सदा सुहागन रहने के 8 उपाय | सदा सुहागन रहने के लिए क्या करें

जब महिलाओं की शादी होती है तब बस वह यही सोचती है कि वह हमेशा सदा सुहागन रहे और अगर मरे भी तो सदा सुहागन ही मरे, क्योंकि कहते हैं कि सुहागन जाना किसी स्त्री के लिए वरदान से कम नहीं होता है और हर कोई चाहता है कि वह सदा सुहागन रहे।

पर आजकल भागदौड़ भरी जिंदगी में या फिर कुंडली के दोष होने की वजह से ऐसा नहीं हो पाता है और ना चाहते हुए भी उनकी जिंदगी वीरान हो जाती है तो आज हम आपको बताएंगे कि अगर आप सदा सुहागन रहना चाहती है तो कौन से उपाय कर सकती हैं।

क्योंकि जब स्त्री सदा सुहागन रहने के लिए पूजा पाठ करती है तो देवी देवता उसकी बात को इनकार नहीं कर पाते हैं और वह उसकी इच्छा पूरी कर देते हैं क्योंकि बहुत सारे ऐसे उपाय हैं जिन्हें करने से आप हमेशा सदा सुहागन रह सकती है क्योंकि पुराने समय में बहुत सारी महिलाएं ऐसे उपाय किया करती थी जिन्हें वह हमेशा सुहागन बनी रहे।

तो आज हम आपको उन्हीं उपायों के बारे में बताएंगे जिससे आप भी सदा सुहागन बनी रहेगी और आपके पति की लम्बी आयु हो जायेगी, क्योंकि पति कैसा भी हो पर औरत का सपना होता है कि उसकी पति की उम्र लम्बी हो और वह सदा सुहागन रह सकें, जिससे वह हमेशा सोलह श्रृंगार कर सकें।

सदा सुहागन रहने के लिए कुछ सावधानियां

sada suhagan rahne ke liye savdhani

अगर आप भी यही चाहती हैं कि आप हमेशा सदा सुहागन रहें तो इसके लिए आपको कुछ सावधानियां रखनी चाहिए , तो आज हम आपको बताएंगे कुछ ऐसे सावधानियां, जिनसे आपको पता लगेगा कि आप कौन सी गलतियां कर जाते हैं जिसकी वजह से आपको नुकसान उठाना पड़ता है और आप उन सावधानियों को रखकर सदा सुहागन रह सकते हैं।

1. आपको कभी भी टूटी हुई चूड़ियां नहीं पहननी चाहिए, क्योंकि यह अशुभ होती हैं और इससे आपके पति पर बुरा असर पड़ता है।

2. अगर आप चाहती हैं कि आप सदा सुहागन रहे तो इसके लिए आपको कभी भी काले और नीले रंग के वस्त्र नहीं पहने चाहिए।

3. इसके लिए आपको कभी भी बड़े बूढ़ों का अपमान नहीं करना चाहिए, क्योंकि उनसे मिला आशीर्वाद आपके पति के लिए वरदान साबित होता है।

4. यदि आप सदा सुहागन रहना चाहती हैं तो इसके लिए आपको कभी भी बिना श्रृंगार के नहीं रहना चाहिए।

5. इसके लिए आपको अपने पैर के बिछुएं कभी भी नहीं उतारने चाहिए, क्योंकि ऐसा करना अशुभ होता है।

6. आपको कभी भी सिंदूर का अपमान नहीं करना चाहिए, ना ही अपनी मांग खाली रखनी चाहिए क्योंकि ऐसा करने से आपके पति पर बुरा प्रभाव पड़ता है।

7. यदि आप चाहती हैं कि आप सदा सुहागन रहे, तो इसके लिए आपको कभी भी अपने पति का अपमान नहीं करना चाहिए, ना ही उसके बारे में अपशब्द कहने चाहिए।

सदा सुहागन रहने के 8 सरल उपाय

sada suhagan rahne ke upay

आज के समय में हर कोई औरत यही चाहती है कि वह सदा सुहागन रहे, अगर आप भी यही चाहती हैं तो आपको कुछ उपाय करने चाहिए जिससे आप सदा सुहागन रहेंगी तो आज हम आपको बताएंगे कि वह कौन से उपाय है जिन्हें करने से आपके पति की आयु लम्बी हो जाएगी और आप हमेशा सुहागन बनी रहेंगी।

1. पति के लिए व्रत रखें

यदि आप चाहती हैं कि आप हमेशा सुहागन रहे तो आपको अपने पति के लिए व्रत रखने चाहिए, क्योंकि बहुत सारे ऐसे व्रत होते हैं जिन्हें रखने से पति की आयु लंबी हो जाती है जैसे करवाचौथ, तीज, गौरी शंकर, और भी बहुत सारे ऐसे व्रत है जिसन आपके पति की आयु लंबी होती है।

आपको इन व्रतों को पूरे भक्तिभाव से रखना चाहिए और देवी देवताओं से अपने पति की लंबी आयु की कामना करनी चाहिए, अगर आप ऐसा करते हैं तो इससे आप हमेशा सदा सुहागन बनी रहती है।

2. गरीब स्त्री को श्रृंगार दें

अगर आप हमेशा सदा सुहागन रहना चाहती है तो इसके लिए आपको किसी गरीब स्त्री को सोलह श्रृंगार दान में देने चाहिए, आपको ऐसा हर पूर्णिमा को करना चाहिए ऐसा करने से आपके पति की आयु लंबी होती है और आप हमेशा सुहागन बनी रहती है।

इसी के साथ आप चाहे तो संकटियां या फिर सुहागिलें भी कर सकती है यह भी आपके पति की आयु को लंबी करने में मदद करती है और इससे आप सुहागन बनी रहती है।

3. हरे रंग की चूड़ियां पहनें

यदि आप चाहती हैं कि आप सदा सुहागन रहे तो इसके लिए आपको सावन में हरे रंग की चूड़ियां पहननी चाहिए क्योंकि यह बहुत ही शुभ मानी जाती है और कहा जाता है जो महिलाएं सावन में हरे रंग की चूड़ियां पहनती हैं उनके पति की आयु लंबी होती है।

इसी के साथ आपको सावन में महादेव की पूजा करनी चाहिए और उनसे अपने पति की लंबी आयु की कामना करनी चाहिए और माता गौरी की भी पूजा करनी चाहिए, अगर आप ऐसा करती है तो आप हमेशा सुहागन बनी रहती हैं।

4. पूरी मांग में सिंदूर भरना चाहिए

जो महिलाएं अपनी पूरी मांग नहीं भरती है उन लोगों की पति की आयु लंबी नहीं हो पाती है इसीलिए महिलाओं को इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि अगर वह सदा सुहागन रहना चाहती हैं तो उन्हें लाल रंग का सिंदूर अपनी मांग में भरना चाहिए और अपनी मांग पूरी भरनी चाहिए।

इसके बाद ही उन्हें अपने पति के सामने आना चाहिए और अगर वह अपने पति से मांग भरवाती है तो यह बहुत ही शुभ माना जाता है अगर रोजाना नहीं तो कभी कबार आपको अपने पति से अपनी मांग भरवानी चाहिए, अगर आप अपनी पूरी मांग भरते हैं तो इससे आपके पति की आयु लंबी हो जाती है और आप हमेशा सुहागन बनी रहती है।

5. हाथों में मेंहदी लगायें

जो महिलाएं चाहती हैं कि वह सदा सुहागन रहे, उन महिलाओं को अपने हाथों में मेहंदी लगानी चाहिए क्योंकि कहते हैं जितना मेहंदी का रंग गहरा होता है उतनी ही पति की आयु लंबी होती है।

और उतना ही पति प्रेम करने वाला मिलता है आपको अपने हाथों में मेहंदी हमेशा लगाकर रखनी चाहिए, अगर आप ऐसा नहीं कर पाते हैं तो आपको तो हर त्यौहार पर मेहंदी जरूर लगानी चाहिए इससे आपके पति की आयु लंबी होती है।

6. सोलह श्रृंगार करें

जो महिलाएं अपने पति की आयु लंबी करना चाहती हैं उन महिलाओं को सोलह श्रृंगार करना चाहिए, क्योंकि यह सुहागिनों की निशानी मानी जाती है और जो महिलाएं सोलह श्रृंगार करती हैं वह बहुत ही सौभाग्यशाली होती हैं और उनके पति की आयु लंबी हो जाती है और वह हमेशा सदा सुहागन बनी रहती है।

7. रात के समय दूध ना पियें

अगर आप चाहती हैं कि आप सदा सुहागन बनी रहे तो इसके लिए आपको रात में दूध का सेवन नहीं करना चाहिए क्योंकि यह अशुभ माना जाता है अगर महिलाएं रात में दूध का सेवन करती हैं तो इससे उनके पति की आयु कम हो जाती है अगर वह दूध का सेवन नहीं करती हैं तो इससे उनके पति की आयु बढ़ती है और वह सदा सुहागन रहती है।

8. मंगलवार का उपाय

अगर आप सदा सुहागन रहना चाहती है तो इसके लिए आपको मंगलवार को जल्दी उठ जाना चाहिए और नहा धोकर सूर्य नारायण के प्रतिमा की पूजा करनी चाहिए उसके बाद आपको सूर्य निकलने का इंतजार करना चाहिए और फिर उनपर जल चढ़ाकर आपको धूपबत्ती दिखानी चाहिए।

ऐसा करने से आपके पति की आयु लंबी होती है और सूर्य के तेज की तरह ही आपके पति का भी तेज बढ़ जाता है इसी के साथ आपको मंगलवार को हनुमान जी की पूजा साथ में बैठकर करनी चाहिए, ऐसा करने से भी आपके पति की आयु बढ़ती है और आप सदा सुहागन बनी रहती है।

निष्कर्ष:

तो ये था सदा सुहागन रहने के अचूक उपाय, हम आशा करते है की इस लेख को पूरा पढ़ने के बाद आपको सदा सुहागन रहने के लिए क्या करें इसके बारे में पता चल गया होगा.

अगर आपको ये लेख अच्छी लगी तो इसको शेयर जरुर करें ताकि अधिक से अधिक महिलाएं हमेशा सुहागन रहे और उनके पति की लंबी उम्र हो जाये.

इसके अलावा आपके पास और भी अन्य उपाय व टोटके है तो उनको आप कमेंट में हमारे साथ जरुर शेयर करें.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *