ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाए 7 आसान तरीके 2024 | ब्लॉग से कमाई कैसे करें

आज का आर्टिकल बहुत ही इम्पोर्टेन्ट है क्यूंकि आज के इस पोस्ट में हम आपको बताएँगे की अपने ब्लॉग से पैसे कैसे कमाए. इस पोस्ट में हम पूरी जानकारी आपके साथ शेयर करने वाले है जो की नए और पुराने bloggers दोनों के लिए बहुत ही ज्यादा हेल्पफुल साबित होने वाली है.

हम आपको गारंटी देते है की यदि आपने इस ब्लॉग पोस्ट को एक बार पुरे ध्यान से पढ़ा तो आपको इस टॉपिक पर और कोई दूसरा आर्टिकल पढ़ने की जरुरत नहीं होगी.

इस पोस्ट में हम आपको कंप्लीट जानकारी देने वाले हैं और हम आपको ब्लॉग से पैसे कमाने की वह सभी बढ़िया तरीके शेयर करेंगे जिससे आप घर बैठे ब्लॉगिंग से हर महीने काफी ज्यादा पैसे कमा सकते हो.

आज के समय पर ऐसे बहुत सारे फुल टाइम ब्लॉगर हैं जो कि हर महीने अपने ब्लॉग से लाखों कमा रहे हैं. सुनने में आपको भले ही थोड़ा ही अजीब लगे लेकिन यह सच है.

यदि आप पूरी मेहनत से अपने ब्लॉग पर काम करते हो और मेहनत करते हो तब एक दिन आप भी अपने ब्लॉग से लाखों कमा सकते हो.

बहुत लोगों का मानना यह है कि ब्लॉगिंग से पैसा कमाने बहुत ज्यादा मुश्किल है लेकिन यह सच नहीं है. हम पर्सनली खुद ऐसे बहुत लोगों को जानते हैं जो कि हर मैंने अपने ब्लॉग से खूब अच्छे पैसे कमाते हैं.

ब्लॉग क्या होता है?

blog kya hota hai

इससे पहले कि हम आपको बताएं कि ब्लॉगिंग से पैसे कमाने का तरीका क्या है. जिन लोगों को पता नहीं है कि ब्लॉग क्या होता है चलिए इसके बारे में थोड़ी जानकारी हम आपको दे देते हैं.

ब्लॉग एक वेबसाइट की तरह होती है जिसमें आप अपने passion और इंटरेस्ट के ऊपर आर्टिकल लिखते हो.

अब आपका इंटरेस्ट किसी भी फील्ड में हो सकता है जैसे कि टेक्नोलॉजी, हेल्थ और फिटनेस, फाइनेंस, इंश्योरेंस, मेक मनी ऑनलाइन इत्यादि.

ब्लॉग को आप एक अपनी पर्सनल वेबसाइट की तरह मान सकते हैं मैं आप अपने मन के मुताबिक आर्टिकल लिखते हैं जिसे दूसरे लोगों की मदद होती है.

ब्लॉग से हर महीने कितने पैसे कमा सकते हैं?

ब्लॉग से पैसे कमाने की कोई लिमिट नहीं होती है. यह पूरा आपके मेहनत और कार्य पर निर्भर करता है कि आप अपने ब्लॉग से हर महीने कितने पैसे कमाना चाहते हो.

जितना ज्यादा आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक होगा उतना ही अधिक पैसा आप अपने ब्लॉग कमा सकते हो.

आपको केवल अपने ब्लॉग पर हाई क्वालिटी आर्टिकल लिखना होता है और उसको अच्छे से प्रमोट करना होता है.

शुरुआत में हो सकता है कि आपको थोड़ा कम पैसे मिले लेकिन जैसे-जैसे आपके ब्लॉग की ट्रैफिक बढ़ती है वैसे आपकी इनकम भी ज्यादा हो जाती है.

ब्लॉग बनाने के लिए क्या-क्या चीज की जरूरत पड़ती है?

एक ब्लॉग बनाने के लिए आपके पास बहुत ज्यादा विकल्प होते हैं. जैसे कि आप blogger.com या wordpress.com पर अपना ब्लॉग बना सकते हो.

या फिर आप खुद का self-hosted वर्डप्रेस ब्लॉग भी बना सकते हो. यह पूरा का पूरा आपके बजट पर निर्भर करता है.

यदि आपके पास पैसे की कमी है जब आप फ्री प्लेटफार्म जैसे कि blogger.com या wordpress.com पर जाकर अपना ब्लॉग बना सकते हो.

लेकिन यदि आपके पास थोड़े पैसे हैं तब आप सेल्फ होस्टेड वर्डप्रेस ब्लॉग ही बनाएं. इसमें आपको बहुत ज्यादा फ्रीडम मिलती है.

1. डोमेन नेम खरीदें

डोमेन नेम आपके ब्लॉग का नाम होता है जिसको यूज़र एड्रेस बार में टाइप करके आपकी ब्लॉग को खोल सकते हैं.

डोमेन नेम आप Godaddy.com से खरीद सकते हैं. आपका डोमेन नेम छोटा होना चाहिए जिससे कि लोग आपके डोमेन नेम को आसानी से याद रख पाए.

2. वेब होस्टिंग खरीदें

एक ब्लॉग में बहुत सारी फाइल होती है जिसको ऑनलाइन स्टोर करने के लिए हमको एक वेब होस्टिंग की जरूरत पड़ती है.

इंडिया में बहुत सारी अच्छी वेब होस्टिंग कंपनी है जिसमें से Bluehost.in और Hostgator.in शामिल है.

आप इन दोनों कंपनी में से कहीं से भी अपने ब्लॉग के लिए वेब होस्टिंग खरीद सकते हैं.

चलिए अब हमने आपको बता दिया कि एक ब्लॉग बनाने के लिए आपको किन किन चीजों की जरूरत पड़ती है.

चलिए अब देखते हैं कि आप अपने ब्लॉग से पैसे कैसे कमा सकते हैं.

ब्लॉग से पैसे कमाने का 7 आसान तरीके

blog se paise kaise kamaye

1. गूगल ऐडसेंस

ब्लॉग से पैसे कमाने के लिए google adsense एक बहुत ही अच्छा तरीका है और यदि आप हिंदी में ब्लॉग्गिंग करना चाहते हो तो इससे बढ़िया विकल्प और कोई भी नहीं है.

लेकिन यदि आपकी इंग्लिश अच्छी है तो शायद एफिलिएट मार्केटिंग आपके लिए सबसे जायदा फायदे वाला होगा क्यूंकि adsense से पैसे कमाने के लिए आपके ब्लॉग पर बहुत ज्यादा ट्रैफिक होना चाहिए तभी आपकी कमाई अच्छी होगी.

वरना यदि आपके ब्लॉग पर बहुत कम ट्रैफिक है तो आपकी कमाई ज्यादा नहीं होगी. लेकिन इंग्लिश ब्लॉग के लिए ये नियम लागु नहीं होता.

इंग्लिश ब्लॉग पर आप एफिलिएट मार्केटिंग करने adsense से १० गुना ज्यादा पैसे कमा सकते हो जो की हम खुद अपने इंग्लिश ब्लॉग से कमाते है.

हिंदी ब्लॉग तो केवल हम आप जैसे नए लोगों की हेल्प करने के लिए करते है, हां लेकिन थोड़े बहुत पैसे हम कमा लेते है जिससे की हमारी कुछ जरूरतें पूरी हो जाती है.

लेकिन अगर आपको ब्लॉग्गिंग से अमीर बनना है तो आपको इंग्लिश ब्लॉग्गिंग करना ही पड़ेगा. खैर छोड़ो इस बात को adsense गूगल का प्रोडक्ट है तो वो आपके ब्लॉग पर विज्ञापन दिखाते है जिसपर क्लिक होने से आपके ब्लॉग से कमाई होती है.

अब ये कमाई कितनी होगी ये आपकी ब्लॉग की लैंग्वेज पर निर्भर करती है, जैसे की टेक्नोलॉजी के ब्लॉग पर आपकी कमाई अच्छी होती है लेकिन जनरल टॉपिक पर आपको बहुत ही कम कमाई होती है.

इसके विपरती यदि आपका इंग्लिश ब्लॉग है तब इसमें तो आप हिंदी ब्लॉग के मुकाबले ५ गुना ज्यादा कमाई कर सकते है. तो हमारी आप सभी लोगों से यही राइ है की यदि आपकी इंग्लिश लैंग्वेज में अच्छी पकड़ है तो आप हिंदी ब्लॉग्गिंग में समां बर्बाद ना करें.

लेकिन यदि आपकी इंग्लिश अच्छी नहीं है तो आप हिंदी ब्लॉग्गिंग भी कर सकते है लेकिन इससे आपको अमीर बनने की खाविश नहीं करनी चाहिए.

adsense में अप्लाई करना बहुत ही आसान होता है और इसके लिए आपको कोई भी जोइनिंग फीस नहीं देनी होती है. यदि आपका ब्लॉग अच्छा है और उसमे हाई क्वालिटी के आर्टिकल है तब आपका adsense अकाउंट approve हो जायेगा और फिर आप अपने ब्लॉग पर ads दिखाकर पैसे कमा सकते हो.

लेकिन कभी भी ज्यादा लालच के चक्कर में अपने ads पर क्लिक न करें क्यूंकि इससे आपका adsense अकाउंट डिसएबल हो जायेगा. क्यूंकि adsense जब आपके अकाउंट में 100 डॉलर पुरे हो जाते है तब वो आपके बैंक अकाउंट में पैसे ट्रान्सफर करते है.

तो इसके चलते नए ब्लॉगर जल्दी अपने 100 डॉलर को पूरा करने के लिए अपने ही ads पर अपने दोस्तों से क्लिक करवाते है लेकिन इससे आपका adsense अकाउंट 100 परसेंट बैन हो जायेगा. तो ऐसे लालच से हमेशा दूर रहे.

2. एफिलिएट मार्केटिंग

यदि आपको ब्लॉग्गिंग से हर महीने लाखों कमाने है और आपको अमीर बनना है तो इसके लिए आपको एफिलिएट मार्केटिंग जरुर करना चाहिए लेकिन ये केवल इंग्लिश ब्लॉग पर अच्छा काम करता है.

क्यूंकि हमने इसको खुद देखा है, एफिलिएट मार्केटिंग करके आप कम ट्रैफिक में भी adsense से अधिक कमाई कर सकते हो.

लेकिन एक बात आपको हमेशा ध्यान में रखना है की आप केवल उन्ही प्रोडक्ट को अपने ब्लॉग पर प्रमोट करें जो की आपके ब्लॉग की ऑडियंस के लिए हेल्पफुल हो और आप खुद उस प्रोडक्ट को इस्तेमाल करते है.

तभी आप उस प्रोडक्ट का औरों से अच्छा रिव्यु का पाएंगे और गूगल भी ऐसे पोस्ट को रैंक करता है जिसमे ऑथर का प्रोडक्ट के साथ फर्स्ट हैण्ड एक्सपीरियंस है.

कभी भी ऐसे प्रोडक्ट का रिव्यु ना करें जो की आपके ब्लॉग के टॉपिक से मैच नहीं करता हो, ऐसा करने से आपके ब्लॉग के seo पर नेगेटिव असर पड़ेगा और इससे आपके ब्लॉग पर ज्यादा ट्रैफिक भी नहीं आयेगा.

eg: यदि आपका ब्लॉग फिटनेस के ऊपर है तो आपको हमेशा केवल फिटनेस के प्रोडक्ट ही अपने ब्लॉग पर प्रमोट करना चाहिए इससे आपका कन्वर्शन रेश्यो बेहतरीन रहेगा और आप कम ट्रैफिक में भी ज्यादा पैसे कमा पाएंगे.

वरना यदि आपने किसी ऐसे प्रोडक्ट को अपने ब्लॉग पर प्रमोट किया जिसमे बहुत ज्यादा कमीशन मिलता हो लेकिन लोग आपके उस पोस्ट को ट्रस्ट ही नहीं कर पाएंगे.

एक बात को हमेशा ध्यान में रखे की लोग केवल उन्ही लोगों से राइ लेना चाहते है जिनको उस प्रोडक्ट के बारे में अच्छी जानकारी हो.

3. स्पॉन्सर्ड पोस्ट

एक भी एक बहुत ही अच्छा तरीका है अपने ब्लॉग से पैसे कमाने का, लेकिन इसके लिए आपके ब्लॉग पर अच्छा ट्रैफिक होना चाहिए और आपकी ब्लॉग की अथॉरिटी होनी चाहिए तभी आप स्पॉन्सर्ड पोस्ट के लिए सामने वाले से अधिक चार्ज कर पाएंगे.

शुरुवाती के दिनों में आपको हो सकता है की कोई भी स्पॉन्सर्ड पोस्ट की रिक्वेस्ट ना आये लेकिन जैसे आपका ब्लॉग पुराना होता जायेगा वैसे वैसे आपके पास स्पॉन्सर्ड पोस्ट की आने वाली रिक्वेस्ट भी बढती जाएगी.

आज के टाइम पर पर्सनली हम बात करें तो हम अपने इंग्लिश ब्लॉग पर 1000$ के वाल एक पोस्ट के चार्ज करते है और ये काफी मुनाफा देता है.

लेकिन हमेशा एक बात आपको ध्यान में रखना है की केवल आपको वही स्पॉन्सर्ड पोस्ट को एक्सेप्ट करना है जो की आपकी ऑडियंस के लिए हेल्पफुल हो और आपके ब्लॉग पर वैल्यू प्रदान करता हो.

वरना स्पॉन्सर्ड पोस्ट के चक्कर में आपके ब्लॉग की पूरी क्वालिटी ही ख़राब हो जाएगी और फिर जो भी ट्रैफिक आपके ब्लॉग पर आता था वो भी गूगल की पेनालिटी की वजह से गुल हो जायेगा फिर आप ना तो यहाँ के रहेंगे और ना ही वहां के.

आज के टाइम पर बात करें तो हम कभी भी किसी को भी ईमेल नहीं करते है क्यूंकि हमारा इंग्लिश ब्लॉग काफी पुराना है तो वहां पर हमको हर रोज कम से कम 1 ईमेल को स्पॉन्सर्ड पोस्ट के लिए अवश्य आ ही जाता है.

लेकिन हमारे नियम बहुत ही स्ट्रिक्ट होते है और हम ज्यादा लालच नहीं करते जिससे की हम केवल महीने में यदि अपने ब्लॉग पर ५ पोस्ट डालते है तो हम केवल 1 स्पॉन्सर्ड पोस्ट को एक्सेप्ट करते है इससे हमारे ब्लॉग की क्वालिटी भी मेन्टेन रहती है और गूगल पेनालिटी का कोई भी खतरा नहीं रहता.

अगर आप ऐसे ही हर महीने केवल 2 स्पॉन्सर्ड पोस्ट को एक्सेप्ट करते हो तो आपके 2000 डॉलर तो केवल और केवल स्पॉन्सर्ड पोस्ट से ही हो जाते है.

ads और एफिलिएट मार्केटिंग से जो कमाई आपकी होगी वो अलग है. उस साईट पर हम adsense को इस्तेमाल नहीं करते है. हम केवल एफिलिएट मार्केटिंग करते है और स्पॉन्सर्ड पोस्ट से हमारी काफी अच्छी कमाई हो जाती है.

कुछ पॉपुलर और अच्छे स्पॉन्सर्ड पोस्ट वेबसाइट के नाम हम आपके साथ शेयर कर रहे हैं जहां पर जाकर आप फ्री में अपना अकाउंट बना सकते हो और फिर आपको स्पॉन्सर्ड पोस्ट रिक्वेस्ट आने शुरू हो जाएंगे.

  • Payperpost.com
  • Sponsoredposts.com

4. खुद की सर्विस भेजें

आप अपने ब्लॉग पर खुद की सर्विस बेचकर भी हर महीने से ज्यादा पैसे कमा सकते हैं. हम अपने इंग्लिश ब्लॉग से हर महीने अपने दर्शकों को सर्विस बेचकर अच्छा पैसा कमा लेते हैं.

मान लीजिए यदि आपका ब्लॉगिंग टिप्स से रिलेटिव कोई ब्लॉग है जहां पर ब्लॉगिंग,SEO और वर्डप्रेस टिप्स शेयर करते हैं तब उस ब्लॉग पर आप ब्लॉग सेटअप सर्विस, blogger to wordpress migration, वर्डप्रेस सेटअप सर्विस अपने रीडर्स को प्रदान कर कर हर महीने काफी अच्छे पैसे कमा सकते हैं.

आप अपने ब्लॉग के टॉपिक के अनुसार अपने रीडर्स को अपनी सर्विस प्रोवाइड कर सकते हैं अब यह सर्विस किसी भी प्रकार की हो सकती है जिसमें आपको काफी अच्छा एक्सपीरियंस और नॉलेज है.

यदि आपको अच्छा एक्सपीरियंस और नॉलेज है तब आपके सर्विस आपके रीडर जरूर खरीदते हैं. और केवल इस तरीके से हर महीने लोग अपने ब्लॉग से काफी ज्यादा पैसे कमा रहे हैं.

5. दूसरे ऐड नेटवर्क

वैसे तो गूगल ऐडसेंस का मुकाबला करने वाला कोई नहीं है क्योंकि गूगल ऐडसेंस दूसरे किसी भी एंड नेटवर्क की तुलना में सबसे ज्यादा पैसे देता है.

लेकिन गूगल ऐडसेंस प्रोग्राम शामिल होना इतना आसान नहीं है. बहुत सारे ब्लॉगर है जिनको गूगल ऐडसेंस का अप्रूवल नहीं मिलता है.

तब ऐसे में आप दूसरे ऐड नेटवर्क से पैसे कमाना शुरू कर सकते हैं. कुछ अच्छे दूसरे ऐड नेटवर्क के नाम हम आपके साथ शेयर कर रहे हैं

  • infolinks.com
  • mgid.com
  • media.net
  • taboolaa.com
  • outbrain
  • revcontent

इसके अलावा भी बहुत सारे ऐड नेटवर्क इंटरनेट पर मौजूद है लेकिन हम आपको वहीं वेबसाइट के नाम शेयर कर रहे हैं क्योंकि genuine है और अपने पब्लिशर को हर महीने सही समय पर पैसे देते हैं.

6. अपने प्रोडक्ट सेल करें

यह भी एक बहुत ही बढ़िया तरीका है अपने ब्लॉग से पैसे कमाने का. इसमें आप अपने ब्लॉग पर अपने प्रोडक्ट को सेल कर सकते हैं.

आप अपने एक्सपीरियंस और अनुभव के हिसाब से जो भी प्रोडक्ट बना सकते हैं उसको बनाकर अपने दर्शकों को सेल कर सकते हैं.

उदाहरण के लिए यदि आपको ब्लॉगिंग का काफी बढ़िया एक्सपीरियंस और नॉलेज है तब आप अपनी नॉलेज को ebook मैं तब्दील करके अपने दर्शकों को सेल कर करते हो.

अब आपको यह डिसाइड करना है कि आप कौन सा प्रोडक्ट ओर सर्विस अपने ब्लॉग पर सेल कर सकते हो.

7. कंटेंट राइटिंग

आप अपने ब्लॉग से तो पैसे कम कमाओगे जरूर लेकिन इसके अलावा भी आप कंटेंट राइटिंग करके भी पैसा कमा सकते हैं.

इंटरनेट पर लाखों ऐसी वेबसाइट और ब्लॉग है जिनको अच्छे और एक्सपीरियंस्ड कंटेंट राइटर की जरूरत होती है.

यदि आपको किसी भी फील्ड की अच्छी जानकारी और नॉलेज है तब आप दूसरे वेबसाइट और ब्लॉग के लिए कंटेंट लिख कर दे सकते हैं.

आप अपने कंटेंट राइटिंग का कितना चार्ज कर सकते हो यह पूरी तरीके से आप पर निर्भर करता है. आपकी ज्यादा मदद करने की हम आपके साथ एक बहुत ही बेहतरीन वेबसाइट का नाम शेयर कर रहे हैं.

Contentmart.com पर जाकर आप अपनी प्रोफाइल बनाएं और वहां पर आप अपने एक्सपीरियंस और नॉलेज की पूरी जानकारी दे.

अब जिस किसी को भी आपका प्रोफाइल अच्छा लगेगा तब वह आपको कंटेंट राइटिंग का काम देंगे.

अपना फ्री ब्लॉग कैसे बनाये

Blogger.com गूगल की एक सर्विस है जिसकी मद्दद से आप बहुत अच्छी इनकम कर सकते हो। ब्लॉगर से पैसे कमाने में सबसे बड़ा प्लस पॉइंट ये है की ये बिलकुल फ्री सर्विस है गूगल की तरफ से, और आपको ब्लॉगर इस्तेमाल करने के कोई भी पैसे नहीं  देने होते है और आप फ्री में अपना ब्लॉग केवल दो मिनट में  बनाकर ब्लॉगिंग करना शुरू कर सकते हो।

1.  यहाँ क्लिक कीजिये blogger में जाने के लिए

2. उसके बाद आपको “Create blog button” पे क्लिक करना होगा। आपकी help करने के लिए निचे दिए गए इमेज को देखे

Blogger me blog kaise banaye

3. जिसे ही आप “Create Your Blog” बटन पे क्लिक करेंगे तो आपको अपना gmail address डालना होगा उसके बाद Next बटन में click करे।

Blogger sign up

4. उसके बाद आपको अपना पासवर्ड डालना होगा। पासवर्ड डालने के बाद आप “Sign in” बटन पे क्लिक करें।  उसके बाद एक नयी विंडो खुलेगी जिसमे आपको अपने ब्लॉग का “title” और “domain name type” यानि के एड्रेस टाइप करना होगा।

Apna Blog Title aur Domain type kare

5. इसके बाद आप कोई भी अपने पसंद का theme यानि के ब्लॉग का डिज़ाइन सेलेक्ट करके आपको “Create Blog” बटन पे क्लिक करना होगा।

इसके बाद आपका फ्री ब्लॉग तैयार हो गया हे और आपको अपना ब्लॉग का dashboard दिख जायेगा। यहाँ पर बहुत सरे सेटिंग्स करके अपने ब्लॉग को कस्टमाइज कर सकते है। जैसे की नया थीम लगाना, ब्लॉग का टाइटल बढ़ाना और एड्रेस इत्यादि।

6. अब आपको कुछ भी नहीं करना है और आप सीधे आर्टिकल लिखना स्टार्ट कर सकते हे। अपना पहला ब्लॉग पोस्ट लिखने के लिए आपको “New Post” बटन पे क्लिक करना होगा।

7. उसके बाद आपका “Post editor” खुल जायेगा जहाँ पर आप अपनी पहली ब्लॉग पोस्ट लिखना शुरू कर सकते हे। निचे दिए गए स्क्रीन शॉट को देखे

Blogger blog pe post likhe

8. Congragulation! अब आपको फ्री ब्लॉग बिलकुल तैयार हो गया है। अब आप मन लगागर अच्छे आर्टिकल्स लिखकर ब्लॉग्गिंग में सफलता पा सकते हो।

Blogger से पैसे कमाने का तरीका

blogger se paise kaise kamaye

१. जब आप “blogger dashboard” में होंगे तो आपको “earnings” लिंक पर क्लिक करे और फिर “How to quality for adsense” लिंक पर क्लिक करे

२. जब आप इस लिंक पर क्लिक करोगे तो एक नया पेज खुलेगा आपको थोड़ा सा scroll करना है वहा पर आपको उस लिंक पर क्लिक करना है और फिर आपके सामने गूगल एडसेंस का पेज ओपन होगा और वह पर आप अपना गूगल एडसेंस काअकाउंट बना सकते हो और एडसेंस के लिए अप्लाई कर सकते हो.

३. अप्लाई करने के बाद आपको १ ये २ दिन तक इंतज़ार करना पड़ सकता है और फिर आपका ब्लॉग एडसेंस की टीम चेक करेगी और उसस्के अनुसार आपका अप्रूवल का स्टेटस नोटिफिकेशन आपके ईमेल एड्रेस पर आजायेगा।

४. जब आपका अद्सेंसे अकाउंट अप्रूवल हो जायेगा तो आप आसानी से अपने ब्लॉगर ब्लॉग पर गूगल एडसेंस ads दिखा सकते है और अब आप अपने ब्लॉगर ब्लॉग से पैसे कमा सकते है.

५. अब इस्सके बाद आपको गूगल एडसेंस अकाउंट में लॉगिन करना है और वह पर आप अपने एडसेंस का ऐड का कोड कॉपी करके अपने ब्लॉगर ब्लॉग में लगा सकते हो और आप चाहे तो डिरेक्ली blogger.com के dashboard से डायरेक्टली अपने ब्लॉगर ब्लॉग में ऐड लगा सकते हो

६. अब आपको पर हर क्लिक के पैसे मिलेंगे और ये कितना मिलेगा कोई फिक्स नहीं होता है.

७. अब इस्सके बाद केवल अपने ब्लॉग में रेगुलर हाई क्वालिटी कंटेंट पब्लिश करना है और जितना ज्यादा कंटेंट आपके ब्लॉग में होता उतना ज्यादा ट्रैफिक आपको मिलेगा।

और जितना ज्यादा ट्रैफिक आपको मिलेगा उतना ज्यादा clicks आपको मिलेंगे और जितना ज्यादा clicks आपको मिलेंगे उतने ज्यादा पैसे आप कमा सकते हो अपने ब्लॉगर ब्लॉग से

इन आर्टिकल को भी जरूर देखे:

निष्कर्ष:

तो ये था ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाए, हम उम्मीद करते है की इस आर्टिकल को पूरा पढ़ने के बाद आपको ब्लॉगिंग से पैसे कमाने के सभी तरीके पता चल गए होंगे।

यदि आपको ये पोस्ट हेल्पफुल लगी तो इसको शेयर जरूर करें ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को ब्लॉग से कमाई कैसे करें इसके बारे में सही जानकारी मिल पाए।

इसके अलावा यदि आपको ब्लॉगिंग से रिलेटेड कोई भी सवाल हमसे पूछना है तो उसके बारे में कमेंट में हमसे आप पूछ सकते है और हम आपके हर एक सवाल का जवाब आपको अवश्य देने की पूरी कोशिश करेंगे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *