दो मुंहे बालों से छुटकारा कैसे पाएं (आसान तरीका)

यदि हम बालों की बात करें तो बाल हमारे शरीर का सबसे सुंदर हिस्सा है और यदि हमारे सिर पर बाल ना हो तो हम बहुत ही बुरे लगते हैं इसीलिए हमें अपने बालों का खासतौर पर ध्यान रखना चाहिए पर भागदौड़ भरी जिंदगी में हम लोग अपने बालों का अच्छी तरीके से ध्यान नहीं रख पाते हैं।

जिस वजह से हमारे बाल दो मुंह होने लगते हैं और टूटने भी लगते हैं जिससे हमें काफी ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ता है क्योंकि दो मुंह बाल से आपके बाल खराब हो जाते हैं और धीरे-धीरे वह आपके बालों की ग्रोथ को भी रोक देते हैं।

बालों के दो मुंह होने के बहुत सारे कारण होते हैं यदि आप अपने बालों का अच्छी तरीके से ध्यान नहीं रखते हैं या फिर अपने खाने में हेल्दी डाइट नहीं लेते हैं तो इस वजह से भी आपके बाल दो मुंहे जाते हैं इसीलिए हमें अपने बालों की अच्छी तरीके से देखभाल करनी चाहिए।

जिससे आपके बाल दो मुंह होने से बच सकें , तो आज हम आपको बताएंगे कि आप अपने बालों को दो मुंह होने से कैसे बचा सकते हैं साथ ही ऐसा क्या करें जिससे आपके पास दो मुंह ना हो पाए और आपके बाल सुंदर बने रहे।

बाल दो मुंह क्यों हो जाते है?

do muhe balo se chutkara kaise paye

यदि हम बात करें कि हमारे बाल दो मुंह के क्यों होने लगते हैं तो इसके बहुत सारे कारण होते हैं जिस वजह से हमारे बाल दो मुंह के होने लगते हैं , तो आज हम आपको बताएंगे कि आपके बाल दो मुंह के क्यों होने लगते हैं।

1. यदि आपके बालों के नमी खत्म हो जाती हैं तो इस वजह से भी आपके बाल दो मुंह के होने लगते हैं।

2. धूल – मिट्टी और प्रदूषण की वजह से भी हमारे बाल दो मुंह के होने लगते हैं।

3. यदि आपके बालों को सही पोषण नहीं मिल पाता है और आप अपने खाने में हेल्दी डाइट नहीं लेते हैं तो इस वजह से भी आपके बाल दो मुंह के होने लगते हैं।

4. यदि आप अपने बालों की सही तरीके से देखभाल नहीं कर पाती हैं और बालों में पर्याप्त तेल नही डालती है तो इस वजह से भी आपके बाल दो मुंह के हो जाते हैं।

5. धूप की कारणों की वजह से भी आपके बालों को काफी ज्यादा नुकसान पहुंचता है और इस वजह से भी आपके बाल दो मुंह के हो जाते हैं।

6. यदि आप अपने बालों में कलर करते है तो इससे भी आपके बाल दो मुंह के हो जाते है।

दो मुंह बालों से छुटकारा पाने के कुछ टिप्स

यदि हम बात करें कि हम अपने दो मुंह बालों से छुटकारा कैसे पा सकते हैं तो इसके बहुत सारे टिप्स होते हैं जिनकी मदद से आप अपने दो मुंह बालों से कुछ ही दिनों में छुटकारा पा सकते हैं और इससे आपके बाल लंबे, घने और सुंदर हो जाते हैं।

1. यदि आप अपने बालों को पर्याप्त मात्रा में नमी देते हैं तो इससे आपके दो मुंह बालों की समस्या जड़ से खत्म हो जाती है।

2. यदि आप दो मुंहे बालों से छुटकारा पाना चाहते हैं तो आप बीयर की भी मदद ले सकते हैं इससे भी आपके दो मुंह बाल खत्म हो जाते हैं।

3. यदि आप अपने दो मुंह बालों को रोकना चाहते है तो आप अपने बालों में अडें का माक्स लगा सकते हैं इससे भी आपके दो मुंह बाल रुक जाते हैं।

4. आप चाहे तो अपने बालों में केले का माक्स भी लगा सकते हैं इससे भी आपके दो मुंह बाल रुक जाते हैं।

5. यदि आप अपने दो मुंह बालों से छुटकारा पाना चाहते हैं तो आप अपने बालों में गुनगुने तेल की मालिश भी कर सकते हैं इससे भी आपके दो मुंह बाल रुक जाते हैं।

6. यदि आप अपने दो मुंह बालों को रोकना चाहते हैं तो आपको अपने खाने में हेल्दी डाइट लेनी चाहिए जिससे आपके दो मुंह बाल रुक जाएंगे और आपको दो मुंह बालों से छुटकारा मिल जाएगा।

7. आप अपने बालों में पपीते का पेस्ट भी लगा सकते हैं इससे भी आपके बाल दो मुंह के नहीं होते हैं और आपको दो मुंह बालों से छुटकारा मिल जाता है।

8. यदि आप अपने दो मुंह बालों से छुटकारा पाना चाहते हैं तो आपको अपने बालों में शैंपू करने के बाद कंडीशनर लगाना चाहिए इससे आपके दो मुंह बाल नहीं होते है।

9. यदि आप दो मुंह बालों से परेशान है तो आप अपने बालों को छांटते और कांटते रहा करें इससे आपके बाल दो मुंह के नहीं होते हैं।

10. यदि आप दो मुंह बालो से छुटकारा पाना चाहते है तो आप मेंथी के दाने का पेस्ट अपने बालों में लगा सकते हैं इससे आपके बाल दो मुंह के नहीं होते हैं।

11 . आप चाहें तो एलोवेरा का रस को भी अपने बालों में लगा सकते हैं इससे भी आपको दो मुंह बालों से छुटकारा मिल जाता है।

दो मुंह बालों से छुटकारा पाते समय कुछ सावधानियां

do muhe balo se chutkara pane ke tips

यदि आप अपने दो मुंह बालों से छुटकारा पाना चाहते हैं तो आपको कुछ सावधानी रखनी चाहिए यदि आप कुछ सावधानी रखते हैं तो आप कुछ ही दिनों में अपने दो मुंह बालों से छुटकारा पा सकते हैं।

1. आपको रोज अपने बालों को नहीं धोना चाहिए क्योंकि यदि आप रोजाना अपने बालों को धोते हैं तो इससे बालों की नमी खत्म हो जाती है और आपके बाल दो मुंह के होने लगते हैं।

2. यदि आप अपने बालों में तेल नहीं डालते हैं और उन्हें खुला छोड़ देते हैं तो इससे भी आपके बाल दो मुंह के हो जाते हैं।

3. यदि आप बाहर जाते हैं तो आपको अपने बालों को ढक कर जाना चाहिए जिससे आपके बालों पर सूर्य की रोशनी नही पड़ पायेगी और आपके बाल दो मुंह होने से बच जायेंग।

4. यदि अपने बालों में रोज नए-नए नुक्से अपनाते हैं तो इससे भी आपके बाल दो मुंह के हो जाते हैं।

दो मुंह बाल से छुटकारा पाने का तरीका व उपाय

do muhe balo se chutkara pane ke upay

यदि आप अपने दो मुंह बालों से छुटकारा पाना चाहते हैं और अपने बालों को सुंदर और लंबा बनाना चाहते हैं तो आपको कुछ उपाय करने चाहिए जिनकी मदद से आपको दो मुंह बालों से छुटकारा मिल जाएगा।

1. एलोवेरा रस

यदि आप अपने दो मुंह बालों से छुटकारा पाना चाहती हैं तो आप एलोवेरा रस को भी अपने बालों में लगा सकती हैं इससे भी आपको दो मुंह बालों से छुटकारा मिल जाएगाI

विधि – बालों को धोने से एक घंटा पहले बालों में एलोवेरा रस को लगा लेना चाहिए और अच्छी तरीके से मालिश करनी चाहिए फिर अपने बालों का जूड़ा बांधकर उन्हें ऐसे ही छोड़ देना चाहिए।

फिर 1 घंटे के बाद अपने बालों को शैंपू की मदद से धो लेना चाहिए यदि आप ऐसा हफ्ते में दो से तीन करते है तो आपको दो मुंह बालों से छुटकारा मिल जाता है।

क्योंकि एलोवेरा रस में बहुत सारे ऐसे तत्व पाए जाते हैं जो आपके बालों को दो मुंह बालों से छुटकारा दिलाते हैं और आपके बालों को चमकदार और सुंदर बनाते हैं।

2. दाना मेथी

यदि आप अपने बालों को दो मुंह बालों से छुटकारा दिलाना चाहते हैं तो आप मेथीदाना के पानी का भी इस्तेमाल कर सकते हैं साथ ही मेथी का पेस्ट लगा सकते हैं इससे आपके दो मुंह बाल जड़ से खत्म हो जाते हैं।

विधि – रात को दाना मेथी को भिगो देना चाहिए इसके बाद सुबह उठकर उसे छान लेना चाहिए और उस पानी को एक तरफ रख देना चाहिए इसके बाद उस दाना मेथी का पेस्ट बनाकर बालों में लगाना चाहिए।

और 1 घंटे के लिए छोड़ देना चाहिए फिर 1 घंटे बाद उसी से अपने बालों को धो लेना चाहिए और फिर बालों को शैम्पू से तरीके से धो लेना चाहिए , इसके बाद उन्हें सुखाकर उनमें तेल लगाना चाहिए।

यदि आप ऐसा हफ्ते में दो बार भी करते हैं तो इससे आपको दो मुंह बालों से छुटकारा मिल जाता है क्योंकि मेथी दाना में बहुत सारे ऐसे तत्व पाए जाते हैं जो आपको दो मुंह बालों से छुटकारा दिलाते हैं।

3. अडें का मास्क

यदि आप अपने बालों को दो मुंह से छुटकारा दिलाना चाहते हैं तो आप अंडे का मास्क भी अपने बालों में लगा सकते हैं इससे आपके दो मुंह बाल खत्म हो जाते हैं।

विधि – आपको एक मेहंदी का पैकेट लेना चाहिए और फिर उसमें दो अंडों को मिलाकर उसे अपने बालों में लगाना चाहिए , यदि आप चाहें तो अंडे का खाली मास्क भी अपने बालों में लगा सकती हैं।

और इसके बाद बालों को 1 घंटे के लिए छोड़ दें और फिर अपने बालों को पानी और शैम्पू की मदद से धो लेना चाहिए , यदि आप ऐसा महीने में एक बार करते हैं या फिर 15 दिन में एक बार भी करते हैं।

तो इससे आपके दो मुंह बाल ठीक हो जाते हैं क्योंकि अंडे में कुछ ऐसे तत्व पाए जाते हैं जो आपके दो मुंह बालों से छुटकारा दिलाता है और आपके बालों को चमकदार बनाता है।

4. केले और दही का पेस्ट

यदि आप दो मुंह बालों से छुटकारा चाहते हैं तो आप केले और दही का पेस्ट भी अपने बालों में लगा सकते हैं इससे आपके बाल दो मुंह नहीं होते हैं और आपको दो मुंह बालों से छुटकारा मिल जाता है।

विधि – एक केला को एक कटोरी दही में मिलाकर पैक तैयार कर लें और फिर उसे अपने बालों में लगायें और 1 से 2 घंटे बालों में लगा रहने दें , फिर अपने बालों को शैंपू की मदद से धो लें।

यदि आप ऐसा हफ्ते में दो बार भी करते हैं तो आपको दो मुंह बालों से छुटकारा मिल जाता है और आपके बाल चमकदार भी हो जाते हैंक्योंकि दही में कैल्शियम के साथ केले में कुछ ऐसे तत्व मौजूद होते हैं।

जो आपके दो मुंह बालों को जड़ से खत्म कर देता है और आपको दो मुंह बालों से आपको छुटकारा दिलाता है जिससे आपके बाल सुंदर और चमकदार हो जाते है।

5. सरसों के तेल से मालिश

यदि आप अपने दो मुंह बालों की समस्या से परेशान हैं तो आप अपने बालों में सरसों के तेल से मालिश कर सकते हैं इससे आपके दो मुंह बालों की समस्या खत्म हो जाती है।

विधि – रात में सोने से पहले आप अपने बालों की सरसों के तेल से अच्छी तरीके से मालिश करें और फिर बालों का जूड़ा बनाकर उन्हें रात भर के लिए ऐसे ही छोड़ देना चाहिए फिर सुबह उठकर अपने बालों को शैंपू से धो लेना चाहिए।

यदि आप ऐसा हफ्ते में दो से तीन बार भी करते हैं तो आपको दो मुंह बालों से छुटकारा मिल जाता है और आपके बाल सुंदर और घने हो जाते हैं क्योंकि सरसों का तेल बालों के लिए बहुत ही लाभदायक माना जाता है।

6 . बीयर

यदि आप अपने दो मुंह बालों की समस्या से परेशान हैं तो आप बियर से भी अपने बालों को धो सकते हैं इससे भी आपके दो मुंह बाल खत्म हो जाते हैं।

विधि – नहाने से पहले आपको अपने बालों में बीयर से अच्छी तरीके से मालिश करनी चाहिए या फिर आप बीयर अपने बालों को धो भी सकते हैं बीयर से मालिश करने के बाद अपने बालों को 15 से 20 मिनट तक ऐसा ही छोड़ दें।

और फिर शैंपू की मदद से अपने बालों को धो लें , यदि आप ऐसा हफ्ते में एक बार भी करते हैं तो कुछ ही दिनों में आपको दो मुंह बालों से छुटकारा मिल जाता है।

और आपके बाल सुंदर हो जाते हैं क्योंकि बीयर दो मुंह बालों को खत्म करने में काफी ज्यादा मददगार साबित होती है और इससे कुछ ही दिनों में आपको दो मुंह बालों की समस्या से छुटकारा मिल जाता हैं।

7. पपीता

यदि आप दो मुंह बालों से छुटकारा पाना चाहते हैं तो आप अपने बालों में पपीते का पेस्ट भी लगा सकते हैं इससे भी आपको दो मुंह बालों से छुटकारा मिल जाता है।

विधि – एक कटोरी पपीते का पेस्ट नहाने से पहले अपने बालों में लगाएं और फिर 1 घंटे के लिए उसे छोड़ दें , जब पेस्ट अच्छी तरीके से सूख जाए तो आप अपने बालों को साफ पानी की मदद से धो लें फिर बालों में शैंपू करेंI

यदि आप ऐसा हफ्ते में दो बार भी करते हैं तो आपको दो मुंह बालों से छुटकारा मिल जाता है और आपके बाल सुंदर हो जाते हैं क्योंकि पपीते में कुछ ऐसे तत्व पाए जाते हैं जो आपके दो मुंह बालों को जड़ से खत्म कर देते हैं और आपके बालों को सुंदर बनाते हैं।

इनको भी जरुर पढ़े:

निष्कर्ष:

तो दोस्तों ये था दो मुंहे बालों से छुटकारा कैसे पाएं, हम उम्मीद करते है की इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपको दो मुंहे बालों से छुटकारा पाने का तरीका व उपाय पता चल गया होगा.

अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी तो प्लीज इसको शेयर जरुर करें ताकि अधिक से अधिक लोगो को इस आर्टिकल से मद्दद मिल पाए.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *