दुकान में ग्राहक बुलाने का 5 मंत्र व टोटके

जब कोई नयी दुकान खोलता है तब यही सोचता है कि उसकी दुकान पर खूब ग्राहक आये पर नयी दुकान होने की वजह से उसकी दुकान पर ग्राहक नहीं आते हैं जिस वजह से वह काफी ज्यादा परेशान हो जाता है क्योंकि हर कोई यही चाहता है कि उसकी खूब बिक्री हो जिससे वह पैसा कमा सकें।

क्योंकि आदमी काम इसीलिए करता है जिससे वह पैसा कमायें पर जब आप किसी काम में सफल नहीं होते हैं तो आप बहुत ज्यादा दुखी हो जाते हैं अगर आप भी अपने दुकान पर ग्राहक बुलाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको कुछ मंत्र और टोटके आजमाने चाहिए।

क्योंकि जब नयी दुकान होती है तो ग्राहक जल्दी आपकी तरफ आकर्षित नहीं हो पाते हैं और उन्हें अपनी तरफ खींचने के लिए आपको कुछ टोटकों की मदद लेनी चाहिए जिससे वह आपकी दुकान पर खींचे चले आएंगे और आपसे ही सामान लेंगे, क्योंकि कई बार ऐसा होता है जब आपका नयी दुकान खोलते हैं तो वहां पर एकदम ग्राहक नहीं आते हैं।

और कई बार तो आपकी किस्मत भी आपका साथ नहीं देती है अगर आपके साथ भी ऐसा कुछ होता है तो आपको इन मंत्र और टोटको को आजमाना चाहिए, तो आज हम आपको बताएंगे कि दुकान पर ग्राहक बुलाने के लिए आप कौन से मंत्र और टोटके को आजमा सकते हैं जिससे ग्राहक आपकी दुकान आ जाएंगे।

दुकान में ग्राहक बुलाते समय कुछ सावधानियां

dukan me grahak bulate samay savdhani

अगर आप अपनी दुकान पर ग्राहक को लाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको कुछ सावधानियां भी रखनी चाहिए क्योंकि कभी कबार आप जो कुछ भी करते हैं उनमें कुछ गलतियां कर जाते हैं जिसकी वजह से आपके टोटके सफल नहीं हो पाते हैं और मंत्रों का प्रभाव भी कम हो जाता है तो आज हम आपको बताएंगे कि आप क्या सावधानियां रख सकते हैं।

1. आपको अपनी दुकान पर कभी भी कम सामान नहीं रखना चाहिए, बल्कि हमेशा दुकान को भरकर रखना चाहिए जिससे ग्राहक आपकी दुकान पर आएगा।

2. आपको अपनी दुकान के सामने कभी भी कूड़ा करकटे इकट्ठा नही करना चाहिए, इसी के साथ आपको दुकान में गंदगी भी नहीं रखनी चाहिए।

3. यदि आपकी दुकान पर कोई भिखारी आता है या फिर कोई बच्चा आता है तो आपको उसे भगाना नहीं चाहिए।

4. आपको मंत्रों का उच्चारण तेज तेज नहीं करना चाहिए बल्कि मौन अवस्था में करना चाहिए।

5. अगर आप कोई टोटका कर रहे हैं तो आपको इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि कोई आपको देखें ना, इसीलिए आपको जल्दी से सारी चीजें निपटा लेनी चाहिए।

6. अगर आपने नयी दुकान खोली है और आप ग्राहक बुलाना चाहते हैं तो आपको अपनी तिजोरी को कभी भी बीम के नीचे नहीं रखना चाहिए।

दुकान में ग्राहक बुलाने का मंत्र और टोटके

dukan me grahak badhane ka mantra aur totke

अगर आप भी चाहते हैं कि आपकी दुकान पर खूब सारे ग्राहक आने लगे, तो इसके लिए आपको कुछ मंत्रों और टोटकों की मदद लेनी चाहिए जिससे आपकी दुकान पर बहुत सारे ग्राहक आने लगेंगे तो आज हम आपको बताएंगे कि आप किन चीजों को कर सकते है।

1. नारियल का टोटका और मंत्र

अगर आपने नयी दुकान खोली है तो आपको एकाक्षी नारियल को लाल कपड़े में बांधकर उसे एक गेहूं के स्थान पर स्थापित करना चाहिए, इसके बाद उसमें सिंदूर लगाकर आपको मूंगा की माला लेकर 21 बार इस मंत्र का जाप करना चाहिए इसके बाद आपको उस थैली को ऐसे स्थान पर टांगना चाहिए।

जिससे ग्राहक की नजर उस पर बनी रहे, अगर आप ऐसा करते हैं तो आपकी दुकान पर आसानी से ग्राहक आने लगते हैं क्योंकि यह टोटका काफी प्रभावशाली होता है ग्राहक बुलाने का और आपको इस मंत्र का जाप नियमित रूप से करना चाहिए जिससे आपकी दुकान पर ग्राहकों की भीड़ लगी रहेगी।

” ऊं श्रीं श्रीं श्रीं परम सिद्धं व्यापार वृद्धि नम:”

2. कस्तूरी का टोटका

अगर आपकी दुकान पर ग्राहक नहीं आते हैं तो इसके लिए आपको शुद्ध कस्तूरी को चमकीले पीले रंग के कपड़े में बांधकर छोटी सी पोटली बना लेनी चाहिए और उसे अपनी तिजोरी में रखना चाहिए, अगर आप ऐसा करते हैं तो इससे आपकी दुकान पर ग्राहक आने लगते हैं।

3. विष्णु भगवान की पूजा और मंत्र

यदि आपकी दुकान पर भी ग्राहक नहीं आते हैं और आप उन्हें बुलाने की काफी कोशिश करते हैं तो इसके लिए आपको दुकान खोलने के बाद अपनी दुकान की अच्छी तरीके से सफाई करनी चाहिए, फिर विष्णु भगवान की पूजा करनी चाहिए, विष्णु भगवान की पूजा करते समय आपको इस मंत्र का जाप 21 बार करना चाहिए।

अगर आप 21 बार नहीं कर पाते हैं तो आपको 7 बार करना चाहिए अगर आप ऐसा नियमित रूप से करते हैं तो आपकी दुकान पर ग्राहक आना शुरू हो जाते हैं क्योंकि इस मंत्र के जाप से आपकी दुकान पर विष्णु के साथ माता लक्ष्मी की भी कृपा होती है जो ग्राहक बुलाने में मदद करती है।

” ओम महाविष्णु च विज्ञहे लक्ष्मीपति च
धीमहि तन्यो विष्णु प्रचोद्यात”

4. गणेश भगवान का मंत्र

क्या आपको पता है अगर आपकी दुकान पर ग्राहक नहीं आते हैं तो इसमें गणेशजी आपकी मदद कर सकते हैं आपको हर दिन दुकान में जाकर गणेशजी की पूजा करनी चाहिए, उन्हें बूंदी के लड्डू का भोग चाहिए इसी के साथ आपको नीचे दिए गए मंत्र को बारी बारी करके पढ़ना चाहिए।

यह 12 मंत्र आपकी किस्मत खोलने का काम करते हैं अगर आप इन मंत्रों को पढ़ते हैं तो इससे आपकी दुकान पर ग्राहक आना शुरू हो जाते हैं इसी के साथ आपको एक चांदी की कटोरी में गणेशजी की प्रतिमा को स्थापित करना चाहिए, इससे आपके ऊपर इनकी असीम कृपा होती है और आपकी दुकान पर ग्राहक खींचे चले आते हैं।

” ऊं सुमुखाय नमः”
” ऊं एकदंताय नमः”
” ऊं कपिलाय नमः”
” ऊं गजकर्णाय नमः”
” ऊं लम्बोदराय नमः”
” ऊं विकटाय: नमः ”
” ऊं विध्यनाशक नमः”
” ऊं विनायकायः नमः”
” ऊं ध्रूमकेतव नमः”
” ऊं गणाध्यक्षाय नमः”
” ऊं भालचंद्राय नमः”
” ऊं गजाननाय: नमः”

5. अंध नक्षत्र का टोटका

इसके लिए आपको अंध नक्षत्र का इंतजार करना चाहिए उस दिन आपको उस नक्षत्र में अपनी दुकान को अच्छी तरीके से झाड़ू लगाकर साफ कर लेनी चाहिए और फिर उसकी मिट्टी को एक जगह एकत्र करके पूरी दुकान में गंगाजल छिड़कना चाहिए, इसके बाद आपको आग्नेय कोण में बैठकर उसी मिट्टी के ऊपर चावल रखने चाहिए और चौकोर बनाना चाहिए।

इसके बाद उसपर सात कपूर रखकर उनपर सिंदूर लगाना चाहिए और अपनी दुकान का नाम लिखना चाहिए इसके बाद आपको एक एक करके उस कपूर को जला देना चाहिए और इसके बाद आपको इस मंत्र का उच्चारण 951 बार करके इस सिद्ध कर लेना चाहिए, अगर आप ऐसा करते हैं तो आपकी दुकान पर ग्राहकों की भीड़ लग जाती है।

” ऊं ब: हं सं जू ह्व यं आं कपालिनी नमो नमः”

इन्हे ही जरूर देखे:

निष्कर्ष:

तो ये था दुकान में ग्राहक बुलाने का मंत्र और टोटके, यदि आपने हमारे द्वारा बताये हुए ये सभी उपाय को अच्छे से फॉलो किया तब आपके दुकान में ग्राहक बढ़ने लग जायेंगे और आपकी शॉप में ज्यादा से ज्यादा कस्टमर आने लगेंगे।

अगर आपको ये लेख अच्छी लगी तो इसको शेयर अवश्य करें ताकि अधिक से अधिक लोगों की दुकान में ग्राहक की संख्या बढ़ जाये और उनका भी अच्छा खासा मुनाफा हो।

इसके अलावा यदि आपके पास और कोई मंत्र व टोटके है तो उनको कमेंट में आप हमारे साथ जरूर शेयर करें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *