क्या आज तक किसी ने भगवान को देखा है की नहीं?

अगर हम कहें कि भगवान कहां पर हैं क्या किसी ने भगवान को देखा है या उनके होने के कोई सबूत है तो आपको बहुत सारे ऐसे सबूत मिल जाएंगे जो दावा करते हैं कि हां उन्होंने भगवान को देखा है वैसे तो किसी ने भी भगवान को देखा नहीं है।

फिर भी कुछ लोग ऐसे मौजूद है जो कहते हैं कि हां उन्होंने भगवान को देखा है वैसे तो भगवान हर किसी के मन में होते हैं और हमें उन्हें कहीं भी ढूंढने की जरूरत नहीं होती है हम जहां पर भी सच्चे मन से उन्हें देखना चाहते है वहां पर हम उनको देख सकते हैं।

बस इसके लिए आपको अपने हृदय को पवित्र करना होता है फिर भी बहुत से लोग कहते हैं कि क्या उन्होंने भगवान को देखा जा सकता है या फिर किसी ने भी भगवान को देखा है और इसी बारें में लोगों में बहस भी छिड़ी रहती है।

कि भगवान होते है या नहीं है या फिर यह सब कहने की बातें हैं पर यह तो हर किसी को पता है कि यदि भगवान ना हो तो हम भी ना हो , तो आज हम आपको बताएंगे कि क्या किसी ने भगवान को देखा है या कोई भगवान को देख भी सकता है।

भगवान को हम कहां देख सकते है?

hamko bhagwan kaha mil sakte hai

यदि हम बात करें कि हम भगवान को कहां-कहां पर देख सकते हैं तो ऐसी बहुत सारी जगह है जहां पर हम भगवान को देख सकते हैं दुनिया में कोई भी ऐसी जगह नहीं है जहां पर भगवान का अस्तित्व ना होता हो।

भगवान हमें कण – कण में देखने के लिए मिल जाते हैं बस इसके लिए आपका मन पवित्र होना चाहिए तभी आपको भगवान देखने के लिए मिलते हैं।

1. यदि भगवान को देखना चाहते हैं तो आप उनको मंदिरों में जाकर आराम से देख सकते हैं आपको मंदिर बहुत सारे भगवान के रूप मिल जाएंगे , जहां पर आप उनके दर्शन
कर सकते हैं।

2. अगर आप सच्चे मन से भगवान को देखना चाहते हैं तो इसके लिए आप पेड़ – पौधे या फिर पशु – पक्षियों में भी भगवान देख सकते हैं।

3. हम यदि चाहे तो भगवान को अपने अंदर भी पा सकते हैं क्योंकि भगवान हर किसी के हृदय में वास करते हैं यदि हम सच्चे मन से जो कुछ भी मांगते हैं वह हमें मिल जाता है क्योंकि हमारे मन में हमेशा भगवान का वास रहता है।

4. यदि आप भगवान को देखना चाहते हैं तो आप अपने माता-पिता और बड़े – बूढ़ों में भी भगवान देख सकते हैं हर किसी में भगवान का वास होता है यहां तक कि छोटे बच्चों को तो भगवान का रूप ही कहा जाता है।

5. अगर हम बात करें कि भगवान हमें कहां पर देखने को मिल सकते हैं तो भगवान हमें दुनियां के हर कोने में देखने के लिए मिल जाते हैं आप चाहे तो भगवान को पत्थरों में भी पा सकते हैं।

भगवान को देखने के दावे

kya kisi ne bhagwan ko dekha hai

अगर हम बात करें कि भगवान को किसी ने देखा है तो भगवान को देखने के बहुत सारे दावे हमें मिलते हैं यहां तक कि आपको बहुत सारी वीडियो भी इंटरनेट पर मिल जाएंगी।

जिनमें दावा किया जाता है कि उन्होंने भगवान को देखा है या भगवान अपने असली रूप में आयें तो आज हम आपको बताएंगे कि इनके पीछे का सच क्या है और क्या सच में किसी ने भगवान को देखा है।

1. तुलसीदास जी

अगर हम तुलसी जी के बारे में बात करें तो इन्होंने भगवान हनुमान जी को महसूस किखा है तुलसीदास का जन्म 1554 ईसवी में श्रावण मास की सप्तमी तिथि को हुआ था और इन्होंने रामचरित मानस लिखी थी।

कहा जाता है जब इन्हें रामचरितमानस लिखनी थी तब इन्होंने हनुमान जी का अनुसरण किया था और हनुमान जी की मदद के द्वारा ही इन्होंने रामचरितमानस लिखी थी तो इससे तो यही पता लगता है कि तुलसीदास ने हनुमान जी को देखा था।

तुलसीदास राम जी के बहुत बड़े भक्त थे और वह हमेशा उनकी भक्ति किया करते थे इसी वजह से उन्होंने रामचरितमानस को भी लिखा था और रामचरितमानस जिस तरह लिखी गई है उस हिसाब से तो उनकी मदद से सच में हनुमानजी ने ही की होगी।

2. मीराबाई

यदि हम मीराबाई की बात करें तो मीरा को कौन नहीं जानता है मीरा श्री कृष्ण भगवान की सबसे बड़ी भक्त थी उन्हें बचपन से ही श्रीकृष्ण को अपना पति मान लिया था और हमेशा उनकी भक्ति में रमी रहती थी जब उनके पति की मृत्यु हो गई।

इसके बाद तो उनकी भक्ति और ज्यादा बढ़ती ही चली गई , वह भक्ति में कुछ इस तरह खोई कि उन्होंने जहर को भी अमृत की भांति पी लिया था और उन्हें स्वयं भगवान श्रीकृष्ण ने बचाया था , कहा जाता है।

मीराबाई ने कई बार श्री कृष्ण के दर्शन किए थे उन्हें अक्सरकर श्रीकृष्ण के दर्शन हुआ करते थे साथ ही मीराबाई को श्री कृष्ण का सबसे बड़ा भक्त भी कहा जाता है मीरा श्रीकृष्ण से प्रेम किया करती थी।

और उनकी पत्नी और जोगन बनकर रहा करती थी मीराबाई श्री कृष्ण के प्रेम में इस तरह विलीन हुई थी कि वह सब भूल गई थी उनसे जुड़े कई सारी कथाएं आपको किताबों में पढ़ने के लिए मिल जाएंगी।

3. इंटरनेट पर वायरल वीडियों

अगर हम इंटरनेट की बात करें तो आपको इंटरनेट पर बहुत सारी ऐसी वीडियो मिल जाएंगी जिनमें भगवान को देखने का दावा किया जाता है या फिर यह कहा जाता है कि भगवान अपने असली रूप में इस पृथ्वी पर आते हैं।

आपको इन वीडियो में उनका प्रतिबिंब या कुछ ऐसा दिखाई देगा जिससे आप यह समझेंगे कि वह भगवान है पर आखिर इनके पीछे की सच्चाई क्या होती है क्या सच में भगवान इस तरह सभी के सामने आते हैं क्या वह हर किसी को दिखाई देते हैं।

यह तो सिर्फ वही बता सकते हैं जिन्होंने यह वीडियो बनाई है बहुत – सी वीडियो में आपने देखा होगा कि भगवान दूध पीते हैं अभी कुछ दिनों पहले ही ऐसी वीडियो इंटरनेट पर काफी ज्यादा वायरल हो रही थी जिनमें दिखाई दिया जाता है।

कि भोलेनाथ या कृष्ण भगवान की मूर्ति दूध पी रही होती है जब इनके पीछे की सच्चाई पता कि तो विज्ञान का कुछ और ही माना था तो इससे तो हम यह जान सकते हैं कि हां इंटरनेट पर वायरल वीडियो झूठ है।

ऐसा कुछ भी नहीं होता है हां यह बात तो सभी को पता है कि हां भगवान हम सभी के बीच में मौजूद हैं पर उन्हें अभी तक किसी ने भी नहीं देखा है और जिन्होंने उन्हें देखा था वह बहुत ही महान लोग थे।

4. मनुष्यों के दावे

बहुत से लोग दावे करते हैं कि उन्होंने हनुमानजी को देखा या फिर भोलेनाथ को देखा है क्या सच में उन लोगों ने भगवान को देखा होता है या फिर वह यह सब लोगों की वाहावाही पाने के लिए करते हैं।

यह तो किसी को भी नहीं पता होता है क्योंकि जो कोई भी भगवान को देख लेगा , वह इस तरह तो गाना गाता नहीं फिरेगा , वह तो फिर सिर्फ उन्हीं में रम जाता है जिस तरह मीराबाई और तुलसीदास हमेशा अपने भगवान में ही मगन रहते थे।

उन्हें दुनियादारी से कोई भी मतलब नहीं था तो इससे तो यही साबित होता है कि मनुष्य जो भी दावे करता है वह झूठे ही होते हैं आज तक किसी भी मनुष्य भगवान को नहीं देखा है वह सिर्फ झूठे दावे ही करता है।

5. रामकृष्ण परमहंस

अगर हम रामकृष्ण परमहंस की बात करें तो यह कालिका माता के बहुत बड़े भक्त हैं इनको काली माता ने अपनी सारी सिद्धियां दे रखी थी और इन्हें उन्होंने दर्शन भी दिए थे रामकृष्ण वैसे तो पढ़े-लिखे नहीं थे।

उन्हें कौन – सी भी भाषा का अच्छा ज्ञान नहीं था पर फिर भी वह सभी भाषाओं के अखबारों को आसानी से पढ़ लेते थे वो एक सिद्ध पुरुष थे और साथ ही उन्हें बहुत सारी सिद्धियां भी प्राप्त थी इससे हम कह सकते हैं कि हां पहले के जो महापुरुष होते थे।

उन्होंने भगवान को देखा था क्योंकि वह अपने स्वार्थ के लिए नहीं बल्कि दूसरों के स्वार्थ के लिए ही सिद्धियां प्राप्त करते थे और उनसे हमेशा लोगों की भलाई करते थे जिस वजह से भगवान उनपर खुश होकर उन्हें दर्शन दिया करते थे और उनको सिद्धियां भी देते थे।

इनको भी जरुर पढ़े:

निष्कर्ष:

तो मित्रों ये था क्या कभी किसी ने भगवान को देखा है की नहीं. हम उम्मीद करते है की इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको इस विषय के बारे में अच्छी जानकारी मिल गयी होगी.

अगर आपको पोस्ट अच्छी लगी तो प्लीज इसको शेयर जरुर करें और आपका इस विषय में क्या मानना है उसके बारे में भी निचे कमेंट में अपनी राइ जरुर शेयर करें.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *