रोज ज्यादा रनिंग (दौड़ने) के फायदे और नुकसान | Running Benefits & Side Effects Hindi

आज के इस पोस्ट में हम रनिंग के फायदे और लाभ के बारे में पढने वाले है. दोस्तों रनिंग करना आपकी health के लिए बहुत ही ज्यादा लाभदायक होता है और इसके अनगिनत फायदे और बेनिफिट है.

दोस्तों यदि आपको एक सेहतमंद शरीर पाना है तो इसके लिए आपको रोजाना २० से ३० मिनट दौड़ना चाहिए इससे आपकी पूरी बॉडी फिट हो जाएगी.

वैसे तो बहुत लोग सुबह या शाम को रनिंग करते है और उनको उससे होने वाला फायदा भी पता है लेकिन आज भी ऐसे बहुत से लोग है जिनको दौड़ लगाने के लाभ के बारे में पूरी जानकारी नहीं है.

तो आज हम इस पोस्ट में आपको पुरे विस्तार में बताने वाले है की आपको रोजाना मॉर्निंग या इवनिंग में क्यों भागना चाहिए. चलो दोस्तों बिना कोई समय बर्बाद करते हुए हम अपनी इस पोस्ट की शुरुवात करते है.

रोज ज्यादा रनिंग (दौड़ने) करने के फायदे क्या है?

roj running karne ke fayde

1. वजन कम करना

यदि आप लोगो का वजन बहुत ज्यादा है तो आपको रोज २० से ३० मिनट तक रनिंग करना चाहिए इससे आपका वजन जरुर कम होगा और आपकी रेगुलर दौड़ लगाने से आपका वजन कंट्रोल में रहेगा.

बहुत लोग आज के टाइम पर भरी वजन से बहुत परेशान है जिसकी वजह से वो लोग अपना ज्यादातर काम अच्छे से नहीं कर पाते है और बहुत ही जल्दी थक जाते है.

भारी शरीर वालों को ये प्रॉब्लम होती है लेकिन यदि आप रोज सुबह या शाम के समय भागते है तो आपकी ये प्रॉब्लम दूर हो सकती है और आपका वजन भी कम होने लगेगा.

2. मोटापा और पेट की चर्बी

यदि आप बहुत मोटे हो या आपका पेट बहुत ही ज्यादा बहार निकला हुआ है तो आपको तो १००% रोज ३० मिनट तक रनिंग करना ही चाहिए.

जब आप रनिंग करते हो तब आपकी चर्बी गलती है और आपकी एक्स्ट्रा कैलोरीज बर्न होती है जिससे आपका fat loss होता है और आपका मोटापा भी कम होता है.

रनिंग करना एक बहुत ही अच्छी fat burning एक्सरसाइज है और आपको ये डेली करना ही चाहिए.

3. फ्रेश ऑक्सीजन की प्राप्ति

आजकल जहाँ देखो वहां pollution ही है और इससे आपको फ्रेश ऑक्सीजन तो दूर की बात है आपको कई प्रकार की बीमारी हो जाती है.

दोस्तों एक सेहतमंद बॉडी पाने के लिए आपको फ्रेश ऑक्सीजन लेना बहुत ही फायदेमंद साबित होता है और इसके प्राप्त करने का सबसे बढ़िया तरीका है की सुबह के टाइम पर किसी गार्डन या पार्क में दौड़ लगाना.

दोस्तों जब आप सुबह के टाइम पर रनिंग करते हो खास करके किसी गार्डन या पार्क में तब आपको फ्रेश ऑक्सीजन मिलता है. ये बात तो आपको पता ही होगा की जहाँ पर ज्यादा पेड़ पौधे होते है वहां पर आपको फ्रेश ऑक्सीजन मिलती है.

4. फुर्तीला शरीर

यदि आप रेगुलर रनिंग करते हो तो इससे आपकी बॉडी बहुत ही ज्यादा फुर्तीला और एक्टिव हो जाएगी जो की आपको रोजमर्रा के काम काज करने में बहुत ही ज्यादा हेल्प करने वाली है.

आज के टाइम पर चाहे पुरुष हो या महिला हर कोई बहुत ही ज्यादा आलसी हो गया है और हर किसी को ज्यादा से ज्यादा आराम करने का मन करता है.

इस आलस की वजह से उनका मोटापा और वजन बढ़ता जाता है और सबसे बड़ी प्रॉब्लम की वो लोग बहुत ही ज्यादा आलसी हो जाते है.

तो यदि आपको इस आलस को दूर करना है तो आपको रोजाना सुबह या शाम के टाइम पर दौड़ना चाहिए इससे आपकी बॉडी बहुत ज्यादा एक्टिव हो जाएगी.

5. एरोबिक एक्सरसाइज

रनिंग एक बहुत ही अच्छी एरोबिक एक्सरसाइज है जो की आपकी health के लिए बहुत ही ज्यादा फायदेमंद है इससे आपकी रेस्पिरेटरी health अच्छी होती है, आपका कोलेस्ट्रोल लेवल अच्छा होता है, हार्ट की स्वास्थ भी बहुत ही उत्तम रहती है.

बहुत लोग सोचते है की यदि हमको एरोबिक एक्सरसाइज करनी है तो हमको जिम जाना होगा. नहीं ऐसा बिलकुल भी नहीं है रनिंग एक नेचुरल एरोबिक एक्सरसाइज है और इसके करने के लिए आपको जिम जाने की जरुरत नहीं है.

आप किसी भी गार्डन या पार्क में जाकर दौड़ लगा सकते हो जिससे आपको अनेक फायदा मिलेगा.

6. कोलेस्ट्रोल लेवल

यदि आपका शरीर बहुत ज्यादा मोटा है या आप बहुत ही जायदा तेल से बनी हुई चीज खाते हो जैसे की समोसा, भजिया, पकौड़े इत्यादि तो हो सकता है की आपको high कोलेस्ट्रोल लेवल की प्रॉब्लम हो सकती है.

high कोलेस्ट्रोल आपकी सेहत के लिए बिलकुल भी अच्छा नहीं होता है इससे आपकी आर्टरीज में ब्लॉकेज पैदा हो सकती है जो की आपको हार्ट अटैक दे सकता है.

लेकिन रोज भागने से ये पाया गया है की इससे कोलेस्ट्रोल लेवल नियंत्रण में रहता है जो की आपकी स्वास्थ के लिए बहुत ही ज्यादा लाभदायक है.

7. हार्ट अटैक से बचाव

दोस्तों हार्ट अटैक एक ऐसी दुर्घटना है जो की किसी भी इंसान को कभी भी आ सकती है फिर चाहे वो महिला हो या पुरुष. ज्यादातर देखा गया है जो लोग जायदा उम्र वाले होते है या फिर जो लोग बहुत ज्यादा मोटे होते है उनको हार्ट अटैक आने का खतरा बहुत ज्यादा होता है.

जिन लोगो का कोलेस्ट्रोल लेवल ज्यादा होता है उनको भी हार्ट अटैक आ सकता है. यदि आप लोग अपने हार्ट को स्वस्त रखना चाहते हो तो आपको रोज रनिंग करना ही होगा.

अनेक शोध में पाया गया है की रोजाना सुबह के टाइम पर भागने से हार्ट अटैक आने के चांसेस बहुत ज्यादा कम हो जाते है.

8. हड्डी की मजबूती

यदि आप चाहते हो की आपको कबी भी हड्डियों की प्रॉब्लम ना हो या फिर आपके पैरों में दर्द ना हो तो आपको रनिंग करना चाहिए.

रनिंग करने से आपकी पैरों की हड्डियाँ मजबूत होती है और आपकी रीड की हड्डी भी स्ट्रोंग हो जाती है जो की आपको कमर के दर्द से छुटकारा देती है.

बढती उम्र के साथ साथ हमारी हड्डियाँ भी कमजोर होने लग जाती है जिसकी वजह से हमको हमेशा जोड़ो में दर्द की प्रॉब्लम हो जाती है लेकिन दौड़ने से आपकी ये समस्या बहुत ही जायदा कम हो जाएगी.

जरुरत से ज्यादा दौड़ने के नुकसान क्या है?

jyada running karne ke nuksan

1. घुटनों में दर्द होना

यदि आप जरुरत से ज्यादा रनिंग करते है तो इससे आपके घुटनों में दर्द की शिकायत होने की संभावना बढ़ जाती है, खास करके यदि आप रोज बहुत अधिक दौड़ते है और आपको आदत नहीं है तो आपको ये समस्या हो सकती है।

क्यूंकि जब आप रनिंग करते है तो आपके पुरे बॉडी का वजन आपके घुटनों पर आता है जिससे उसपर बहुत दबाव पड़ता है। यदि आपको आदत नहीं है तो आप शुरुवात में थोड़ा रनिंग करे और 1 ही दिन में जरुरत से ज्यादा कभी भी रनिंग ना करें क्यूंकि आपके शरीर को इसकी आदत नहीं है।

2. कमजोरी महसूस होना

यदि आप बहुत तेज रनिंग करते है और अधिक देर तक करते है तो शायद आपको कमजोरी महसूस होगी यदि आपकी डाइट अच्छी नहीं है तो।

ऐसा बहुत लोगों में देखा गया है की वो बहुत अधिक दौड़ते है लेकिन उनकी डाइट बिलकुल भी अच्छी नहीं होती है जैसी वजह से उनको रनिंग करने के बाद कमजोरी महसूस होती है।

3. तेजी से वजन कम होना

यदि आप पहले से ही फिट है लेकिन आप रोज दौड़ते है तो आपका वजन कम होना शुरू हो जाता है, हलाकि ये उन लोगों के लिए तो बहुत फायदेमंद है जिनका वजन अधिक है और वो इसको कम करना चाहते है।

लेकिन जिन लोगों का वजन पहले से ही ठीक है और वो उनको कम नहीं करना चाहते है तो ज्यादा दौड़ने से आपका वजन कम होना शुरू हो जायेगा।

क्यूंकि जब आप रोज ज्यादा रनिंग करते है तब आपकी कैलोरी की खपत होती है जिससे आपका वजन तेजी से कम होने लगता है।

इन्हे भी जरूर देखे:

निष्कर्ष:

तो ये था रोज रनिंग करने के फायदे और नुकसान, हम उम्मीद करते ही की इस पोस्ट को पूरा पढ़ने के बाद आपको अधिक दौड़ने के बेनिफिट और साइड इफ़ेक्ट के बारे में पूरी जानकारी मिल गयी होगी।

यदि आपको ये पोस्ट अच्छी लगी तो इसको शेयर जरूर करें ताकि अधिक से अधिक लोगों को रनिंग करने के लाभ और हानि के बारे में सही जानकारी मिल पाए।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *