बंधी दुकान खोलने के 15 उपाय व टोटके

यदि आप की दुकान अच्छी नहीं चलती है या फिर किसी ने उस पर टोना – टोटका करके बांध दिया है तो इस वजह से भी आपकी दुकान कम चलने लगती है क्योंकि जब आपकी दुकान अच्छी चलती है तो लोग आपसे जलने लगते हैं।

और इसी वजह से वह आपकी दुकान बंद करने के लिए आपकी दुकान पर टोना – टोटका करके उसे बांध देते हैं जिससे आपकी दुकान की बिक्री नहीं होती है वैसे भी आज की दुनिया में हर कोई एक – दूसरे से बहुत ज्यादा जलता है।

क्योंकि यदि आप का काम अच्छा चलता है और आपकी दुकान बहुत अच्छी चलती है तो आपके आसपास में रहने वाले आपसे जलने लगते हैं क्योंकि वह सोचते हैं कि आप उनसे ज्यादा अमीर हो जाएंगे या फिर उनसे ज्यादा तरक्की कर जाएंगे।

इसी वजह से वह अपनी जलन में आकर आप की दुकान को बांध देते हैं वैसे तो व्यापार हर कोई करता है यह किसी के हाथ में नहीं होता है कि किसका व्यापार अच्छा चले और किसका नहीं , यदि आप अपनी दुकान पर अच्छा सामान रखते हैं तो आपकी दुकान अच्छी चलती है।

पर यदि किन्हीं वजह से आपकी दुकान अच्छी नहीं चल रही है तो आपको समझ लेना चाहिए कि आपकी दुकान को किसी ने बांध दिया है तो आज हम आपको बताएंगे कि आप अपनी बंधी हुई दुकान को कैसे छुड़ा सकते हैं और बंधी दुकान खोलने के क्या उपाय हैं।

दुकान को क्यों बांध दिया जाता है?

bandi dukan kholne ke upay

यदि हम बात करें कि हमारी दुकान को कोई क्यों बांध देता है और इसके क्या कारण होते हैं जिस वजह से लोग हमारी दुकान को लोग बांध देते हैं जिससे हमारी बिक्री नहीं होती है और हम लाख कोशिश भी कर लेते हैं फिर भी दुकान पर ग्राहक नहीं आते हैं।

1. यदि आपसे कोई जलता है तो इस वजह से भी वह आपकी दुकान को बंधवा देते हैं।

2. यदि आपकी दुकान की बिक्री अच्छी होती है तो इस वजह से भी लोग आपकी दुकान को बांध देते हैं जिससे आपकी दुकान की बिक्री कम होने लगती है या फिर होती ही नहीं है।

3. यदि आपके आसपास के पड़ोसी आपसे जलते हैं या आपकी उनसे बनती नहीं है तो वह आपको नुकसान पहुंचाने के लिए भी आपकी दुकान को बांध देते हैं।

4. यदि कोई व्यक्ति आपसे दुश्मनी निकालना चाहता है तो वह आपके व्यापार को नुकसान पहुंचाना चाहेगा और इसी वजह से वह आपकी दुकान को टोना – टोटका करवा के बंधवा देता है जिससे आपकी दुकान की बिक्री रुक जाती है।

5. यदि आपकी दुकान बहुत अच्छी चलती हैं और आपकी दुकान पर ग्राहक भी बहुत ज्यादा आते हैं और आपके आसपास की दुकानों पर इतने ज्यादा ग्राहक नहीं आते हैं तो इस वजह से भी दुकानदार जलन की वजह से आपकी दुकान को बंधवा देते हैं।

बंधी दुकान को खोलने के लिए कुछ टिप्स

bandi dukan kaise khole

यदि आप चाहते हैं कि आपकी दुकान अच्छी चलने लगे और आपकी दुकान पर बहुत ज्यादा ग्राहक आने लगे तो इसके लिए आपको कुछ टिप्स अपनाने चाहिए जिनकी मदद से आप अपनी बंधी दुकान को खोल पाएंगे।

जिससे आपकी दुकान अच्छी चलने लगेगी , तो आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताएंगे जिनकी मदद से आपकी दुकान की बिक्री भी बढ़ जाएगी और आपकी दुकान पर ग्राहक भी आने लगेंगे।

1. यदि आप अपनी बंधी दुकान को खोलना चाहते हैं तो आपको अपनी दुकान के सामने नींबू और हरी मिर्च का ताबीज बांध देना चाहिए इससे आपकी बंधी दुकान खुल जाती है।

2. यदि आप अपनी दुकान की बिक्री बढ़ाना चाहते हैं तो आपको अपने पूरी दुकान पर गंगाजल को छिड़कना चाहिए इससे भी आपकी बंधी दुकान खुल जाती हैI

3. यदि आप अपनी बंधी दुकान को खोलना चाहते हैं तो इसके लिए आप लोबान की धूप का भी उपयोग कर सकते हैं इससे भी आपकी बंधी दुकान खुल जाती है।

4. यदि आप अपनी बंधी दुकान को खोलना चाहते हैं तो इसके लिए आप घोड़े की नाल को शुक्रवार के दिन गंगाजल से पवित्र करके उसे अपनी दुकान के बीचो-बीच में ठोक देना चाहिए इससे भी आपकी बंधी दुकान खुल जाती है।

5. यदि आप अपनी बंधी दुकान को खोलना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अपनी दुकान के पूजा के मंदिर में एकाक्षी नारियल को लाल कपड़े में बांध कर रखना चाहिए और उसकी पूजा करनी चाहिए इससे भी आपकी बंधी दुकान खुल जाती है।

6. अगर आपको लग रहा है कि आप की दुकान को किसी ने बांध दिया हो तो आप एक नींबू को ले और उसे मुट्ठी में बंद करके पूरी दुकान में घुमाएं और इसके बाद उससे बाहर लाकर उसके चार पीस कर दें और फिर उसे किसी वीरानी जगह पर फेंक दें , इससे भी आपकी बंधी दुकान खुल जाती है।

7. यदि आप अपनी बंधी दुकान को खोलना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अपनी दुकान में मोर पंख की झाड़ू को रखना चाहिए साथ ही उस मोर पंख की झाडू से मंदिर और पूरी दुकान को अच्छी तरीके झारना चाहिए इससे भी आपकी बंधी दुकान खुल जाती है।

8. अगर आप अपनी बंधी दुकान को खोलना चाहते हैं तो इसके लिए आप 12 गोमती चक्र को लाल कपड़े में बांधकर अपनी दुकान के बाहर टांग दे इससे भी आपकी बंधी दुकान खुल जाती है।

9. अगर आप दुकान खोलने के बाद अपनी दुकान में कपूर को जलाते हैं तो इससे भी आपकी बंधी दुकान खुल जाती है क्योंकि कपूर सारी नकारत्मक ऊर्जा को खत्म कर देता है।

10. यदि आप अपनी बंधी दुकान को खोलना चाहते हैं तो इसके लिए आप मंगलवार को हनुमान जी के पैर से सिंदूर लाकर अपनी दुकान पर स्वास्तिक बनाए इससे भी आपकी बंधी दुकान खुल जाती है।

11. अगर आपको लगता है कि आपकी दुकान को किसी ने बांध दिया है तो इसके लिए आप नजर उतारने वाले मुखोटे को भी लाकर अपनी दुकान पर टांग सकते हैं इससे भी आपकी दुकान की बंधी छूट जाती है।

12. यदि आप अपनी बंधी दुकान को खोलना चाहते हैं तो इसके लिए 8 पत्ते पान के 5 पत्ते पीपल के एक लाल धागा में बांधकर उनको अपनी दुकान के पूर्व दिशा में लटका देना चाहिए इससे भी आपकी बंधी दुकान खुल जाती है।

13. यदि आप अपनी बंधी दुकान को खोलना चाहते हैं तो इसके लिए आपको शिवलिंग से जल लाकर अपनी दुकान में छिड़कना चाहिए इससे भी आपकी बंधी दुकान खुल जाती है।

14. अगर आप अपनी बंधी दुकान को खोलना चाहते हैं तो आप कीलों के द्वारा भी अपनी बंधी दुकान को खोल सकते हैं।

बंधी दुकान को खोलते समय कुछ सावधानियां

अगर आपकी दुकान को किसी ने बांध दिया है और आप उसे खोलना चाहते हैं तो आपको अपनी बंधी दुकान को खोलते समय कुछ सावधानी रखनी चाहिए , जिससे आप आसानी से अपने दुकान को बंधी से खोल पाएंगे और अपने ग्राहकी को भी बढ़ा पाएंगे।

1. आपको अपनी दुकान के कोनों में कभी भी मकड़ी के जाले को नहीं होने देना चाहिए और गंदगी को भी दुकान में नहीं रखना चाहिए इससे आपकी दुकान की ग्राहकी कम होती है।

2. यदि आपकी दुकान को किसी ने बांध दिया है तो आपको यह बात किसी को भी नहीं बतानी चाहिए और उसका समाधान चुपचाप करना चाहिए।

3. आपको अपनी बंधी दुकान को खोलने के उपाय हमेशा शनिवार या फिर मंगलवार को करने चाहिए और यह उपाय शाम को हो , तो ज्यादा उचित होता है।

4. आपको अपनी बंधी दुकान को खोलने के लिए जो कोई भी उपाय करें उसे किसी के सामने नहीं करना चाहिए बल्कि यह काम तुम्हें चुपचाप और एकांत में करना चाहिए।

5. आपको पूजा का सारा सामान नया लाना चाहिए और आप जिस भी चीज का उपयोग करते हैं वह एकदम शुद्ध होनी चाहिए या फिर आपको उस चीज को शुद्ध करके ही उसका उपयोग करना चाहिए।

बंधी दुकान खोलने के 15 उपाय व टोटके

bandi dukan kholne ke totke

अगर आप परेशान है कि आप की दुकान अच्छी चलती नहीं है और उसे किसी ने बांध दिया है तो इसके लिए आपको कुछ उपाय करने चाहिए जिनकी मदद से आप अपनी बंधी हुई दुकान को खोल सकेंगे।

1. लोबान की धूप

यदि आपकी दुकान को किसी ने बांध दिया है और आप अपनी दुकान की बिक्री को बढ़ाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अपनी दुकान खोलने के दुकान की अच्छी तरीके से साफ – सफाई करनी चाहिए।

और इसके बाद दुकान के मंदिर में लोबान की धूप का धुंआ देना चाहिए इससे आपकी दुकान की सारी नकारात्मक ऊर्जा दूर हो जाती है और आपकी दुकान की बिक्री भी बढ़ जाती है क्योंकि लोबान बुरी से बुरी शक्तियों को दूर करने में मदद करता है।

और इससे यदि आपकी दुकान को किसी ने टोना – टोटका करके बांध दिया होता है तो वह भी खोल जाती है इसीलिए आपको रोजाना अपनी दुकान में लोबान का धुंआ देना चाहिएI

2. घोड़े की नाल

यदि आपकी दुकान को किसी ने बांध दिया है तो आप शुक्रवार के दिन एक घोड़े की नाल ले आए और उसे गंगाजल की मदद से अच्छी तरीके से पवित्र कर लें , पवित्र करने के बाद उस नाल को अपनी दुकान के बीचो-बीच धरती में गाड़ दें।

इससे आपकी दुकान की सारी नकारात्मक ऊर्जा खत्म हो जाती है साथ ही जिस किसी ने भी आपकी दुकान को बांधा होगा वह भी खुल जाएगी और आपकी दुकान की बिक्री बढ़ जाती है।

पर आपको ध्यान रखना है यह उपाय आपको शुक्रवार को ही करना है इससे आपको ज्यादा फायदा मिलता है और इससे आपकी दुकान की बिक्री भी बढ़ जाती है और आपकी दुकान पर ग्राहक भी आने लगते हैं।

3. कीलों की मदद से

यदि आपकी दुकान को किसी ने बांध दिया है तो आपको शनिवार वाले दिन 4 कीलों को लेना है और उन कीलों को सबसे पहले गंगाजल की मदद से अच्छी तरीके से पवित्र कर लेना है और फिर उन कीलों को शाम के समय अपनी दुकान के चारों कोनों पर गाड़ देना है।

याद रखें ऐसा करते हुए आपको कोई देखें ना , ना ही आपको कोई टोके , कीलों को गाड़ देने के बाद आप अपनी दुकान को बंद कर दें इससे आपकी दुकान की सारी नकारात्मक ऊर्जा खत्म हो जाती है और आपकी बंधी हुई दुकान भी खोल जाती है।

आपको यह काम शनिवार वाली शाम को करना चाहिए इससे आपको ज्यादा फायदा मिलता है और आपको हमेशा नयी कीलों का उपयोग करना चाहिए इससे आपकी ब्रिकी भी बढ़ जाती है और आपकी दुकान अच्छी चलने लगती है।

4. नींबू और हरी मिर्च

यदि आपकी दुकान को किसी ने बांध दिया है तो इसके लिए आप एक नींबू ले और सात हरी मिर्चा को लें इसके बाद उसकी एक माला बना लें और फिर इसे अपनी दुकान के बीचो- बीच में टांग दें।

आपको ऐसा मंगलवार या फिर शनिवार को करना चाहिए इससे आपकी बंधी हुई दुकान खुल जाती है आप चाहे तो नींबू और हरी मिर्च की बनी हुई माला मोल भी ला सकते हैं इससे भी आपकी बंधी हुई दुकान खुल जाती है।

और आपकी दुकान की अच्छी बिक्री होने लगती है और फिर कोई भी नकारात्मक ऊर्जा आपकी दुकान में प्रवेश नही कर पाती है और आपकी दुकान की खूब बिक्री होती है।

5. हनुमानजी का सिन्दूर

अगर आपको ऐसा लगता है कि आपकी दुकान को किसी ने बांध दिया है और इस वजह से आपकी दुकान की बिक्री नहीं होती है तो इसके लिए आप मंगलवार को हनुमान जी के मंदिर जाए और उनके पैर से सिंदूर लाकर अपनी दुकान पर स्वास्तिक बना दें।

इससे आपकी दुकान की बिक्री बढ़ जाती है और आपकी बंधी हुई दुकान भी खोल जाती है क्योंकि हनुमान जी हर तरह की बुरी शक्ति को आपकी दुकान से दूर कर देते हैं और आपकी दुकान की बिक्री को भी बढ़ाते हैं इससे आपकी दुकान अच्छी चलने लगती है।

6. मोरपंख से बनी झाडू

यदि आपकी दुकान अच्छी नहीं चलती है और आपकी दुकान की बिक्री भी नहीं होती है तो आप मोर के पंख से बनी झाड़ू को लाएं और अपने दुकान के मंदिर में रखें और सुबह अपनी दुकान खोलने के बाद इसी झाड़ू से अपनी दुकान के मंदिर को तथा दुकान को अच्छी तरह से झाड़े।

इससे आपकी दुकान की बुरी शक्तियां दूर हो जाती है साथ ही नकारात्मक ऊर्जा भी दूर होती है और इससे आपकी बंधी हुई दुकान भी खुल जाती है क्योंकि मोर पंख बहुत ही शुभ होता है।

जो आपकी दुकान की सारी नकारात्मक ऊर्जा को दूर कर देता है और इससे आपकी दुकान अच्छी चलने लगती है और आपकी बंधी हुई दुकान भी खुल जाती है।

7. पान और पीपल के पत्ते

यदि आप अपनी बंधी दुकान को खोलना चाहते हैं तो सुबह उठकर आपको 8 पान के पत्ते 5 पीपल के पत्ते को एक लाल धागा में बांधकर पूर्व दिशा में लटका देना चाहिए इससे आपकी बंधी हुई दुकान खुल जाती है और आपकी दुकान की बिक्री भी बढ़ती है।

क्योंकि पान और पीपल के पत्ते बहुत ही शुभ होते हैं जिससे आपकी दुकान की सारी नकारात्मक ऊर्जा निकल जाती है साथ ही यह बंधी दुकान को भी खोल देता है और इससे आपकी दुकान की बिक्री बढ़ जाती है और आपकी दुकान अच्छी चलने लगती है।

8. एकाक्षी नारियल

अगर आपको ऐसा लगता है कि आपकी दुकान को किसी ने बांध दिया है या फिर आप की दुकान अच्छी नहीं चलती है तो आपको गुरुवार वाले दिन एकाक्षी नारियल को लाकर लाल कपड़े में बांधकर अपनी दुकान के मंदिर में रख देना चाहिए।

और फिर इसकी रोजाना सुबह-शाम पूजा करनी चाहिए इससे आपकी दुकान की बिक्री बढ़ जाती है और आपकी बंधी हुई दुकान भी खुल जाती है क्योंकि एकाक्षी नारियल बहुत ही शुभ होता है।

जो आपकी दुकान की हर तरह की नकारात्मक ऊर्जा को दूर कर देता है और इससे आपकी दुकान की अच्छी बिक्री होने लगती है और आपकी दुकान पर कोई टोना – टोटका नही कर पाता है।

9. शमी के पेड़ की लकड़ी

यदि आपकी दुकान को किसी ने बांध दिया है और आपकी दुकान की बिक्री नहीं होती है तो आपको शनिवार वाले दिन शमी के पेड़ की एक लकड़ी को तोड़कर ले आना है और फिर उसे गंगाजल की मदद से पवित्र करके पान में लपेटकर अपने गल्ले में रख देनी है।

इससे आपकी दुकान की बिक्री बढ़ जाती है और आपकी बंधी हुई दुकान भी खुल जाती है इससे आपकी दुकान पर कैसा भी जादू – टोना होता है तो वह सब कुछ दूर हो जाता है।

और आप की दुकान अच्छी चलने लगती है क्योंकि शमी के पेड़ की लकड़ी हर तरीके के तांत्रिक विधि को आपकी दुकान से दूर कर देती है और आप की दुकान की बिक्री को बढ़ाती है इससे आपकी दुकान पर खूब ग्राहक आते है।

10. दक्षिणावर्ती शंख

अगर आप की दुकान अच्छी नहीं चलती है और आपको ऐसा महसूस होता है जैसे आपकी दुकान पर किसी ने जादू – टोना करके उसे बंधवा दिया हो तो आपको गुरुवार वाले दिन दक्षिणावर्ती शंख को लाकर एक लाल कपड़े में बांधकर अपने दुकान के मंदिर में लक्ष्मी मां की मूर्ति के पास रख देना चाहिए।

इससे आपकी दुकान की सारी नकारात्मक ऊर्जा खत्म हो जाती है और आपकी बंधी हुई दुकान भी खुल जाती है इससे आपकी दुकान अच्छी चलने लगती है और आपकी दुकान की बिक्री भी बढ़ जाती है।

आपको सुबह – शाम उस दक्षिणावर्ती शंख की रोजाना पूजा करनी चाहिए इससे आपकी दुकान के अन्दर कोई भी नकारात्मक ऊर्जा प्रवेश नहीं कर पाती है और आपकी दुकान हमेशा अच्छी चलती रहती है।

11. गोमती चक्र 12

यदि आपकी दुकान अच्छी नहीं चलती है और आपकी दुकान को किसी ने बांध दिया है तो आपको अपनी दुकान के लिए एक गोमती चक्र 12 को लाना चाहिए और उसे लाल कपड़े में बांधकर अपने दुकान के बीचो – बीच में लटका देना चाहिए।

इससे आपकी दुकान अच्छी चलने लगती है और आपकी दुकान की सारी नकारात्मक ऊर्जा खत्म हो जाती है और आपकी दुकान की बिक्री भी बढ़ जाती है और इस चक्र से आपकी बंधी हुई दुकान भी खुल जाती है।

12. बरगद की जड़

यदि आपकी दुकान को किसी ने बांध दिया है और आपकी दुकान अच्छी नहीं चलती है तो इसके लिए आपको मंगलवार को या फिर शनिवार को बरगद के पेड़ की जड़ को लाना चाहिए।

और उसे गंगाजल से अच्छी तरीके से पवित्र करके लाल कपड़े में बांधकर अपनी दुकान के मंदिर में रख देना चाहिए इससे आपकी दुकान की बिक्री बढ़ जाती है और आपकी बंधी हुई दुकान भी खुल जाती है क्योंकि बरगद की जड़ बहुत ही शुभ होती है।

जो आपकी दुकान की हर तरीके की नकारात्मक ऊर्जा को दूर कर देती है और आपकी दुकान की बिक्री को बढ़ा देती है इससे आपकी दुकान अच्छी चलने लगती है और आपकी दुकान की हर तरीके की समस्या दूर हो जाती है।

13. नींबू

यदि आपकी दुकान को किसी ने बांध दिया है और आपकी दुकान अच्छी नहीं चलती है तो इसके लिए आपको शनिवार की शाम को एक नींबू को अपनी मुट्ठी में बंद करके पूरी दुकान के अंदर अच्छी तरीके से घुमाना चाहिए।

याद रखें कि मुट्ठी पूरी तरीके से बंद हो इसके बाद उसे बाहर लाकर उस नींबू के चार टुकड़े कर दें और उसे किसी वीरानी जगह पर फेंक दें , इसके बाद आप अपनी दुकान पर अच्छी तरीके से गंगाजल का छिड़काव करें।

इससे आपकी बंधी हुई दुकान खुल जाती है और आपकी दुकान की बिक्री भी अच्छी होने लगती है नींबू आपकी दुकान की सारी नकारात्मक ऊर्जा को बाहर निकाल देता है और आपकी दुकान की बिक्री को भी बढ़ाता है।

14. तेल का दीपक

यदि आपकी दुकान की बिक्री अच्छी नहीं होती है और आपकी दुकान को किसी ने बांध दिया है तो इसके लिए आपको शनिवार की शाम को एक दीपक लेना चाहिए और उसमें सरसों का तेल करके उस दीपक को अपनी पूरी दुकान में अच्छी तरीके से घुमाना चाहिए।

और फिर उस दीपक को दुकान की दहलीज पर लाकर उसे जला देना चाहिए जैसे – जैसे दीपक की बाती जलती जाएगी वैसे – वैसे आपकी दुकान की सारी नकारात्मक ऊर्जा खत्म होती जाएगी।

और इससे आपकी दुकान की बिक्री भी बढ़ जाती है यदि आप ऐसा हर शनिवार या मंगलवार को करते हैं तो इससे आपकी दुकान की बिक्री अच्छी होने लगती है और आपकी बंधी हुई दुकान भी खुल जाती है।

15. कपूर

यदि आपको ऐसा लगता है कि आप की दुकान को किसी ने बांध दिया है तो आपको शाम के समय अपनी दुकान में रोजाना कपूर को जलाना चाहिए और कपूर से पूरी दुकान को अच्छी तरीके से धुंआ देना चाहिए।

इससे आपकी दुकान की सारी नकारात्मक ऊर्जा दूर हो जाती है और आपकी बंधी हुई दुकान भी खुल जाती है और इससे आपकी दुकान की बिक्री भी अच्छी होने लगती है क्योंकि कपूर नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने में मदद करता है।

इनको भी अवश्य पढ़े:

निष्कर्ष:

तो मित्रों ये था बंधी दुकान खोलने के 15 उपाय व टोटके, हम उम्मीद करते है की इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको पता चल गया होगा की अपनी बंधी दुकान को कैसे खोले.

यदि आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी तो इसको शेयर अवश्य करें ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग अपनी बंधी शॉप को खोल पाए.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *