Adani Power Share Big Update: जाने आज क्यों गिरा अडानी पावर का स्टॉक

नमस्कार दोस्तों, एक बार फिर से हमारी साइट पर आपका बहुत बहुत स्वागत है और आज हम अडानी पावर स्टॉक के बारे में आपके लिए एक बहुत ही बड़ी अपडेट लेकर आये है।

पुरे इंडियन स्टॉक मार्केट में अडानी के स्टॉक पर हर किसी की नजर होती है क्यूंकि उनका स्टॉक बहुत कम टाइम में बहुत अधिक रिटर्न देता है और किसी वजह से छोटे निवेशक अडानी जी के स्टॉक्स में इन्वेस्ट करना चाहते है।

यदि देखा जाये तो अडानी पावर अडानी ग्रुप का सबसे सस्ता स्टॉक है जो की अपने निवेशकों को मालामाल कर चूका है यदि हम केवल ६ महीने की बात करें तो इस स्टॉक ने 92 परसेंट का रिटर्न अपने इन्वेस्टर्स को बनाकर दिया है और अभी इस स्टॉक की प्राइस 366 रुपये है।

लेकिन आज के ये आर्टिकल आपके साथ हम इस लिए शेयर कर रहे है क्यूंकि केवल आज के दिन में अडानी पावर का स्टॉक 2.98% की भारी गिरावट देखि है जिसकी वजह से अडानी पावर के इन्वेस्टर्स चिंता में है और उनको डर लग रहा है की कही कंपनी में कोई गड़बड़ तो नहीं है।

adani power stock big update

लेकिन इससे पहले की हम आगे की खबर पढ़े, हम आप सभी से निवेदन करते है की हमारे फ्री व्हाट्सप्प चैनल को जरूर ज्वाइन करें क्यूंकि वहां पर ऐसे ही जरुरी अपडेट और खबर आपको रेगुलर शेयर करते रहते है।

तो इसी वजह से आज हम आपको इसके बारे में जानकारी देने वाले है। देखो आज के दिन केवल अडानी पावर का शेयर ही नहीं बल्कि सभी अडानी ग्रुप के शेयर में गिरवाट देखने को मिली है।

क्यूंकि इससे पहले occrp के द्वारा अडानी ग्रुप पर अपने स्टॉक्स की प्राइस में हेराफेरी की खबर आयी थी जिसके बाद अडानी ग्रुप के सभी स्टॉक निचे गिरे थे और सुप्रीम कोर्ट में इस विषय के बारे में सुनवाई होने वाली है।

तो जब तक सुप्रीम कोर्ट से इस विषय पर कोई बयान नहीं आता है तो शायद अडानी ग्रुप के स्टॉक्स ऐसी ही चाल चलते रहेंगे कभी ऊपर तो कभी निचे।

लेकिन यदि occrp के लगाए हुए इल्जाम झूठे साबित हुए जो की अडानी ग्रुप के द्वारा बताया गया है की ये सभी इल्जाम बेबुनियाद है तो आप देखना अडानी के सभी स्टॉक्स रॉकेट की तरह ऊपर जायेंगे।

तो अभी देखा जाये तो अडानी पावर में चिंता करने वाली ऐसी कोई भी बात नहीं है, उल्टा देखा जाये तो अभी ये बहुत ही शानदार मौका है इस स्टॉक में इन्वेस्ट करने का क्यूंकि अडानी के स्टॉक्स के बारे में किसी को पता नहीं होता की कब ये ऊपर की चाल पकड़ ले।

अभी अडानी पावर की १ स्टॉक की प्राइस ३६६ रुपये है और इस गिरावट की समय पर यदि किसी ने इस स्टॉक में इन्वेस्ट किया तो क्या पता अगले ६ महीने में ये स्टॉक ६०० के पार भी जा सकता है।

इन्हे भी जरूर देखे:

डिस्क्लेमर: ये जानकारी केवल एजुकेशनल पर्पस के लिए है, किसी भी स्टॉक में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंसियल एडवाइजर से सलाह जरूर ले। हम किसी भी स्टॉक को लेने या बेचने की सलाह किसी को नहीं देते है।