छोटी आंखों को बड़ा कैसे करें | Big Eyes Makeup Tips in Hindi

आजकल हर कोई अपनी आंखों को बड़ा बनाना चाहता है इसके लिए वह मेकअप का सारा लेता है क्योंकि मेकअप की मदद से आप अपनी छोटी आंखों को बड़ा कर सकते हैं क्योंकि बड़ी आंखें आपके चेहरे की खूबसूरती में चार चांद लगा देती हैं।

और इससे सभी की निगाहें सिर्फ आपकी ही आंखों पर टिक जाती हैं यदि आपकी आंखें बड़ी और सुंदर दिखती है तो सभी लोग आपको ही देखते हैं पर आजकल भागदौड़ भरी जिंदगी में हम लोग अपनी आंखों का अच्छी तरीके से ध्यान नहीं रख पाते।

इस वजह से हमारी आंखें छोटी हो जाती हैं पर आप मेकअप की मदद से अपनी आंखों को बड़ा कर सकते हैं चाहे आपकी आंखें कितनी भी छोटी क्यों ना हो पर आप मेकअप से अपनी आंखों को बड़ा दिखाने में मदद कर सकते है।

जिससे आप खूबसूरत नजर आने लगते हैं चाहे शादी हो या पार्टी आप हर किसी फंक्शन में अपनी आंखों को बड़ा कर सकते हैं तो आज हम आपको बताएंगे कि आप मेकअप की मदद से अपनी आंखों को छोटे से बड़ा कैसे कर सकते हैं।

आंखें छोटी क्यों रह या हो जाती है?

choti aankhon ko bada kaise kare

यदि हम बात करें कि हमारी आंखें छोटी क्यों रह जाती हैं तो इसके बहुत सारे कारण हो सकते हैं जिनकी वजह से हमारी आंखें छोटी रहे या हो जाती हैं।

1. यदि हम अपनी आंखों की सही तरीके से देखभाल नहीं करते हैं तो इस वजह से हमारी आंखें छोटी नजर आने लगती है।

2. यदि हम पर्याप्त मात्रा में नींद नहीं ले पाते हैं या हमारी नींद पूरी नहीं हो पाती है तो इस वजह से भी हमारी आंखें छोटी दिखाई देने लगती हैं।

3. थकान की वजह से भी हमारी आंखें छोटी दिखाई देने लगती हैं।

4. यदि हमारी आंखों के नीचे काले सर्कल हो जाते हैं तो इस वजह से भी हमारी आंखें छोटी दिखाई देने लगती है।

छोटी आंखों को बड़ा करने के कुछ टिप्स

aankhon ko bada karne ke tips

यदि आप अपनी छोटी आंखों को बड़ा करना चाहती हैं तो इसमें मेकअप आपकी मदद कर सकता है आप अपनी आंखों को मेकअप की मदद से बड़ा कर सकती हैं।

1. आंखों पर मेकअप करने से पहले हमें अपनी आंखों के नीचे अंडर आई कंसीलर लगाना चाहिए इससे आपकी आंखों के नीचे डार्क सर्कल छुप जाते हैं पर आपको अपनी स्किन से मैच करता हुआ ही अंडर आई कंसीलर लेना चाहिए।

2. इसके बाद हमें अपनी पलकों पर मस्कारा लगाना चाहिए और फिर आईशैड से अपनी पलकों को कलर करना चाहिए।

3. आप काजल की जगह वॉटरलाइन सफेद या न्यूड आईलाइनर लगा सकती है इससे आपकी आंखें बड़ी नजर आने लगती हैं।

4 . इसके बाद हमें अपनी आंखों पर आईलाइनर लगाना चाहिए आईलाइनर को पलकों पर अंदर से बाहर की ओर फ्लिक करना चाहिए आप फ्लिक को अपने हिसाब से छोटा या बड़ा रख सकते है।

5. इसके बाद आप अपनी आंखों पर हाईलाइटर का उपयोग कर सकते हैं हाईलाइटर आपकी आंखों को बड़ा दिखाने में मदद करता है और यह आपकी आंखों की सुंदरता को भी बढ़ाता है।

आंखों कों बड़ा करते समय कुछ सावधानियां

यदि आपकी आंखें छोटी हैं और आप अपनी आंखों को मेकअप की मदद से बड़ा करना चाहती हैं तो आपको कुछ सावधानियां रखनी चाहिए जिससे आपकी आंखें सुंदर और बड़ी दिखें।

1. हमें अपनी आंखों पर काजल का उपयोग नहीं करना चाहिए क्योंकि काजल बिखर कर आपकी आंखों के आसपास काले घेरे बना सकता है जिसके कारण आपकी आंखें छोटी नजर आ सकती हैं।

2. यदि आप अपनी आंखों को बड़ा दिखाना चाहते हैं तो आपको हमेशा डार्क कलर का यूज़ करना चाहिए ना कि हल्के कलर।

3. आंखों का मेकअप करने से पहले यदि आप अपनी आंखों को धुलते नहीं है तो इससे आपका मेकअप सही तरीके से अप्लाई नहीं हो पाता है।

4. हमें अपनी आंखों पर मेकअप बड़ी सावधानीपूर्वक करना चाहिए क्योंकि जल्दबाजी में आपकी आंखों का मेकअप खराब हो सकता है।

मेकअप करके छोटी आंखों को बड़ा करने के उपाय

choti aankhon ko bada karne ke upay

यदि आप अपनी छोटी आंखों से परेशान हैं तो आप मेकअप की मदद से अपनी आंखों को बड़ा कर सकते हैं और अपनी आंखों को बड़ा बना सकते हैं जिससे आपकी आंखें बड़ी और सुंदर दिखने लगते हैं।

1 . आंखों को अच्छी तरह साफ करें

आंखों पर मेकअप करने से पहले हमें अपने आंखों को ठंडे पानी से अच्छी तरीके से साफ करना चाहिए इसके बाद बर्फ की मदद से अपनी आंखों की मसाज करनी चाहिए l

इससे आपकी आंखों में चमक आ जाती है और इससे आपकी आंखों का मेकअप भी काफी देर तक टिका रहता है।

2. कंसीलर लगायें

आंखों के मेकअप की शुरुआत अंडर आई कंसीलर से करना चाहिए क्योंकि यह आपकी आंखों के नीचे डार्क सर्कल को छुपाता है इसके लिए आपको अंडर आई कंसीलर का इस्तेमाल करना चाहिए।

आपको आई कंसीलर अपनी स्किन से मिलता हुआ ही लेना चाहिए जिससे आपकी आंखे बड़ी नजर आ सकती हैं।

3. आइशेडों का इस्तेमाल

इसके बाद हमें अपनी पलकों पर आईशेड का इस्तेमाल करना चाहिए यदि आप अपनी आंखों को बड़ा दिखाना चाहते हैं तो आपको डार्क कलर के आईशेड का इस्तेमाल करना चाहिए।

जिससे आपकी आंखे बड़ी और सुंदर नजर आ सकती हैं आप अपने कपड़ों से मैच करते हुए भी आईशेड का इस्तेमाल कर सकती हैं पर आपको बोल्ड आईशेड ही यूज करने है जिससे आपकी आंखे बड़ी दिख सकती हैं।

4. पलकों पर मस्करा लगायें

आईशेड के बाद हमें अपनी पलकों पर मस्कारा लगाना चाहिए जिससे आपकी पलकें घनी और बडी नजर आ सकती , यदि आपकी पलकें ज्यादा लंबी नहीं है और ना ही घनी है।

तो आप नकली पलकों का इस्तेमाल भी कर सकते हैं इससे आपकी पलकें लंबी और घनी नजर आती हैं और यह आपकी आंखों को भी बड़ा दिखाने में मदद करती हैं जिससे आपकी आंखे बड़ी नजर आती है।

5. काजल लगायें

इसके बाद बारी आती है काजल की , यदि आप अपनी आंखों पर काजल लगाते हैं तो काजल आपकी आंखों पर फैलकर उन्हें काला कर देता है जिस वजह से आपकी आंखें छोटी नजर आने लगती हैं।

आप काजल की जगह वॉटरलाइनर सफेद या फिर न्यूड आईलाइनर का भी इस्तेमाल कर सकती हैं यह भी आपकी आंखों को बड़ा दिखाने में मदद करता है या फिर आप वाटरप्रूफ काजल लगा सकती है।

6. आईलाइनर का इस्तेमाल

इसके बाद हमें अपनी आंखों पर आईलाइनर लगाना चाहिए हमें अपनी पलकों पर अंदर से बाहर की तरफ आईलाइनर को फ्लिक करते हुए खींचना चाहिए।

आप फ्लिक को अपने हिसाब से छोटा या बड़ा कर सकते हैं इससे आपकी आंखे बड़ी नजर आने लगती हैं आईलाइनर आपकी आंखों को बड़ा दिखाने में मदद करता है।

7. हाईलाइटर करें

इसके बाद हमें सबसे अंत में अपनी आंखों को हाईलाइटर करना चाहिए इसके लिए आप अपनी आंखों के कोनों पर हाईलाइटर को लगा सकते हैं।

और अपनी पलकों को भी हाईलाइटर कर सकते हैं इससे आपकी आंखें बड़ी और सुंदर नजर आने लगती है क्योंकि यह आपकी आंखों को बड़ा दिखाने में मदद करता है।

निष्कर्ष:

तो दोस्तों ये था छोटी आंखों को बड़ा कैसे करें, हम उम्मीद करते है की इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आप अपनी आंखों को और भी ज्यादा आकर्षक बना सकते हो.

अगर पोस्ट अच्छी लगी तो प्लीज इसको शेयर जरुर करें और दुसरे बाटी टिप्स वाले पोस्ट को भी हमारी साईट पर जरुर पढ़े आपको बहुत अच्छी टिप्स पढ़ने को मिलेंगे.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *