आज के टाइम पर हर लड़की और महिला चाहती है की उसके बाल लंबे काले और घने हो जाये लेकिन कई कारणों की वजह से उनके बाल बहुत झड़ते और टूटते है जिसकी वजह से उनके बाल बिलकुल भी घने नहीं दीखते है।
एक महिला की शान उसके बाल होते है यदि किसी लड़की या महिला के बाल लंबे, घने और काले होते तो उसकी सुंदरता में चार चाँद लग जाते है इसी वजह से आज हम आपके लिए बालों को लंबा घना और मजबूत बनाने के लिए बेस्ट शैम्पू के बारे में बताने वाले है जो की इस टाइम पर मार्किट में सबसे बढ़िया प्रोडक्ट है।
लेकिन इससे पहले की हम आगे की पढ़े, हम आप सभी से निवेदन करते है की हमारे फ्री व्हाट्सप्प चैनल को जरूर ज्वाइन करें क्यूंकि वहां पर ऐसे ही beauty tips आपको रेगुलर शेयर करते रहते है।
Best Hair Shampoo: बालों के लिए 3 सबसे अच्छा शैंपू, सिल्की लंबे और घने बेलों के लिए
1. Goli Soda All Natural Probiotics Shampoo Bar
अगर आपके बाल रूखे सूखे बहुत है। और आप एक अच्छे नैचुरल हर्बल शैंपू को ढूंढ रहे है। जो कैमिकल फ्री हो और आपके बालों को मजबूत और शाइनी बना सके तो तो Goli Soda Shampoo Bar आपके लिए एक बहुत ही शानदार विकल्प हो सकता है।
क्युकी इसमें कोई भी कैमिकल नही है। ये Jojoba Oil | Hibiscus Powder | Palm Oil आदि आयुर्वेदिक हर्ब्स से मिलकर बना है। जो आपके बालो को नरम और चमक प्रदान करता है साथ ही बालों की जड़ों को कोई नुकसान नहीं पहुंचता।
लगाने का तरीका
1. अपने बालों को पानी से गीला कर और फिर इसे अपने बालों मैं अच्छे से लगा ले।
2. थोड़ी देर तक बालो की अच्छे से मसाज करे फिर उन्हे सादा पानी से धो दे।
2. Earthy Sapo Handmade Reetha Shampoo Bar
अगर आपके बालों मैं नमी नही है। और बाल बार बार टूटते भी है। तो Earthy Sapo का Reetha Shampoo Bar आपकी बहुत मदद कर सकता है। ये एक दम हर्बल शैंपू है और इसके प्रॉडक्ट के पीछे इसके सभी Ingredients को लिखा गया है।
ये बना है रीठा पाउडर , , Sesame oil, Castor oil और बहुत से ऐसे ही हर्ब्स से। जो आपके बालों को बचाता है सारी हेयर प्रॉबलम से और उन्हे करता है मजबूत नरम और मुलायम।
लगाने का तरीका
1. ये एक साबुन की फॉर्म मैं आता है। इसलिए आपको पहले अपने बालों को गीला करना है। और फिर इसे लगा लेना है।
2. जब ये अच्छी तरह से लग जाए तो इसे सादा ठंडे पानी से धो दे।
3. Havintha Natural Hair Shampoo
दोस्तों ये Natural Hair Shampoo बना है। आमला, रीठा और शिकाकाई पाउडर से जो करता है आपके बालों को मजबूती प्रदान। ये लड़के और लड़कियों दोनों के बालों पर समान रूप से प्रभाव दिखाता है। और हर तरह के बालों पर सूट करता है। अगर आप इसे लगाना चालू करेंगे तो बहुत जल्द आपको बहुत अच्छे परिणाम देखने को मिलेंगे।
लगाने का तरीका
1. ये शैंपू आता है पाउडर की फॉर्म मैं इसलिए आपको पहले इसे एक चम्मच एक कटोरी मैं निकाल लेना है। और थोड़ा सा पानी उसमें मिला कर 8 से 10 मिनिट तक रखना है।
2. हल्के हाथों से बालों की मसाज करते हुए अपने सर मैं लगा लेना है। और फिर नॉर्मल पानी से धो लेना है।
इन्हे भी अवश्य देखे:
- Best Pimples Cream: पिंपल हटाने के लिए 3 बेस्ट क्रीम, रातों रात पिंपल से छुटकारा मिल जायेगा
- Best Facewash For Clear Skin: चेहरे को साफ करने के लिए सबसे अच्छा फेस वाश
- Best Lipstick Shades: हर रंग की लड़कियों पर खूब जजते है ये 3 लिपस्टिक शेड्स
- बाल झाड़ी की तरह दीखते है तो लगाये ये 3 चीजें बाल मुलायम हो जायेंगे