100+ Best Romantic Love Tips in Hindi | ऐसे लव टिप्स जो दीवाना बना दे

हेल्लो फ्रेंड्स आज में आपके साथ बहुत ही रोमांटिक लव टिप्स शेयर करने वाली हु जो की हर बॉयफ्रेंड, गर्लफ्रेंड, हस्बैंड और वाइफ के लिए बहुत फायदेमंद साबित होगा और ये सभी टिप्स उनको अपनी love लाइफ को बेहतर और मजबूत बनाने में बहुत ही ज्यादा हेल्प करेगी.

प्यार का रिश्ता बहुत ही नाजुक और कोमल होता है इसलिए हमको अपने रिलेशनशिप को हमेशा बेहतर बनाने की कोशिश करते रहना चाहिए.

हम अपने रिलेशनशिप को जितना बेहतर बनायेंगे उतना ही आपके लव लाइफ में सुकून मिलेगा और आपका पार्टनर भी आपको बहुत ज्यादा प्यार करेगा. तो फिर चलो दोस्तों इस पोस्ट को शुरू करते है.

में इस पोस्ट को अलग अलग सेक्शन में स्प्लिट करने वाली हु ताकि लोगो को पोस्ट समझने के आसानी हो.

100+ ऐसे लव टिप्स जो दीवाना बना दे

love tips in hindi

1. उनकी रेपेक्ट करें

आपको पार्टनर की हमेशा रेपेक्ट करनी चाहिए, क्यूंकि वो आपसे प्यार करते है और एक अच्छा साथी होने के नाते आपको उसकी इज्जत करनी चाहिए.

लेकिन आजकल के लोग इसको इग्नोर करते है जिसकी वजह वो अपने पार्टनर की कोई रेस्पेक्ट ही नहीं करते है. देखो दोस्तों ये बहुत ही गलत बात है यदि आप उससे सच्चे दिल से प्यार करते हो तो आपको उसकी हमेशा रेपेक्ट करनी ही होगी.

2. उनको प्यार देना चाहिए

आपको अपने पार्टनर को हमेशा वो प्यार देना चाहिए जिसका वो हक़दार है फिर चाहे वो आपका बॉयफ्रेंड, girlfriend, हस्बैंड या वाइफ कोई भी हो.

यदि आप अपने पार्टनर को वो प्यार देने में कामयाब हो जाओगे जिसकी उसको चाह है तो आप उसको हमेशा खुश रखने में सफल होंगे.

लेकिन आजकल इस चीज में बहुत प्रॉब्लम देखने को मिलती है, जब लड़का और लड़की को एक दुसरे से प्यार होगा है तो उस टाइम पर उनके प्यार की कोई सीमा ही नहीं होती है और वो दोनों एक दुसरे से अपने जान से भी ज्यादा प्यार करते है.

लेकिन जैसे जैसे वक़्त गुजरता है उनके प्यार में बहुत कमी आने लग जाती है फिर चाहे इसमें हम बॉयफ्रेंड, gf, हस्बैंड या वाइफ किसी की भी बात कर ले अक्सर यही देखगा गया है.

लेकिन आपको हमेशा एक बात को ध्यान में रखना है की सच्चा प्यार हमेशा समय के साथ बढ़ता है और यदि इसमें कोई कमी आजाये सो समझ लीजिये की आपके रिलेशनशिप में कही ना कही प्रॉब्लम हो रही है और आपको उसका सलूशन निकालना ही होगा.

3. उनको इग्नोर ना करें

आपको कभी भी अपने पार्टनर को इग्नोर नहीं करना चाहिए इससे उसके दिल में बहुत दुख होता है और उसका मन पूरी तरह से टूट जाता है. किसी को भी इग्नोर करना पसंद नहीं होता है और अगर ये उसका पार्टनर कर रहा है तो फिर तो दिल खून के आंसू रोता है.

चाहे लाइफ में कुछ भी हो जाये आपको अपने पार्टनर को कभी भी इग्नोर नहीं करना चाहिए वरना कुछ टाइम के बाद ऐसा होता है की आपका पार्टनर भी आपको इग्नोर करना स्टार्ट कर देता है और फिर इसके बाद ब्रेकअप या divorce होने में ज्यादा टाइम भी नहीं लगता है.

4. हमेशा वफादार रहें

ये तो सबसे जरुर लव टिप है जो की हर किसी को अपने दिमाग में हमेशा रखना चाहिए की हमको अपने पार्टनर के साथ हमेशा वफादार रहना चाहिए और उसको कभी भी चीट या धोखा नहीं देना है.

यदि कोई भी बॉयफ्रेंड, गर्लफ्रेंड, पति या पत्नी अपने पार्टनर को धोखा देते है तो इससे बड़ा पाप और कोई नहीं है. बहुत लोग सोचते है की हम बहुत चालाक है और हमारी चोरी कभी भी पकड़ी नहीं जाएगी.

लेकिन फ्रेंड्स एक बात में आपको १००% बोलती हु की चाहे आप अपने आप को कितना भी चालाक और चतुर समझो एक ना एक दिन सच सामने आ ही जाता है.

और जब ये सच आपके पार्टनर को पता चलेगा तो समझ लो की फिर तो आपका रिश्ता पूरी तरह से बर्बाद हो जायेगा और आप दुबारा से उस इंसान का प्यार और भरोसा जीतने में कभी कामयाब नहीं हो पाओगे.

5. एक दुसरे पर ट्रस्ट करे

किसी भी रिश्ते को मजबूत बनाने के लिए एक दुसरे पर ट्रस्ट करना बहुत जरुरी होता है. बिना भरोसे के हमेशा रिश्ते में लड़ाई, झगड़ा होते रहता है.

जब आप अपने पार्टनर पर ट्रस्ट करते हो तो उसका कॉन्फिडेंस बहुत ज्यादा बढ़ जाता है और उसको दिल से बहुत जायदा अच्छा लगता है की उसका पार्टनर उसपर कितना भरोसा करता है.

यदि उनका मन कभी कबर भटक भी जाता है तो उनको ये बात याद आती है और फिर वो ऐसा कोई भी काम नहीं करते है जिससे की उनके पार्टनर का भरोसा और ट्रस्ट लेवल टूट जाये.

6. कभी शक ना करें

यदि आप अपने रिलेशनशिप को लंबे समय तक चलाना चाहते हो तो आपको अपने पार्टनर पर गलत्फैमी की वजह से शक नहीं करना चाहिए.

यदि आपके पार्टनर ने आपको धोखा दिया है या फिर कोई ऐसा काम कर रहे है जो की आपको पसंद नहीं है तो आप साफ़ साफ़ अपने पार्टनर को बोल दीजिये की जो कुछ भी चल रहा है वो ठीक नहीं है.

लेकिन बिना कोई वजह के शक करना बहुत ख़राब आदत होती है, शक की वजह से ना जाने कितने अच्छे और प्यारे रिश्ते टूट कर बिखर जाते है. शक करना एक ऐसी बीमारी है जो की हमारे पुरे हस्ते खेले परिवार या रिश्ते को बर्बाद कर के रख देता है.

यदि आपको कोई बात है जो परेशान कर रही है तो आपको सीधे अपने पार्टनर से अपने दिल की बात बोल देनी चाहिए इससे आपका मन बहुत हल्का होगा और यदि कोई गलत काम हो रहा है तो उसका भी आपको पता चल जायेगा.

7. उनको समय दीजिये

चाहे आप अपनी लाइफ, करियर या बिजनेस में कितने भी बिजी क्यों ना हो आपको अपने पार्टनर के लिए हमेशा टाइम निकालना ही होगा और आपको कभी भी उसको अलका नहीं छोड़ना है.

आजकल ऐसा देखा जाता है की लोग अपने काम में इतने जायदा व्यस्त हो जाते है की वो अपने पार्टनर के लिए थोडा सा भी टाइम नहीं निकाल पाते है और इसकी वजह से बहुत सारी प्रॉब्लम हो सकती है.

खास करके यदि यदि आप अपनी girlfriend या वाइफ को टाइम नहीं देते हो तो इससे हो सकता है की वो कुछ ऐसा करने लग जाये जो की आपको बिलकुल भी पसंद ना हो.

दोस्तों हमको पता है की आजके टाइम में हर किसी को अपना करियर, बिजनेस और पैसे कमाना होता है लेकिन इसका ये बिलकुल भी मतलब नहीं है की आप अपने पार्टनर को थोडा भी समय ना दे पाओ.

यदि आप कुछ दिनों के लिए बहुत बिजी हो या आपको पता है की आपको अपने पार्टनर के लिए टाइम नहीं मिल पायेगा तो आप इस बात को अपने पार्टनर से जरुर बोले इससे उसको बहुत अच्छा लगेगा और आपसे नाराज भी नहीं होंगे.

इनको भी अवश्य पढ़े:

निष्कर्ष:

तो फ्रेंड्स में उम्मीद करती हु की आपको मेरा ये लव टिप्स जरुर अच्छा लगा होगा, यदि आप अपनी लाइफ लाइफ के बारे में मुझसे कुछ शेयर करना चाहते हो या आपके दिल में कोई भी बात है तो आप कमेंट में मुझसे अपने दिल की बात और प्रॉब्लम को शेयर कर सकते हो.

में आपकी जरुर हेल्प करने की कोशिश करुँगी, दोस्तों में चाहती हु की आप इस पोस्ट को शेयर भी जरुर करे क्यूंकि इन सभी लव टिप्स की मद्दद से लोग अपने रिलेशनशिप को बेहतर बना सकते है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *