गर्दन काली दिखती है? गले को गोरा करने के लिए करें ये 4 घरेलू उपाय

वैसे देखा जाये तो गोरे या काले होने से कोई फर्क नहीं पड़ता है लेकिन यदि सुंदरता की बात करें तो ये बात सच है की यदि रंग थोड़ा साफ़ हो तो चेहरा और भी अधिक अच्छा लगता है।

बहुत लोगों के चेहरे का रंग तो साफ़ या गोरा होता है लेकिन गर्दन काली दिखाई देती है जिसकी वजह से उनका सारा लुक ख़राब हो जाता है, काली गर्दन को छुपाने के लिए वो दुपट्टे का सहारा लेती है।

यदि आजकल लड़कियां जीन्स और टीशर्ट अधिक पहनती है या फिर बड़े गले वाले ड्रेस तो ऐसे में कुछ महिलाओं का गाला बहुत काला दिखाई देता है ख़ास करके उन लड़कियों का जिनका रंग गहरा होता है।

चेहरे पर तो वो मेकअप करके उनको सुंदर बना देती है लेकिन काले गले की वजह से उनका चेहरा और गला बिलकुल अलग दीखता है जिससे वो काफी फनी दिखाई देते है।

ऐसे में आपको क्या करना चाहिए, इसका सलूशन आज हम आपको इस आर्टिकल में देने वाले है जिससे आप अपने काले गले को हमेशा के लिए गोरा और साफ़ कर सकते है।

यदि आपने हमारे बताये हुए सभी उपाय को ध्यान से फॉलो किया तब आपके चेहरे की खूबसूरती बहुत अधिक बढ़ जाएगी और आप बहुत ही सुंदर और ब्यूटीफुल दिखाई देंगी।

हम आपसे दोनों हाथों को जोड़कर रिक्वेस्ट करते है की इस आर्टिकल को एक बार पूरा जरूर पढ़े, तो चलिए बिना अधिक देर करते हुए सीधे इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़ना शुरू करते है।

काली गर्दन को गोरा कैसे करें 4 घरेलू उपाय

Do these 4 home remedies to whiten your neck

1. बेसन का लेप

बेसन का लेप वैसे तो आपके चेहरे के लिए बहुत फायदेमंद होता है लेकिन क्या आपको पता है की बेसन का लेप आपकी काली गर्दन से छुटकारा दिला सकता है।

इसके लिए आपको थोड़ा सा बेसन लेना है और उसको अच्छे से पेस्ट की तरह बनाकर अपने गले पर लगा देना है, इस लेप को अपने गले पर ३० मिनट तक लगा हुआ रहने दे और फिर बाद में इसको साफ़ पानी से दो ले।

सबसे बढ़िया होगा की नहाने से पहले आप इस उपाय को करें ताकि सफाई करने में आपको आसानी हो, हफ्ते में ३ दिन बेसन का लेप अपने गले पर लगाने से आपकी काली गर्दन गोरी दिखाई देने लगेगी।

2. ब्लीच का उपयोग

वैसे तो लड़कियां अपने चेहरे को गोरा करने के लिए ब्लीच का उपयोग करती है, लेकिन जब ये आपके चेहरे को गोरा करने के काम आती है तो ये आपके गले को भी गोरा बना सकते है।

सबसे पहले आपको वो ब्लीच लेना है जो की आपके ऊपर सूट करती हो, ब्लीच को अच्छे से तैयार करके आप अपने गले पर इसको लगा सकते हो.

हफ्ते में केवल २ दिन इसका उपयोग करे और आपको बहुत ही बेस्ट रिजल्ट देखने को मिलेगा।

3. नींबू और गुलाब जल

नींबू और गुलाब जल काले गले को गोरा करने के लिए बहुत उपयोगी है, इस उपाय को करने के लिए सबसे पहले आप १ निम्बू का रस निकाल ले और फिर उसमे १ चम्मज गुलाब जल मिलाये।

इस सलूशन को अपने गले पर लगाए और १० मिनट के बाद ठन्डे पानी से धो ले, केवल १ हफ्ते इस उपाय को करने से आपका गाला बहुत ही साफ़ दिखाई देगा।

क्यूंकि निम्बू में सिट्रिक एसिड होता है जो गले में जमी मैल और गंदे को साफ़ करता है।

4. दही और हल्दी

दही और हल्दी भी की काली गर्दन को गोरा बनाने में बहुत हेल्प करती है, थोड़ा सा दही में हल्का सा हल्दी मिलाये अब दोनों को अच्छे से मिक्स करें।

जब ये अच्छे से मिक्स हो जाये तब इस लेप को अपने गले पर लगाए, हफ्ते में ३ से ४ बार इस उपाय को करने से काली गर्दन से छुटकारा मिल जाता है और आपका गला गोरा दिखना शुरू हो जाता है।

इन्हे भी जरूर पढ़े:

निष्कर्ष:

तो ये था काली गर्दन को गोरा करने के कुछ बहुत ही अच्छे घरेलू उपाय, हम उम्मीद करते है की इस लेख को संपूर्ण पढ़ने के बाद आपको काले गले को गोरा कैसे करें इसके बारे में अच्छी जानकारी मिल गयी होगी।

यदि आपको ये टिप्स अच्छी लगी तो इसको शेयर जरूर करें ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को अपनी काली गर्दन से छुटकारा मिल पाए। इसके अलावा अगर आपके पास और कोई उपाय, तरीके व घरेलू नुस्खे है तो उन्हें कमेंट में हमें अवश्य बताएं।

हमारी साइट के अन्य ब्यूटी और फैशन टिप्स वाले आर्टिकल को भी पढ़ना बिलकुल भी ना भूलें।