भगवान होने के 11 असली सबूत व प्रमाण | Real Proof Of God in Hindi

आजकल हर कोई भगवान को मानता है क्योंकि भगवान हर किसी के दिल में बसे हुए हैं और सभी जानते हैं कि यदि भगवान ना हो , तो यह दुनिया भी ना हो पर फिर भी कुछ लोग भगवान के होने के सबूत मांगते हैं और वह जानना चाहते हैं।

कि भगवान होते हैं या नहीं और यदि भगवान होते हैं तो दिखाई क्यों नहीं देते हैं वैसे यह तो सभी को पता है कि हां भगवान होते हैं हमें भगवान होने के सबूत मिले या ना मिले फिर भी यह बात कोई भी झूठला नहीं सकता है कि भगवान इस पृथ्वी पर या इस संसार में मौजूद नही है।

जिस तरह हवा , पानी, पेड़ – पौधे इस पृथ्वी पर है उसी तरह भगवान भी हमारे बीच में उपस्थित हैं क्योंकि यदि भगवान ना होते तो यह सब कैसे होता है और रही बात भगवान होने के सबूत तो बहुत से ऐसे सबूत है जिन से पता लगता है।

कि हां भगवान है और आज भी वह हमारे बीच में रह रहे हैं भले ही वह हमें दिखाई नहीं देते हैं पर भगवान हमारे बीच में ही है तो आज हम आपको भगवान होने के सबूत बताएंगे जिनसे आपको पता लग जाएगा कि हां भगवान हैं और वो हमारे बीच में ही उपस्थित है।

भगवान होने के 11 रियल सबूत व प्रमाण

bhagwan hone ke saboot

यदि हम बात करें कि भगवान है या नहीं है और उनके होने के क्या सबूत है तो इस दुनिया में कोई एक भगवान नहीं है उनके हजारों अवतार हुए हैं जिनमें उन्होंने अलग-अलग अवतार लेकर पृथ्वी का उद्धार किया है।

और उन्हीं अवतरों को आज लोग बड़ी आस्था से पूजते हैं चाहे फिर वह भोले – शंकर हो या फिर कृष्ण – कन्हैया या फिर राम सब एक ही थे पर उन्होंने अलग-अलग अवतार लियें , तो आज हम आपको बताएंगे कि भगवान के होने के क्या सबूत है।

1. कैलाश पर्वत

यदि हम कैलाश पर्वत की बात करें तो कैलाश पर्वत को भोलेनाथ का निजी स्थान भी माना जाता है जहां पर वह रहा करते थे और कहते हैं कि आज भी भोलेनाथ कैलाश पर्वत पर विराजमान है इसीलिए तो कोई भी कैलाश पर्वत पर नहीं जा पाता है।

यहां तक कि कैलाश पर्वत के ऊपर हवाई जहाज भी नहीं गुजरता है क्योंकि वहां से गुजरने की किसी को भी अनुमति नहीं है आज तक बहुत से लोगों ने कैलाश पर्वत पर चढ़ने की कोशिश की है पर किसी को भी सफलता हासिल नहीं हुई है।

आखिर ऐसा क्यों है कि कोई भी कैलाश पर्वत पर क्यों नहीं जा पाता है जबकि कैलाश पर्वत , एवरेस्ट पर्वत की अपेक्षा कम ऊंचा है पर फिर भी आज तक कोई भी कैलाश पर्वत पर नहीं पहुंच सका है और वहां पर ‘ओम’ शब्द की गूंजने की आवाज आती है।

जो पूरे वातावरण में फैली रहती है साथ ही जो भी कैलाश पर्वत घूमने के लिए जाता है तो वहां पर उन्हें मानसरोवर मिलता है जहां पर पार्वती और शिव जी अपना समय बिताते थे , साथ ही वहां पर और भी बहुत – सी ऐसी चीजें देखने को मिलती हैं।

जो भोलेनाथ से संबंधित हैं कैलाश पर्वत एक ऐसी जगह है जहां पर जाने से आपके सारे पाप और आपका मन बिल्कुल शांत हो जाता है तो इससे तो हम यह कह सकते हैं कि हां भोलेनाथ आज भी इस पृथ्वी पर मौजूद हैं और वो जहां पर रहते हैं वह कहीं और नहीं बल्कि कैलाश पर्वत ही है।

2. द्वारका नागरी

यदि हम द्वारका नगरी की बात करें तो द्वारका नगरी को कृष्ण भगवान ने बसाया था जिन्हें विष्णु जी का अवतार भी माना जाता था और आज सभी लोग कृष्ण भगवान को बड़ी आस्था से पूजते हैं कृष्ण भगवान का जन्म मथुरा में हुआ था।

और उनके माता-पिता का नाम देवकी और वासुदेव था और उनके बहुत सारे चमत्कार ऐसे हैं जो आज भी गोकुल और मथुरा में आपको देखने के लिए मिल जाते हैं साथ ही उन्होंने द्वारका नगरी को भी बसाया था जो आज के समय में समुद्र में डूबी हुई है।

साथ ही बहुत सारी ऐसी चीजें हैं जिनसे हम यह पता लगा सकते हैं कि हां कृष्ण भगवान मथुरा में रहते थे साथ ही उन्होंने बहुत सारे असुरों को भी मारा था जिनमें उनके मामा कंस भी शामिल थे , इससे तो यही पता लगता है।

कि भगवान हर युग में अवतार लेते हैं क्योंकि जब – जब पृथ्वी पर पाप बढ़ता है तब – तब भगवान अवतार लेकर इस पृथ्वी का उद्धार करते हैं तभी तो उन्होंने कृष्ण का अवतार लेकर कंस का वध किया था और साथ ही इस पृथ्वी को बचाया था।

3. गीता और महाभारत

यदि हम गीता और महाभारत के बारे में जानें तो हमें पता लगता है गीता को स्वयं भगवान कृष्ण ने अर्जुन को सुनाया था और महाभारत सच में हुआ था क्योंकि आज के समय में महाभारत से जुड़े बहुत सारी चीजें हमें देखने को मिलती हैं।

और इसका सबसे बड़ा प्रमाण है कि महाभारत में जो भी वस्तु का उपयोग किया गया था वह आज भी इस पृथ्वी पर मौजूद है और भगवान होने का सबसे बड़ा सबूत गीता है जिसे आज भी लोग बड़ी आस्था के साथ पूज्यते और पढ़ते हैं।

क्योंकि गीता को स्वयं श्री कृष्ण भगवान ने ही सुनाई थी तो इससे तो हम यह कह सकते हैं कि हां भगवान होते हैं और उनके होने के बहुत सारे सबूत मौजूद हैं जिन्हें कोई झूठला नही सकता है।

4. राम भगवान

यदि हम श्रीराम की बात करें तो उनसे कोई भी अनजान नहीं है क्योंकि श्रीराम को सभी लोग पुरुषोत्तम राम के नाम से भी जानते हैं राम नाम सभी को बड़ा ही सुकून देता है और उनसे जुड़े बहुत सारे किस आज भी इस पृथ्वी पर मौजूद है।

उनसे जुड़ी बहुत सारी चीज है जो आज भी हम लोगों को देखने के लिए मिल जाती है फिर चाहे वह अयोध्या हो या फिर लंका हर जगह राम के आपको सबूत होने के मिलेंगे यदि आप भगवान राम से मिलना चाहते हैं तो आप आज भी अयोध्या जा सकते हैं।

वहां पर आपको राम साक्षात् मिल जाएंगे , क्योंकि वहां के लोग आज भी अपने राजा राम को बड़े आस्था के साथ पूजते हैं और उनको मानते हैं राम से जुड़ी बहुत सारी चीज चाहे वह रामसेतु हो , या फिर राम पत्थर हो या फिर और भी बहुत सारी चीज है।

जो आज भी अयोध्या या फिर बहुत से मंदिरों में हमें देखने के लिए मिल जाती हैं और साथ ही उनके भाई लक्ष्मण जो शेषनाग का अवतार थे उनसे जुड़े किस्से भी हमें सुनने के लिए मिल जाते हैं।

5. गंगा माता

दुनिया की सबसे पवित्र नदी गंगा जिससे कोई भी अनजान नहीं है और लोग कहते हैं यदि आप गंगा में स्नान कर लेते हैं तो आपके सारे पाप धुल जाते हैं गंगा को पृथ्वी पर भागीरथी लाए थे , गंगा हमेशा भोलेनाथ के जटाओं में रहती थी।

पर जब पृथ्वी पर पानी की कमी हुई तो भागीरथ स्वयं भोलेनाथ के पास जाकर उनकी तपस्या की और उनसे गंगा को मांगकर पृथ्वी पर लाए जिससे लोगों का उद्धार हुआ और आज के समय में भी गंगा हम लोगों के सामने साक्षात रूप में रहती हैं।

यदि गंगा जल में किसी भी चीज को डाल दिया जाए तो वह शुद्ध हो जाती है और गंगा के पानी में कभी भी कीड़े नहीं पड़ते हैं चाहे आप उस पानी को 100 साल तक क्यों ना रखें रहे , इसीलिए तो गंगा जल का उपयोग हम लोग पूजा पाठ में करते हैं।

क्योंकि कहते हैं यदि गंगाजल को जिस जगह पर छिड़क दिया जाए तो वहां की सारी नकारात्मक ऊर्जा खत्म हो जाती है साथ ही आपके सारे पाप धुल जाते हैं इसीलिए तो जहां – जहां गंगा बहती है वहां पर लोगों की भीड़ हमेशा लगी ही रहती है।

6. सूर्य देव

यदि हम सूर्य देव की बात करें तो इनके सबूत देने की कोई भी जरूरत नहीं है क्योंकि सूर्यदेव तो सदा हम लोगों के सामने रहते हैं यदि सूर्य ना हो तो हम लोगों भी ना जी पाएं क्योंकि सूर्य हमें रोशनी प्रदान करते हैं।

जिससे हम लोग सवेरा देख पाते हैं तो इनके होने की तो कोई शंका ही नहीं होती है साथ ही सूर्य देव के बहुत सारे मंदिर भी हमारे पृथ्वी पर मौजूद है सूर्य देव को रोगनाशक भी कहा जाता है क्योंकि सूर्य देव हमें सारे रोगों से मुक्त करते हैं।

यदि हम सुबह नहा धोकर सूर्य देव के ऊपर जल चढ़ाते हैं तो इससे हमारे सारे दोष दूर हो जाते हैं साथ ही सूर्य देव के मंदिर भी बहुत सारे प्रथ्वी पर मौजूद है जो लोगों को सूर्यदेव के होने का अवगत करता है।

साथ ही वहां पर बहुत ज्यादा मात्रा में लोग जाते भी हैं क्योंकि वहां जाने से आपको रोगों से मुक्ति मिल जाती है तो इससे तो यही सिद्ध होता है कि हां भगवान आज भी इस पृथ्वी पर किसी ना किसी रूप में मौजूद हैं।

7. हनुमान जी

हनुमान जी आज भी साक्षात् इस पृथ्वी पर मौजूद है क्योंकि उन्हें अमरता का वरदान प्राप्त हुआ था और लोग बताते हैं कि हनुमान जी हर समय पृथ्वी पर इधर से उधर भ्रमण करते रहते हैं और वह अपने भक्तों की हर बात को सुनते हैं।

भगवान हनुमान जी के होने के बहुत सारे सबूत हैं जैसे कि मंगलवार का व्रत , मंगलवार को आज के समय में सभी लोग हनुमान जी के नाम से ही जानते हैं क्योंकि इस दिन सभी हनुमान जी को ही पूजते हैं और हनुमान जी के होने के और भी बहुत सारे सबूत है।

उनके बहुत सारे मंदिर आज भी दुनिया में मौजूद हैं जिनसे यह पता लगता है कि भगवान हनुमान आज भी हम सभी के दिलों और इस पृथ्वी पर उपस्थित है हनुमान जी भगवान राम के बहुत बड़े भक्त हैं और कहां जाता है जो भी भगवान राम को पूजता है भगवान हनुमान उन पर हमेशा अपनी कृपा बनाए रखते हैं।

वह हमेशा अपने भक्तों को कष्टों से मुक्ति दिलाते हैं और बहुत – सी जगह पर हनुमान जी के पदों के निशान भी बने हुए मिले हैं जिनसे पता लगता है कि हां भगवान हनुमान आज भी इस पृथ्वी पर मौजूद है हनुमान जी के नाम से बहुत सारे आज जगह भी बनी हुई हैं जैसे हनुमानगढ़ी आदि।

8. महादेव मंदिर

यदि हम भोलेनाथ के मंदिरों की बात करें तो आज इस दुनिया में भोलेनाथ के मंदिर आपको जगह-जगह पर मिल जाएंगे जिन में बहुत – से तो मंदिर ऐसे हैं जो पुराने समय से बने हुए है जिसमें बिजली महादेव मंदिर जो हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में स्थित है।

जहां पर कहा जाता है 12 साल में एक बार शिवलिंग पर बिजली गिरती है जिससे शिवलिंग टूट जाता है और पुजारी फिर से शिवलिंग को जोड़ कर देता है जिससे शिवलिंग फिर से जुड़ जाता है तो इससे तो यही साबित होता है।

कि वहां पर साक्षात् भोलेनाथ आज भी मौजूद है साथ ही अमरनाथ की गुफा जहां पर अपने आप बर्फ का शिवलिंग बनता है वह साल में एक बार ही बनता है जहां पर बहुत ज्यादा लोगों की भीड़ उपस्थित होती है।

इसके अलावा और भी बहुत सारे मंदिर है जिनमें केदारनाथ जहां पर भोलेनाथ उपस्थित है तो इससे तो हमें यही पता लगता है कि आज के समय में भगवान इस पृथ्वी पर अलग-अलग रूपों में मौजूद हैं।

9. शनिदेव

यदि हम शनिदेव की बात करें तो शनिदेव को न्याय का देवता भी कहा जाता है वह हर इंसान को उसके हिसाब से से सजा देते हैं इसीलिए उन्हें न्याय का देवता भी कहते हैं सभी लोग शनिदेव को हर शनिवार को पूजते हैं।

और इस दुनिया में बहुत सारे शनिदेव के मंदिर भी बने हुए हैं और शनि ग्रह जो हमारे सौरमंडल में उपस्थित है और भी शनिदेव के बहुत सारे ऐसी चीजें हैं जिनसे पता लगता है कि शनिदेव है शनिदेव सूर्य के पुत्र है।

10. वैष्णो माता

आज के समय में हर कोई वैष्णो माता को जानता है और उनकी बहुत – सी कथाएं भी विचलित है आज के समय में कोई भी वैष्णो गुफा से अनजान नहीं और सभी भक्त वहां पर बड़ी तादाद में जाते भी हैं क्योंकि सभी का मानना है यदि वैष्णो देवी जाओ ,तो वैष्णो माता आपकी हर मुराद पूरी कर देती हैं।

इसीलिए वहां पर बहुत सारे भक्त जाते हैं तो इससे तो यही साबित है कि हां भगवान होते हैं यदि भगवान ना हो तो इतने ज्यादा भक्त क्यों जुड़े और उनकी मनोकामना को कौन पूरी करें , क्योंकि जब भगवान है तभी तो भक्तों की मनोकामना पूरी हो जाती हैं।

11. ज्वाला देवी

यदि हम ज्वाला देवी की बात करें तो ज्वाला देवी के चमत्कार से भी सभी लोग बहुत ज्यादा हैरान रहते हैं क्योंकि वहां पर हमेशा एक ज्वाला जलती रहती है जिसे किसी ने भी ना जलाया है।

और वह हमेशा ऐसे ही बनी रहती है चाहे उसे कितना भी बुझाने का प्रयास करो और एक कथा भी अकबर के जमाने की प्रचलित है कि अकबर ने ज्वाला देवी को बुझाने की बहुत कोशिश की थी पर ज्वाला देवी बुझी नहीं।

तब अकबर ने वहां पर एक सोने का छत्र चढ़ाया था जो अभी भी वहां पर मौजूद है इससे तो यही माना जा सकता है कि पुराने समय से ही हम लोग देवी-देवताओं को मानते आ रहे हैं और वहां पर भी लोग बड़ी आस्था के साथ जाते हैं।

इनको भी जरुर पढ़े:

निष्कर्ष:

तो मित्रों ये थे भगवान होने के असली सबूत, इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आप सभी को विश्वाश हो गया होगा की भगवान सच में होते है.

अगर आपका भी यही मानना है तो इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ताकि और भी लोग जो भगवान को नहीं मानते है उनको भगवान होने की हकीकत पता चल पाए.

आपका इस विषय में क्या मानना है उसको भी हमारे साथ कमेंट में जरुर शेयर करें.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *