बाल धोने का सही तरीका | Best Hair Wash Tips In Hindi

आजकल हर कोई अपने बालों को सुंदर और घना बनाना चाहता है क्योंकि आपके बाल जितने सुंदर होंगे , आप उतने ही अच्छे लगेंगे बालों से ही हमारी सुंदरता होती हैं पर कभी – कबार हम कुछ ऐसी गलतियां कर जाते हैं।

जिस वजह से हमारे बालों को भारी नुकसान उठाना पड़ता है या फिर हमारे बाल झड़ने लगते हैं क्योंकि कभी – कबार हम अपने बालों में केमिकल शैंपू या फिर तेल का इस्तेमाल करते हैं जिन वजह से हमारे बाल कमजोर हो जाते हैं।

और वह टूटने लगते हैं या फिर हमें अपने बालों को धोनें का सही तरीका नहीं पता होता है जिस वजह से भी हमारे बाल कमजोर हो जाते हैं और बालों में रूसी की समस्या हो जाती है यदि आप अपने बालों को सुंदर बनाना चाहती हैं तो आपको पता होना चाहिए।

कि बालों को किस तरह से धोना चाहिए , यदि आप अपने बालों को सही तरीके से धोयेंगी तो आपके बाल हमेशा सुंदर बने रहेंगे , तो आज हम आपको बताएंगे कि आप अपने बालों को किस तरह से धो सकती है और बालों के धोनें का सही तरीका क्या होता है।

बाल धोने से पहले कुछ सावधानियां

baal dhone ka sahi tarika

यदि आप अपने बालों को सही तरीके से धोना चाहती हैं तो आपको कुछ सावधानियां रखनी चाहिए जिससे आपके बाल सही तरीके से धुल जाएंगे और आपके बाल सुंदर भी दिखेंगे।

1. आपको अपने बालों के लिए कभी भी गर्म पानी का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए क्योंकि इससे आपके बाल रूखे हो सकते हैं।

2. आपको अपने बालों को धोनें के लिए कभी भी केमिकल युक्त शैम्पू का प्रयोग नहीं करना चाहिए क्योंकि यह आपके बालों को हानि पहुंचा सकता हैं।

3. आपको अपने सूखे बालों में शैंपू नहीं लगाना चाहिए बल्कि बालों को गीला करके ही शैंपू लगाना चाहिए।

4. आपको अपने बालों को धोनें के लिए कभी भी बर्फ के पानी का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए बल्कि नॉर्मल पानी से अपने बालों को धोना चाहिए।

5. आपको अपने बालों को धोनें के लिए कभी भी साबुन का प्रयोग नहीं करना चाहिए क्योंकि साबुन में बहुत सारे हानिकारक तत्व होते हैं जो आपके बालों की नमी छीन लेते हैं।

6. आपको बालों में बार-बार शैंपू का प्रयोग नहीं करना चाहिए बल्कि एक बार ही शैंपू को अच्छी तरीके से अपने बालों में लगाना चाहिए।

7. आपको अपने बालों में शैम्पू को रगड़ना नही चाहिए बल्कि हल्के हाथों से लगाना चाहिए।

बाल धोने का सही तरीका

Best Hair Wash Tips In Hindi

अगर आप भी अपने रूखे और बेजान बालों से परेशान हैं और उन्हें सुंदर बनाना चाहते हैं साथ ही आप यह भी चाहते हैं कि आप अपने बालों को सही तरीके से धोयें तो इसके लिए आपको कुछ टिप्स अपनाने चाहिए।

जिनकी मदद से आप अपने बालों को सही तरीके से धो पाएंगे , तो आज हम आपको बताएंगे बालों को धोनें का सही तरीका जिससे आप अपने बालों को अच्छी तरीके से धो पाएंगे और जिससे बाल सुंदर हो जाएंगे।

1. बालों को खोल लें

बालों को धोनें से पहले आपको अपने बालों को खोलकर अच्छी तरीके से उन्हें बिखेर लेना चाहिए इसके बाद ही उन्हें धोना चाहिए , बहुत – से लोग बंधे हुए बालों पर ही पानी डाल देते हैं।

जिससे उनके बाल बाद में अच्छी तरीके से धुल नहीं पाते हैं ना ही उनमें अच्छी तरीके से शैंपू लग पाता है इसीलिए आपको बालों को धोनें से पहले अच्छी तरह खोल लेना चाहिए।

2. बालों में शैम्पू लगाने से पहले बालों को गीला करें

बाल खोलने के बाद आपको अपने बालों में पानी डालना चाहिए और उन्हें अच्छी तरीके से गीला कर लेना चाहिए ,क्योंकि यदि आप बिना बालों को गीला किए हुए उनमें शैंपू लगाते हैं।

तो इससे शैम्पू आपके बालों में अच्छी तरीके से लग नहीं पाता है इसीलिए शैम्पू लगाने से पहले आपको अपने बालों को अच्छी तरीके से पानी से गीला कर लेना चाहिए।

3. बालों में शैम्पू लगायें

जब आपके बाल अच्छी तरीके से गीले हो जाएं तब आप अपने बालों में शैंपू लगाए और याद रखें कि आपको अपने बालों के लिए हर्बल शैम्पू ही चुनना चाहिए , क्योंकि केमिकल मिला हुआ शैम्पू आपके बालों को नुकसान पहुंचा सकता है।

जिससे आपके बाल रूखे और बेजान हो सकते है इसीलिए आपको हर्बल शैंपू का उपयोग करना चाहिए इसके बाद आपको शैंपू को बालों की जड़ों तक अच्छी तरीके से लगाना चाहिए।

फिर जड़ों में लगाने के बाद उसे अपने बालों में अच्छी तरीके से मलना चाहिए , आपको अपने बालों में शैंपू को रगड़ना नहीं चाहिए बल्कि हल्के हाथों से ही लगाना चाहिए इसके बाद अपने बालों को पानी से धो लेना चाहिए।

4. ताजे पानी का इस्तेमाल करें

बालों को धोनें के लिए हमेशा आपको ताजे पानी का इस्तेमाल करना चाहिए ना ही आपको गरम पानी लेना चाहिए , ना ही ज्यादा ठंडा क्योंकि इससे आपके बालों पर बुरा असर पड़ सकता है।

और आपके बाल रूखे और बेजान हो सकते हैं गर्म पानी से यदि आप अपने बालों को धोते हैं तो इससे आपके बालों की नमी चली जाती है वहीं यदि आप ज्यादा ठंडे पानी से अपने बालों को धोती है।

तो इससे आपके बालों का ऑयल सही तरीके से निकल नहीं पाता है इसीलिए आपको नॉर्मल पानी का ही इस्तेमाल करना चाहिए जिससे आपके बाल अच्छी तरीके से साफ हो जाते हैं और आपके बालों से सारी गंदगी , मैल आराम से निकल जाता है।

5. कंडीनर को लगाये

जब आपके बालों से अच्छी तरीके से शैंपू निकल जाए और आपके बाल अच्छी तरीके से साफ हो जाएं , तो आपको अपने बालों में कंडीशनर लगाना चाहिए आपको अपनी जड़ों में अच्छी तरीके से कंडीशनर को उंगलियों से लगाना चाहिए।

साथ ही अपने बालों में भी अच्छी तरीके से कंडीशनर को लगाना चाहिए , कंडीशनर लगाने के बाद आपको अपने बालों को सादा पानी से धो लेना चाहिए , इससे आपके बाल चमकदार और सुंदर दिखने लगते हैं इसी के साथ आपके बाल मुलायम और उलझते भी नही है।

6. बालों को बांधे

जब आप अपने बालों में अच्छी तरीके से कंडीशनर लगा लें इसके बाद आपको अपने बालों में पानी डालकर अच्छी तरीके से उन्हें और साफ कर लेना चाहिए और फिर अपने बालों को तौलिया की मदद से हल्के हाथों से बांध लेना चाहिए।

आपको अपने बालों को ज्यादा कसके नहीं बांधना चाहिए क्योंकि यदि आप अपने गीले बालों को मजबूती से बांधते हैं तो इससे आपके बाल झड़ने और टूटने लगते हैं इसीलिए आपको अपने बालों को तौलिया में हल्के तरीके से लपेटना चाहिए।

7. हेयर ड्रायर

वैसे तो जो लोग घर पर रहते है उनके तो बाल कुछ देर में अपने आप सुख जाते है लेकिन जो महिलाएं जॉब पर जाती है उनको अपने बालों को जल्दी सुखाना पड़ता है तब ऐसे में आप हेयर ड्रायर से अपने बालों को सुखा सकती हो.

लेकिन जो हाउसवाइफ होती है उनको शायद इसकी जरुरत नहीं है, कुछ देर पंखे में या फिर आंगन में काम करने से बाल कुछ ही देर में सुख जाते है.

इनको भी जरुर पढ़े:

निष्कर्ष:

तो दोस्तों ये था बाल धोने का सही तरीका, हम उम्मीद करते है की इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको हेयर वाश करने के बेस्ट टिप्स मिल गए होंगे.

अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी तो प्लीज इसको शेयर जरुर करें ताकि अधिक से अधिक लोगो को इस पोस्ट से सही जानकारी मिल पाए.

और अगर आपके पास भी कुछ बढ़िया टिप्स है तो उनको भी हमारे साथ कमेंट में जरुर शेयर करें.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *