी नजर डाले पर आपकों बुरी नजर से सावधान रहना है और अपने आप को बुरी नजर से बचाना है जिससे आपको किसी भी परेशानी का सामना नहीं करना पड़े।

बुरी नजर क्यों लगती है

buri nazar se bachne ke upay

1.जब आप किसी नयी चीज को लाते हैं और लोग उसे देखकर आपकी प्रशंसा करते हैं या फिर वो मन ही मन उस चीज के लिए आपसे जलते है तो आपको बुरी नजर लग जाती है।

2. यदि आप नये कपड़े पहनकर बाहर जाते है तो लोग आपको देखकर आपकी तारीफ करते है इससे भी आपको नजर लग जाती है।

3. यदि आप ज्यादा तरक्की करते है इससे भी लोग आपसे जलने लगते हैं और आपकी बुरी नजर लग जाती है।

4. यदि लोग आप से जलते हैं और आप कोई नया काम करते हैं तो इससे भी आपको जल्दी बुरी नजर लग जाती है।

5. यदि आपकी राशि में लग्न भाव कमजोर होता है तो इससे भी आपको नजर दोष हो जाता है।

बुरी नजर से बचने के टिप्स

buri nazar kaise utare

यदि आप बुरी नजर लग गई हो तो आप कुछ टिप्स को अपना सकती हो इससे आपकी बुरी नजर का दोष जल्दी दूर हो जाता हैl

1. आप अपने हाथ में काला धागा भी बांध सकते हैं या फिर आप जो भी नयी चीज लाते हैं उस पर काला कपड़ा बांध सकते हैं इससे आपको नजर नहीं लगती है क्योंकि काला कपड़ा नजर दोष को दूर करता है।

2. यदि आपको किसी की बुरी नजर लग गई हो तो आप लाल मिर्च की सहायता से भी अपनी बुरी नजर को दूर कर सकती हैं।

3. यदि आप नजर को हटाना चाहते हैं तो पानी भी इसमें काफी लाभदायक होता है आप पानी से भी नजर दोष को दूर कर सकते है।

4. यदि आपको नजर लग जाए तो बाहर जाने से बचें और घर पर ही रहे और आटे की मदद से अपनी नजर को उतारे।

5. आप अपनी नजर को हरी मिर्च के द्वारा भी उतार सकते हैं और नींबू से भी बुरी नजर दूर हो जाती है।

6. यदि आपको नजर लग जाए तो आप मंगलवार को हनुमान जी के कंधे से सिंदूर लाकर अपने माथे पर लगा सकते हैं इससे आपकी नजर उतर जाती हैं और बुरी नजर दूर हो जाती है।

7. यदि आपको नजर लग जाए तो आप शिव जी के शिवलिंग पर चढ़ा हुआ पानी लाकर अपने ऊपर और पूरे घर में छिड़क सकते हैं इससे आपको बुरी नजर से मुक्ति मिलती है।

8. गंगाजल की मदद से भी आप बुरी नजर से मुक्ति पा सकते हैं।

9. आपको यदि नजर लग जाये तो आप दूध की मदद से भी नजर को उतार सकते हैं इससे आपकी बुरी नजर हो दूर हो जाती है।

बुरी नजर को दूर करते समय सावधानियां

buri nazar se bachne ke gharelu upay

यदि आप अपनी या किसी की भी नजर उतार रहे हैं तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए तथा कुछ सावधानी बरतनी चाहिए जिससे आप बुरी नजर को दूर कर सके।

1. हमें नजर उतारने के उपाय किसी के भी सामने नहीं करने चाहिए बल्कि एकांत में यह काम करना चाहिए।

2. नजर उतारते समय हमें शान्त रहना चाहिए और उसी काम पर ध्यान देना चाहिए।

3. नजर को हमेशा मंगलवार या फिर शनिवार को ही उतारनी चाहिए क्योंकि इस दिन नजर उतारने से आपको जल्दी फायदा मिलता है।

4. यदि आप किसी की नजर उतारते हैं तो आपको यह बात किसी को भी नहीं बतानी चाहिए क्योंकि इससे उपाय का असर कम हो जाता है।

5. हमें यह उपाय हमेशा शाम के समय करने चाहिए इससे आपको जल्दी फायदा मिलता है और आपके काम में कोई बांध भी नही आती है।

6. नजर उतारने के लिए हमेशा नई चीजों का प्रयोग करना चाहिए और उन्हें प्रयोग करके हमें फेंक देनी चाहिए या दबा देना चाहिए।

बुरी नजर को उतारने के घरेलू उपाय

buri nazar ko dur kaise rakhe

यदि आपको बुरी नजर लग गई हो तो आपको कुछ उपाय करके उसे घर पर ही उतार लेनी चाहिए और हमें नजर उतारते समय कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए जिससे आपको जल्दी लाभ मिलता है तो आज हम आपको बतायेगे कि आप कौन से उपाय करें जिनसे आपकी बुरी नजर दूर हो जाएगी।

1. दूध से नजर कैसे उतारें

यदि आपको किसी की बुरी नजर लग गई हो तो आप एक कटोरी में दूध ले और उसे अपने ऊपर सात बार उतार कर किसी कुत्ते को डाल दें इससे आपकी बुरी नजर दूर हो जाती है।

आपको यह काम एकांत में करना होता है जिससे किसी की भी नजर आप पर ना पड़े और आपके काम में कोई भी बाधा ना बन पाए इससे आपको जल्दी लाभ मिलता है और आपकी नजर दूर हो जाती है।

2. हनुमान जी का सिन्दूर

यदि आपको या फिर आपके बच्चे को किसी की बुरी नजर लग गई है तो आप मंगलवार को हनुमान जी के मंदिर जाएं और उनके कंधे से सिंदूर लाकर अपने और अपने बच्चे के माथे पर लगा दे।

इससे आप की बुरी नजर उतर जाती है आप चाहे तो शनिवार को भी यह काम कर सकते हैं पर आपको यह काम सावधानी से करना होता है जिससे किसी की भी नजर आप पर ना पहुंचे।

3. लाल मिर्च से नजर दूर करें

आपको सात लाल मिर्ची ले लेनी है पर याद रखें मिर्च सजी और डंठल वाली होनी चाहिए इसके बाद आप जिस किसी को भी नजर लग गई हो उस पर 7, 9 या फिर 11 बार उतारकर आग में फेंक देनी चाहिए।

इससे बुरी नजर दूर हो जाती है पर आपको यह काम सावधानी से करना चाहिए क्योंकि इससे आपको भस लग सकती है जिससे आपको काफी दिक्कत हो सकती है।

4. गंगाजल से नजर उतारें

यदि आपको बुरी नजर लग गई हो तो आप गंगाजल को अपने ऊपर और साथ ही पूरे घर में भी गंगाजल का छिड़काव कर सकते हैं इससे आपकी और आपके घर की बुरी नजर दूर हो जाती है।

और आपको नजर दोष से मुक्ति मिलती है क्योंकि गंगाजल एक पवित्र जल होता है जिससे बुरी शक्ति दूर हो जाती है।

5. पानी से नजर दूर करें

यदि आपको नजर लग जाए तो आप एक कटोरी में पानी लेकर उसे 3, 7 या फिर 11 बार उतार कर फेंक दें और बिना पीछे देखे चले आये इससे आपकी बुरी नजर दूर हो जाती है।

6. काले धागां बांधे

यदि आपको बुरी नजर लग गई हो तो आप अपने हाथ पर काला धागा भी बांध सकते हैं और अपनी नयी चीजों पर भी काला कपड़ा बांध सकते हैं।

इससे आपकी बुरी नजर दूर हो जाती हैं और साथ ही काला धागा आपको बुरी नजरों से भी बचाता है इससे आपको फिर कभी भी किसी की बुरी नजर नहीं लगती है।

7. नींबू से नजर उतारें

यदि आप बुरी नजर को दूर करना चाहते हैं तो आप एक नीबू ले और उसे अपने ऊपर 7 बार उतारकर नीबूं को 4 भाग में काट ले और फिर उसे सड़क पर या फिर किसी वीरानी जगह पर जा कर फेंक दें इससे आपको बुरी नजर से मुक्ति मिल जाती है।

8. आटा से बुरी नजर को दूर करें

यदि आपके बच्चे को बुरी नजर लग गई हो तो आप एक चुटकी में आटा लेकर उसके ऊपर से तीन बार उतारे और फिर उसे बाहर फेंक दें और बिना पीछे देखे चले आये इससे आपके बच्चे की बुरी नजर दूर हो जाती है।

9. शिवलिंग के जल से नजर दूर करें

यदि आपको बुरी नजर लग गई हो तो आप सोमवार को शिव जी के मंदिर जायें और शिवलिंग के ऊपर से जल लेकर अपने ऊपर छिड़के और उस जल को अपने घर पर भी छिड़क दें।

इससे आपके और आपके घर की बुरी नजर दूर हो जाती है और यह आपकी नकारात्मक ऊर्जा को भी खत्म कर देता है।

10. सरसों के तेल का दीया

यदि आपके घर को या फिर आपके बच्चे को किसी की बुरी नजर लग गई हो तो आप शनिवार वाले दिन शाम को एक आटे का दिया बनाएं और फिर उसमें एक रुई की बाती को बनाकर सरसों के तेल में डुबोकर पूरे घर से 11 बार उतारे।

और घर की दहलीज पर आकर उस दीये को जला दें जब दिया अच्छी तरीके से जल जाए और आटा बच जाए तो आप उस आटे को किसी गाय या फिर कुत्ते को खिला दें इससे आपके घर की बुरी नजर दूर हो जाती है।

इनको भी जरुर पढ़े:

Final Thoughts:

तो मित्रों ये था बुरी नजर से बचने के उपाय, हम उम्मीद करते है की इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपको बुरी नजर को कैसे उतारे के बारे में पूरी जानकारी मिल गयी होगी.

हम आपसे रिक्वेस्ट करते है की इस पोस्ट को जरुर शेयर करे ताकि जायदा से ज्यादा लोगो की इस लेख से मद्दद हो पाए.