100+ पर्यावरण सुरक्षा पर नारे | Save Environment Slogan in Hindi

आज के इस लेख में हम आपके साथ पर्यावरण सुरक्षा पर कुछ बहुत ही शानदार नारे शेयर करने वाले है जिनको पढ़कर आपके अंदर भी पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता पैदा होगी.

आजकल प्रदूषण के कारण हमारा एनवायरनमेंट बहुत ही खराब होता जा रहा है और जल, वायु और ध्वनि प्रदूषण के अलावा अन्य माध्यम से हमारे पर्यावरण बिगड़ता जा रहा है और इसी वजह से ग्लोबल वार्मिंग का स्थर भी हर साल बढता ही जा रहा है.

हरियाली हमारे धरती से हर साल बहुत ही तेजी से कम होती जा रही है जिससे हमारे एनवायरनमेंट में फ्रेश ऑक्सीजन की मात्रा भी बहुत कम होती जा रही है.

इसके अलावा हम लोग के बीच में इस बात की कोई भी चिंता नहीं है और इसी वजह से आज हम आपके साथ पर्यावरण सुरक्षा पर नारे लेकर आये है और हम आपसे रिक्वेस्ट करेंगे की आप इन सभी स्लोगन को १ बार पूरा अवश्य पढ़े ताकि हम सभी के बीच इस विषय को लेकर जागरूकता पैदा हो पाए.

100+ Save Environment Slogan in Hindi

Save Environment Slogan in Hindi

1. जीवित ही सांस लेते हैं, प्रदूषण में सांस लेने वाले जल्दी मौत की नींद सोते हैं।

2. पर्यावरण को रखें स्वच्छ, रोगों से बचना है अगर।

3. प्रदूषण है यमराज उसे दयावान ना मान, प्रदूषण नवजात शिशु को भी दे देता है मौत का फरमान।

4. आपका नहीं कोई दुश्मन, लेकिन प्रदूषण फैलाने वाला सब का दुश्मन, क्योंकि जीव जंतु का विनाश करने का उसमें अवगुण।

5. सब खुशियां चाहते, लेकिन प्रदूषण फैला कर हम खुद दुख संकट अपने जीवन में बुलाते।

6. स्वच्छ पर्यावरण स्वस्थ्य रहने के लिए जरूरी, स्वस्थ्य को ही मिलती है, धन दौलत शोहरत की खुशी पूरी।

7. आधुनिक सुख-सुविधाओं का ले आनंद, लेकिन स्वच्छ पर्यावरण के नियम कायदों का भी करें पालन।

8. उद्योग धंधों से सबको लाभ, लेकिन पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने वाले उद्योग धंधों से खुद मालिक को भी शारीरिक नुकसान।

9. ईंधन बचाएं प्रदूषण घटाएं, आने वाली पीढ़ियों और खुद को रोगों से मरने से बचाएं।

10. थोड़ी दूर पैदल जाना, कम वाहनों से काला धुआं उड़ाना, प्रदूषण फैलाने से अच्छा पैदल व्यायाम से तंदुरुस्ती बढ़ाना।

11. चूल्हे चिमनियों से उड़ता धूंआ, प्रदूषण बढ़ाता है पक्का।

12. प्रदूषण हमारा खामोश दुश्मन, उसको खत्म करने का हमें ही लेना है संकल्प।

13. प्लास्टिक का जलाया कूड़ा, एक मनुष्य का भी यह कार्य प्रदूषण करेगा पूरा।

14. सरकार लगाए प्रतिबंध, जनता खुद समझे स्वच्छ पर्यावरण महत्व।

15. प्रदूषण से मौत जल्द होने वाली है शुरू, इसलिए प्रदूषण कम करने के अपनाएं सारे रूल।

16. बच्चों का भविष्य अगर है प्यारा, इसलिए प्रदूषण खत्म करने का फर्ज है हमारा।

17. कोयला प्लास्टिक डीजल पेट्रोल स्वच्छ पर्यावरण पर इनका पड़ता है बुरा असर, इनका इस्तेमाल समझदार मनुष्य कम कर।

18. पर्यावरण की सुरक्षा में होगी चूक, तो प्रदूषण देगा आपको बीमारी से मौत जरूर।

19. नदियों में कूड़ा करकट करने वाले जाते हैं भूल, उनको भी पानी की आवश्यकता पड़ती है रोज जरूर।

20. हवा ना होगी कैद, प्रदूषित हवा से आपके शरीर की नहीं खैर।

21. पेड़ पौधे लगाए जहरीली हवा को शुद्ध बनाया, प्रदूषण करने वाले खुद भी प्रदूषण से बच ना पाए।

22. सरकार जनता यह करें काम, प्रदूषण रोकने वाले को दे ईनाम, नहीं तो प्रदूषण मिटा देगा जीव जंतु का नामोनिशान।

23. हम सब रहते साथ, प्रदूषण बढ़ाने वाले को करें समाज से बाहर।

24. लालची उद्योगपतियों को जब होता है पछतावा, जब प्रदूषण उनके घर में मौत का तांडव है दिखाता।

25. प्रदूषण से देश की आबादी नहीं होगी तंदुरुस्त, विकसित देश की कल्पना करना इसलिए फिजूल।

26. प्रदूषण से जीव का जीना है मुश्किल, प्रदूषण खत्म करने में लगा दे अपने रात दिन।

27. पेड़ पौधे लगाए, प्रदूषण से बचने का यह उपाय सबको समझाएं।

28. हरियाली से करेंगे प्रेम, तो प्रदूषण कम करने में हमें नहीं लगेगी देर।

29. दुनिया को समझ नहीं आती स्वच्छ पर्यावरण ही है हमारा सच्चा साथी, प्रदूषण तो जान लेने में कसर नहीं छोड़ेगा बाकी।

30. रोज पर्यावरण को नुकसान पहुंचाते, प्रदूषण करने वाले भी अपनी जान नहीं बचा पाते।

31. प्रदूषण से बचने का हरियाली है अच्छा रास्ता, दम घुटने से कोई नहीं मरना चाहता।

32. रात दिन वाहनों का जहरीला धुआं उड़ाते, प्रदूषण रोकने का ना करें झूठे वादे, सुख सुविधा के लिए पर्यावरण के वह पक्के दुश्मन बन जाते।

33. सौ ताले में रहे आप, लेकिन प्रदूषण का आप पर जरूर पड़ेगा दुष्प्रभाव।

34. एक कि नहीं लड़ाई, प्रदूषण घटाने के हम सबको मिलकर करने पड़ेंगे उपाय, नहीं तो प्रदूषण सबके जीवन में मचाएगा तबाही।

35. पेड़ पौधे लगाए जंगल बचाएं, यह आसान प्रदूषण से बचने का उपाय।

36. ईंधन की करें बचत, प्रदूषण खुद हो जाएगा कम।

37. जल ध्वनि वायु प्रदूषण, दुश्मन से भी बड़े हैं दुश्मन।

38. मनुष्य पूरी तरह पहुंचा रहा है अपने को नुकसान, बढ़ता प्रदूषण रोज कर रहा है यह काम।

39. जहर का हम सब कर रहे हैं सेवन, प्रदूषण जहर फैलाने में है सक्षम।

40. अब ना करें यह गलती, प्लास्टिक पराली जलाकर प्रदूषण को बढ़ाने की ना दे शक्ति।

41. पेड़ पौधे लगाए, स्वच्छ पर्यावरण के लिए पेड़ पौधों की रक्षा की शपथ खाएं।

42. प्रदूषण घटाने के ढूंढे रास्ते, अगर अपने से और परिवार से आप प्रेम करना है जानते।

43. शायद आप प्रदूषण से बच जाएं, लेकिन अपनी संतान को स्वच्छ पर्यावरण देने में एक पल भी ना गवाएं।

44. वाहनों उद्योग धंधों से बढ़ता है प्रदूषण, वृक्षारोपण स्वच्छ पर्यावरण के लिए सबसे बेहतर।

45. अपनी सब समझे जिम्मेदारी, प्रदूषण से फैलती है बीमारी, प्रदूषण घटाने में ही है समझदारी।

46. पर्यावरण होगा स्वच्छ, तो देश की तंदुरुस्त आबदी, देश की सुरक्षा करने में होगी सक्षम।

47. अपना और सब का जीवन सुरक्षित करें, पर्यावरण को स्वच्छ करें।

48. उस महान स्त्री पुरुष को दे सम्मान, जो प्रदूषण घटाने का कार्य करता है महान।

49. कंपनियों की मुनाफाखोरी पर्यावरण का कर रही है विनाश, बड़ा प्रदूषण एक दिन ले लेगा सबकी जान।

50. प्रकृति देती है सच्ची शरण, पर्यावरण को स्वच्छ करने का रोज करें कर्म।

51. स्वच्छ पर्यावरण में धूप छाया होगी, लेकिन प्रदूषण से जहरीली दम घुटने वाली काली घटाएं होगी।

52. अपने देश को करना है खोखला, तो प्रदूषण बढ़ाने का काम करें पहला।

53. पर्यावरण के ना बने दुश्मन, पर्यावरण को सदा रखें जीने के लायक।

54. एक को नहीं सब को समझना है, प्रदूषण सबको मिलकर कम करना है, वरना अंतिम समय पछताने से कुछ नहीं मिलना है।

55. ताजी हवा है दवाई, मरीज और स्वस्थ्य को यह बात डॉक्टरों ने बताई, स्वच्छ पर्यावरण से है दुनिया की भलाई।

56. आमने सामने की है लड़ाई, बस पर्यावरण स्वच्छ करना है हमें बहन भाई, एकमात्र हरियाली का रास्ता सब को समझाना है सौदाई।

57. ऑक्सीजन का स्तर घट रहा है, प्रदूषण बढ़ाने वाला मूर्ख नहीं समझ रहा है।

58. ज्यादा से ज्यादा पेड़ पौधे लगाए, उनकी सुरक्षा को बढ़ाएं, पर्यावरण को स्वच्छ करने के इस रास्ते को जल्दी अपनाएं।

59. पेड़ पौधे को जो पहुंचाए नुकसान, ऐसे पर्यावरण के दुश्मन को ना दें कभी मान सम्मान।

60. नदियां गंदी जंगल काटे कारखानों से जहरीला धुआं उड़ाते, ट्राफिक का शोर मचाते, फिर भी मनुष्य अपने को पशु पक्षियों से श्रेष्ठ बताते।

61. मौसम पर भी पड़ता है बुरा असर, हाड मांस के जीव का प्रदूषण कर देगा जीना दुर्लभ।

62. प्रदूषण घटाने की सोचे युक्ति, नहीं तो मृत लोगों में हो जाएगी आपकी गिनती।

63. मौत से है अगर डर, तो स्वच्छ पर्यावरण करने में रहे नंबर वन।

64. दिन चार्य ऐसा बनाएं, पर्यावरण की सुरक्षा के सारे उपाय अपनाएं।

65. नई पीढ़ी का प्रदूषण से बचना मुश्किल, क्योंकि प्रदूषण करने का आप में है अवगुण।

66. पर्यावरण हमारा है, इसकी सुरक्षा का जिम्मा फिर आपको क्यों नहीं गवारा है।

67. ऑक्सीजन का स्रोत शुद्ध हवा है, वृक्षारोपण से इसे बढ़ाएं, पेड़ों को कटने से बचाएं, पर्यावरण के संरक्षण की कसम खाएं।

68. धन दौलत कमाते, लेकिन जीने के लिए सांसे स्वच्छ पर्यावरण से ही हम पाते, धन से ऑक्सीजन सिलेंडर खरीदने वाले ज्यादा दिन नहीं जी पाते।

69. तंदुरुस्त को मिलते है जीवन के सारे सुख, स्वच्छ पर्यावरण तंदुरुस्ती बढ़ाता है खूब।

70. बड़े-बड़े आविष्कार प्रदूषण बढ़ाने का करते हैं काम, पर्यावरण को ध्यान में रखकर हो इनका इस्तेमाल।

71. पृथ्वी जैसा ग्रह ढूंढना है मुश्किल, लेकिन धरती पर पर्यावरण को स्वच्छ रखना है मुमकिन।

72. पौष्टिक आहार से ना होगा लाभ, क्योंकि शुद्ध जलवायु के बिना स्वस्थ्य रहने का छोड़ दें ख़्वाब।

73. सबको है ज्ञान प्रदूषण कर रहा है हमें बीमार, एकमात्र हरियाली है प्रदूषण से बचने का हथियार।

74. ट्राफिक जाम ध्वनि प्रदूषण वाहनों का काला धुआं, आपके स्वस्थ्य से नहीं है इन्हें कोई सरोकार, प्रदूषण फैलाने से पहले कर ले यह विचार।

75. सब है जिम्मेदार समझदार, फिर भी करते हैं प्रदूषण बढ़ाने का गलत काम, क्या परमात्मा पर छोड़ दिया है पर्यावरण को स्वच्छ करने का काम।

76. रोज एक बार सोचें, अधिक प्रदूषण में रहने वाले कभी स्वस्थ्य नहीं रहते, यह बात मासूम बच्चे भी समझते।

77. पर्यावरण का प्रदूषण से हो रहा है विनाश, क्या महाविनाश का है इंतजार।

78. अस्वस्थ्य होने पर नहीं पछताना, इसलिए पेड़ पौधे लगाने का आज से काम करें ज्यादा, प्रदूषण खत्म करने का पक्का कर ले इरादा।

79. वह इंसानियत के दुश्मन भीड़ भाड़ में सबको नजर आते, जो प्रदूषण बढ़ाते, उन को समझाने की जगह हम खुद प्रदूषण बढ़ाने से बाज नहीं आते।

80. मनुष्य ने अपनी मौत का पूरा किया है इंतजाम, वायु जल ध्वनि प्रदूषण घेर के लेगा मनुष्य की एक दिन जान।

81. विकट है समस्या, पर्यावरण स्वच्छ करने का जल्दी ढूंढे रस्ता।

82. छोड़े सारे मतभेद, ढकने वाले हैं प्रदूषण के काले धुएं से गांव शहर, मनुष्य के सात अन्य प्रजातियां की भी नहीं है खैर।

83. धरती का करें उद्धार, पर्यावरण के हित का मन में रखे विचार।

84. प्रदूषण घटाना है आसान, क्योंकि पेड़ पौधों से होता है सबको प्यार, हरियाली प्रदूषण पर करती है जोरदार प्रहार।

85. धरती हरियाली चाहती, स्वच्छ पर्यावरण करने में, फिर आपका पूरा साथ निभाती।

86. पेड़ पौधे लगाकर धरती का करें श्रृंगार, फिर धरती स्वच्छ पर्यावरण का देगी उपहार।

87. लापरवाही ना करें, प्रदूषण आपको घर में भी ना छोड़े, इसलिए हरियाली से संबंध ना तोड़े।

88. पर्यावरण संरक्षण हमारा कर्म धर्म।

89. पर्यावरण किसी की जागीर नहीं, पर्यावरण को स्वच्छ रखने में अपनी बारी का इंतजार सही नहीं।

90. 5 जून पर्यावरण दिवस की करें तैयारी, पर्यावरण से है जीवन में खुशियां सारी।

91. जीवन का हो जाएगा हरण, जब अधिक प्रदूषण करेंगे हम।

92. सोचे हम ने बीमारियों से संबंध जोड़ा, अगर आपने प्रदूषण करना नहीं छोड़ा।

93. पेड़ पौधे लगे तो प्राण बचे, प्रदूषण के अंत के साथ, बाग बगीचे सुंदर लगे।

94. पेड़ पौधे धरती के है सस्ते आभूषण, पर्यावरण का भी करें संरक्षण।

95. पर्यावरण स्वच्छता अभियान बच्चे बूढ़े जवान सब दें इसमें साथ, क्योंकि यह है जीवन मरण की काम।

96. पर्यावरण पर प्रहार, मानव जाति अपने साथ करेगी अन्य प्रजातियों का विनाश।

97. प्रकृति होगी शोषित तो, जन-जन होगा कुपोषित।

98. मानव होगा आबाद, स्वच्छ पर्यावरण से सबके जीवन में बहार।

99. पर्यावरण संरक्षण में दे समर्थन, नहीं तो पृथ्वी का विनाश करेगा प्रदूषण।

100. पर्यावरण है हमारा रक्षक, प्रदूषण पर्यावरण का है भक्षक।

इन्हें भी जरुर पढ़े:

निष्कर्ष:

तो ये थे कुछ पर्यावरण सुरक्षा पर नारे, हम आशा करते है की आपको हमारे द्वारा लिखे हुए ये सभी स्लोगन जरुर पसंद आये होंगे. यदि आपको ये सभी नारे अच्छे लगे तो इनको शेयर जरुर करें ताकि अधिक से अधिक लोगों के बीच हम पर्यावरण संरक्षण के बारे में सचेत कर पाए.

क्यूंकि यदि हमने सही समय पर हमारे एनवायरनमेंट का ख्याल रखना शुरू नहीं किया तब हमारा भविष्य बहुत ही भयानक भी हो सकता है. यदि आपके पास इस विषय पर अन्य स्लोगन है तो उनको कमेंट में हमारे साथ जरुर शेयर करें.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *