70+ दिवाली पर नारा | Slogans on Diwali in Hindi

आज के इस लेख में हम आपके साथ बहुत भी शानदार दिवाली पर नारे शेयर करने जा रहे और इनको पढ़कर आपको दिवाली के बारे में बहुत अच्छी लाइन्स पढ़ने को मिलेगी.

हमारे भारत में दिवाली एक बहुत ही बड़ा त्यौहार होता है और हम हर साल बहुत ही बेसब्री से दीपावली का इन्तेजार करते है क्यूंकि जब दिवाली निकाट आती है तब चारो तरफ खुशिहाली का माहौल होता है और है कोई इसकी तैयारी में लगा हुआ होता है.

दिवाली को दीयों का त्यौहार भी माना जाता है और इस दिन हम अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को बधाई देते है और मिठाई और पटाके भी फोड़ते है.

चाहे जीवन में कोई कितना भी परेशान हो लेकिन इस दिन वो लोग अपने सभी दुखों को भूलकर एक नयी और अच्छी शुरुवात की उम्मीद करते है.

आपसे हम रिक्वेस्ट करेंगे की इन सभी स्लोगन को आप पूरा जरुर पढ़े तो चलिए शुरू करते है.

70+ Slogans on Diwali in Hindi

diwali slogan in hindi

1. संपूर्ण देश बम पटाखों पर जितना करता है खर्च, उतने में कई गरीब कन्याओं का बस सकता है, घर।

2. दिवाली पर अनाथ आश्रम में मिठाई कपड़े करें दान, आपके बच्चे जैसे अनाथ बच्चों का भी होता है त्योहर मनाने का अरमान।

3. लक्ष्मी मां होगी प्रसन्न दीप मिठाई से होगा जब दिवाली पर उनका स्वागत, लेकिन पर्यावरण के लिए बम पटाखे है घातक।

4. ऊर्जा की बर्बादी विद्युत बल्ब की लड़ी दीपमाला के सामने धुंधली पड़ जाती, श्री राम की अयोध्या वापसी की खुशी में दिवाली मनाई जाती।

5. नए कपड़े पहने स्वादिष्ट भोजन मिठाइयों का आनंद, दिवाली पर समझदार लोग लेते नासमझ पटाखों से वायु ध्वनि प्रदूषण करते।

6. दिवाली खुशी से मनाएं, पटाखों से प्रदूषण बढ़ाकर खुद को और दूसरों को अस्पताल ना पहुंचाएं।

7. बम पटाखे पर्यावरण को पहुंचाते हैं नुकसान, दिवाली की खुशियों को प्रदूषण कर देगा बर्बाद।

8. नए कपड़े पहने मिठाई स्वादिष्ट भोजन खाएं, श्री राम के अयोध्या आगमन की खुशियां बनाए, विद्युत बचाए बम पटाखे से प्रदूषण ना फैलाएं।

9. लक्ष्मी मां का हो पूजन रिश्तेदारों और दोस्तों पड़ोसियों को बांटे खील बताशे और मिठाई, बम पटाखे के प्रदूषण से अपना और दूसरों का जीवन खतरे में पहुंच जाए।

10. ध्वनि प्रदूषण से वृद्ध बच्चों पशु पक्षियों को कष्ट आप देते, कष्ट देने से ईश्वर के घर से कभी धन दौलत नहीं बरसती।

11. भाईचारे से दिवाली मनाओ, बम पटाखों से खुद या दूसरों को ना जलाओ।

12. दिवाली रोशनी का है त्यौहार, बम पटाखे से जलाकर किसी का घर ना कर देना राख, पुलिस आपके दिवाली के त्यौहार को कर देगी बर्बाद।

13. वर्ष में एक बार आता है दिवाली का त्यौहार, एक दिन में बम पटाखे से हम कर देते हैं पूरे वर्ष का प्रदूषण इस त्यौहार।

14. बाजार घूमें घर की सजावट करें मिठाई स्वादिष्ट भोजन का सेवन करें, बम पटाखे फोड़ कर वायु ध्वनि प्रदूषण ना करें फिजूल खर्च से बचे।

15. आप हो अच्छे इंसान, तो बम पटाखे की जगह आपको दिवाली मनाने वाले बहुत मिल जाएंगे यार।

16. चाइनीज लाइट बिजली से चले, दिवाली के दीप कौन है जिसको खूबसूरत ना लगे, और विद्युत भी बचे।

17. बम पटाखे से झगड़े का भी डर, एक वर्ष दिवाली के इंतजार की तपस्या हो जाएगी भ्रष्ट।

18. दिवाली पर इतनी विद्युत ना करें खर्च, जिससे की एक अस्पताल बिजली की जरूरत पूरी करें एक वर्ष।

19. मौसम पर भी पड़ता है बुरा असर, दिवाली का प्रदूषण दमा के मरीज नहीं नॉर्मल मनुष्य का शरीर भी बना देता है बीमारी का घर।‌

20. जान कर ना बने अनजान, दिवाली पर बम पटाखे नहीं मिठाई खिलाकर भाईचारे से मनाएं दिवाली का त्यौहार।

21. दिवाली पर बच्चों को उपहार दें, बम पटाखे का शरीर को नुकसान पहुंचाने वाला बारूद ना दें।

22. एक नहीं तीन दिन दिवाली मनाएं, सिर्फ दीपक से देश जगमगाए, स्वादिष्ट भोजन का आनंद उठाएं।

23. दिवाली का बोनस वायु ध्वनि प्रदूषण बढ़ाने में ना करें खर्च, खाने घूमने में नहीं कोई हर्ज।

24. दिवाली पर जुए का रिवाज, रोज जुए से घर भी हो जाता है बर्बाद।

25. निर्धन का घर भी करें रोशन, दिवाली का त्यौहार मनेगा जब आपका और बेहतर।

26. बिजली की हो बचत, जब दिवाली पर दीप जले घर-घर।

27. पैसा पाने के लिए दिवाली पैसे से ही मनती है दिवाली, फिर पैसों को बम पटाखों में बर्बाद करके प्रदूषण बढ़ाने वाली क्यों मनाते हो दिवाली।

28. पूरे वर्ष ईमानदारी से कमाएं, हर्ष से दीपावली मनाएं, लेकिन विद्युत बचत और बम पटाखों से प्रदूषण की जानकारी घर-घर पहुंचाएं।

29. दिवाली की खुशी मातम में बदली, जब बम पटाखों से कहीं भीषण आग लगी।

30. जलने की जलन दर्दनाक होती है, दिवाली पर बम पटाखे से ही हम जलते।

31. दिवाली पर घर छोड़कर जो हमारी सुरक्षा में तैनात हैं, जलकर जलाकर हुड़दंग करके ना बढ़ाएं उनका काम।

32. दिवाली पर शराब का सेवन आपकी बुद्धि शरीर करे खत्म, सोचे दिवाली पर किसी बड़ी घटना का होने वाला आपके जीवन में आगमन।

33. दिवाली पर घर की सजावट करें, लेकिन विद्युत को दुश्मन जैसे खत्म ना करें, बिजली के बिना जीवन की सुख सुविधा घटे।

34. दिवाली का त्यौहार जब मनेगा खुशी से पूरा, भाईचारे से दिवाली का त्यौहार मनाने का सुख मिलेगा अनोखा दूजा।

35. दुख बांटने से घटता सुख बांटने से बढ़ता, गरीब के साथ दीवाली मनाने से आपका मान-सम्मान नहीं घटता।

36. पर्यावरण की रक्षा जब होगी, जब ग्रीन दिवाली मनाए नागरिक अच्छा।

37. इस दिवाली बिजली की करें खपत कम, वरना हो जाएंगे काम धंधे ठप।

38. दिन में पेड़ लगाए, रात को मिठाई खाकर दिवाली मनाए, घर को दीपकों से जगमगाए।

39. दिवाली रोशनी का त्यौहार है, बम पटाखे ऐसे चलाते जैसे वर्ल्ड वार है, आपके प्रदूषण से फिर आपका परिवार बीमार है।

40. दिवाली की खुशियां मनाएं, लेकिन फिजूल खर्च करके, मिडिल क्लास पूरे महीने दाने-दाने को मोहताज हो जाए।

41. बेवजह बम पटाखों से जलकर इमरजेंसी मरीजों की इमरजेंसी ना बढ़ाएं, दिवाली के त्यौहार पर अपने साथ दूसरे मरीजों को कष्ट न पहुंचाएं।

42. दिवाली की रात आपने फैलाया प्रदूषण का धुआं, यह दिवाली मनाने की खुशी का तरीका मानवता का दुश्मन है पूरा।

43. बम पटाखे जलाकर दिवाली मनाई, फिर रात दिन अस्पताल में बिताए।

44. पूजा की थाली के दीपक या बिजली के बल्ब का दीपक, लक्ष्मी किसमें है खुश।

45. दिवाली पर नाच गाने बम पटाखे का शोर ना फैलाएं चारों ओर, पीट-पीटकर कोई निकाल ना ले आपसे बैर।

46. अलग-अलग स्वादिष्ट मिठाइयां या धमाकों का शोर, या दिवाली पर मिठाई खाने पर दे जोर।

47. सबकी हो शुभ दीपावली, दीपावली पर प्रयत्न करें यह सभी।

48. जिससे हो लड़ाई, दिवाली पर सबसे पहले उसे खिलाओ मिठाई।

49. सुरक्षा का महत्व समझे सभी, दिवाली पर बम पटाखे और बल्ब की लड़ी से सुरक्षा है सही।

50. बच्चों को त्योहारों की होती है अधिक खुशी, गरीब बच्चों को भी दिवाली का गिफ्ट दें अमीर सभी।

51. दिवाली पर घर करते सब स्वच्छ, शहर गांव में कितना भी फैला रहे चाहे नरक, फिर कैसे सफल होगा धन लक्ष्मी का पर्व।

52. स्वच्छता अभियान के बने सहभागी, दिवाली स्वच्छता का महत्व सबको समझाती।

53. जब हो दिवाली की खुशी में चारों तरफ धूमधाम, तो जब रखें मन में पुरानी दुश्मनी खत्म करने का विचार।

54. दिवाली पर रंग बिरंगे नए नए कपड़े पहने, दीपक मोमबत्ती बम की आग से बचना है समझे पहले।

55. दिवाली की खुशी होती है उसके परिवार की खत्म, जिसके हाथ में फट जाता है अनार बम।

56. दिवाली की रोशनी में ना हो जाए किसी की आंखों में अनार बम से अंधेरा, दिवाली के बम का बारूद तेरा है ना मेरा।

57. दिवाली की बिजली के बल्ब की लड़ी होती है खतरनाक, करंट से दिवाली पर ना हो जाए किसी के घर में मौत से हाहाकार।

58. दिवाली का पूरे वर्ष सबको रहता है इंतजार, लेकिन प्रदूषण के डर से किसी का दिवाली से ना खत्म होने दे प्यार।

59. सरकार की नहीं पूरी जिम्मेदारी, दिवाली पर बम पटाखे ना खरीद कर पर्यावरण की रक्षा करें जनता हमारी।

60. खाने घूमने-फिरने नए कपड़े पहनने का त्योहार, आतिशबाजी पर्यावरण को दिवाली पर नुकसान पहुंचाने का करें काम।

61. हंसी खुशी दिवाली मनाएं, रोशनी का यह त्यौहार हिंदू मुस्लिम सिख इसाई सबको पसंद आए।

62. त्योहारों के बिना जीवन में निराशा, ईद क्रिसमिस गुरु पर्व दिवाली जैसे सभी त्योहारों को धूमधाम से चाहिए मनाना।

63. हम को जब दिवाली के त्यौहार की होती है हद से ज्यादा खुशी, दिवाली पर अनाथ निर्धन को भी ना होने दें दुखी।

64. दूसरे के धर्म के सभी त्यौहार मनाएं, अपने धर्म के त्योहारों का महत्व उन्हें भी समझाएं।

65. दिवाली पर लालची हलवाईयों को दे उपदेश, नकली मिठाई खिलाकर देश को ना करें कमजोर, उनके ज़मीर को मिलकर पहुंचाएं सब चोट।

66. त्योहारों के दीवाने दिवाली पर बिजली आग से अपनी सुरक्षा बढ़ा ले, नहीं तो दिवाली की रात उन्हें अस्पताल के चक्कर पड़ेंगे खाने।

67. दिवाली पर बच्चों का ज्यादा दे ध्यान, नासमझ बच्चे पहुंचा सकते हैं अपने को ज्यादा नुकसान।

68. छोटे बड़े सबके मन को भाती, दिवाली की रौनक विजयदशमी से शुरू हो जाती।

69. अमावस्या की रात पूर्णिमा की रात बन जाती, जब दिवाली की रात दीपको से जगमगाती।

70. दिवाली पर अगर एक घर में भी ना हो रोशनी, तो दिवाली की खुशियों को अपनी समझे अधूरी।

71. दिवाली पर शरारती से शरारती बच्चे को मिले छूट, लेकिन उसकी सुरक्षा की जिम्मेदारी ले खुद।

72. दिवाली पर पूरा देश खुशी से झूम उठे, दिवाली पर दुख किसी को ना छु सके।

73. दिवाली पर ना करें लालच, गरीब को दे जरूर उपहार, उसका मिलेगा सुख शांति का आपको आशीर्वाद।

74. दुकानदारों से निवेदन जनता को ना दें धोखा, दिवाली का त्यौहार वर्ष में एक बार होता।

75. किसी से ना हो अच्छे संबंध, दिवाली की खुशी से वह बन सकता है आपका हमदम।

76. दिवाली पर किसी से ना रूठे, अगली दिवाली तक क्या पता किस-किस से आपका साथ छूटे, मृत्यु से कोई नहीं जीते।

77. बेहिसाब प्रदूषण बढ़ रहा है, दिवाली के पटाखों से प्रदूषण बढ़ने का डर, मनुष्य क्यों नहीं समझ रहा है।

78. सांसे थमने लगी है, दिवाली की रात अब अधिक बम पटाखे चलने लगे हैं।

79. मोम और बम पटाखों से बच्चों अपनी जान बचाओ, फिर दिवाली पर बेशक खूब कोलाहल मचाओ।

80. विद्युत बल्ब का चलन करें कम, तभी दीपक की रोशनी का शकुन आनंद ले पाएंगे हम।

81. दिवाली का सुंदर उजियारा, खत्म करेगा हमारे जीवन का अंधियारा।

82. हर्षोल्लास से दिवाली बनाएं, श्री राम की वापसी पर भजन गाए।

83. सबको मुबारक दिवाली का त्यौहार, इस दिन दुश्मन भी बन जाए यार।

84. नाचे गाए मौज मनाएं, लेकिन दिवाली पर बम पटाखे से किसी को नुकसान ना पहुंचाएं।

85. दिवाली पर ना रहे कोई उदास, सब में बांटे खुशी और प्यार।

86. दिवाली की खुशी किसी को ना मिले थोड़ी, सबको खुशी देने की कोशिश करें पूरी।

87. प्रकृति को स्वच्छ बनाना है, इस दीवाली यह बात सब को समझानी है।

88. दिवाली पर मन से करें यह दुआ, महालक्ष्मी की हो सब पर कृपा।

89. दीप से दीप जलाओ, बिजली के बल्ब मत लगाओ, प्राकृतिक रोशनी का आनंद उठाओ।

90. प्रदूषण मुक्त मनाएं दिवाली, बम पटाखे चलाने से यह बात सफल नहीं होने वाली।

91. सोने चांदी का सिंगार करें, बम पटाखे चलाकर दिवाली को ना बदनाम करें, प्रदूषण से देश को ना बीमार करें।

92. बम पटाखों की लत या गुलामी, इस दिवाली सबसे जान छुड़ानी, पर्यावरण के नाम करें यह दिवाली।

93. इस दिवाली ले सब संकल्प बम पटाखे नहीं चलाएंगे हम, प्रदूषण से बचने का यही है अच्छा विकल्प।

94. दिवाली की खुशियां सबके हो घर आंगन, बम पटाखे से किसी का ना जले घर।

95. अपने घर में हर्ष और उल्लास से दिवाली मनाएं, लेकिन निर्धन के घर भी उपहार मिठाई पहुंचाएं।

96. नवजात शिशु वृद्ध का दिवाली पर ज्यादा रखें ध्यान, ध्वनि प्रदूषण करने वाले को ना करें माफ।

97. दीपो का त्योहार दिवाली, दीपो से ही हमें मनानी चाहिए दिवाली, जब बिजली के बिना जीने में आती है हमें परेशानी।

98. गांव शहर मे लोग ले शपथ, ग्रीन दिवाली मनाने में एक दूसरे की करें मदद, पर्यावरण तभी होगा स्वच्छ।

99. लक्ष्मी मां श्रीराम की तब होगी कृपा, जब आप अनाथ और निर्धन को दिवाली का सुख देंगे सच्चा।

100. पूरा देश ले शपथ, बम पटाखे बल्ब की लड़ी नहीं खरीदेंगे हम सब, दिवाली का इनके बिना मनाएंगे पर्व।

इनको भी जरूर देखे:

निष्कर्ष:

तो ये था दिवाली पर नारा, हम उम्मीद करते है की आपको हमारे द्वारा लिखे हुए ये सभी स्लोगन जरुर पसंद आये होंगे. यदि आपको ये सभी नारे पसंद आये तो इन्हें शेयर अवश्य करें ताकि दूसरों को भी दिवाली पर ये बहुत ही सुंदर और शानदार नारे पढ़ने को मिले.

इसके अलावा आप हमारी साईट पर प्रकाशित हुए दुसरे आर्टिकल्स को भी जरुर पढ़े आपको बहुत अच्छी जानकारी पढ़ने को मिलेगी. आपको ये सभी स्लोगन कैसे लगे उसके बारे में कमेंट में हमें जरुर बताएं.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *