70+ रक्तदान पर नारा | Blood Donation Slogans in Hindi

आज के इस लेख में हम आपके साथ रक्तदान पर नारा शेयर करने वाले है जिनको पढ़कर आपको भी ब्लड डोनेशन करने के लिए प्रेरणा मिलेगी.

आज के टाइम पर बहुत सारे लोग ऐसे है जो की रक्तदान करने से बहुत अधिक डरते है और उनको लगता है की यदि वो अपना रक्तदान करेंगे तो उनके शरीर में कमजोरी आ जाएगी.

लेकिन इस बात में कोई भी सचाई नहीं है और ये केवल अफवाह है और हमारे शरीर को जीने रक्त की रेकुइरेमेंट होती है वो उतना रक्त अपने आप भी बना लेता है तो इससे आपकी हेल्थ पर कोई भी नुकसान नहीं होता है.

हमारे परिवार में अगर किसी को कभी ब्लड की जरुरत होती है तो हम भी ब्लड डोनेशन सेण्टर में जाते है ना तो हम इस बात को क्यों नहीं सोचते है की अगर हमको जरुरत पड़ती है और अगर उस समय पर कोई भी व्यक्ति रक्तदान करेगा ही नहीं तो हमारी परिवार वाले की रक्त की जरुरत कैसे पूरी होगी.

इस लिए आज हम आपके साथ ये ब्लड डोनेशन के स्लोगन शेयर कर रहे है ताकि हम सभी को रक्तदान करने के लिए प्रेरणा मिल पाए.

70+ Blood Donation Slogans in Hindi

Blood Donation Slogans in Hindi

1. रक्त दान दूसरों का अपना और अपनो का बहुमूल्य जीवन बचाएं।

2. करो रक्तदान, मां के बच्चों की बचाओ जान।

3. परिवार का एक कमाने वाला, रक्त के बिना ना चली जाए उसकी जान, करो रक्तदान।

4. सबसे बड़ा पुण्य, बचाओ किसी की जान, करो रक्तदान।

5. माता-पिता सबको प्यारे, रक्त बिन वह जीवन ना त्यागे।

6. सबसे बड़ा दुख, बच्चे की मौत, रक्तदान करो खूब।

7. कमाना है अगर पुण्य, तो रक्तदान सही बाकी सब शून्य।

8. रक्त से नहीं कोई नुकसान, बल्कि बच्चे किसी की जान।

9. मां जननी को बच्चे के जन्म के समय, रक्त की जरूरत पड़े जरूर, इसलिए रक्तदान सब करें जरूर।

10. दुर्घटना के बाद करना चाहते हैं सब मदद, रक्तदान से पीड़ित की हो पूरी मदद।

11. अच्छे कर्म से मिले मान-सम्मान, इसलिए रक्तदान जैसा नहीं है दूसरा रास्ता महान।

12. अपने भी दुख मे काम आए, जब रक्त का भंडार भर जाए।

13. परिवार सबको प्यारा, रक्त के बिना मौत से ना हो, बर्बाद परिवार किसी का प्यार।

14. रक्त के बिना जब हो किसी की मौत, महसूस करो उसके घर का दुख, और रक्तदान का महत्व।
15. दुख सबका दोस्त, रक्तदान में गुण है नहीं कोई दोष।

16. दुख सबका साथी, रक्तदान का महत्व दुख की घड़ी अच्छी तरह समझाती।

17. रक्त दान करके दुआ कमाता है, दुआ संकट में काम आती है।

18. धन दौलत ना आए काम, रक्त बचाए जान, रक्त का देश में बढ़ाओ भंडार।

19. इंसानियत की पहचान, रक्तदान का कार्य है महान।

20. पैसे ना हो किसी के पास, रक्तदान हो तो बच जाए उसकी जान।

21. रक्त की कमी, रक्तदान करके करो पूरी।

22. हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई, रक्त से बचती सबकी जान, रक्तदान कार्य है महान।

23. जैसा अपना दुख, ऐसा दूसरे का दुख, रक्तदान करके किसी का भी जीवन बचाओ जरूर।

24. गरीब की बचे जान, रक्तदान का करो कार्य महान।

25. छोटा सा दान रक्तदान, बचाए एक की जान, पूरे परिवार को मिले खुशियों का जहान।

26. किसी के चेहरे पर मुस्कान, लाए रक्तदान।

27. रक्तदान कार्य आसान, इससे शरीर को नहीं नुकसान।

28. सबको प्यारा जीवन, रक्तदान करके बचाओ जीवन।

29. क्या फायदा जब प्यारा दुनिया से चला जाता है, रक्तदान का महत्व तब समझ आता है।

30. लड़ाई झगड़े में लहू बहता है, रक्तदान से नज़रें चुराता है।

31. देश से है सच्चा प्यार, तो देश के नागरिक कि रक्तदान करके बचाओ जान।

32. पहले आप अक्ल से करो रक्तदान, बाद में नकल करेगा सारा जहान।

33. महापुरुष शैतान को भी ज्ञान, की लहू से बचती है जान, रक्तदान के महत्व से दुनिया में कोई नहीं है अनजान।

34. रक्तदान जीवन बचाएं, बांटे दुनिया में खुशियां, रक्तदान से सुरक्षित दुनिया।

35. शांति सकून पाना नहीं है आसान, रक्तदान करके आसानी कमाए इंसान।

36. देश में रक्त की ना हो कमी, अगर रक्तदान नागरिक करें सभी।

37. इंसानियत से धोखा होता है, रक्तदान जिस देश में नहीं होता है।

38. आओ सब मिले, रक्त दान करें, रक्तदान को परमात्मा जैसे चुने।

39. आप ने किया रक्तदान, दूसरे को मिला जीवनदान, इससे ज्यादा कार्य नहीं है महान।

40. जब पछताता है, रक्त के बिना जब अपना कोई जान गंवाता है, बीता हुआ समय दोबारा नहीं आता है, रक्तदान को क्यों नहीं अपनाता है।

41. जीवन का ना हो अंत, रक्तदान जीवन पर करें रहम, रक्तदान को दे सब समर्थन।

42. जान है तो जहान है, रक्तदान करने वाला महान है।

43. रक्तदान करो दयावान और महान बनो, दुनिया से और पीड़ित से मान सम्मान प्राप्त करो।

44. पशु-पक्षी भी समझे साथी का जीवन है अनमोल, इंसान रक्तदान ना करके, क्यों करें ऐसी भूल।

45. मन को मिले शांति, जब रक्त दान करें सारे भारती, रक्तदान के महारथियों की हो आरती।

46. मूर्ख के आगे विद्वान का सर झुकता है, मूर्ख जब रक्तदान करके रक्तदान शिविर से बाहर निकलता है।

47. अवगुण बने गुण रक्तदान में जीवन बचाने का गुण।

48. हंसी-खुशी जीवन कटे, रक्तदान से जब जीवन का संकट कटे।

49. जो करें मतदान रक्तदान, उस नागरिक का हो मान सम्मान।

50. मृत्यु रोगों से जीत, रक्तदान से रखें प्रीत।

51. जो करे रक्त का व्यापार, ऐसे लोगों को मिले कारावास।

52. एक एक को समझाना मुश्किल, रक्तदान के गुण समझो खुद ही, रक्तदान से दूरी सोचो आपकी आयु रह गई अधूरी।

53. आप में है शक्ति, रक्तदान परमात्मा के समान भक्ति।

54. पशु पक्षी नहीं इंसान हो, फिर क्यों रक्तदान के महत्व से अनजान हो।

55. रक्तदान स्वयं करो, दूसरों में उत्साह भरो, रक्त के भंडार भरो।

56. युद्ध में खून की नदियां बहाते, रक्तदान को फिजूल बताते।

57. अकेले ना कमाए पुण्य, सबको रक्तदान का ज्ञान दे जरूर।

58. दुनिया का सबसे बड़ा दान रक्तदान, जिस मनुष्य को हो यह ज्ञान, उसका दुनिया करें आदर और मान सम्मान।

59. रक्त बिना ना चली जाए, किसी की जान, मानवता के नाते सब का कर्तव्य है रक्तदान।

60. सुख की है चाह, तो रक्तदान की पकड़ो राह।

61. स्वयं और अपनों से है प्यार, तो रक्तदान करे संसार, अनजान को भी है अपने प्राणों से प्यार, वह भी मानेगा आपका एहसान।

62. रक्तदान के अनेक लाभ, जान बचाए, संक्रमण से बचाए।

63. खून की एक बूंद भी ना करो बर्बाद, रक्तदान से बचे प्राण।

64. रक्तदान 20 मिनट का काम, अनमोल जीवन का रक्षक महान।

65. रक्तदान सीधा-साधा आसान काम, अतिरिक्त तैयारी का भ्रम झूठा और मूर्ख फैलाए इंसान।

66. रक्तदान है महान, रक्तदान के बाद, आपके स्वस्थ्य में भी आए सुधार।

67. दूर करो शंका ले पूरा ज्ञान, फिर रक्तदान के लिए हो पूरा परिवार तैयार।

68. भला करेगा भला होगा, रक्तदान से यह जरूर होगा।

69. चलता फिरता इंसान लहू के बिना हो जाए बेजान, रक्तदान करके आप बचा सकते हो, उसकी जान।

70. जैसा अपना दुख वैसा दूसरे का दुख, रक्तदान करके करो सब के दुख दूर।

71. ना हो किसी के घर मातम, जब रक्तदान करें हम सब।

72. स्वयं और परिवार की करना चाहते हो अगर सुरक्षा, रक्तदान यह काम करता पूरा।

73. प्राकृतिक आपदा मे रक्त का भंडार ही काम आता है, रक्तदान मनुष्य करता जब भंडार भरता है।

74. सड़क दुर्घटना लहू चाहिए दुगना, रक्त का दानी उजड़ने ना दे किसी की भी दुनिया।

75. सपने में सोचने से भी लगता है डर, रक्त की कमी से अपने या किसी और के परिवार में कोई ना जाए मर, रक्तदान इस डर का है हल।

76. जान के ना बनो अनजान, रक्तदान मानवता का काम।

77. ऐसी ना हो घटना, रक्त के बिना कोई जान ना गवाएं अपना, रक्त दान करे जीवन की रक्षा।

78. रक्तदान को जो बताता है गलत, रक्त दान देता है उसे सबक, जब रक्त की आवश्यकता संकट मे आए उसे नजर।

79. कोई भी धर्म अपनाओ, लेकिन रक्तदान करके सबका जीवन बचाओ।

80. दूसरों को दे मुस्कान, अपनी और परिवार की भी बचाएं जान, रक्तदान करके बने महान।

81. रक्त के दानी को शत शत प्रणाम, रक्तदान सारे दानों में महान।

82. सबको ज्ञान रक्तदान है महान, रक्त का दानी पाए मान सम्मान।

83. मूर्खों को भी है ज्ञान, रक्त से बचे जान, फिर बुद्धिमान रक्तदान से क्यों है अनजान।

84. धन दान गरीबी का अंत, अन्नदान भूखा अंत, रक्तदान मृत्यु का अंत।

85. प्यार के बदले मिले प्यार, ऐसी होती है सब की आस, रक्तदान से मिले प्यार और मान सम्मान।

86. रक्तदान मानवता की भक्ति, मनुष्य मनुष्य से करें प्यार, रक्तदान के गुण हजार।

87. समय का जैसे एक-एक पल अनमोल, मनुष्य के जीवन के लिए लहू का एक-एक कण अनमोल, रक्तदान ना करने से पहले यह सोच।

88. गुप्त दान से ना बच्चे किसी की जान, रक्तदान बचाए जान।

89. रक्तदान से होती है कमजोरी, यह सोच गलत है पूरी।

90. कुछ भी खर्च नहीं होता है, पीड़ित को रक्त दाता भगवान महसूस होता है।

91. रक्त की एक थैली का कमाल, मरे हुए में से जिंदा करें इंसान।

92. धरती पर विशेष होने का अनुभव पाओ, रक्तदान करो और करवाओ।

93. बदसूरत दिखे खूबसूरत, रक्तदाता संजीवनी की लगे मूरत।

94. उन नौजवानों को शत-शत प्रणाम, जो निरंतर करते हैं रक्तदान।

95. सुंदर विचार मानवता का कल्याण, रक्तदान से हो मानवता का कल्याण, आपका भी हो आदर सत्कार।

96. जरूरतमंद मानेगा एहसान, जब आप रक्तदान से देंगे उसे जीवनदान।

97. आपके पास है जीवन बचाने की शक्ति, रक्तदाता को दुनिया सेल्यूट करती।

98. धन्य है वह युवा, रक्तदान करके किसी को जीवन दे नया और दूजा।

99. रक्तदान से मानवता का हित, तो सोचो यह है अपना हित।

100. चलो रक्तदान करें, अभी करें और करते रहे।

निष्कर्ष:

तो ये थे रक्तदान पर कुछ बहुत ही शानदार नारे, हम आशा करते है की इन सभी नारों को पढने के बाद आप सभी को ब्लड डोनेशन करने के लिए प्रेरणा अवश्य मिली होगी.

अगर आपको ये स्लोगन अच्छे लगे तो इनको शेयर अवश्य करें ताकि अधिक से अधिक लोग ब्लड डोनेशन करने के लिए आगे आये और एक दुसरे की हेल्प करें.

इसके अलावा आप हमारे साईट पर दुसरे प्रकाशित हुए स्लोगन को भी जरुर पढ़े आपको बहुत अच्छी जानकारी मिलेगी.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *