12+ Best Blogging Tips in Hindi | नए Bloggers के लिए बेस्ट ब्लॉग्गिंग टिप्स

इस आर्टिकल में हम आपके साथ बहुत ही बेस्ट ब्लॉग्गिंग टिप्स शेयर करने जा रहे है जिनको पढ़कर आपको बहुत ही अच्छी इनफार्मेशन मिलेगी जिससे आपको ब्लॉग्गिंग में सक्सेस हासिल करने में बहुत मद्दद होगी.

आज के टाइम पर इन्टरनेट से पैसे कमाने के लिए ब्लॉग्गिंग और youtube बहुत ही अच्छे आप्शन है जिससे देखा जाये तो आजे के टाइम पर भारत में लाखों लोग ब्लॉग्गिंग से लाखों कमा रहे है.

लेकिन ये बात भी सच है की अब ब्लॉग्गिंग में कम्पटीशन बहुत ही ज्यादा बढ़ गया है और पहले जितने हिंदी bloggers थे आज के टाइम पर लाखों की मात्रा में हिंदी bloggers है तो इस वजह से अगर आपको ब्लॉग्गिंग करने का सही तरीका पता नहीं है तो आपकी पोस्ट गूगल में रैंक ही नहीं होगी.

जिससे आपको ट्रैफिक भी नहीं मिलेगा और आपको ब्लॉग से कमाई भी नहीं होगी. इस लिए आज हम आपके साथ बहुत ही अच्छे ब्लॉग्गिंग टिप्स शेयर करने वाले है जिसको फॉलो करके आपको ब्लॉग्गिंग में सफलता जरुर मिलेगी.

केवल आपको हमारे बताये हुए सभी पॉइंट्स को अच्छे से फॉलो करना है और जो तरीका हम आपको बताएँगे आपको उसी तरह से ब्लॉग्गिंग करना है तभी आपको ब्लॉग्गिंग में सक्सेस मिलेगी. तो चलिए इस आर्टिकल की शुरुवात करते है.

नए Bloggers के लिए बेस्ट ब्लॉग्गिंग टिप्स

blogging tips in hindi

1. अच्छा डोमेन चुने

ब्लॉग्गिंग की सुरुवात करने से पहले आपको सबसे पहले अपने ब्लॉग के लिए एक अच्छा डोमेन सेलेक्ट करना होगा क्यूंकि ये आपके ब्रांड को बनाने में बहुत हेल्प करेगी.

डोमेन ज्यादा बड़ा ना चुने और ऐसा डोमेन चुने जो की टाइप करने और याद रखने में आसान हो. डोमेन आप godaddy से बुक कर सकते हो.

डोमेन बुक करने के लिए godaddy दुनिया की सबसे बढ़िया और ट्रस्ट वाली साईट है तो आप वहां से अपने ब्लॉग के लिए अच्छा नाम चुन सकते हो.

अच्छा डोमेन सेलेक्ट करना इस लिए बहुत ही ज्यादा जरुरी है क्यूंकि एक बार आपके ब्लॉग को इन्टरनेट पर आये टाइम हो जायेगा तब डोमेन बदलना बहुत मुश्किल होता है.

इसलिए जल्दबाजी में डोमेन सेलेक्ट ना करे बहुत अच्छे से सोचे और जब आपको लगे की ये नाम बढ़िया लग रहा है तब आप अपनी ब्लॉग्गिंग की जर्नी को स्टार्ट कर सकते हो.

2. अच्छी वेब होस्टिंग

ब्लॉग की फाइल्स को स्टोर करने के लिए वेब होस्टिंग की जरुरत पड़ती है. आजकल इन्टरनेट पर बहुत सारे वेब होस्टिंग प्रोवाइडर है लेकिन हमको bluehost.in और hostgator.in बहुत ही ज्यादा पसंद है.

इसके अलावा आप hostinger.in के साथ भी जा सकते है क्यूंकि आजकल ये बहुत ही पोपुलर है. अच्छी वेब होस्टिंग होना बहुत ही जरुरी है क्यूंकि अगर आप बहुत ही स्लो वेब होस्टिंग सेलेक्ट करते हो तब आपका ब्लॉग बहुत स्लो खुलेगा.

जिससे आपके रीडर्स आपके ब्लॉग को छोड़कर दुसरे ब्लॉग पर चले जायेंगे जिससे आपका बाउंस रेट बढ़ जायेगा और आपकी गूगल रैंकिंग कम होने लगेगी.

शुरवात में आप शेयर्ड वेब होस्टिंग से शुरुवात कर सकते हो और जैसे जैसे आपकी ब्लॉग की ट्रैफिक बढती है तो आप दुसरे बढ़िया वेब होस्टिंग में जा सकते हो.

3. ब्लॉगर.कॉम पर प्रैक्टिस करें

डोमेन और वेब होस्टिंग खरीदने के लिए आपको कुछ पैसों की जरुरत पड़ेगी लेकिन अगर आप बिलकुल नए हो और आपके पास डोमेन और वेब होस्टिंग खरीदने के लिए पैसे नहीं है तब आप ब्लॉगर.कॉम पर अपना फ्री ब्लॉग बना सकते हो.

यहाँ पर ब्लॉग केवल आप 2 मिनट में बना सकते हो और अपनी ब्लॉग्गिंग स्टार्ट कर सकते हो. शुरुवात में हमने भी ब्लॉगर.कॉम पर ही अपना पहला ब्लॉग बनाया था.

लेकिन जैसे हमको ज्यादा एक्सपीरियंस होता गया हम वर्डप्रेस पर शिफ्ट हो गए. वर्डप्रेस ब्लॉग्गिंग करने के लिए सबसे बेस्ट प्लेटफार्म है.

लेकिन अगर आपके पास पैसे नहीं है तो आप ब्लॉगर.कॉम पर अपना ब्लॉग स्टार्ट करके ब्लॉग्गिंग की प्रैक्टिस कर सकते हो और फिर बाद में अगर आपका दिल करे तो आप वर्डप्रेस पर माइग्रेट कर सकते हो.

लेकिन यदि आपके पास थोड़े पैसे है तो आप वर्डप्रेस पर ही अपना ब्लॉग बनाये क्यूंकि ये सबसे बेस्ट है और बाद में आपको ब्लॉगर.कॉम से वर्डप्रेस पर मूव करने का झंझट भी नहीं होगा.

4. अच्छा टॉपिक चुने

हमेशा इस बात को ध्यान में रखे की आपको वही टॉपिक पर ब्लॉग बनाना चाहिए जिस टॉपिक पर आपको बहुत अच्छी नॉलेज और ज्ञान हो तभी आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक आएगा.

पहले गूगल किसी भी कंटेंट को गूगल में रैंक कर देता है लेकिन अब बहुत कुछ बदल गया है और अब गूगल केवल हाई क्वालिटी कंटेंट को गूगल पर रैंक करता है और जो भी कंटेंट लो क्वालिटी का होता है उसको कोई भी ट्रैफिक नहीं मिलता है.

यदि आपको अपने ब्लॉग को सक्सेसफुल बनाना है तो केवल चुनिन्दा टॉपिक पर ही आर्टिकल पोस्ट करें इससे आपको जल्दी सफलता मिलेगी.

कभी भी ऐसे टॉपिक पर ब्लॉग ना बनाये जिसके बारे में आपको जानकारी नहीं है क्यूंकि ऐसा करने से आपका कोई भी फायदा नहीं होगा केवल आपका टाइम बर्बाद होगा.

5. हाई क्वालिटी कंटेंट लिखे

इस बात को हर ब्लॉगर को हमेशा ध्यान में रखना चाहिए की यदि आपको ब्लॉग्गिंग में सक्सेस हासिल करनी है तो आपको हमेशा हाई क्वालिटी कंटेंट लिखना होगा तभी आपको ब्लॉग्गिंग में सफलता मिलेगी.

यदि आपका कंटेंट क्वालिटी वाला नहीं है तो आपकी पोस्ट गूगल में रैंक ही नहीं होगी तो आपको ट्रैफिक भी नहीं मिलेगा. यही एक वजह है जिसकी वजह से बहुत सारे न्यू bloggers फैल हो जाते है.

इसलिए हमने आपको पिछले पॉइंट में कहा था की केवल उसी टॉपिक पर ब्लॉग बनाये जिसके बारे में आपको अच्छी नॉलेज है. क्यूंकि अगर आपको उस टॉपिक के बारे में अच्छी जानकारी है तो वो आपके आर्टिकल में दिखाई देगा अगर नहीं है तो आपके आर्टिकल की क्वालिटी बढ़िया नहीं होगी.

6. कॉपी पेस्ट ना करें

पहले एक जमाना था जब आप कॉपी पेस्ट करके भी अपने ब्लॉग पर बहुत सारा ट्रैफिक ला सकते थे लेकिन आज ऐसा बिलकुल भी नहीं होता है. लेकिन फिर भी आज लोग ऐसा करते है और फिर बाद में उनके ब्लॉग की क्वालिटी पूरी ख़राब हो जाती है.

गूगल केवल ओरिजिनल कंटेंट को ही वैल्यू देता है और कॉपी पेस्ट किया हुआ कंटेंट कभी भी गूगल के टॉप पोजीशन में रैंक नहीं हो पाता है.

इसलिए अगर आप दुसरे के ब्लॉग से कॉपी पेस्ट करके ब्लॉग बनाने की सोच रहे हो तो तुरंत ही आपको इसका विचार अपने मन से निकाल देना चाहिए क्यूंकि ऐसा करने से आपको कभी भी ट्रैफिक और अच्छी गूगल रैंकिंग नहीं मिलेगी.

7. रेगुलर ब्लॉग्गिंग करें

यदि आपको ब्लॉग्गिंग में लंबे समय तक टिका रहना है तब उसके लिए आपको हमेशा अपने ब्लॉग पर नए आर्टिकल को पब्लिश करते रहना होगा.

क्यूंकि गूगल को ऐसे ब्लॉग बहुत अच्छे लगते है जिसपर फ्रेश आर्टिकल पब्लिश होते है. गूगल कभी भी ऐसे ब्लॉग को पसंद नहीं करता जिसपर नए आर्टिकल नहीं पब्लिश होते है.

आप हफ्ते में कम से कम 1 आर्टिकल को जरुर अपने ब्लॉग पर डाले ताकि आपके रीडर्स को भी कुछ ना कुछ नया पढ़ने को मिले.

कुछ लोग ये कहते है की अपने ब्लॉग पर आपको रोज नए आर्टिकल डालने चाहिए, हां ये बात तो अच्छी है लेकिन वो हाई क्वालिटी का होना चाहिए वरना चाहे मर्जी आप कितने भी नए आर्टिकल अपने ब्लॉग पर डालते रहो आपको ट्रैफिक नहीं मिलेगा.

एक मूल मंत्र ये है की आप जो भी आर्टिकल अपने ब्लॉग पर डालें वो केवल हाई क्वालिटी का होना चाहिए तभी आपको अच्छा रिजल्ट मिलेगा.

ज्यादा आर्टिकल पब्लिश करने के चक्कर में बहुत लोग आने ब्लॉग को पूरी तरह से ख़राब कर देते है आपको ये गलती बिलकुल भी नहीं करनी चाहिए.

8. इमेज का इस्तेमाल करें

हर पोस्ट में आपको कम से कम 1 इमेज को जरुर इस्तेमाल करना चाहिए लेकिन इस बात का भी अवश्य ध्यान रखे की यदि आप अपने ब्लॉग पर जरुरत से ज्यादा इमेज का इस्तेमाल करते है तब आपकी पोस्ट की लोडिंग स्पीड कम हो जाएगी.

गूगल ब्लॉग की लोडिंग स्पीड को बहुत ही ज्यादा इम्पोर्टेंस देता है, यदि आपकी पोस्ट अच्छी है लेकिन उसको खुलने में बहुत टाइम लगता है तो आपके उस पोस्ट को रैंकिंग डाउन हो जाएगी.

इस लिए कभी भी जरुरत से ज्यादा इमेज अपने पोस्ट में ना डाले. और याद रहे की इमेज का प्रॉपर SEO भी करना है जैसे की इमेज का साइज और ऑल्ट टैग देना.

कैसा लगेगा यदि आपके आर्टिकल में कोई भी इमेज ना हो तो रीडर्स बहुत ही जल्दी बोर हो जायेंगे और वो किसी दुसरे के ब्लॉग पर चले जायेंगे जिससे आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक कम होगा.

9. कीवर्ड रिसर्च करें

यदि आपको अपने ब्लॉग पर अच्छा ट्रैफिक लाना है तब आपको कीवर्ड रिसर्च जरुर करना चाहिए क्यूंकि इससे आपको पता चलेगा की किस कीवर्ड पर ट्रैफिक अधिक है और किसपर नहीं.

इसके लिए आप semrush टूल का उपयोग कर सकते है लेकिन ये paid सॉफ्टवेर है जिसका इस्तेमाल करने के लिए आपको पैसे देने होते है.

लेकिन आज के टाइम पर सबसे बढ़िया कीवर्ड रिसर्च टूल मार्किट में है. प्रॉपर कीवर्ड रिसर्च करके आप कम समय ज्यादा से ज्यादा ट्रैफिक अपने ब्लॉग पर ला सकते हो.

बहुत सारे ऐसे न्यू ब्लॉगर होते है जो की जो मन में आता है उसपर पोस्ट लिखते है और फिर उनको ट्रैफिक नहीं मिलता है. ऐसे बिलकुल भी नहीं है की आप घंटो केवल कीवर्ड रिसर्च में टाइम लगा दो और पोस्ट लिखना शुरू ही ना करो.

थोडा बहुत आईडिया ले लो और फिर अपनी पोस्ट को लिखना शुरू करें इससे आपको बढ़िया रिजल्ट मिलेगा.

10. लिंक बिल्डिंग

यदि आपको हाई ट्रैफिक वाले कीवर्ड पर रैंक करना है तब इसके लिए आपको लिंक बनाना ही पड़ेगा वरना आपका ब्लॉग गूगल में रैंक ही नहीं होगा.

इन्टरनेट पर ऐसे बहुत सारे सर्विस है जो की कुछ पैसे लेकर आपको बढ़िया हाई क्वालिटी लिंक देते है, इसके अलावा आपको गूगल में ऐसे बहुत सारे पोस्ट मिल जायेंगे जिसपर आपको ऐसी साईट के लिंक दिए होते है जहा पर आप अपने ब्लॉग के लिए लिंक बना सकते हो.

इसके अलावा अगर आपके पास टाइम नहीं है तो आप fiverr.कॉम पर जाकर भी लिंक बिल्डिंग सर्विस का इस्तेमाल कर सकते हो.

गूगल का भी ये कहना है की यदि आपके ब्लॉग पर अच्छे लिंक है तो आपका ब्लॉग गूगल पर अच्छे से रैंक करेगा लेकिन याद रहे की वो लिंक बढ़िया होना चाहिए तभी आपको फायदा मिलेगा.

11. ब्लॉग्गिंग का डिमांड

ये बात बिलकुल सही है जितना ब्लॉग्गिंग का डिमांड पहले था अब उतना नहीं रहा और ज्यादा से ज्यादा लोग youtube पर जाकर पैसे कमा रहे है लेकिन आज भी ऐसे बहुत सारे bloggers है जो की ब्लॉग्गिंग करके भी ठीक ठाक पैसे कमा रहे है.

इसका मेन कारण ये है की लोग पढ़ने से जायदा विडियो देखना पसंद करते है और आजकल तो यही देखने को मिल रहा है लेकिन यदि आपको youtube पर आने का कोई भी शौक नहीं है तो ब्लॉग्गिंग आपके लिए एक बहुत ही अच्छा आप्शन है.

लेकिन पर्सनली हमारा तो ये मानना है की चाहे कुछ भी हो जाये कुछ लोग आपको ऐसे मिल जायेंगे जो की पढ़ना चाहते है तो ब्लॉग्गिंग शायद कभी भी बंद नहीं होगी लेकिन हां ये बात तो सच है की पहले के मुकाबले अब ब्लॉग्गिंग में ज्यादा मजा नहीं है.

12. अच्छी वर्डप्रेस थीम

आपको अपने ब्लॉग को एक प्रोफेशनल लुक देना चाहिए इसके लिए आपको बढ़िया थीम अपने ब्लॉग पर लगाना चाहिए. यदि आप वर्डप्रेस पर ब्लॉग्गिंग करने की सोच रहे है या फिर कर रहे है तो आपको बहुत सारे फ्री वर्डप्रेस थीम मिल जाएगी.

यदि आपके पास अच्छा बजट है तो आप paid वर्डप्रेस थीम पर भी जा सकते हो लेकिन यदि आपने अभी अभी ब्लॉग्गिंग की शुरुवात करी है तो आप फ्री थीम से ब्लॉग्गिंग की शुरुवात कर सकते हो.

जैसे ही आपके पास थोड़े पैसे हो जाये तो आप paid थीम को खरीद सकते हो लेकिन क्या ये जरुरी है. नहीं ऐसा बिलकुल भी नहीं है आप फ्री थीम का इस्तेमाल करके भी अपने ब्लॉग पर अच्छा ट्रैफिक ला सकते हो.

लेकिन अगर आपको अपने ब्लॉग की डिजाईन को अपने मन मुताबिक कस्टमाइज करना है तो इसके लिए आपको paid वर्डप्रेस थीम ही लेना होगा.

इनको भी जरुर पढ़े:

निष्कर्ष:

यदि आपको हमारी ये टिप्स हेल्पफुल लगी तो इसको शेयर जरुर करें और यदि आपको ब्लॉग्गिंग से रिलेटेड हमसे कोई भी सवाल पूछना है तो आप निचे कमेंट में हमसे अपने सवाल पूछ सकते हो.

यदि आपने हमारे बताये हुए इन ब्लॉग्गिंग टिप्स को ध्यान में रखकर अपनी ब्लॉग्गिंग जर्नी की शुरुवात करी तो आपको ब्लॉग्गिंग में सक्सेस जरुर मिलेगी.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *