100+ दोस्ती पर स्लोगन | Friendship Slogan in Hindi
हमारे एक और नए लेख में आप सभी लोगों का बहुत स्वागत है और इस लेख में हम आपके साथ दोस्ती पर बहुत ही शानदार नारे शेयर करने जा रहे है. हमारे जीवन में अच्छे मित्र होना बहुत ही जरुरी है लेकिन जितना एक सच्चा प्यार पाना मुश्किल होता उतना ही सच्चा दोस्त पाना होता है.
फ्रेंडशिप की वैल्यू को समझना बहुत ही मुश्किल है और इसको बिना स्वार्थ के निभाना ही सच्ची मित्रता होती है लेकिन लोग दोस्ती को अच्छे से समझ ही नहीं पाते है.
इसी वजह से आज हम आपके साथ ये दिल को छू जाने वाले फ्रेंडशिप स्लोगन शेयर करने वाले है जिनको पढ़कर आपको दोस्ती के बारे में बहुत ही अच्छे नारे पढने को मिलेंगे.
100+ Best Friendship Slogan in Hindi
1. सुख दुख का साथी है, मित्रता अकेलापन भागती है।
2. सही गलत का दे जो ज्ञान, वही दोस्ती होती है महान।
3. आप के गुण अवगुण पहचानता, आप को भाई से बढ़कर मानता, ऐसे दोस्त को पाकर भाग्यशाली मानना।
4. आपके मन की बात जाने, सच्ची दोस्ती से जीवन के दिन रहे सदा सुहाने।
5. सदा आपके भले की सोचे, सच्चे दोस्त ऐसे ही होते।
6. ढूंढने से दोस्त नहीं मिलते, दोस्ती खुद अपने जैसा चुनती।
7. दोस्ती को ना करें बदनाम, दोस्ती में स्वार्थ का नहीं कोई काम।
8. दोस्ती की करे पूजा, सच्चा दोस्त बार-बर ना जाए ढूंढा।
9. जो आपकी गलती का करें विरोध, ऐसे दोस्त खोज।
10. आपके दिल के जाने सारे राज, लेकिन कम ना होने दे आपका सम्मान, ऐसे दोस्त मिलना नहीं है आसान।
11. आपसे से करें मुकाबला, आपका करें विरोध, ऐसी दोस्ती को अभी दे छोड़।
12. जहां हो आपका अपमान, दोस्त समझे वहां अपना अपमान, सच्ची दोस्ती की यही पहचान।
13. दोस्ती निभाना उसे आता, जो दोस्त का सदा भला चाहता।
14. दोस्त को देखकर आदी चिंता हो खत्म, दोस्ती मगन रखें तुम्हें हरदम।
15. दोस्त के चेहरे को देखकर मिले खुशी, ऐसी दोस्ती सोचे किस्मत से मिली।
16. जिस कार्य से हो दोस्त को नुकसान, सच्चा दोस्त ना दें ऐसे कार्य को सम्मान।
17. दे चेहरे पर मुस्कान, दिल में खुशी, सच्ची दोस्ती सदा ऐसी रही।
18. दोस्ती में सदा रहे वफादार, तुम्हारी दोस्ती की मिसाल दे संसार।
19. सच्ची दोस्ती का पवित्र है रिश्ता, जिसमें स्वार्थ कहीं नहीं दिखता।
20. नाज करे दुनिया सारी, ऐसी दोस्ती पर दिलो जान वारी।
21. जिसको दोस्ती का साथ मिला, वह जीवन के संघर्ष को आसानी से जीता।
22. उस दोस्ती की जड़ गहरी, जो दोस्त से ना करें हेरा फेरी।
23. दोस्ती में नियम कि नहीं है जरूरत, बस दोस्त की खूबसूरत लगे सूरत।
24. गम को रखना चाहते हो दूर, तो सच्ची दोस्ती को यह काम करना आए खूब।
25. गुजरे जीवन दोस्त के संग, ऐसी तमन्ना रखे हरदम।
26. उसका जीवन नहीं आसान, जिसका एक भी दोस्त ना हो इस संसार।
27. जहां धन दौलत का ना हो कोई काम, ऐसी दोस्ती को प्रणाम।
28. सर्व विदित यह ज्ञान, दोस्ती से चले जहान।
29. दोस्त की पहचान आसान, जब सुख दुख में साथ खड़े दिखे वह इंसान।
30. दोस्ती मुस्कुराना सिखाती, दोस्त के गम को अपना बताती।
31. जो दोस्ती को व्यर्थ समझे, वह दोस्ती के महत्व को कभी ना समझे।
32. परिवार से सबको प्यार, दोस्त परिवार जैसे निभाए साथ।
33. दोस्ती की भावनाएं महान, दोस्ती में एहसान का नहीं कोई काम, फिर भी भूलना नहीं चाहिए किसी का एहसान।
34. यह ना कभी करें भूल, सच्ची दोस्ती सदा करे कबूल।
35. दोस्ती करे दुख दर्द खत्म, दोस्ती को दुनिया करे नमन।
36. मित्रता का अर्थ, दोस्त के साथ सदा रहे हमदर्द।
37. पूरे करें कर्म, दोस्त की दोस्ती में सदा रहे मगन।
38. मित्रता ऊंच नीच जाति नहीं देखती, मित्रता मित्रता की सदा रही भूखी।
39. दोस्ती में ना करें मतभेद, दोस्ती दुनिया में ना फैलाए विभेद।
40. मित्र से ना छुपाएं कोई भेद, मित्रता तो है, दिलों का मेल।
41. जब मित्र मित्र के दिल की बात बोले, दोनो एक जैसा कैसे सोचे, सच्ची दोस्ती को तराजू में ना तोले।
42. जहां बार-बार प्रगट हो खेद, यह दोस्ती नहीं जबरदस्ती, दो लोगों का है मेल।
43. उस मे दिखता परमार्थ, जो दोस्ती पर प्राण देने को हो तैयार।
44. दोस्ती प्यार का बंधन, एक दूसरे का मित्र करें अभिनंदन।
45. मित्रता का अस्तित्व ना मीठे, जब मित्रता में सच्चाई ना हो कम।
46. खुशियां मिलेंगी अनंत, दोस्त सदा रहे जब संग।
47. जीवन अपूर्ण, सच्ची दोस्ती के बाद परिपूर्ण।
48. दोस्त की खुशी में जब आए बांध, दोस्त अपनी खुशी भी त्यागा।
49. दोस्ती दो लोगों का मिलन, खत्म करें एक दूसरे का गम।
50. दोस्त की ना सुने बुराई, हमेशा चाहे दोस्त की भलाई, ऐसी मित्रता की हो सदा बढ़ाई।
51. दोस्त आपकी ढाल, सदा साथ दे दिन हो चाहे रात।
52. कोई नहीं देगा साथ, सच्चा दोस्त ना होने देगा बर्बाद।
53. दोस्ती करना है आसान, निभाने के लिए नाम करने पड़ते हैं, दिलो जान।
54. दोस्ती के दुश्मन हजार, दोस्ती में होना चाहिए, विश्वास बेशुमार।
55. जिसको मिले सच्चा दोस्त, उसकी सदा रहेगी मौज।
56. जब तक आप से लाभ, झूठा दोस्त रहेगा आपके साथ।
57. ढूंढने से नहीं है मिलता, दोस्ती लहू का नहीं दिल का है, महान रिश्ता।
58. दोस्त में हो अगर ईश्वर जैसी शक्ति, तो मौत भी तुम्हारा कुछ नहीं कर सकती।
59. दुश्मन नहीं दोस्त को है आसान मनना, फिर नहीं तो सच्ची दोस्ती के लिए तह उम्र पछताना।
60. सबसे नहीं है होती, दोनों में दोस्ती करने की होती खूबी, दोस्ती निभाना आना चाहिए जरूरी।
61. झूठे दोस्त की पहचान, कभी नहीं चाहेगा, कि तुम करें कोई महान काम।
62. दोस्ती के नाम पर सिगरेट का एक कश, तुम्हें दोस्ती की नहीं कोई समझ।
63. जो सोचे सदा आपकी भलाई, ऐसी दोस्ती मिलना मुश्किल है, ना बने सौदाई।
64. दोस्त का सदा देना साथ, सच्चा दोस्त पाना सोचे खुदा से है, मुलाकात।
65. लहू नहीं दिल का है मेल, दोस्ती को ना समझे बच्चों का खेल।
66. गद्दार दोस्त की पहचान, उसे तुम्हारी जीत से नहीं कोई सरोकार।
67. सुरक्षित महसूस होता, दोस्त के हाथों में अपना कुछ भी जब सौंपा।
68. जो दोस्त आपकी मायूसी को पहचानने, आपके लिए अपना सब कुछ लुटा दे, वह दोस्त दोस्ती का सच्चा अर्थ जाने।
69. सारी ना रखें दोस्त से आस, आपको भी निभाना आना चाहिए दोस्त का साथ।
70. संसार में रिश्तो दोस्तों की कमी नहीं, जिसे सच्ची दोस्ती मिल जाए, खुशनसीब वही।
71. संसार में ना ढूंढें सहारा, बगल में खड़ा दोस्त ही चाहे उद्धार तुम्हारा।
72. उसके सारे गम होंगे खत्म, जिसके साथ है दोस्त हरदम।
73. परिवार का प्यार, दोस्त का साथ, उसके जीवन में सदा प्रकाश।
74. गैर में ना करें गिनती, दोस्ती में कभी नहीं करनी पड़ती विनती।
75. जो सच्चाई विश्वास और प्रेम से दोस्त रहे साथ, उन्हें कभी अलग नहीं कर पाएगा संसार।
76. सच्ची दोस्ती में झूठी होती है तकरार, दोस्त से और बढ़ जाता है, आप का प्यार।
77. सच्चे दोस्त कहां मिलते हैं, यह बड़ा प्रशन, ना जाने कब एक अनजान भी, तुम्हारे मन में बना ले अपना घर।
78. ना रहो इस बात से अनजान, तेरा कदरदान तेरा दोस्त ही है महान।
79. दोस्ती स्वार्थ से दूर तक चल नहीं पाती है, यह बात सबको समझ आती है।
80. धागा टूटने के बाद बंधे गांठ, झूठा वादा दोस्ती पर करें अघात।
81. सुख दुख में दे जो साथ, ऐसी दोस्ती का संसार करे सम्मान।
82. दोस्ती पर करें नाज, क्योंकि सच्चा दोस्त ढूंढना मुश्किल है काम।
83. सखा हो या सखी, सोचे मुफ्त में सोना चांदी मिली।
84. रूठे तो मना ले, सच्चे मित्र को हीरा पन्ना जैसे संभाले।
85. तुम्हारा दुख, सच्चे मित्र का कम करें सुख।
86. अगर सच्ची दोस्ती का है ज्ञान, तो दोस्त की मदद के लिए रहे सदा तैयार।
87. धन दौलत से खरीदी नहीं जा सकती, इसलिए अमूल्य दोस्ती की उतारे आरती।
88. दोस्ती की परख, जो दोस्त को दे, सही गलत की समझ।
89. आयु का नहीं बंधन, किसी भी आयु वाले के साथ हो जाए, दोस्ती के संबंध।
90. जिसे देखकर मिले सकून, ऐसे दोस्त मिले सबको जरूर।
91. बाजार में दोस्त नहीं है मिलते, इसलिए सच्ची दोस्ती के हमेशा होते हैं चर्चे।
92. मिलकर जीते जीवन की जंग, अपने दोस्त का कभी ना होने दें सम्मान कम।
93. दोस्त का आप पर विश्वास, कभी ना करना विश्वासघात, दोस्ती के लिए यह बड़े पते की बात।
94. खुदा भी ना कर पाए जुदा, जब दोस्तों में दिखे वफा।
95. आपसे ज्यादा आपको जानता दोस्त, सदा आपके लिए दुआ मांगता दोस्त।
96. दोस्ती पर सब कर दे कुर्बान, सच्चा दोस्त ईश्वर का वरदान।
97. उसका अच्छा कटे जीवन, जो दोस्ती का करें अभिनंदन।
98. मिल जुलकर रहना, सच्चे दोस्त का जरूर मानो कहना।
99. तुम्हारी सच्ची दोस्ती की हो पूजा, यह हो सकता है नहीं काम यह अजूबा।
100. सच्ची दोस्ती के कराओ सबको दर्शन, दोस्ती निभाओ हर क्षण।
इनको भी जरुर पढ़े:
निष्कर्ष:
तो ये थे कुछ बहुत ही बेहतरीन दोस्ती पर नारे, हम उम्मीद करते है की आपको ये सभी फ्रेंडशिप स्लोगन जरुर पसंद आये होंगे. यदि आपको हमारे द्वारा लिखे हुए ये सभी नारे अच्छी लगी तो इसको शेयर जरुर करें ताकि अधिक से अधिक लोगों को दोस्ती के ऊपर ये बेहतरीन लाइन्स पढने को मिले.
इसके अलावा आप हमारी साईट के दुसरे आर्टिकल को भी जरुर चेक करें आपको बहुत अच्छी जानकारी पढने को मिलेगी.