बदकिस्मती दूर करने के 8 अचूक उपाय | बदकिस्मती को दूर कैसे करें

कहते हैं ना जब बदकिस्मती हमारा हाथ पकड़ लें तो वह जल्दी जाती नहीं है और हम चाहे कुछ भी कर लें उससे पीछा नहीं छोड़ा पाते हैं क्योंकि यह बहुत ही बुरी बला होती है कहते हैं जब किसी के पीछे बदकिस्मती पड़ जाती है तो वह कोई भी काम कर लें, उसका हर काम अधूरा रहता है वह चाहे किसी भी क्षेत्र में सफलता पाना चाहे पर उसे सफलता नहीं मिल पाती है।

और इसी वजह से लोग इसे दूर करने के लिए उपाय करते हैं बहुत से लोग तांत्रिक से, गुरु से भी मिलते हैं और फिर वह पूजा पाठ भी करवाते हैं पर फिर भी उनकी बदकिस्मती दूर नहीं हो पाती है बहुत सारे लोग तो ऐसे होते हैं जो लोग शुरुआत से ही बदकिस्मत होते हैं और जिन्हें अनलकी माना जाता है।

पर अगर आप भी बदकिस्मती से परेशान हैं और उसे दूर करना चाहते हैं तो आपको कुछ उपाय करने चाहिए क्योंकि आज के समय में कुछ भी असंभव नहीं है हम किसी भी चीज को दूर कर सकते हैं आज के समय में हर चीज का उपाय मौजूद है तो आज हम आपको बताएंगे कि अगर आप अपनी बदकिस्मती को दूर करना चाहते हैं।

तो कौन से उपाय कर सकते हैं जिससे यह आपका जल्दी ही पीछा छोड़ देगी और फिर आप हर काम में सफल हो पाएंगे, क्योंकि बदकिस्मती हमारे ग्रह नक्षत्र की वजह से भी आ जाती है या फिर हम कुछ ऐसे काम करते हैं जिसकी वजह से यह पीछे पड़ जाती है इसीलिए हमें उन सभी को छोड़कर कुछ उपाय करने चाहिए, जिससे यह दूर हो जाएगी।

बदकिस्मती को दूर कैसे करें कुछ सावधानियां

badkismati ko dur kaise kare savdhani

अगर आप भी अपनी बदकिस्मती को दूर करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको कुछ सावधानियां रखनी चाहिए जिससे आपकी बदकिस्मती आपसे कोसों दूर हो जाएगी और आपका भी भाग्योदय होगा, तो आज हम आपको बताएंगे कि आप क्या सावधानियां रख सकते हैं।

1. आपको कभी भी अपने घर को गंदा नहीं रखना चाहिए।

2. कभी किसी बूढ़े व्यक्ति का अपमान नहीं करना चाहिए।

3. इसके लिए आपको अपनी पत्नी और अपनी बेटी के साथ बुरा व्यवहार नहीं करना चाहिए।

4. यदि आप इसे दूर करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको पशुओं के ऊपर अत्याचार नहीं करना चाहिए।

5. आपको कभी भी सूर्य उदय के बाद नहीं उठना चाहिए क्योंकि इससे बदकिस्मती आपके पीछे पड़ जाती है।

6. खाने के बर्तन में झूठन नहीं छोड़नी चाहिए और उसे पैरों से भी नहीं करना चाहिए।

7. अपने पर्स में कभी भी फटे हुए नोटों को नहीं रखना चाहिए, ना ही फटे पर्स को रखना चाहिए।

बदकिस्मती दूर करने के 8 अचूक उपाय

badkismati dur karne ke upay

यदि आप भी परेशान हो चुके हैं अपनी बदकिस्मती से और इसे दूर करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको कुछ उपाय करने चाहिए, यह आपकी बदकिस्मती को आपसे दूर कर देगी और आपके साथ फिर सब कुछ अच्छा होगा तो आज हम आपको बताएंगे कि इसे दूर करने के लिए आप कौन से उपाय कर सकते हैं।

1. काली हल्दी का उपाय

अगर आप अपने बदकिस्मती को दूर करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको शाम के 6:00 बजे ऐसी जगह पर जाना चाहिए जहां पर बहुत ज्यादा गंदगी हो या फिर जहां पर कूड़ा करकट फिकता हो, वहां पर जाने के बाद आपको एक रुमाल लेना चाहिए।

वह रुमाल आपका इस्तेमाल किया हुआ हो इसके बाद उसमें तीन काली हल्दी की गांठ रख लेनी चाहिए और फिर उसमें गांठ बांधकर उसे अपने सिर से तीन बार उतारनी चाहिए और इसके बाद 21 बार उसे घड़ी की तरह घुमाना चाहिए और फिर उसे उसी कूड़े में फेंक देना चाहिए और बिना पीछे देखें वहां से चले आना चाहिए।

घर आने के बाद आपको नहाना जरूर चाहिए, क्योंकि यह अनिवार्य है नहाने के बाद आपको अपने इष्ट देवताओं की पूजा करनी चाहिए अगर आप ऐसा करते हैं तो आपको कुछ ही दिनों में असर दिखना शुरू हो जाता है और आपके जो भी काम बिगड़े हुए थे वह आपके काम बनने लगते हैं और आपकी बदकिस्मती आपसे दूर होने लगती है।

2. गुड़ और दूध का उपाय

यदि आप भी अपनी बदकिस्मती से परेशान है और उसे दूर करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको शाम के समय 1 किलो गुड़ में 5 किलो दूध मिलाकर किसी नदी में बहा देना चाहिए और ऐसा करते समय अपने मन की इच्छा कहनी चाहिए और प्रार्थना करनी चाहिए कि आपकी बदकिस्मती दूर हो जाये, ऐसा करने से बदकिस्मती उसी के साथ बह जाती है।

3. रुद्राक्ष की माला

यह तो सभी को पता है कि रुद्राक्ष की माला भगवान शिव से जोड़कर देखी जाती है और इसे शिवजी का ही रुप माना जाता है अगर आप अपने बदकिस्मती को दूर करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको रुद्राक्ष की माला पहननी चाहिए ।

आप किसी पंडित से भी रुद्राक्ष की माला ले सकते हैं अगर आप इसे पहनते हैं तो आप देखेंगे कि बदकिस्मती आपसे कोसों दूर चली जाती हैं और आपके जीवन में कामयाबी आ जाती है।

4. हनुमान चालीस का पाठ करें

अगर आप अपनी बदकिस्मती दूर करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको हनुमान चालीसा पढ़ना चाहिए, क्योंकि यह सभी बुरी शक्तियों और नकारात्मक ऊर्जा को दूर कर देता है इसके लिए आप 21 या 51 मंगलवार को किसी हनुमानजी के मंदिर में जाकर वहां पर हनुमान चालीसा पढ़ना चाहिए।

अगर आप ऐसा नहीं कर पाते हैं तो आपको अपने घर पर ही बैठकर हनुमान चालीसा पढ़ना चाहिए , अगर आप ऐसा करते हैं तो आप खुद ही देखेंगे कि आपके जीवन में बहुत सारे बदलाव आते हैं और आपकी बदकिस्मती आपके जीवन से चली जाती है।

5. ताले का उपाय

यदि आप अपनी बदकिस्मती को दूर भगाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको शुक्रवार को ताले वाली दुकान पर जाना चाहिए और वहां पर ताला लेकर घर पर आ जाना चाहिए, आपको ताला को खोलना नहीं चाहिए, ना ही उस दुकान वाले से कहना चाहिए कि वह आपको ताला खोलकर दें, इसके बाद आपको उसे पूरी रात अपने तकियें के नीचे रखना चाहिए।

और शनिवार वाले सुबह उठकर उसे हनुमानजी के मंदिर में रख आना चाहिए आपको उसे ऐसी जगह पर रखना चाहिए, जिससे उसे कोई भी आसानी से उठाकर ले जायें इसके बाद आपको वहां पर पूजा करनी चाहिए और फिर आपको घर आ जाना चाहिए जब कोई आपका ताला खोलेगा तो ताला खोलते ही आपकी बदकिस्मती दूर हो जाएगी और आपका भाग्योदय हो जायेगा।

6. सूर्य देव को जल अर्पित करें

अगर आप अपनी किस्मत को जगाना चाहते हैं और अपनी बदकिस्मती को भगाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको रोजाना सुबह उठकर नहा धोकर सूर्य को जल अर्पित करना चाहिए।

और इसी के साथ उनसे प्रार्थना करनी चाहिए कि वह आपकी बदकिस्मती को दूर कर दें, अगर आप नियमित रूप से ऐसा करते हैं तो आप देखेंगे कि कुछ ही दिनों में आपकी बदकिस्मती दूर हो जाएगी।

7. हथेलियों को देखें

यदि आप भी अपनी बदकिस्मती को दूर करना चाहते हैं तो आपको सुबह उठकर सीधा अपनी हथेलियों को देखना चाहिए और ईश्वर से प्रार्थना करनी चाहिए कि आपका दिन अच्छा हो और वह आपकी बदकिस्मती को दूर कर दें, अगर आप ऐसा नियमित रूप से करते हैं तो आपको फायदा जरूर होता है।

8. तुलसी के पास दीपक जलायें

अगर आप अपनी बदकिस्मती से परेशान है तो इसके लिए आपको सुबह नहा धोकर तुलसी के पास दीपक जलाना चाहिए, क्योंकि तुलसी बहुत ही पवित्र होती हैं जो आपकी सारी परेशानियों को दूर कर देती है अगर आप ऐसा रोजाना करते है तो बदकिस्मती आपसे दूर हो जाती है।

निष्कर्ष:

तो ये था बदकिस्मती दूर करने के उपाय, यदि आपने हमारे बताये हुए उपाय को अच्छे से फॉलो किया तब आपका bad luck दूर हो जायेगा और आपकी किस्मत चमक जाएगी।

गुड लक हमेशा आपके साथ बना रहेगा, और आप जो भी कार्य करने की कोशिश करेंगे उसमे सफलता मिलने के चान्सेस बहुत ही अधिक बढ़ जायेंगे।

यदि आपको ये लेख अच्छा लगा तो इसको शेयर अवश्य करें ताकि अधिक से अधिक लोग बदकिस्मती से छुटकारा पा सके और उनके जीवन में उनका लक या किस्मत हमेशा उनका साथ दे।

इसके अलावा यदि आपको और कोई उपाय, तरीके व टोटके पता है जो bad luck को दूर करने में मद्दद करता है तो उनको कमेंट में हमारे साथ जरूर शेयर करें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *